आज शाम तक की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – अनाधिकृत ई रिक्शा,ऑटो के खिलाफ कल से अभियान, परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने जारी किए सख्त निर्देश, सीएम योगी ने बैठक में अफसरों को दिया था संदेश, 30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान, आमजन,यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष अभियान, परिवहन,पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से चलाएगा अभियान, अपर परिवहन आयुक्त संजय सिंह को बनाया नोडल अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय को शुक्रवार को सौंपनी होगी रिपोर्ट
➡लखनऊ – दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास, योगी सरकार की योजनाओं ने दिव्यांगों की बदली तकदीर, दिव्यांगजनों को रुचि के अनुसार कौशलों से जोड़ा जा रहा, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मिल रहा प्रशिक्षण, स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दे रही योगी सरकार, मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ा जा रहा, योग्यता, क्षमता-कार्यकुशलता के अनुसार मिल रहा रोजगार
➡दिल्ली – बीजेपी सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक, देशभर के बीजेपी सांसद बैठक में रहेंगे मौजूद , वन नेशन वन इलेक्शन पर बैठक में होगी चर्चा
➡कानपुर देहात – तेज रफ्तार ओवरलोड डम्फर की चपेट में आई बाइक, बाइक सवार 3 लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल में घायल का चल रहा है उपचार, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे, डम्फर चालक मौके से हुआ फरार, डम्फर हुआ सीज, थाना रूरा क्षेत्र के गांव कारी कलवारी की घटना
➡कानपुर देहात – तेज रफ्तार DCM ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौक पर दर्दनाक मौत हुई, दूसरा साथी घायल,पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली शिवली क्षेत्र के गांव फत्तेपुर की घटना
➡कन्नौज – जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान कई लोग हुए घायल, सभी घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती, एक पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज, ठठिया थाना क्षेत्र के हजियांपुर गांव का मामला
➡रायबरेली – दारोगा कृष्ण यादव पर पीड़ित ने लगाया आरोप, दरोगा पर 5 हजार की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, 2 हज़ार रुपए लेने बाद दरोगा ने छोड़ा- पीड़ित, दहेज के मामले में पीड़ित का चल रहा है मुकदमा, नाम हटाने के एवज में दरोगा ने लिए 2 हज़ार-पीड़ित, कागज लेकर पीड़ित को बुलाया था कोतवाली- पीड़ित, आरोपों की सत्यता की उच्चाधिकारी करा रहे जांच, डलमऊ कोतवाली के सराय लखमी का है पीड़ित
➡बरेली – मुस्लिम धर्मगुरू तौकीर रजा ने ईद की नमाज पढ़ी, कल तक सड़क पर नमाज की धमकी दे रहे थे, तौकीर ने मोहब्बत और अमन का पैगाम दिया, संभल में माहौल सुधारने के लिए धरने का ऐलान , मुस्लिम धर्मगुरू ने बरेली से साथ देने की बात कही , वीर सावरकर को लेकर तौकीर रजा का बयान, 60 रुपये में अंग्रेजों को देश बेचा – तौकीर रजा, योगी-मोदी सरकार पर भी साधा निशाना, मुसलमानों के खिलाफ देश प्रदेश में जंग छेड़ी- रजा, कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदाग्रान में है तौकीर रजा का आवास
➡मथुरा – जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग की कार्यशैली पर सवाल, जेल में महिला बंदियों के बीच हुई थी मारपीट , भारत समाचार पर खबर चलने से नाराज हुए अंशुमन गर्ग, 3 महिला बंदियों को जेल अधीक्षक बता रहे हैं चोटिल, हमलावर महिला बंदियों को अलीगढ़ शिफ्ट करेंगे- गर्ग, 3 दिन से घटना को छुपाने की कर रहे हैं कोशिश
➡हरदोई – घर के अंदर अवैध शराब की बिक्री का व्यापार, अवैध शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल, पिहानी थाना क्षेत्र के बरम्हौला गांव का मामला
➡महराजगंज – शॉर्ट सर्किट के बाद आग की लपटों में घिरा घर, घर में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख, सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग व पुलिस पहुंची, अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम महराजगंज भी पहुंचे, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, महराजगंज के निचलौल मुख्य कस्बे का मामला
➡हमीरपुर – DM ऑफिस की पार्किंग में नमाज पढ़ने का मामला, नमाज पढ़ने वाली महिला की खोजबीन में जुटी पुलिस , नमाज पढ़ने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज, डीएम ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मी होंगे सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा – इकोटेक-3 के एक्सटेंशन-2 में लगी भीषण आग, कूलर बनाने वाली दो कंपनियों में लगी आग, आग लगने के बाद कई कंपनियों को करवाया ख़ाली, तेज आग होने के चलते सड़क पर भी मची भगदड़, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी , आग लगने के कारणों का अभी तक नहीं चल सका पता, सुत्याना- हबीबपुर रोड पर है कूलर बनाने वाली फैक्ट्री
➡अलीगढ़ – बुजुर्ग संग बदमाशों ने की 31,700 रुपये की टप्पेबाजी, पहले बाइक से गिराया फिर दबाए पैर उसके बाद टप्पेबाजी, बुजुर्ग ने पुलिस को दी तहरीर, नहीं हुई कोई कार्रवाई, इलाके के CCTV कैमरे में भी कैद हुई घटना, बन्नादेवी थाना इलाके के खैर बाईपास का मामला
➡दिल्ली – बीजेपी सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक, देशभर के बीजेपी सांसद बैठक में रहेंगे मौजूद , वन नेशन वन इलेक्शन पर बैठक में होगी चर्चा
➡बिजनौर -नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का सरकार पर हमला, जहां भाजपा वहां सही गलत की बात नहीं कर सकते-आजाद, कांवड़ यात्रा में होटलों पर नाम लिखने पर उठाई अपत्ति, नवरात्र में मीट शॉप बंद होने पर भी सरकार को घेरा, देश में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ- चंद्रशेखर आजाद, इससे लोगों को डराने धमकाने का काम होगा-आजाद
➡प्रतापगढ़-बुलेट व पिकअप में आमने-सामने हुई टक्कर, बुलेट सवार दो युवकों की मौत तीसरा घायल, तेज रफ्तार बुलेट सवार अनियंत्रित होकर पिकअप से भिड़े, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना से ईद के दिन मृतकों के घर छाया मातम, कोतवाली देहात के कटरा मेदनीगंज इलाके का मामला
➡गुवाहाटी-एमएस धोनी के आउट होने का वीडियो वायरल, CSK की फैन गर्ल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, फैन गर्ल धोनी के आउट होने पर गुस्से में दिखी, फैन गर्ल के हाथ से इशारों के गुस्सा साफ दिखा, फैन्स ने इस मूवमेंट को मीम्स में बदल दिया है
➡कन्नौज-कागजों में हेराफेरी कर ग्राम पंचायत की जमीन को करवाया नाम. शिकायतकर्ता ने समाधान दिवस पर SDM से की थी शिकायत, युवक ने हेराफेरी करके बैंक से भी लिया था लोन, शिकायतकर्ता ने बैंक के अधिकारियों को कराया अवगत, पुलिस और बैंक कर्मी मामले की जांच पड़ताल में जुटे, ठठिया थाना क्षेत्र के कछियाना गांव का मामला