आज की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – पीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग खत्म, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में रहे मौजूद, CDS अनिल चौहान भी बैठक में रहे मौजूद, NSA अजीत डोभाल भी बैठक में शामिल थे, तीनों सेना प्रमुख भी बैठक में रहे मौजूद
➡श्रीनगर-जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से पूछताछ, एनआईए अधिकारियों ने मुजम्मिल से पूछताछ की, फायरिंग होते ही ‘अल्लाह-हू-अकबर’ बोला था, वीडियो सामने आने पर एनआईए ने पूछताछ की
➡दिल्ली – गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, असम राइफल्स,NSG के डीजी बैठक में मौजूद रहे, BSF डीजी,CRPF और CISF के अधिकारी रहे मौजूद, बैठक में SSB के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे
➡लखनऊ – राजधानी में नगर निगम की टीम पर पथराव, जोन 8 में नगर निगम टीम पर पथराव हुआ, नगर निगम की गाड़ी पर पथराव का वीडियो वायरल
➡लखनऊ – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक्स पर लिखा, नाकाम इरादे वालों सोच बदलो – भूपेंद्र चौधरी, आज देश-दुनिया प्रधानमंत्री एवं राष्ट्र के साथ खड़ी- भूपेंद्र, कांग्रेस और उनकी IT सेल पीएम के विरोध में उतरी- भूपेंद्र, ‘आज विपक्ष के पास सरकार के साथ खड़े होने का समय है’, कांग्रेस राष्ट्र के विरोध में वातावरण तैयार कर रही- भूपेंद्र, ‘PM ने पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया’, कांग्रेस पाकिस्तान परस्त पार्टी है- भूपेंद्र चौधरी, ‘कांग्रेस भारत विरोधी ताकतों के इशारे पर काम करती है’
➡लखनऊ – जनता के पैसों की बर्बादी कर रहा नगर निगम, स्मार्ट सिटी के तहत बने फुटपाथ को खोद डाला गया , करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क और फुटपाथ बर्बाद , कपूरथला, हजरतगंज में करोड़ों रुपए के काम कराए गए, अब फुटपाथ खोद कर चैंबर बनाया जा रहा , नगर निगम के अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं
➡बस्ती – पूर्व BJP विधायक संजय जायसवाल समेत 5 को जेल, 2003 में मतपत्र लूटने,मारपीट का दर्ज हुआ था केस, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेश सिंह,पूर्व MLA आदित्य विक्रम को जेल, बीएसपी नेता इरफान,सपा नेता त्रयंबक पाठक को भी जेल, पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह रूधौली में चल रहा इलाज, मुकदमा ट्रायल में कंचना सिंह,बृज भूषण की हो चुकी मौत, लोवर कोर्ट की सजा को MP-MLA कोर्ट ने बरकरार रखा, पांचों आरोपियों की 3 साल की सजा बहाल,भेजा गया जेल, 2003 में MLC चुनाव की मतगणना में हुई थी मतपत्र लूट, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर के ADM थे वादी
➡प्रयागराज – व्यापारी की चलती कार पर बम फेंकने का मामला, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 2 देशी बम,3 मोबाइल,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद, जमीन विवाद में पड़ोसी ने 1 लाख में बमबाज हायर किया था, धूमनगंज के 2 युवकों को बम फेंकने के लिए दिए थे पैसे, शंकरगढ़ इलाके के नारीबारी इलाके में फेंका गया था बम , यमुनानगर की SOG टीम ने शंकरगढ़ से किया गिरफ्तार
➡प्रयागराज – यूपी में न्यायिक अधिकारियों के तबादले, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 62 न्यायिक अफसरों के किए तबादले, अलग-अलग जिलों में तैनात अफसरों को मिली नई तैनाती, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज के ट्रांसफर, सिविल जज सीनियर डिवीजन स्तर के अफसरों के ट्रांसफर, 35 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज को नई तैनाती, रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी की अधिसूचना
➡प्रयागराज – पीएम मोदी के विजन को चंडीगढ़ विवि ने साकार, उन्नाव में देश की पहली AI सपोर्टेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी शुरु, छात्र-छात्राओं को 6 मेन स्ट्रीम्स में दाखिला मिलेगा, इंजीनियरिंग, बिजनेस, हेल्थ और लाइफ साइंसेज के कोर्स, ह्यूमैनिटीज, लिबरल आर्ट्स,लीगल स्टडीज में दाखिला, ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स की शुरुआत की गई
➡वाराणसी – PNB मेट लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस में चोरी मामला, पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 चोरों को CCTV से पहचान कर किया गिरफ्तार, 5 लाख 62 हजार रुपए के साथ लग्जरी कार बरामद, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला
➡बदायूं – समधी के साथ भागी महिला अब सामने आई, महिला ने खुद पहुंचकर पति पर दर्ज करवाया केस, महिला ने कहा, अब समधी के साथ ही रहूंगी, 11 अप्रैल को समधी शैलेंद्र के साथ गई थी ममता , दातागंज कोतवाली में पहुंचकर पति पर आरोप लगाए, ममता ने कहा कि पति शराब पीकर मारपीट करता था, ‘शक करता, मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था पति’, मैं अब अपने समधी के साथ ही रहूंगी – ममता
➡गोरखपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का शुभारंभ हुआ, पहले लोग कूड़ा नालियों में फेंक देते थे-सीएम, इससे बीमारियों को खतरा बढ़ जाता था-सीएम, नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता जरुरी-CM, 2070 तक भारत नेट जीरो लक्ष्य प्राप्त करेगा-CM, आज स्मार्ट सिटी की परिकल्पना सामने आई-सीएम, नगर निगम गोरखपुर को हृदय से बधाईः सीएम, पहले गोरखपुर की पहचान बीमारी से होती थी-CM, लोगों को स्वच्छ,सुंदर वातावरण मिल रहा है-CM, हर घर में जल पहुंचाया जा रहा है-सीएम योगी, प्रतिदिन 200 टन गार्बेज कलेक्शन का लक्ष्य-सीएम, पहले की सरकारों के एजेंडे में जनता नहीं थी-CM, पहले बारिश में शहर जलमग्न हो जाता था-सीएम, आज ड्रेनेज की व्यवस्था अच्छी है-सीएम योगी, विकास के कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहे है-सीएम, विकास की यात्रा इसी क्रम में आगे बढ़ेगी-सीएम, गोरखपुर को अब बीमारी से मुक्ति मिली है-सीएम, सभी नगर निकाय स्वच्छ, सुंदर दिखेंगे- सीएम
➡मथुरा – कुएं में मिला शव बरसाना की विवाहिता का निकला, 52 साल के प्रेमी के लिए विवाहिता ने छोड़ा था घर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 3 महीने की गर्भवती युवती का शव कुएं में मिला, परिजनों ने प्रेमी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, 26 अप्रैल से लापता विवाहिता का कुएं में शव मिला, जैंत थाना क्षेत्र में कुएं में मिला विवाहिता का शव
➡मेरठ – जेल से छूटकर आये किशोरी लाल की हत्या का खुलासा, हत्या का बदलना लेने के लिए हुई थी किशोरी लाल की हत्या, प्लंबर को 1 लाख की सुपारी देकर कराई किशोरी लाल की हत्या, पुलिस ने भाड़े के शूटर गुलशन को किया गिरफ्तार, मां के इलाज के लिये गुलशन ने हत्या की सुपारी ली थी, पूर्व मर चुके विकास के भाइयों ने सुपारी दे कराई हत्या, नामजद 2 आरोपी पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी पुलिस, CCTV, सर्विलांस की मदद से पुलिस ने किया खुलासा, घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद हुआ, थाना जानी के सिवालखास में हुई थी हत्या की वारदात
➡गोरखपुर – गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का थोड़ी देर में लोकार्पण, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बना गार्बेज स्टेशन, सफाई कर्मियों को भी सीएम योगी करेंगे सम्मानित, 9.89 करोड़ की लागत से बना गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, इसमें 40 वार्डो का कूड़ा निस्तारित किया जाएगा
➡गोरखपुर – गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का किया लोकार्पण, चरगांवा, गोरखपुर में GTS स्टेशन का लोकार्पण , 9.89 करोड़ की लागत से बना GTS स्टेशन, 200 टीपीडी क्षमता का गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन
➡लखनऊ-सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम जारी, अखिलेश जायसवाल सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने, महामंत्री पद पर अवनीश दीक्षित ने जीत दर्ज की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद पाल ने जीत दर्ज की
➡रायबरेली-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लालगंज कस्बा पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत,मूलभूत समस्याओं को लेकर कई लोगों ने सौंपे ज्ञापन, राहुल गांधी का काफिला डलमऊ के लिए हुआ रवाना
➡लखनऊ-एचसीएल फाउंडेशन की पीएमसी की बैठक संपन्न, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में PMC की बैठक संपन्न, समुदाय परियोजना को अगले 5 वर्षों तक बढ़ाने की अनुमति, एचसीएल फाउंडेशन द्वारा संचालित समुदाय परियोजना
➡दिल्ली-प्रधानमंत्री आवास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल भी PM आवास पर मौजूद, तीनों सेना प्रमुख भी बैठक में हैं मौजूद, CDS अनिल चौहान भी बैठक में है शामिल
➡रायबरेली दौरे में रेल कोच फैक्ट्री पहुंचे राहुल गांधी, राहुल गांधी ने रेल कोच फैक्ट्री का किया निरीक्षण, फैक्ट्री में निर्मित,नव निर्मित रेल कोचों का जायजा
➡हरदोई-नहर पुलिया के नीचे पड़ा मिला युवक का शव, पितौली निवासी पप्पू के रूप में हुई मृतक की पहचान, सोमवार को घर से बिना बताए निकला था मृतक, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अतरौली थाना क्षेत्र के पितौली गांव का मामला
➡दिल्ली – उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम सेना को खुली छूट देते हैं- पीएम मोदी, सेना समय और टारगेट तय करेगी-पीएम मोदी, आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करेंगे-PM मोदी, करारा जवाब देने का राष्ट्रीय संकल्प-PM मोदी, सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा- पीएम मोदी, पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी, सेना जवाबी कार्रवाई का समय तय करे-पीएम
➡दिल्ली – अमित शाह पीएम मोदी के आवास पहुंचे, अमित शाह पीएम मोदी के बीच चल रही बैठक, बड़ी बैठक के बाद पीएम और गृहमंत्री की बैठक
➡दिल्ली – RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख के बीच चल रही बैठक , हाईलेवल मीटिंग के बाद मिलने पहुंचे मोहन भागवत
➡दिल्ली – देश के 52वें CJI बनेंगे भूषण रामकृष्ण गवई, 14 मई को सीजेआई के रूप में लेंगे शपथ, देश के CJI के रुप में शपथ लेंगे,पदभार संभालेंगे, न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दी जानकारी
➡लखनऊ – DGP से मिले जापान के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फुटबॉलर, डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी एलओ से की मुलाकात, NGO एफसी नोनो/नोजोमु फाउंडेशन के संस्थापक रहे मौजूद, नोजोमु हगिहारा का पुलिस मुख्यालय में किया गया स्वागत
➡लखनऊ – सपा के पोस्टर को लेकर भाजपा में नाराजगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, ब्रजेश पाठक ने पोस्टर को आपत्तिजनक बताया, यह बाबा साहेब का अपमान है- ब्रजेश पाठक , बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे-पाठक, अखिलेश यादव का कृत्य दलित विरोधी है-पाठक, बाबा साहेब-अखिलेश यादव की आधी तस्वीर से नाराजगी, अखिलेश यादव को ये तस्वीर तत्काल हटानी चाहिए-पाठक, दलित समाज से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए-पाठक
➡गोरखपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन कल, CM योगी आदित्यनाथ लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, दोपहर बाद CM योगी जाएंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय के हीरक जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, विशेष स्मृति सिक्के तथा डाक टिकट का होगा लोकार्पण
➡महराजगंज – सोशल मीडिया सेल,चौकी पुलिस का ‘Run to save live’, प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद युवक ने सुसाइड का प्रयास किया, सोशल मीडिया पर सन्देश लिखकर खाया जहरीला पदार्थ, DGP कंट्रोल रूम ने सोशल मीडिया सेल को किया अलर्ट, लोकेशन ट्रेस करते हुए स्थानीय पुलिस युवक तक पहुंची, बदहवास स्थिति में अस्पताल लेकर मिनटों में पहुँची पुलिस, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौकी क्षेत्र का मामला
➡हमीरपुर – बिच्छू गैंग ने घर में घुसकर व्यक्ति पर किया हमला, नकाबपोश बिच्छू गैंग के दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला, मारपीट का वीडियो पड़ोसी युवक ने किया वायरल, जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद – बाग में दम्पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , घर से दवा लेने निकले दंपति ने बाग में लगाई फांसी, मृतक पति गाजियाबाद में करता था नौकरी, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम लीलापुर का मामला
➡मऊ – घोसी तहसील में दिव्यांग को दबंग लेखपालों ने पीटा, वारिस प्रमाण पत्र बनवाने घोसी तहसील गया था दिव्यांग, दिव्यांग ने SDM अभिषेक गोस्वामी से लगाई गुहार , बीते 2 हफ्तों से तहसील के चक्कर लगा रहा दिव्यांग, लेखपाल रवि पर 5 से 6 हजार रुपए मांगने का आरोप
➡मुरादाबाद – परशुराम जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम, असदुद्दीन ओवैसी हिंदू और सनातनी विरोधी हैं- कृष्णम, लेकिन ओवैसी हिंदुस्तान विरोधी नहीं है- कृष्णम, आतंकी हमले पर विपक्ष के बयानों पर जताई नाराजगी
—————————————————————————–