हाथरस-आज दिनांक-31-5-2024को हाथरस कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव राजपुर मे बघेल समाज के द्वारा अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिन बढे ही उत्साह के द्वारा मनाया गया तथा अहिल्या वाई होल्कर की शोभायात्रा को गांव मे डी.जे.के साथ घुमाया गया तथा बघेल समाज के नवयुवकों के द्वारा शोभायात्रा मे ध्वज फहराकर तथा तलवारें लहराकर/घुमाकर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया जिसमें बघेल समाज के युवाओं के द्वारा बढचढकर भाग लिया गया । तथा डीजे के गानों की धुन मे कार्यक्रम को शोभायमान बनाया तथा कार्य क्रम मे महिला व पुरुषों ने बढें ही उत्साह के साथ भाग लिया।
हाथरस जँक्शन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव राजपुर मे आज बघेल समाज के द्वारा अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिन बढी ही धूमधाम से मनाया तथा डीजे के साथ शोभायात्रा को गांव मे घुमाकर नौजवानों ने ध्वज लहराते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24***
