हाथरस पशुपालन विभाग मे पशुधनप्रसार अधिकारी के पद पर तैनात अनिल कुमार शर्मा के सेवानिवृत्त के अवसर पर दिनांक-30-8-2025 को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण कर विदाई समारोह को बडे ही उत्साह के साथ सम्पन्न किया गया इस लेख को पूरा पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐

हाथरस-पशुपालन विभाग मे कार्यरत पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को दिनांक-30-8-2025 को सेवानिवृत्त के अवसर पर पशुपालन विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन हाथरस स्थित गैस्ट हाउस मे बढे ही उत्साह के साथ किया गया।

Exif_JPEG_420

तथा उनके परिवारजनों व विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा अनिल कुमार शर्मा फूल माला पहनाकर व भेंट स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु के ईश्वर से कामना की तथा सभी के द्वारा अपने -अपने विचार व्यक्त किये गए सभी के द्वारा उनके कार्य काल की बढी ही सराहना की गई तथा कार्य क्रम के समापन के बाद खानपान की भी उचित व्यवस्था की गई ।

Exif_JPEG_420

उक्त मौके पर पशुपालन विभाग के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा०-विजय सिंह, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा०-सुधीर कुमार डवास ,पशुधनप्रसार अधिकारी सँघ के अध्यक्ष उदय सिंह राना के साथ साथ नरेन्द्र सिंह चौहान, मीनूपाठक,ज्योति चौधरी, हरिवँशबशिष्ठ,नीलेश गर्ग,दिनेश कुमार सिंह, व डी.पी.सिंह के साथ साथ अनिल कुमार शर्मा के परिवार से उनकी धर्म पत्नी व उनकी

Exif_JPEG_420

बढीवेटीअनीता उपाध्याय जो कि सरकारी विधालय मे शिक्षिका है ।दूसरी बेटी वन्दना शर्मा विधुत विभाग मे जेई के पद पर कार्यरत है ।गौरव रावत भी विधुत विभाग मे एई के पद पर तैनात है।एक बेटी राधा शर्मा सी.ए.है।उनका बढा बेटा डा०-विवेक कुमार पचौरी बच्चा रोग विशेषज्ञ सरकारी सेवा मे है तथा छोटा बेटा डा०-प्रशान्त पचौरी एम.बी.बी.एस. है। अनिल कुमार शर्मा का पूरा परिवार सम्पन्न एवं एक विकसित परिवार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *