हाथरस-पशुपालन विभाग मे कार्यरत पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को दिनांक-31-8-2025 को सेवानिवृत्त के अवसर पर पशुपालन विभाग के पैरावेट/पशुमित्रो के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन (द)श्रेणी पशुचिकित्सालय महौ ( हाथरस) स्थित प्राँगण मे बढे ही उत्साह के साथ किया गया ।
पशुमित्रो/पैरावेटो के द्वारा अनिल कुमार शर्मा को फूल माला व पगड़ी पहनाकर व भेंट स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर तथा उनकी धर्म पत्नी को पुष्प माला देकर उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की ईश्वर से कामना की तथा क्षेत्रीय पैरावेट/पशुमित्रो के द्वाराउनके कार्य काल को लेकर अपने -अपने विचार व्यक्त किये ।
तथा सभी के द्वारा उनके कार्य काल की बढी ही सराहना की गई तथा कार्य क्रम के समापन के बाद खानपान की भी उचित व्यवस्था की गई ।
https://chat.whatsapp.com/BgMMZMFjcTxA7ywRo372Dr?mode=ac_t
उक्त मौके पर पशुपालन विभाग मे पैरावेट/पशु मित्रो मे मुख्य रूप से अमरसिंह, राजुद्दीन,कपिल कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, नरेश कुमार सिंह,
उदयसिंह यादव के साथ साथ अनिल कुमार शर्मा के परिवार से उनकी धर्म पत्नी व उनकी बढीवेटीअनीता उपाध्याय जो कि सरकारी विधालय मे शिक्षिका है ।दूसरी बेटी वन्दना शर्मा विधुत विभाग मे जेई के पद पर कार्यरत है ।गौरव रावत भी विधुत विभाग मे एई के पद पर तैनात है।एक बेटी राधा शर्मा सी.ए.है।
उनका बढा बेटा डा०-विवेक कुमार पचौरी बच्चा रोग विशेषज्ञ सरकारी सेवा मे है तथा छोटा बेटा डा०-प्रशान्त पचौरी एम.बी.बी.एस. है। अनिल कुमार शर्मा का पूरा परिवार सुखी सम्पन्न एवं एक विकसित परिवार है ।