आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

  1. *आज की देश व राज्यों से बड़ी खबरें**31- जनवरी – शुक्रवार*👇🏻
    *==============================*

    *1* 18वीं लोकसभा का पहला बजट सेशन आज से, राष्ट्रपति 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, फिर इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा

    *2* वित्त मंत्री आज पेश करेंगी इकोनॉमिक सर्वे, सीतारमण GDP का अनुमान और महंगाई समेत कई जानकारियां देंगी, इससे पता चलता है अर्थव्यवस्था का हाल

    *3* एक देश-एक चुनाव पर JPC की दूसरी बैठक आज, पहली मीटिंग में सांसदों को 18 हजार पेज की रिपोर्ट मिली, बजट सत्र में पेश होगी

    *4* सरकार बजट सेशन में 16 बिल ला सकती है, इसमें वक्फ संशोधन समेत 12 बिल पिछले साल लाई, 4 नए बिल इस सेशन में आएंगे

    *5* आप का मतलब झूठ, फरेब, धोखा’: दिल्ली में गरजे अमित शाह, बोले- इस काम में नंबर 1 हैं केजरीवाल, अब बना रहे बहाने

    *6* केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो। ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है। अरे, केजरीवाल जी कौनसा जहर मिलाया है, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइए- अमित शाह

    *7* ‘मैं झूठ नहीं बोल सकता… 90 के दशक के बाद कांग्रेस ने दलितों और OBC का भरोसा खो दिया’, दलितों-पिछड़ों की अनदेखी की’, राहुल बोले- पार्टी ने खोया इनका भरोसा,पार्टी इनके हितों की उस तरह रक्षा नहीं कर पाई जैसे करनी चाहिए थी। राहुल ने कहा, अगर कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों का भरोसा बनाए रखा होता, तो कभी आरएसएस सत्ता में नहीं आती।

    *8* सीएम योगी का बड़ा फैसला: अमृत और प्रमुख स्नानों पर वीआईपी मूवमेंट होगा प्रतिबंधित, नहीं रहेगा कोई प्रोटोकॉल

    *9* महाकुंभ भगदड़ : सीएम योगी ने की रेलमंत्री से बात, बढ़ाई जा सकती हैं ट्रेनें, न्यायिक आयोग आज जाएगा प्रयागराज

    *10* पुंछ -साल की पहली बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन AK-47 राइफल बरामद

    *11* महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने विधानसभा के नतीजों पर जताया संदेह, भाजपा पर लगाए गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप,भाजपा ने करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल नेताओं को सलाखों के पीछे डालने के बजाए उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया

    *12* राज ठाकरे ने कहा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा चुनावों में केवल एक सीट जीतने के कुछ महीने बाद ही राज्य चुनावों में 42 सीटों पर जीत हासिल कर ली। वर्षों से सूबे की राजनीति में सक्रिय शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को महज 10 सीटें मिलीं। राज ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद कुछ चीजों पर विश्वास नहीं हो रहा है

    *13* हरियाणा-अनिल विज अपनी ही BJP सरकार से नाराज, मंत्री बोले- ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में नहीं जाऊंगा, किसान नेता डल्लेवाल की तरह अनशन करूंगा

    *14* वाशिंगटन में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में सभी 64 लोगों की मौत, ट्रंप बोले- रूस सहित कई देशों के नागरिक मारे गए, दुख है

    *15* तीसरी-तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़, रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹7,964 करोड़ रहा; 6 महीने में 31% गिरा शेयर
    *==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *