कल देर रात तक की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

कल देर रात तककी बड़ी खबरें……………….*

***********((*********(*((******

➡लखनऊ- वरूण विहार,नैमिष नगर योजना में गरजा बुलडोजर, एलडीए प्रवर्तन टीम ने 6 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज व दुबग्गा में 8 प्लाटिंग तोड़ी, सौभाग्य सिटी नाम से विकसित हो रही कॉलोनी ध्वस्त, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई

➡संतकबीरनगर – हरिहरपुर चेयरमैन रविंद्र शाही कोर्ट से बाइज्जत बरी, रघुवीर गुप्ता केस में आरोपी थे चेयरमैन पप्पू शाही, डिस्ट्रिक कोर्ट ने चेयरमैन रविंद्र शाही को किया बरी, कोर्ट के फैसले को रविंद्र शाही ने बताया न्याय की जीत

➡झांसी- 4 शातिर सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महादेव ऐप के माध्यम से चल रहा था ऑनलाइन, सुदीप यादव, मनोज केवट, शिवम यादव,नितिन अरेस्ट, 1 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 24 एटीएम कार्ड बरामद, 7 पासबुक, 6 चेकबुक, और 33,500 रुपये कैश बरामद, गिरोह का मुख्य एडमिन निशांत यादव विदेश में रहता है , झांसी की कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा किया

➡नोएडा – सीएम योगी आदित्यनाथ का नोएडा दौरा, कलरक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण , दोपहर 3.40 बजे सेक्टर 113 हेलीपैड पर पहुंचेंगे CM , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, नोएडा, यमुना प्राधिकरण के कार्यों की करेंगे समीक्षा

➡रायबरेली- रायबरेली की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ, विधायक मनोज पांडेय ने अदिति सिंह से समझौता किया, दोनों ने हाथ मिला लिया और मंच पर साथ आए, मनोज पांडेय ने अदिति सिंह को सम्मानित किया , दोनों बीजेपी में है लेकिन दुश्मनी खानदानी थी, मनोज के भाई की हत्या का आरोप अदिति के पिता पर था, पूर्व में दोनों में कई बार खूनी संघर्ष हुआ था, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के लिए ये बड़ा झटका है, अब रायबरेली में मनोज और अदिति ने हाथ मिला लिया, दोनो विधायक रायबरेली में एंटी दिनेश सिंह हैं

➡लखनऊ- यूपी टी 20 क्रिकेट लीग का 24वां मुकाबला, गोरखपुर लायंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की, मेरठ मावेरिक्स ने 191 रन का दिया था लक्ष्य, गोरखपुर लायंस ने 3 विकेट पर 191 रन बनाए

➡सहारनपुर- गौमांस की तस्करी के मुकदमें में 2 अभियुक्तों को 5 वर्ष का कठोर कारावास, 6 लाख रूपये के अर्थदंड की सजा, थाना फतेहपुर में दर्ज किया गया था मुकदमा

➡लखनऊ- पीजीआई में लगी आधुनिक बोन हेल्थ मशीन, निदेशक प्रो आरके धीमान ने किया उद्घाटन, मशीन हड्डी की कमजोरी-छिपे फ्रैक्चर बताएगी, एडवांस डायबिटीज सेंटर की चौथी मंजिल पर स्थापित, DXA तकनीक से ऑस्टियोपोरोसिस की होगी सटीक जांच

➡मेरठ- वांटेड बदमाश को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस पिटी , स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर कचहरी में आमद, बदमाश को घेरने के चक्कर में वकीलों से पड़ गया पाला, हरियाणा की कैथल पुलिस को मलखान की थी तलाश , हस्तिनापुर का बदमाश मलखान कोर्ट में तारीख पर आया था, सिविल ड्रेस में आई हरियाणा पुलिस को वकीलों ने पीटा, स्थानीय पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाकर कर रही पूछताछ, मेरठ के सिविल लाइन इलाके में है कचहरी

➡सोनभद्र- हथियारबंद चोरों की संदिग्ध गतिविधियां कैद, सीसीटीवी का सायरन बजने से चोर फरार हुए, अज्ञात चोरों के आतंक से सहमे हैं ग्रामीण , मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का है मामला

➡वाराणसी – मुख्यमंत्री योगी का दो दिवसीय काशी दौरा , जेपी मेहता में बाढ़ राहत केंद्र पहुंचे CM योगी , बाढ़ प्रभावितों को सीएम ने बांटी राहत सामग्री, बाढ़ राहत केंद्र में रह रहे 25 परिवारों के लोग , मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को बांटी चॉकलेट

➡मैनपुरी- पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ , अवैध शराब,शराब बनाने के उपकरण किए बरामद , कई ब्रांड बनाकर पड़ोसी जनपदों में करता था सप्लाई, घर के अंडरग्राउंड में मिला अवैध शराब का जखीरा, पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार , पकड़े गए शराब तस्करों का बड़ा आपराधिक इतिहास , शराब तस्कर अमित,ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया , शहर कोतवाली क्षेत्र के अभई गांव का मामला
————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *