आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – भारत समाचार पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एक्सक्लुसुवे इंटरव्यू, वीरेंद्र सिंह के सवालों के दिए जवाब, विपक्ष में वोटों का बिखराव रहता है, किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है, किसी को परेशान नहीं किया जा रहा

➡लखनऊ – 5 मई को अयोध्या में रोड शो कर सकते हैं प्रधानमंत्री, BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो की चर्चा, चुनाव कोर कमेटी ने तैयारियों पर शुरू किया मंथन

➡लखनऊ – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP कार्यालय में आज होगी बैठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ में करेंगे बैठकें, विपक्ष को घेरने के साथ चुनाव के लिए बनाई जाएगी रणनीति, भूपेन्द्र चौधरी लखनऊ में कई संगठनात्मक बैठकों में होंगे शामिल

➡लखनऊ- मंत्री बेबीरानी मौर्य का आज बदायूं दौरा,10 बजे जनसम्पर्क कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी

➡लखनऊ – चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में हुई चोरी, नगदी, जेवरात पर चोरों ने हाथ किया साफ, दीपू, शिवकुमार के घर को चोरों ने बनाया निशाना, दुबग्गा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

➡लखनऊ – ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग, अचानक आग लगने से मचा हड़कम्प, सूचना पर पहुंची दमकल ने पाया काबू, लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ – सिपाही के तीन मंजिला मकान में लगी आग, गोमती नगर विराट खंड 5 में लगी भीषण आग, सिपाही के बच्चे, पत्नी मामूली रूप से झुलसे, जाम में फंसने से दमकल की गाड़ी हुई लेट, पड़ोसियों की मदद से आग पर पाया गया क़ाबू, बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, PGI थाने में तैनात राकेश यादव के घर में लगी थी आग

➡लखनऊ – पूर्व सांसद पीएल पुनिया आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सुशील पासी और मनोज यादव साथ में रहेंगे मौजूद, कांग्रेस मुख्यालय में 10.30 बजे होगी प्रेसवार्ता

➡लखनऊ – पूर्व सांसद पीएल पुनिया आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सुशील पासी और मनोज यादव साथ में रहेंगे मौजूद, कांग्रेस मुख्यालय में 10.30 बजे होगी प्रेसवार्ता

➡देवरिया – मैरिज हॉल में करंट लगने से नाबालिग बेटर की मौत, एक पार्टी में वेटर का काम कर रहा था नाबालिग युवक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मैरेज हॉल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अनुश्री मैरिज हॉल का मामला

➡देवरिया – दबंगों ने दो युवकों को जमकर पिटा, मामूली विवाद में लाठी-डंडे, रॉड से पीटा, पिटाई का वीडियो CCTV कैमरे में कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र के बजाजी रोड रौनियारी गली का मामला

➡रायबरेली – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी, महिला का घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सूदन खेड़ा मोहल्ले का मामला

➡रायबरेली – पैसे के लेनदेन में युवक पर हमला, डंडे से पीट-पीट कर किया घायल, शराब के नशे में की मारपीट- पीड़ित, युवक ने पुलिस से लगाई न्याय के गुहार, शहर कोतवाली क्षेत्र के खाली शहट का मामला

➡रायबरेली – अज्ञात कारणों से रेलकोच फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रेल कोच का मामला

➡रायबरेली – 5वें चरण के नामांकन के तीन दिन बचे शेष, BJP, कांग्रेस ने रायबरेली में नहीं घोषित किया प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में भी उहापोह की दिख रही स्थित, कांग्रेस आज घोषित कर सकती अपना प्रत्याशी- सूत्र, 26 अप्रैल से चल रही है नामांकन की प्रक्रिया, 20 मई को रायबरेली में होना है मतदान

➡सहारनपुर – टेंपो का पंजीकरण, रोड टैक्स जमा होने का मामला, परमिट का नहीं किया नवीनीकरण,HC से पीड़ित को राहत, संभागीय परिवहन विभाग ने परमिट का नवीनीकरण नहीं किया, इसके बाद टेंपो मालिक ने इलाहाबाद HC में याचिका दायर की, इस मामले में हाईकोर्ट ने 3 सप्ताह में निपटारा के दिये आदेश, कैलाशपुर निवासी शाजेब खान ने साल 2016 में 3 टेंपो खरीदे थे

➡जौनपुर – कार सवार बदमाशों ने वकील पर किया हमला, अधिवक्ता की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार, बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव का मामला

➡जौनपुर – रेलवे ट्रैक के किनारे मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही का मामला

➡प्रयागराज – अतीक अहमद,अशरफ की हत्या के मामले में आरोप तय, वीसी के जरिये कोर्ट में पेश हुए मामले के आरोपित, फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश ने तीनों पर आरोप तय किये, आरोपी लवलेश तिवारी,सनी, अरुण मौर्य पर आरोप तय, मामले में अब 2 मई को होगी अगली सुनवाई

➡अम्बेडकरनगर – सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा आज करेंगे नामांकन, नामांकन से पहले लालजी वर्मा भी करेंगे रोड शो, कटारिया याकूबपुर बाग से निकालेंगे रोड शो

➡हरदोई – मंत्री के एस्कॉर्ट से बाइक सवार की टक्कर का मामला, उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने घायलों का लिया हालचाल, उच्च शिक्षा मंत्री के एस्कॉर्ट से बाइक सवार हुआ था घायल, दो साल का बच्चा सहित तीन लोग गंभीर हुए थे घायल, शाहाबाद कोतवाली के ग्राम ककरघटा के पास की घटना

➡हापुड़ – सड़क पर टहल रही 4 महिलाओं को बेकाबू कार ने रौंदा, भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती की भतीजी की मौत, मां-बेटी सहित तीन घायल, एक महिला की हालत नाजुक, मौत पर पहुंचे भाजपा विधायक ने सिस्टम को खूब कोसा, हादसे पर अधिकारियों के न पहुंचने पर MLA हुए नाराज, हादसे के बाद एडीएम, एएसपी व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे, हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड फ्लाईओवर का मामला

➡हापुड़ – मुर्गी दाना फैक्ट्री पर छापा, जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ मारा छापा, फैक्ट्री से 1400 कट्टे यूरिया हुई बरामद, किसानों को मिलने वाली यूरिया का मुर्गी दाने में हो रहा प्रयोग, अधिकारियों ने यूरिया को शुपुर्दगी में लेकर नमूने जांच के लिए भेजें , अधिकारियों ने यूरिया को सुपुर्दग कर नमूने जांच के लिए भेजें, फैक्ट्री के अंदर पशु अवशेष भी भारी मात्रा में मिले, नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड का मामला

➡अमेठी – वाहन चेकिंग के दौरान FST टीम ने लाखों कैश किया बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद किए लाखों रूपए कैश, चेकिंग के दौरान 2 लाख 66 हजार 323 रूपए कार में रखे थे, टीम ने बरामद रूपये के सम्बन्ध में कार चालक से दस्तावेज मांगे, कार चालक रूपये के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, टीम ने रूपये को जप्त कर गौरीगंज कोतवाली पहुंची कार्रवाई की, FST टीम ने अठेहा-गौरीगंज मार्ग पर बरामद किए लाखों रूपए कैश

➡बिजनौर – गुलदार ने वन रेंजर पर किया जानलेवा हमला, टीम के साथ गुलदार का रेस्क्यू करने गए थे वन रेंजर, गुलदार ने हमला कर वन रेंजर प्रदीप को किया घायल, गंभीर रूप से जख्मी वन रेंजर अस्पताल में भर्ती, थाना नगीना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव की घटना

➡बहराइच – थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से मासूम का हाथ कटा, मासूम अमित का हाथ कटकर हुआ अलग, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर, रामगाव के खसाहा मोहम्मदपुर का रहने वाला मासूम

➡मुरादाबाद – भाजपा महामंत्री दुष्यंत गौतम की कार दुर्घटनाग्रस्त, अज्ञात वाहन ने दुष्यंत गौतम की कार में मारी टक्कर, दुष्यंत गौतम को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, दुष्यंत गौतम अपनी इनोवा कार में थे सवार, खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं दुष्यंत गौतम, मेयर विनोद अग्रवाल समेत BJP नेता पहुंचे अस्पताल, कुंदरकी थाना क्षेत्र के बाईपास पर हुआ एक्सीडेंट

➡एटा- जेल में कैदी साजिद ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, 376 पॉक्सो एक्ट की सजा काट रहे कैदी साजिद, 2021 में पॉक्सो एक्ट के मामले में साजिद गया था जेल, 376 में 10 साल और पॉक्सो एक्ट में 20 साल की सजा, जेल प्रशासन ने साजिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साजिद नहीं कर सकता सुसाइड,चाहिए इंसाफ- परिजन, एटा के जिला कारागार की घटना

➡दिल्ली – कुछ प्रतिष्ठित लोग आज कांग्रेस में शामिल होंगे, पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में होंगे शामिल, आज सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम

➡कर्नाटक – प्रज्वल रेवन्ना के मामले में एसआईटी जांच शुरू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं प्रज्वल, पेन ड्राइव में 3 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले, कर्नाटक पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किये हैं, हसन में लोगों के बीच बांटे गए पेन ड्राइव में थे वीडियो, पेन ड्राइव में 2976 से ज्यादा वीडियो क्लिप थे, प्रज्वल के मामले में प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा, अधिकांश वीडियो 2019 के बाद शूट किये गए थे, बेंगलुरू और हासन में उनके आवास पर वीडियो शूट हुए, एक स्टोररूम में मोबाइल फोन से वीडियो शूट किये गए थे, पुलिस ने कुछ पेन ड्राइव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा, सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए जांच दल का गठन हुआ है, कांग्रेस सरकार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है
*राहुल-प्रियंका नहीं लड़ेंगे चुनाव-

UP की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संस्पेंस बना हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इन सीटों से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

प्रियंका ने तो किसी भी सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए कहा कि वह केवल प्रचार करेंगी।

अमेठी सीट से BJP ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया है।

रायबरेली और अमेठी सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती हैं
➡लखनऊ – “संविधान बदलने का कोई सवाल ही पैदा नही होता। सोचा ही नहीं जा सकता..”, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान बदलने के बारे में बीजेपी पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया, भारत समाचार के स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह ने राजनाथ सिंह ने कहा की विपक्ष के नेताओं पर अगर एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं और उन्हें लगता है वो निर्दोष हैं तो अदालत जाएं, राजनाथ सिंह ने अबकी बार, 400 पार के बीजेपी के संकल्प को दोहराया.

➡लखनऊ – विभिन्न राजनीतिक संगठन,सामाजिक संगठन घोषणा करेंगे, दोनों संगठन भाजपा को समर्थन देने की करेंगे घोषणा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में घोषणा करेंगे, आज सुबह 10.30 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ – किशन कश्यप होटल पर दो दर्जन दबंग ने बोला हमला, पूर्व में होटल पर हुए दो पक्षों के विवाद में गवाही का मामला, होटल संचालक के पुलिस को गवाही देने पर किया हमला, लगभग दो दर्जन दबंगों ने होटल में मचाया उत्पात, होटल में ई-रिक्शा,फ्रिज और सामान में की तोड़फोड़, गल्ले में रखी नगदी समेत गल्ला लेकर हुए फरार, होटल संचालक ने 12 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, चंद्रिका देवी रोड स्थित है किशन जलपान होटल , बीकेटी के चंद्रिका देवी रोड स्थित है किशन कश्यप होटल.

➡लखनऊ- बिना सेफ्टी के कल्याणपुर में किया जा रहा कार्य, RDSS योजना के तहत किया जा रहा है कार्य, जान जोखिम में डालकर किया जा रहा कार्य, लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा, बिना सेफ्टी के युवक विद्युत पोल पर चढ़ा.

➡लखनऊ – RSSP के प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया, कन्नौज से प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया, बेटे आलोक कुमार वर्मा अब चुनावी मैदान में रहेंगे, पिता और बेटे ने कन्नौज सीट से नामांकन किया था

➡गाज़ियाबाद – जीडीए वीसी अवैध निर्माण को लेकर सख्त, अतुल वत्स अवैध निर्माण को लेकर सख्त, अतुल ने 7 अवैध इमारतों को कराया सील, नक्शे के विरुद्ध इमारतों का कर रहे थे निर्माण, सब जॉन के सुपरवाइजर को भी किया सस्पेंड, जोनल इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी, जीडीए वीसी ने विभागीय जांच के आदेश दिये, राजेंद्रनगर इलाके में हो रहा था अवैध निर्माण

➡गाजियाबाद – एक स्कूटी सवार ने युवक का सिर फोड़ा, स्कूटी से कट मारने पर किया था विरोध, 3 सवारी बैठाकर लहराकर चलने का आरोप, पुलिस के बीच बचाव पर युवती ने की बदतमीजी, पुलिस ने मेडिकल के बाद भी दर्ज नहीं की FIR, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर की घटना

➡आगरा- विद्यालय प्रबंधक को गोली मारने का मामला, प्रबंधक को पत्नी के सामने गोली मारी गई थी, गोली मारने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस , विद्यालय प्रबंधक का अस्पताल में चल रहा इलाज, कल विद्यालय समय बदमाशों ने मारी थी गोली, रंजिश के चलते पुलिस हमले की आशंका जता रही, घटना के समय पत्नी, बच्ची के साथ कार में थी, आगरा के थाना सदर सेवला क्षेत्र का मामला.

➡शामली- जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़,डॉक्टर नदारद, कई चिकित्सकों के कक्षों पर लटका रहा ताला, पर्चा बनवाने,डॉक्टर को दिखाने के लिए लगी लाइन, डॉक्टर को दिखाने,दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग रही, छुट्टी के बाद खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़,

➡आगरा – साइबर ठगों ने युवक से 5 हजार रुपये की ठगी की, ठगों ने शुक्राणु देकर रुपये कमाने का दिया था लालच, ठगों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवक से रूपये लिए, रुपये लेकर युवक से खाते की जानकारी, OTP मांगी, OTP न बताने पर ठगों ने युवक का नंबर ब्लॉक किया, युवक ने पुलिस से की शिकायत, मामले में जांच शुरू , आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को परेशानी, ओपीडी में कतार और अव्यवस्था ने बढाया दर्द, चल रहे निर्माण कार्य की वजह से भरा है पानी , निर्माणाधीन सड़क पर पानी भरा होने से परेशानी, पर्चा काउंटर से ओपीडी तक पहुंचना मुश्किल हुआ .

➡प्रयागराज- प्रयागराज में बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप, घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, बुजुर्ग के सिर पर गहरे चोट के निशान, मौके पर डीसीपी अभिषेक भारती पहुंचे , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बहरिया के कलुआपुर का मामला.

➡बलिया- बुजुर्ग छात्र नेता झुन्नू सिंह ने स्थगित कार्रवाई परीक्षाएं, झुन्नू ने दबाव बनाकर स्थगित करवाई विवि की परीक्षाएं, कई कॉलेजो ने प्रवेश पत्र कर दिया है वितरित, कुछ दिन पहले झुन्नू सिंह ने VC से की थी बदतमीजी, मामले में दबाव के चलते प्रशासन ने नहीं लिया था संज्ञान.

➡आगरा – पुलिस ने तमंचा तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर तमंचा तस्कर को पकड़ा, अभियुक्त के कब्जे से 6 तमंचे,जिंदा कारतूस बरामद, 4000 में खरीदकर 6 से 7000 में बेचे जाते थे तमंचे, थाना सैया पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

➡मेरठ – दो पक्षों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार, चली तलवारें, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों कई लोग घायल, छेड़छाड़,कार टकराने को लेकर हुआ था विवाद, पीड़ित के शिकायत करने पर हुआ खूनी संघर्ष, सभी घायलों को ज़िला अस्पताल भेजा गया, पुलिस पर छेड़छाड़ की शिकायत पर लापरवाही का आरोप, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी का मामला.

➡प्रयागराज- घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का मामला, पीड़ित के परिजन के तहरीर पर केस दर्ज , 2 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ, बुजुर्ग के सिर पर प्रहार कर की गई हत्या, बहरिया के कलुआपुर गांव का मामला.

➡अलीगढ़ – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप, विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप, महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार, थाना गंगीरी इलाके के गांव राजगहिला की घटना.

➡वाराणसी- वाराणसी में नाविकों की अनोखी भक्ति, पीएम, सीएम की भक्ति में निषाद समाज, घर में निषाद समाज से जुड़े नाविक ने बनवाया मंदिर, पीएम मोदी और सीएम योगी की करते हैं पूजा, प्रतिदिन उतारी जाती है पीएम और सीएम की आरती, पिछले 1 वर्ष से घर के सदस्यों के साथ करते हैं पूजा, नाविकों के प्रति पीएम के कार्यों से नाविक हुए प्रभावित.

➡मैनपुरी- मैनपुरी में युवक और युवती का मिला शव , युवक, युवती का नहर में उतराता मिला शव, युवक और युवती के रस्सी से बंधे थे हाथ, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ओछा क्षेत्र के नसीरपुर नहर में मिले शव.

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का पश्चिम बंगाल दौरा आज, हुगली से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे, पश्चिम बंगाल के हुगली से BJP प्रत्याशी है लॉकेट चटर्जी, हुगली में बैठक कर जानेंगे चुनावी तैयारियों का हाल

➡देहरादून – डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अर्लट, स्वास्थ्य सचिव ने जारी की 20 बिन्दुओं की गाइडलाइंस, सभी जिलों के DM,CMO,नगर निगम को जारी किये निर्देश, डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण

➡गुवाहाटी – गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10 साल से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं-गृह मंत्री, बीजेपी SC-ST और OBC आरक्षण के पक्ष में है- गृह मंत्री, 400 पार के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं-अमित शाह, कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो बनाया है-अमित शाह, कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो वायरल किया है-शाह, कांग्रेस मेरा फेक वीडियो फैला रही है-अमित शाह, फर्जी जनसमर्थन के लिए फेक वीडियो-अमित शाह, कांग्रेस के आरोप निराधार,तथ्यहीन है-अमित शाह, बीजेपी आरक्षण के समर्थन में है-अमित शाह

➡दिल्ली- पंजाब के सीएम भगवंत मान केजरीवाल से मिले, सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे, 15 दिनों में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच दूसरी मुलाकात, ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया था अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने गिरफ्तार किया था, फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

➡कर्नाटक – सांसद प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित , एसआईटी जांच पूरी होने तक रेवन्ना निलंबित, सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना निलंबित, सेक्स स्कैंडल से जुड़े वीडियो क्लिप की जांच कर रही SIT, वीडियो सार्वजनिक होने पर प्रज्वल रेवन्ना विदेश भागा, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं प्रज्वल रेवन्ना
Lucknow…

UP में DG लेवल के दो IPS अधिकारी आज होंगे रिटायर.
CBCID के DG आनंद कुमार आज होंगे रिटायर.
DG साइबर क्राइम सुभाष चंद्रा आज होंगे सेवानिवृत्त.
आज दोनों अधिकारियों का होगा विदाई समारोह.
उपरोक्त दो IPS अफसरों के रिटायरमेंट के बाद बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना और एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे.

दस साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात डीजी इंटेलिजेंस ब्यूरो राजीव रंजन वर्मा भी मंगलवार को सेवानिवृत्त होंगे.
इंटेलिजेंस में एसपी राकेश कुमार पांडेय भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे.
यूपी में अब रिक्त होने वाले पदों पर डीजी रैंक के अफसरों की नयी तैनाती का रास्ता अब साफसहो गया है.
बता दें कि डीजी पीवी रामाशास्त्री और रेणुका कुमार बीते काफी दिनों से प्रतीक्षारत चल रहे हैं, वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वर्ष 1992 बैच के आईपीएस आनंद स्वरूप भी प्रतीक्षारत चल रहे हैं. साथ ही आगरा के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए गए डॉ. प्रीतिंदर सिंह भी जनवरी से डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध चल रहे हैं.
अब इन आईपीएस अफसरों को भी तैनाती मिल सकती है…
Mumbai…

योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
विज्ञापन मामले के बाद अब जीएसटी विभाग ने रामदेव की टेंशन बढ़ा दी है।
पतंजलि फूड्स को GST विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करोड़ों रुपये के टैक्स क्रेडिट को लेकर सवाल पूछे गए हैं। पतंजलि फूड्स को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) आसूचना विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर कंपनी से यह बताने को कहा है कि उससे 27.46 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट क्यों नहीं वसूला जाना चाहिए। कंपनी द्वारा 26 अप्रैल को नियामक में जमा कराए गए विवरण के अनुसार, योग गुरु रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद समूह की कंपनी को जीएसटी आसूचना महानिदेशालय, चंडीगढ़ जोनल यूनिट से नोटिस मिला है। यह कंपनी मुख्य रूप से खाद्य तेल व्यवसाय में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *