आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- ARISE हॉस्पिटल में बच्चे की मौत मामला, संचालक अदनान खान पर कार्रवाई की संस्तुति, डॉ संतोष गुप्ता, रितुज सोमवंशी पर कार्रवाई होगी, बच्चे की मौत मामले में डॉक्टरों की लापरवाही, NMC से प्रैक्टिस पर रोक लगाने की संस्तुति होगी, स्वास्थ्य विभाग की जांच में नामी डॉक्टर दोषी, दोनों डॉक्टरों पर 6 माह प्रैक्टिस पर रोक लगेगी, गोमती नगर विस्तार में है फर्जी ARISE हॉस्पिटल
➡लखनऊ- बिजली कर्मचारियों के अवकाश पर रोक, अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक लगी, बरसात के मौसम को देखते हुए फैसला, MVVNL प्रबंधक निदेशक द्वारा आदेश जारी, बारिश में व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए फैसला, 30 सितंबर तक किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं
➡प्रयागराज- पूर्व विधायक अब्बास अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर, अब्बास की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, सजा के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज सुनवाई, हेट स्पीच में MP/MLA कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई, सजा होने से चली गई थी अब्बास अंसारी की विधायकी, अब्बास की याचिका में सजा पर रोक लगाने की मांग, पिछली तारीख पर मामले में HC में सुनवाई टल गई थी
➡आगरा- पेट्रोल पंप पर युवक पर जानलेवा हमला, युवक का कार सवार से विवाद, हमला, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया, निजी अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार , पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, शाहगंज थाना क्षेत्र सुभाष कॉलोनी का निवासी पीड़ित, थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप का मामला
आगरा – पत्नी की हत्या मामले में पुलिसकर्मी पति तलब, अवैध संबंधों के विरोध में की थी महिला की हत्या, पति, ससुरालियों पर कुल्हाड़ी से हत्या का था आरोप, मृतका के ससुर के खिलाफ आरोप पत्र हुआ प्रस्तुत, पति, सास, भाभी, ननद को अदालत ने किया तलब, पन्ना लाल ने खुद को विभाग में अविवाहित दर्शाया, शादीशुदा होने के बाद भी विभाग में अविवाहित दर्शाया, सिर धड़ से अलग कर 2023 में बेरहमी से की थी हत्या , मलिकपुर निवासी पन्ना लाल से हुई थी मृतका की शादी
➡मथुरा – दिल्ली-आगरा हाईवे पर लूट की वारदात, चांदी व्यापारी से 70 किलो चांदी लूटी, हथियार के बल पर हरिओम को लूटा, लूटी हुई चांदी की कीमत करीब 90 लाख, बोलेरो कार और बाइक से आए थे लुटेरे, नकाबपोश आधा दर्जन बदमाशों ने लूटा, व्यापारी संग कार में बेटा, ड्राइवर भी था, फरह थाना क्षेत्र हिंदुस्तान कॉलेज के पास लूट
➡गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में CM ने की पूजा अर्चना, सीएम योगी ने की पूजा अर्चना और गौसेवा, CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, CM ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश, पुलिस प्रसाशन के आलाधिकारी रहे मौजूद,. गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम
➡बस्ती- मानकों की अनदेखी कर रहे प्राइवेट अस्पताल, बेबी केयर सेंटर के नाम पर 10 बेड का अस्पताल, आनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन किया , बगैर CMO के अप्रूवल के चल रहा अस्पताल, 10 बेड के अस्पताल में ICU, NICU की व्यवस्था, संचालक आफताब आलम चला रहे अस्पताल, कॉन्ट्रैक पर मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड आफताब., फायर NOC है, लेकिन नहीं दिखा इमरजेंसी एग्जिट, कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़गोडिया का मामला
➡बलिया- ABVP कार्यकर्ताओं का DM कार्यालय पर धरना, कार्यालय के सामने धरने पर बैठने का मामला, प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए धरने पर बैठे, पहले पुलिस के साथ की थी नोक-झोंक, फिर डीएम कार्यालय के सामने जमकर हूटिंग, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ भी की गई नोक झोंक, कार्यकर्ता खुद डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे, देर रात से ही धरने पर बैठे हैं एबीवीपी कार्यकर्ता
➡मेरठ – मुख्यमंत्री की समीक्षा का बिजली अफसरों पर असर नही , कल सुबह से 33KV ब्रेकडाउन, कई इलाकों की बत्ती गुल रही, शकूरनगर, खत्ता रोड की बिजली कल सुबह 6 बजे से घंटों बंद रही, बिजली पानी की दिक्कत से आंख खुलते ही जूझ रहे है लोग, बिजली कटौती के चलते बिजली अफसरों को चूड़ियां भेंट की, शहर के CE मुनीश चोपड़ा, XEN विपिन सिंह चुप्पी साधे बैठे, कई घोटाले के आरोपी विपिन सिंह को 33KV की कमान है, PVVNL एमडी ईशा दुहन का बेहद खास अफसर हैं विपिन
➡मेरठ – मुख्यमंत्री की समीक्षा का बिजली अफसरों पर असर नही , कल सुबह से 33KV ब्रेकडाउन, कई इलाकों की बत्ती गुल रही, शकूरनगर, खत्ता रोड की बिजली कल सुबह 6 बजे से घंटों बंद रही, बिजली पानी की दिक्कत से आंख खुलते ही जूझ रहे है लोग, बिजली कटौती के चलते बिजली अफसरों को चूड़ियां भेंट की, शहर के CE मुनीश चोपड़ा, XEN विपिन सिंह चुप्पी साधे बैठे, कई घोटाले के आरोपी विपिन सिंह को 33KV की कमान है, PVVNL एमडी ईशा दुहन का बेहद खास अफसर हैं विपिन
➡उन्नाव- भ्रष्ट शैलेंद्र पटेल के रिश्तेदार हैं MO केबी सिंह , केबी सिंह ने वसूली के लिए अपने रिश्तेदार रखे, प्राइवेट व्यक्ति रात में ट्रक और डंपर रोकते हैं, एंटी करप्शन ने 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट किया, कर्मचारी और 2 निजी व्यक्ति अरेस्ट किए गए थे, केबी सिंह पर DM ने कार्रवाई की संस्तुति की है, उन्नाव कलेक्ट्रेट में वसूली का नेटवर्क संचालित, गाड़ी रोकते हैं,ऑफिस बुलाकर वसूली की जाती है, खनन विभाग में शैलेंद्र पटेल के 2 दर्जन रिश्तेदार, कल एंटी करप्शन ने KB सिंह से पूछताछ की थी
➡मेरठ – मुख्यमंत्री के दौरे की आहट से ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप, कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण की है संभावना, कई गौवंशों की मौत, बदहाली की हो सकती है जांच, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार पर हो सकता है एक्शन, नगर आयुक्त की अनदेखी से गौशाला में मरे गौवंश, टेंडर, प्रोजेक्ट्स से घिरे नगर आयुक्त गौशाला भूले, नगर स्वास्थ्य, अधिकारी जेल गए, कई पर केस दर्ज, मंडलीय समीक्षा की तैयारियां भी शुरू की गई हैं, 3 अगस्त को संभावित है मुख्यमंत्री योगी का दौरा, शहर के मेयर, नगर आयुक्त पर कब होगा एक्शन?
➡प्रयागराज- 50 हजार का इनामी गौतस्कर मो. जैद गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान गौतस्कर जैद ने किया खुलासा, तस्करी कर बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजता था, गौवंशों को कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर खरीदता था, लावारिस गौवंशों की भी तस्करी कर बाहर भेजता था, जैद गौतस्कर सरगना मोहम्मद मुज़फ्फर का भतीजा, मुजफ्फर कुख्यात गौ तस्कर, तस्करी गैंग चलाता है, हाल ही में उसे इलाहाबाद HC से ज़मानत मिली है
➡प्रतापगढ़- नगर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीगंज के देवर की गुंडई, किशोरी को अगवा कर गुर्गे से मंदिर में कराई शादी, तमंचे के बल पर किशोरी के माता-पिता से आशीर्वाद, संजय सरोज गुर्गों संग जबरन कार में ले गया था, मंदिर में जबरन शादी, फोटो खींचा, वीडियो बनाया, संजय सरोज दूल्हा मोहित, उसके पिता पर केस , संजय टेरर फंडिंग में पहले जेल भी जा चुका है, प्रतापगढ़ कोतवाली देहात इलाके का मामला, नीलम सरोज के देवर संजय सरोज की गुंडई
➡नोएडा – नोएडा, ग्रेनो में आज किसानों की महापंचायत, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत , प्रदर्शन देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने किया डायवर्जन, सबोता अंडरपास के आस पास रहेगा डायवर्जन, हजारों किसान होंगे शामिल, किसान लेंगे बड़ा फ़ैसला, आबादी के पूर्ण निस्तारण का नहीं हुआ है समाधान, किसानों की कई समस्याओं को लेकर होगी महापंचायत
➡हाथरस – हाथरस के साइबर थाने में वसूली का खेल, थाने में रिश्वत, पैसे वसूली का खुला खेल , अधिकारियों का बड़ा खेल सिपाही सस्पेंड , साइबर थाना प्रभारी पर नहीं की कोई कार्रवाई, केस में 7-8 लोग उठाए, सिर्फ 1 को भेजा जेल, मोबाइल जब्त, क्लीन चिट के नाम पर मांगी रकम, इंस्पेक्टर ने अवैध वसूली के लिए सिपाही लगाया, पीड़ित की शिकायत पर सिपाही पवनेश सस्पेंड, सिपाही की पत्नी ने इंस्पेक्टर पर खड़े किए सवाल, साइबर प्रभारी विपिन चौधरी पर लेनदेन के आरोप, मामला अब DIG अलीगढ़ तक पहुंचा.
➡हापुड़ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, ल में छत का मलबा गिरने का मामला, जांच में दोषी पाए गए प्रिंसिपल, ABS, एसडीएम टीम ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, मरम्मत के 75 हजार खर्च करने का नहीं मिला रिकॉर्ड, स्कूल में हादसे के दौरान 2 बच्चे हुए थे घायल, प्रिंसिपल और ABSA पर लटकी कार्रवाई की तलवार
➡बागपत- बागपत में दो दोस्त बने दोस्त के हत्यारे, नशे में दोनों ने दोस्त की ही हत्या कर दी, ईंट से पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, नशे में झगड़ा होने पर वारदात को दिया अंजाम, श्मशान घाट के पास पड़ा मिला रविंद्र का शव, हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लौहड्डा गांव की वारदात
➡रूस – सुदूर पूर्वी तट पर सुनामी का कहर, सेवेरो-कुरिल्स्क शहर में आई बाढ़, रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने दी जानकारी, सुनामी की चपेट में पोर्ट सिटी सेवेरो-कुरिल्स्क, करीब 2,000 की आबादी वाले शहर में बाढ़, सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, मौके पर राहत औऱ बचाव कार्य जारी, अब तक किसी के हताहत की पुष्टि नहीं.
➡अमेरिका- पैसिफिक महासागर में भीषण भूकंप, भूकंप के बाद सुनामी अलर्ट, ट्रंप ने दी चेतावनी, हवाई में सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया, अलास्का, अमेरिका के तट पर सुनामी वॉच जारी, जापान भी खतरे की जद में है, लाखों लोगों को अलर्ट रहने की सलाह, हवाई, अलास्का, जापान समेत प्रशांत क्षेत्र में अलर्ट.
———————————————————————————-