आज शनिवार का हिन्दू सनातन संस्कृति पर आधारित हिन्दू पँचाग व उससे जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी देखने के लिए जुड़े एम.बी.न्यूज-24के साथ-डा०-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐हर हर महादेव 💐
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 31 मई 2025*
*शनिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* पंचमी – 20:18 तक
*🗒पश्चात्-* षष्ठी
*🌠नक्षत्र-* पुष्य – 21:08 तक
*🌠पश्चात्-* आश्लेषा
*💫करण-* बव – 08:45 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* वृद्धि – 10:43 तक
*✨पश्चात्-* ध्रुव
*🌅सूर्योदय-* 05:23
*🌄सूर्यास्त-* 19:13
*🌙चन्द्रोदय-* 09:22
*🌛चन्द्रराशि-* कर्क – दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:51 से 12:46
*🤖राहुकाल-* 08:51 से 10:35
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शनिवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी पंचमी 20:18 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , श्रुति पंचमी (जैन) , शुक्र अश्विनी नक्षत्र मेष राशि में 11:32 पर , पुष्यामृतयोग 21:08 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 21:08 से , सर्वदोषनाशक रवियोग 21:08 से , “शिक्षक समाज हरियाणा , श्री महादेव विवाह (उड़ीसा) , श्रुति पंचमी (जिनवाणी दिवस , जैन ) , सांई टेऊंराम पुण्य दिवस , आचार्य श्री आदिसागर जी आचार्य पद (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी) , आर्यिका श्री अनुनयमति जी समाधि (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी) , वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती , श्री द्वारका प्रसाद मिश्र स्मृति दिवस , श्री गुरनाम सिंह स्मृति दिवस , श्री विचित्र नारायण शर्मा स्मृति दिवस , श्री वीरेन्द्र कुमार सकलेचा स्मृति दिवस व विश्व तम्बाकू निषेध दिवस।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी षष्ठी 20:02 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सकन्द षष्ठी व्रत , अरण्य / आरोग्य षष्ठी।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*न चापि गच्छेत् कार्येण*
*समयाद् वापि नास्तिकैः।*
*आसनं तु पदाऽऽकृष्य*
*न प्रसज्जेत् तथा नरः॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४
*अर्थात् 👉*
_नास्तिकों के साथ काम पड़ने पर भी न जाएं। उनके शपथ खाने या प्रतिज्ञा करने पर भी उनके साथ यात्रा न करें। आसन को पैर से खींचकर उस पर न बैठे।_
🌹
*31 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1727 – फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किये।
1728 – रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड ने अपना पहला ओवरड्राफ्ट (एडिनबर्ग के व्यापारी विलियम हॉग को £ 1,000) को जारी किया।
1740 – फ्रेडरिक द्वितीय अपने पिता फ्रेडरिक विलियम आई की मृत्यु के बाद पर्शिया की सत्ता में आया।
1759 – अमेरिका के उत्तर पूर्वी प्रांत पेनसिल्वेनिया में थियेटर के सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया।
1774 – भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय खोला गया। इस पंचांग को सीधे प्राप्त करें एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें।
1787 – लंदन के मूल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहला क्रिकेट मैच आयोजित हुआ।
1807 – आदिम मेथोडिस्ट पूरे एक दिन के लिए इंग्लैंड के उत्तरी मिडलैंड्स में मौ कोप ऊगा था।
1849 – ऑरेंज शीट “जर्नल डे ला हे” का अंतिम संस्करण प्रकाशित किया गया।
1867 – बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई।
1868 – पहली लोकप्रिय साइकिल दौड़ पेरिस डे सेंट-क्लाउड में आयोजित की गयी।
1878 – जर्मनी के युद्धपोत एसएमएस ग्रोसर करफर्स्ट के डूबने से 284 लोगों की मौत।
1878 – अमेरिकी कांग्रेस ने डॉलर के सर्कुलेशन को घटाया।
1879 – बर्लिन ट्रेडों प्रदर्शनी में पहला इलेक्ट्रिक रेलवे प्रदर्शनी शुरू हुई।
1889 – अमेरिका के पेनसिल्वेनिया स्थित जॉन्सटाउन में भीषण बाढ़ से लगभग 2209 लोगों की मौत ।
1900 – लार्ड राबर्ट्स के नेतृत्व में ब्रिटिश सैनिकों ने जाेहानसबर्ग पर कब्जा किया।
1902 – आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 36 रन पर ऑलआउट हो गयी। यह आस्ट्रेलिया का यह न्यूनतम स्कोर है।
1907 – अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार टैक्सी सेवा शुरू की गयी।
1921 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया।
1927 – फोर्ड मोटर ने टिन लिजी मॉडल की अंतिम गाड़ी बनाई और मॉडल ए की शुरुआत की।
1929 – पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून कार्निवाल किड रिलीज किया गया।
1935 – पाकिस्तान के क्वेटा शहर में भीषण भूकंप से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत।
1957 – चर्चित अमेरिकी नाटककार ऑर्थर मिलर को अवमानना का दोषी पाया गया।
1959 – बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण दी गई।
1964 – बंबई में इलेक्ट्रिक ट्राम अंतिम बार चली।
1977 – भारतीय सेना के एक दल ने पहली बार विश्व की तीसरी सबसे ऊंचे पर्वत शिखर कंचनजंगा पर चढाई की।
1984 – वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवयन रिचडर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड वनडे में 170 गेंदों पर 189 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
1985 – फुटबॉल एसोसिएशन ने इंग्लिश क्लबों के यूरोप में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया।
1994 – दक्षिण अफ़्रीका गूट निरपेक्ष आन्दोलन का 109वाँ सदस्य राष्ट्र बना।
1996 – बेंजामिन नेतान्याहू इस्रायल के नये प्रधानमंत्री चुने बने।
1999 – एडोल्फ़ ट्युटर स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित।
1999 – कृष्ण प्रसाद भट्टराई द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण।
2001 – मानवाधिकार आयुक्त राबिन्सन का कार्यकाल बढ़ा, पूर्व सोवियत देशों का राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन मिस्क (बेलारूस) में सम्पन्न।
2006 – अमेरिकी वायुसेना के पूर्वा जनरल मिशेल हैडेन को अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) का निदेशक नियुक्त किया गया।
2006 – अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद अलबरदेई ने स्पष्ट किया कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से दुनिया को कोई ख़तरा नहीं।
2007 – सैप ब्लेटर तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल संघ के अध्यक्ष बने।
2008 – विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ 9.72 सेकंड में पूरी कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया।
2008 – सरकारी तेल कम्पनियों ने जहाज़ों के ईधन (एटीफ) की क़ीमत में 18.5% की बढ़ोत्तरी की।
2008 – औपचारिक दस्तावेज के अभाव में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अंसार बर्नी नई दिल्ली हवाई अड्डे से पाकिस्तान वापस हुए।
2010 – भारत में मान्यता प्राप्त हर प्राइवेट स्कूल में ग़रीब बच्चों के लिए 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने का क़ानून बनाया गया।
2010 – भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल से बैंक में बचत खाता धारकों के ब्याज की गणना दैनिक आधार पर होगी। अब तक ब्याज की गणना बचत बैंक खाते में महीने की दस तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक उपलब्ध न्यूनतम राशि के आधार पर की जाती थी।
2019 – एडमिरल करमबीर सिंह ने भारतीय नौसेना की कमान संभाली और 24वें प्रमुख बनें।
2019 – ट्रंप से वार्ता नाकाम होने पर किम जोन ( उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता ने ) अपने ( विशेष दूत किम ह्योक चोल समेत ) पांच अफसरों को मौत के घाट उतारा दिया।
2020 – प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात में ‘माई लाइफ माई योगा‘ वीडियो ब्लौगिंग प्रतियोगिता की घोषणा की।
2021 – इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड- इफको ने किसानों के लिए दुनिया का पहला नैनो यूरिया पेश किया।
2021 – चीन ने घोषणा की है कि प्रत्येक माता-पिता को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी।
2022 – भारत-चीन सीमा मामलों के बारे में परामर्श और समन्वय की कार्य प्रक्रिया-WMCC की 24वीं बैठक आयोजित की गई।
2022 – आईएनएएस 325 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
2022 – राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में वीरता और विशिष्ट सेवा अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए।
2022 – उत्तर प्रदेश के बरेली के सड़क हादसे में एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार टक्कर से 7 लोगों की मौत हुई।
2023 – केंद्र सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी।
2023 – मुंबई में RPF ने ट्रेन सवार 59 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया , पांच को गिरफ्तार किया।
2023 – लातविया ने अपने विदेश मंत्री एडगर्स रिंकेविक्स को राष्ट्रपति के रूप में चुना। बाल्टिक राज्य के पहले खुले तौर पर समलैंगिक नेता बने।
2024 – RBI 1991 के बाद पहली बार ब्रिटेन से गिरवी रखा 100 टन सोना भारत वापिस लेकर लाया।
*31 मई को जन्मे व्यक्ति👉*
1577 – नूरजहाँ – मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी, जिसका मूल नाम ‘मेहरुन्निसा’ था।
1725 – अहिल्याबाई होल्कर – भारत की वीरांगनाओं में से एक।
1756 – एब्बे फारिया – दुनिया का पहला व्यक्ति, जिसने सम्मोहन की कला को एक वैज्ञानिक आधार प्रदान किया।
1843 – अण्णा साहेब किर्लोस्कर – मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार।
1899 – लाला जगत नारायन – प्रसिद्ध पत्रकार तथा हिन्द समाचार समूह के संस्थापक थे।
1925 – राज खोसला – हिंदी फ़िल्मों में शीर्ष निर्देशक, निर्माणकर्ता और पटकथाकारों में से एक थे।
1927 – वनराज भाटिया – भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार थे।
1942- विनोद मेहता- आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार।
1964 – राजीव चंद्रशेखर –
भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री।
*31 मई को हुए निधन👉*
1910 – एलिजाबेथ ब्लैकवेल संयुक्त राज्य अमेरिका में मेडिकल स्कूल से स्नातक होने वाली पहली महिला थी।
1973 – गुरनाम सिंह – पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री । “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें।
1987 – निर्देशक जॉन अब्राहम – लघु कथा लेखक, मलयाली भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक थे।
1988- संतराम बी. ए.- समाज सुधारक और लेखक।
1988 – द्वारका प्रसाद मिश्रा – भारत के प्रसिद्ध राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
1998 – विचित्र नारायण शर्मा – ‘जमना लाल बजाज पुरस्कार’ से सम्मानित प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ थे।
वे प्रदेश के 10वें मुख्यमन्त्री रहे।
2001 – जगन्नाथ कौशल – पूर्व सांसद (राज्य सभा)।
2003 – अनिल बिस्वास, प्रसिद्ध संगीतकार।
2009 – कमला दास – अंग्रेज़ी और मलयालम की प्रसिद्ध लेखिका।
2020 – बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान का देर रात निधन हो गया। वे 42 साल के थे।
2020 – दिल्ली हाट और द गार्डन ऑफ फाइव सेंस के वास्तुकार प्रदीप सचदेवा का निधन हुआ।
2020 – पूर्व भारतीय तीरंदाज और कोच जयंतीलाल ननोमा का सड़क दुर्घटना में निधन।
2022 – कृष्ण कुमार कुन्नथ ” केके ” नाम से प्रख्यात एक सफल भारतीय पार्श्व गायक रहे।
2022 – बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का 53 साल की उम्र में कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हुआ।
2022 – जम्मू-कश्मीर में नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष प्रोफेसर भीम सिंह (81) का निधन हुआ।
2022 – आजाद हिंद फौज की महिला रेजिमेंट ” झांसी की रानी” में शामिल इंडियन नेशनल आर्मी की वयोवृद्ध सेनानी अंजलाई पोन्नुसामी (102) का मलेशिया के सेंतुल में निधन हुआ।
2023 – यूनानी राजनीतिज्ञ और पैनहेलेनिक सोशलिस्ट मूवमेंट (PASOK) के प्रमुख सदस्य थियोडोरोस पंगालोस (84) का निधन हुआ।
2024 – राष्ट्रपति बराक ओबामा की सास व मिशेल ओबामा की मां मैरिएन शील्ड्स रॉबिन्सन (86) का निधन हुआ।
* आज 31 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री महादेव विवाह (उड़ीसा)।
🔅 श्रुति पंचमी (जिनवाणी दिवस , जैन )।
🔅 सांई टेऊंराम पुण्य दिवस।
🔅 आचार्य श्री आदिसागर जी आचार्य पद (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी)।
🔅 आर्यिका श्री अनुनयमति जी समाधि (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी)।
🔅 वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती।
🔅 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन शुभ एवं *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*आज का राशिफल*
*31 मई 2025 , शनिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, 👌🏼ली, लू, ले, लो, अ)
आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप व्यस्त रहने से थकान महसूस करेंगे। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें, जिससे अधिकतर घरेलू या कार्यालय के काम समय पर पूरे होते जाएंगे। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। जीवनसाथी को सन्तुष्ट करने में सफलता मिलेगी व सहयोग मिलेगा , स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा ।समय की कोई कमी नहीं रहेगी ।व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा । समय पर कार्य सम्पन्न होंगे । कुछ समय खुद के लिए भी बीताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे ।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी । आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें । सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी । पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मनोबल बढेगा । शत्रु पक्ष परास्त होंगे । लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी । कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है । आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी । आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो । स्वास्थ्य बेहतर होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज किस्मत आपके साथ है । व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज मन की सुने और खुश रहें । अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है । आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी ।
अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप शान्तिपूर्ण तरिके से समय बिता पाएंगे । कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।🙏