आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, आज करीब 10 लाख कल्पवासियों ने स्नान किया , सुबह से अबतक 1.95 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई, अबतक करीब 30 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

➡लखनऊ-रजिस्ट्रीय कार्यालय का डीएम विशाख ने निरीक्षण किया, डीएम ने वेटिंग एरिया, ई स्टाम्प काउंटर का भ्रमण किया, निरीक्षण में AIG प्रथम, द्वितीय भी साथ मौजूद रहे

➡हाथरस-ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने कार्रवाई, 58 किलो 893 ग्राम अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट, 36 लाख 76 हजार 70 रुपये के मादक पदार्थ किए नष्ट, 152 मामलों से संबंधित अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट, न्यायालय से अनुमति के बाद एसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई

➡दिल्ली-आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया, अखिलेश जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं-केजरीवाल, हो सकता है 70 सीट भाजपा हार जाए- केजरीवाल, दिल्ली में फिर बनेगी आप की सरकार- केजरीवाल, सभी 70 सीटों पर होगी आप की सरकार-केजरीवाल

➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले मंत्री असीम अरुण, दोनों मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, कन्नौज में औद्योगिक विकास की नीतियों पर चर्चा की

➡कानपुर-जमीनी विवाद में गर्भवती महिला को लात मारी, पुलिस महिला को घाटमपुर CHC को लेकर पहुंची , बीच बचाव करने आई गर्भवती महिला को आई गंभीर चोट, घर पर अकेली नन्द, भाभी को कई लोगों ने मिलकर मारा, गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेजा, सजेती थाना क्षेत्र के चिटकिंपुर गांव का मामला

➡फिरोजाबाद -भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदर्शन, भानु प्रताप सिंह का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, किसान आयोग के गठन की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन, महाकुंभ में मरने वालों को 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग

➡बुलंदशहर-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने पति, सास-ससुर, देवर पर केस दर्ज कराया, छतारी क्षेत्र के गांव धौरऊ का मामला

➡आगरा -पानी की छींटें जाने पर हुआ जमकर बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद पथराव, पुलिस की मौजूदगी में जमकर बवाल, पथराव, धुलाई सेंटर के पास से जा रहे युवक पर गई थी पानी की छींटें, कहासुनी के बाद हुई मारपीट और पथराव, सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, पथराव में कई लोगों के घायल होने की आशंका , बवाल कर रहे लोगों को समझने में जुटी पुलिस, आगरा के थाना बरहन क्षेत्र का मामला

➡अमेठी -प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका, प्रशासन ने श्रद्धालुओं को बार्डरों पर रोका है, दोपहर से अयोध्या बार्डर पर रूके श्रद्धालु, अयोध्या नेशनल हाइवे थौरी के पास रुके श्रद्धालु, आधा दर्जन से अधिक प्वाइंट बनाकर श्रद्धालुओं को रोका, अयोध्या में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रोका गया

➡लखनऊ -इटौंजा में कंटेनर से तीन लोगों की मौत का मामला, पुलिस ने कंटेनर चालक अनिल शर्मा को किया गिरफ्तार, कंटेनर चालक ने दुकानों और मकान में मारी थी टक्कर, मौके पर तीन युवकों की हुई थी मौत, दो लोग हुए थे घायल

➡लखनऊ-IOCL नोएडा के तत्कालीन सेल्स ऑफिसर मोहित पर FIR, सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का मामला किया दर्ज, सीबीआई ने आरोपी के पांच ठिकानों पर की छापेमारी, मुजफ्फरनगर और पानीपत के 2-2 ठिकानों पर छापेमारी, मेरठ में भी एक ठिकाने पर CBI की टीम ने छापेमारी की, बैंक पासबुक, क्रेडिट कार्ड,बिक्री से संबंधित दस्तावेज बरामद, छापेमारी में 5 वाहनों के दस्तावेज भी बरामद किए गए, पानीपत RCO में प्रबंधक टर्मिनल हैं मोहित कुमार

➡लखनऊ-रेलवे के रबर पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी, करीब 6 लाख का सामान आग में जलकर राख हुआ, मिक्सिंग सेक्शन में धुआं भरने से 2 कर्मचारी बेहोश, दोनों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, नादरगंज इलाके में रबर पार्ट्स फैक्ट्री में लगी थी आग

➡लखनऊ-आर संस इंफ्रा लैंड डेवलपर की संपत्ति ED ने अटैच की, रहमतनगर,मोहनलालगंज में 90 लाख की भूमि अटैच की, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के नाम पर निवेशकों के करोड़ों हड़पे, आशीष श्रीवास्तव,अंकुर श्रीवास्तव पर दर्ज है मुकदमा, ED ने दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया है दर्ज

➡सीतापुर -सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी का मामला, समर्थकों ने सांसद आवास पर किया प्रदर्शन, किसान नेता बृज बिहारी,शिव प्रकाश के नेतृत्व में प्रदर्शन, सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी को बताया आत्मसमर्पण

➡वाराणसी के रेलवे स्टेशन में भारी भीड़, महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं की भारी भाड़ी, ट्रेनों में नहीं मिल रही श्रद्धालुओं को जगह, ट्रेन पकड़ने में करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत, यात्रियों ट्रेनों में बैठाने में जुटी GRP-RPF की टीम, यात्रियों से संयम बनाने की जा रही है अपील, गोरखपुर,बलिया समेत बिहार, झारखंड के ज्यादा यात्री, कैंट रेलवे स्टेशन पर लगाई गई अतिरिक्त फोर्स, लगातार CCTV कैमरों से की जा रही मॉनिटरिंग

➡अलीगढ़ -चौकी में महिला से अभद्रता करने वाला दारोगा लाइन हाजिर, चौकी में महिला को पैरों में बिठाकर कर रहा था अभद्रता, दारोगा द्वारा महिला को हड़काने का वीडियो हुआ था वायरल, एसएसपी संजीव सुमन ने कार्रवाई करते हुए किया लाइन हाजिर, थाना मडराक के आसना चौकी ने तैनात था आरोपी दरोगा

➡अमेठी -सियार के हमले से महिला समेत 4 लोग घायल, महिला को काटने के बाद सियार ने 4 लोगों पर हमला किया, परिजन घायल महिला को इलाज के लिए लाये सीएचसी, महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव का मामला

➡हरदोई -दो बाइको में आमने सामने की जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवक घायल, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर, बेनीगंज के ग्राम ढकिया निवासी है युवक नीरज, गुलशन, सण्डीला के रानी खेड़ा मलेहरा के पास हुआ हादसा

➡प्रयागराज-श्रद्धालुओं के लिए बन रहे खाने में बालू डाली गई, SHO सोरांव ने श्रद्धालुओं के खाने में बालू डाली, बिना परमिशन के भंडारा क्यों किया गया, खाने में बालू डालने का वीडियो भी हुआ वायरल, SHO सोरांव ने खाने को बालू डालकर खराब किया

➡दिल्ली -इलेक्शन कमीशन की टीम कपूरथला हाउस से निकली, सीएम भगवंत मान के आवास पहुंची थी EC की टीम, कपूरथला हाउस में सभी कमरों के ताला लगा था-RO

➡उन्नाव-बदनामी के चलते पिता ने बेटी की हत्या की थी, गला दबाकर हत्या कर बेटी के शव को जंगल में फेंका था, शक के आधार पर पूछताछ में पिता ने कबूला सच, पिता ने कहा बेटी लड़कों से करती थी फोन पर बातें, आरोपी पिता को पुलिस ने जेल भेजा, बीघापुर के कुलहा रेलवे लाइन के पास मिला था शव

➡अमेठी -SP , DDC कमेटी ने करोड़ों के मादक पदार्थों को किया नष्ट, सुल्तानपुर न्यायालय के आदेश पर किया गया नष्ट, 98.941 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थों को किया गया नष्ट, विभिन्न थानों में दर्ज 39 मामलों से संबंधित पदार्थों को कराया नष्ट

➡आगरा -रेस्टोरेंट पर हुए विवाद ने लिया झगड़े का रूप, दो पक्षों में आमने-सामने जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ, मौके पर तनाव पूर्ण स्थिति, सूचना मिलने पर भारी तादात में फोर्स मौके पर पहुंची, आगरा थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा का मामला

➡लखनऊ-अवैध निर्माण के खिलाफ LDA का अभियान, कृष्णा नगर में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, 45 बीघा में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, BKT में 5 बीघा अवैध प्लॉटिंग चला बुलडोजर, LDA ज़ोन 3 और 4 की टीम ने की कार्रवाई, LDA वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई

➡हापुड़-तेंदुआ देख लोगों में दहशत का माहौल, जंगल में बेखौफ होकर घूम रहा तेंदुआ, तेंदुए के घूमने की वीडियो वायरल, गढ़ कोतवाली के अक्खापुर जंगल का मामला

➡मिर्जापुर -महाकुंभ भगदड़ में बचकर आई महिलाओं ने सुनाई आपबीती, महाराष्ट्र से आई भीड़ ने बिगाड़ी व्यवस्था- महिला, एक स्थान पर एकत्रित भीड़ के कारण हुई भगदड़, महिलाओं ने पुल के सहारे खड़े होकर बचाई जान, 30 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची मिर्जापुर-महिला

➡अमेठी -प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं ने प्रशासन से की अपील, 500 वर्षों बाद हमारे राम लला अपने घर आये है, हम लोग उनका दर्शन न करें ऐसा नहीं हो सकता, हम लोग 1-1 हजार किलोमीटर से दर्शन के लिए निकलें है, सुबह से भूखे प्यासें हम लोग खड़े हैं, प्रशासन ने 7 घंटे से अधिक का समय से रोका है- श्रद्धालु, श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांगी अयोध्या जाने की अनुमति, अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बार्डर पर रोका है

➡अमेरिका-वॉशिंगटन डीसी में फ्लेन क्रैश,67 लोगों की मौत, एयरपोर्ट पर लैंड करते समय फ्लेन क्रैश हुआ, लैंडिंग के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से हुई टक्कर

➡अमेठी-व्यक्ति को बस ने मारी जोरदार टक्कर, बस की टक्कर लगने से व्यक्ति गंभीर घायल, ग्रामीणों ने घायल को पहुंचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल किया रेफर, अमेठी प्रतापगढ़ रोड सराय कांधा की घटना

➡कानपुर-छत से गिरकर महिला हुई गंभीर घायल, परिजन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, CHC घाटमपुर में महिला का इलाज जारी, घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहा गांव का मामला

➡मिर्जापुर -कटरा कोतवाली क्षेत्र के लोहिया तालाब में पत्थरबाजी, बेटी के तिलक के पैसे लेकर भागे विपक्षी ने की पत्थरबाजी, दबंगों ने घर पर चढ़ कर किया पथराव, शिकायत पर पीड़ित परिवार को कोतवाली में बैठाने का आरोप, घर पर महिलाओं को देख विपक्षियो ने दोबारा से की मारपीट, महिलाओं ने एसपी कार्यालय में पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

➡एटा-दो बाइकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत, व्यक्ति इंद्रपाल की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल, पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, पुलिस ने सभी घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, कोतवाली देहात के मारहरा रोड पीएसी के पास की घटना

➡अम्बेडकरनगर-बुलबुल पक्षी खेल प्रतियोगिता प्रकरण में दर्ज हुआ केस, पूर्व सपा नेता रईस अहमद,मो.आजम समेत 6 पर केस, FIR से गुस्साया आजम लोगों को जान की धमकी दे रहा, बेजुबान पक्षियों को लड़वाकर लगवा रहा था सट्टा, बिना अनुमति के हजारों लोगों की जुटाई थी भीड़, बसखारी पुलिस ने आधा दर्जन धाराओं में दर्ज किया केस, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी खुला घूम रहा है मो.आजम, हत्या-गौकशी जैसे 11 मुकदमों में वांछित है मो.आजम, किछौछा में आधा दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटरों का गिरोह है, हिस्ट्रीशीटरों के गिरोह का सरगना है रईस अहमद

➡सोनभद्र-श्रद्धालुओं से भरी बस में पथराव की सूचना पर हड़कंप, x पर पोस्ट कर पथराव होने की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस, पुलिस ने बयान जारी कर पथराव की घटना होने से किया इनकार, पुलिस द्वारा सघन जांच कर मामले का लिया जा रहा संज्ञान, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को सकुशल बॉर्डर कराया जा रहा पार, झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पर पथराव की थी सूचना, पथराव की घटना में गुमला की गोल्डन बस का शीशा टूट गया

➡फर्रुखाबाद -दबंग युवकों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट का किया मुकदमा दर्ज, नाबालिग मामी के घर से जा रही थी अपने घर, 2 युवकों पर गली से खींचकर दुष्कर्म करने का आरोप, नाबालिग किशोरी के शोर मचाने पर की मारपीट, नाबालिग किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे, बेहोशी हालत में सड़क से उठाकर पहुंचे थे थाने, पुलिस ने किशोरी को दो दिन थाने में अकेले रखा,. सिपाहियों पर भी मेडिकल कराने के नाम पर धमकाने का आरोप, सांठगांठ के चलते थानाध्यक्ष आरोपियों पर नहीं कर रहे कार्रवाई, पीड़िता का 5 दिन बाद भी थानाध्यक्ष नहीं करा रहे मेडिकल, पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-लखनऊ के तेलीबाग में घूम रहे बाइक सवार बदमाश, कार सवार इंजीनियर से लूटपाट का किया प्रयास, गाड़ी की किश्त जमा न होने के बहाने से बदमाशों ने रोका, साथी अभियंता अधिकारियों ने लूट को विफल किया , इंजीनियर से लूट के प्रयास का वीडियो कैमरे में कैद, तेलीबाग के परिकल्प भवन के पास का है वीडियो

➡सहारनपुर-बेहट पुलिस ने गौकशी की घटना का किया खुलासा, गौकशी के मुकदमे में 2 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, गोकशों के कब्जे से गौकशी के उपकरण किए बरामद, अभियुक्त इरफान, महारूब को पुलिस ने अरेस्ट किया, 4 दिन पहले गौकशी की घटना को दिया था अंजाम

➡मऊ-सैनिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग विद्यालय पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह, फीता काट कर किया नर्सिंग विद्यालय का शुभारंभ, बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की, नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य विशिष्ट लोग रहे मौजूद, नर्सरी से 7वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिलेगा एडमिशन, गरीब छात्र-छात्राओं के एडमिशन फीस की जाएगी फ्री

➡दिल्ली-UPI पेमेंट को लेकर बदलने जा रहा नियम, 1 फरवरी से UPI के नियमों में होगा बदलाव, UPI ID में कैरेक्टर्स होने पर होगी परेशानी, NCPI ने यूपीआई के नियमों में बदलाव किया, स्पेशल कैरेक्टर वाली ID से ट्रांजैक्शन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *