आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-💐💐💐💐

आज की कुछ खास खवरे-
********(****(((((((**(((
➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश सरकार ने महानिदेशक मत्स्य के पद को किया सृजित,
महानिदेशक मत्स्य का पद सृजित होते ही आई ए एस अधिकारी को नियुक्त किय ।के रविंद्र नायक पहले महानिदेशक
मत्स्य बने ।
आई ए एस के रविंद्र नायक को
महानिदेशक मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार के ।
प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन है के रविंद्र नायक प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन

➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा में फिर करेंगे प्रचार, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे हैं प्रचार, हरियाणा में आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे
सुबह 11.45 बजे भिवानी जिले में CM योगी की रैली, दोपहर 1 बजे हिसार अनाज मंडी में CM योगी की जनसभा,दोपहर 2.20 बजे नाररौंदा अनाज मंडी में जनसभा होगी,शाम 4 बजे पंचकुला सेक्टर 16 में CM योगी की जनसभा.

➡️लखनऊ-UPPCL में चल अचल संपत्ति डिक्लेरेशन को लेकर निर्देश,संपत्ति का विवरण ना देने वाले कर्मियों का वेतन रुकेगा, UPPCL के 7572 कर्मचारियों ने नहीं दिया संपत्ति का विवरण, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 1674 कर्मियों का विवरण अपलोड, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 3033 कर्मियों का विवरण नहीं
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 981 कर्मियों का विवरण नहीं, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के 1669 कर्मियों का विवरण नहीं,केस्को कानपुर के 45 कर्मियों का संपत्ति विवरण लंबित,यूपीपीसीएल मुख्यालय के 170 कर्मियों ने नहीं दिया विवरण, यूपीपीसीएल एमडी पंकज कुमार ने जारी किए सख्त निर्देश,
विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के दिए हैं निर्देश.
➡️
गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आज दौरे के तीसरे दिन श्री योगी ने पूजा अर्चना की, उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन लगाकर दूर-दराज से आए पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए,

➡️लखनऊ-निजी कंपनियों ने बढ़ाए टैरिफ, दो महीने में BSNL मालामाल,10 लाख से ज्यादा बढ़े ग्राहक, 3.07 लाख सिम पोर्ट हुए,तेजी से 4जी में हो रहा भारतीय संचार निगम लिमिटेड अपडेट,दूरदराज के गांवों तक पहुंचने का है लक्ष्य.

➡️लखनऊ-99 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मियों ने दिया संपत्तियों का ब्योरा,ब्योरा नहीं देने वालों में अधिकतर गैरहाजिर रहने वाले,मानव संपदा पोर्टल पर 315857 पुलिसकर्मियों ने दिया ब्योरा,संपत्तियों का ब्योरा डीजीपी मुख्यालय को उपलब्ध कराया.

➡️बस्ती-टप्पेबाजी का शिकार हुआ व्यापारी, डीसीएम की टूल बॉक्स में रखा था पैसा,एक लाख 80 हजार पर किया हाथ साफ,पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडये बाजार की घटना.

➡️गाज़ियाबाद-मोदीनगर विधायक प्रत्याशी से 27 लाख की ठगी,जमीन दिलाने के नाम पर की गई है ठगी,रकम लेकर नहीं कराई जा रही जमीन की रजिस्ट्री,
रजिस्ट्री कराने पर बेटे के अपहरण की दी गई धमकी,अपहरण के साथ ही हत्या की दी गयी है धमकी,डीसीपी से नीरज प्रजापति ने की है शिकायत,
जनपद के मोदीनगर क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡️मुरादाबाद-प्रेमी युगल ने कोतवाली पहुंचकर शादी की लगाई गुहार,प्रेमी के घर भी पहुंची थी प्रेमिका शादी करने में अड़ी,पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी मामले की सूचना,लड़के के परिजन शादी के लिए हुए तैयार, युवक युवती में 12 वर्षों से चल रहा है प्रेम प्रसंग,जनपद के थाना बिलारी इलाके का है पूरा मामला.

➡️रायबरेली-रायबरेली पुलिस ने लुटेरों के गैंग का किया भंडाफोड़,सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूट कर होते थे फरार,आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद,लालगंज व खीरो थानाक्षेत्र में घटना को दिया था अंजाम,लालगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तारी की,एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटना की दी जानकारी.

➡️कन्नौज- मंडी निरीक्षक छिबरामऊ व ट्रांपोर्टर के बीच नोंक-झोंक,आलू लोड वाहनो का गेट पास चेक करने को लेकर झड़प,दोनों पक्षो ने एक दूसरे के ऊपर लगाए गंभीर आरोप,नोकझोंक का वीडियो भी हो रहा वायरल,मंडी निरीक्षक ने कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कट का मामला .

➡️गाज़ियाबाद-50- 50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ घायल,क्राइम ब्रांच और लोनी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर,इनामी बदमाशों के 2 अन्य साथी भी हुए गिरफ्तार,चारों बदमाश एमपी के पादरी गैंग के है सदस्य,कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए,लोनी बॉर्डर क्षेत्र में जनवरी में लाखों की चोरी की थी.

➡️उन्नाव-वांछित गौकश के साथ पुलिस की मुठभेड़,गौकश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घेरा था,जवाबी कार्रवाई में गौकश के पैर में लगी गोली,इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ता,गौकश के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद,कोतवाली उन्नाव पुलिस से पीडी नगर के पीछे हुई मुठभेड़.

➡️रायबरेली-महाराष्ट्र के पुणे में रायबरेली के चार युवकों की मौत,ग्लास की पेटी उतरते वक्त दबकर हुई मौत,सलोन कोतवाली के पकसरावां के है दो युवक,
मरियानी गांव और पूरे बिछियन निवासी है बाकी दोनों युवक.

➡️रायबरेली-,NHAI की लापरवाही से हो रहे हादसे का मामला, खबर चलने के बाद जागा NHAI विभाग,
हाइवे किनारे बने जानलेवा नाले पर चला सफाई का काम,जानलेवा नाले में बाइक के साथ दो युवक थे डूबे,शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के मामला. मामला .
➡️
गाज़ियाबाद-50- 50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ घायल,क्राइम ब्रांच और लोनी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर,इनामी बदमाशों के 2 अन्य साथी भी हुए गिरफ्तार,चारों बदमाश एमपी के पादरी गैंग के है सदस्य,कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए,लोनी बॉर्डर क्षेत्र में जनवरी में लाखों की चोरी की थी.

➡️उन्नाव-वांछित गौकश के साथ पुलिस की मुठभेड़,गौकश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घेरा था,जवाबी कार्रवाई में गौकश के पैर में लगी गोली,इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ता,गौकश के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद,कोतवाली उन्नाव पुलिस से पीडी नगर के पीछे हुई मुठभेड़.

➡️रायबरेली-महाराष्ट्र के पुणे में रायबरेली के चार युवकों की मौत,ग्लास की पेटी उतरते वक्त दबकर हुई मौत,सलोन कोतवाली के पकसरावां के है दो युवक,
मरियानी गांव और पूरे बिछियन निवासी है बाकी दोनों युवक.

➡️रायबरेली-,NHAI की लापरवाही से हो रहे हादसे का मामला, खबर चलने के बाद जागा NHAI विभाग,
हाइवे किनारे बने जानलेवा नाले पर चला सफाई का काम,जानलेवा नाले में बाइक के साथ दो युवक थे डूबे,शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के पास का मामला ।।
झोलाछाप को सीधा जेल, क्लीनिक सील : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टरो के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए।
प्रदेश में अवैध झोलाछाप डाक्टर और मेडिकल पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर का बहुत बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है, अवैध डाक्टर मासूम गरीब जनता का बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं। गरीब जनता को ग़लत दवाई देकर लीवर किडनी भी डैमेज हो रही है। वैसे भी मौसमी बीमारियों का समय चल रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ व उपजिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी झोलाछाप डाक्टर नहीं रहना चाहिए। प्रदेश में बड़े स्तर पर व्यापक रूप से अभियान चलाकर अवैध क्लिनिक को सील किया जाएं व अवैध डाक्टरों को सीधा जेल में पहुंचाए जाए, अभियान दिन ही नहीं रात में भी बड़े स्तर पर चलाया जाए। अक्टूबर और नवंबर के महीने में व्यापक तौर पर अभियान में तेजी दिखाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *