आज कीकुछ खास बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-PM मोदी की ईद पर मुसलमानों को सौगात, सौगात ए मोदी किट का हुआ वितरण, ईद पर गरीब मुसलमानों में किट वितरण, किट में कपड़े, सेवईं, शक्कर आदि कई सामान , सौगात ए मोदी किट पाकर महिलाएं हुईं खुश, मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को बोला शुक्रिया, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने बांटी किट
➡लखनऊ-धार्मिक स्थलों के पास मीट की दुकानें बंद होंगी,अवैध बूचड़खानों, मांस की दुकानों पर बड़ा फैसला,सरकार ने अवैध बूचड़खाने बंद करने के आदेश दिए,धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में प्रतिबंध, नगर विकास विभाग ने जिलों में आदेश जारी किया.
➡लखनऊ-मड़ियांव में घर की तीसरे मंजिल पर लगी आग, फ्लैक्स गोदाम के चलते आग ने लिया विकराल रूप, आस पड़ोस के लोग दहशत में घर छोड़कर भागे,फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं,मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज का मामला.
➡लखनऊ-1 अप्रैल को रात 12.30 बजे तक मिलेगी मेट्रो सेवा, पहले IPL मैच से मेट्रो सेवा मध्यरात्रि तक रहेगी उपलब्ध, 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब का मैच, 4 अप्रैल को एलएसजी बनाम एमआई के बीच होगा मैच, 14 अप्रैल को एलएसजी बनाम सीएसके के बीच मैच, 22 अप्रैल को इकाना में LSG बनाम डीसी में मैच
9 मई LSG बनाम RCB, 18 मई LSG बनाम SRH
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी, नवरात्र की अखिलेश यादव ने बधाई दी, देवी तमाम शक्तियों का एकाकार रूप हैं- अखिलेश, ‘वह अन्याय, अनीति के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देती हैं’
➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का फैसला, अधिवक्ताओं ने आंदोलन को स्थगित किया, जनहित में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का फैसला, जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर का विरोध जारी रहेगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम पर लौटे अधिवक्ता, बार एसोसिएशन ने नेशन कॉन्फ्रेंस की बैठक बुलाई, 26, 27 अप्रैल को बार एसोसिएशन की नेशन कॉन्फ्रेंस
➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का फैसला, अधिवक्ताओं ने आंदोलन को स्थगित किया, जनहित में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का फैसला, जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर का विरोध जारी रहेगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम पर लौटे अधिवक्ता, बार एसोसिएशन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक बुलाई, 26, 27 अप्रैल को बार एसोसिएशन की नेशनल कॉन्फ्रेंस, 18 HC बार एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रयागराज आएंगे, जस्टिस वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे, HC बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी का बयान, भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा – अनिल
➡मिर्जापुर- खनन परिवहन की गाड़ियों पर मनमाना चालान, बिना नाप के मनमानी तरीके से किया जा रहा चालान, खनन अधिकारी ने बिना नाप किए रिपोर्ट में 30 घन मीटर लिखा, खनन विभाग की रिपोर्ट पर एआरटीओ ने किया चालान, एआरटीओ एसपी सिंह ने 30 घन मीटर का किया चालान, प्रार्थना पत्र जांच में 22 घन मीटर मिली गिट्टी की मात्रा, खनन और एआरटीओ एक दूसरे को बना रहे दोषी, गिट्टी लदा ट्रक बिना MM-11 के पकड़ा गया था.
➡लखनऊ-पूरे प्रदेश में होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, 5 अप्रैल को सभी मंदिरों में पाठ कराएगी सरकार, चैत्र रामनवमी पर श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, सीएम योगी का सभी जिलों के अफसरों को आदेश, प्रदेश में होगी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति- CM, पूरे प्रदेश में चलाएं स्वच्छता के विशेष अभियान- CM, 6 अप्रैल को अयोध्या में भगवान श्रीराम का सूर्यतिलक,, सकुशल आयोजन के लिए सीएम ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को क्राउड कंट्रोल की कार्ययोजना बनाने के निर्देश, मंदिरों के आसपास न हों अंडा, मांस की दुकानें- CM, कहीं भी अवैध स्लाटरिंग नहीं होनी चाहिए- सीएम योगी
➡लखनऊ-किसानों की जमीन पर एलडीए कर रहा कब्जा, सरसांवा में 151 बीघा जमीन पर कर रहा कब्जा, किसानों ने पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप, LDA ने किसानों के खेत में फसलों को किया नष्ट,हाईकोर्ट से 2004 में किसानों को मिला था स्टे , भूमि वाद चकबंदी कोर्ट सरोजनीनगर में लंबित है, LDA अधिकारियों की मनमानी से किसान परेशान, मुख्य सचिव ने लखनऊ डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी
➡वाराणसी -निजी स्कूल में दाखिले के नाम पर पैसा मांगने का वीडियो, RTE के तहत L.KG में बच्ची का होना था दाखिला, स्कूल प्रबंधक ने अविभावक से दाखिले के नाम पर मांगे थे पैसे, 6 हजार अविभावक से लेने बाद ही दिया जाएगा एडमिशन, पैसा न देने पर दाखिला न देने की दी थी धमकी, पैसा मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अविभावक ने मामले की शिकायत BSA से की , BSA ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के दिए आदेश, जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन, वाराणसी के सिल्वर ग्रो स्कूल का मामला
➡हरदोई- चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान के CCTV कैमरे तोड़े,व्यापारी की बंद मकान में चोरी के बाद दुकान पर निशाना,CCTV कैमरे तोड़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल,पहले हुई 12 लाख की चोरी का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा,पहले हुई चोरी के दौरान व्यापारी परिवार के साथ गया था बनारस, बनारस से लौटकर व्यापारी ने 7 नबंबर को दर्ज कराई थी रिपोर्ट,पहले व्यापारी के बरुआबाजार मोहल्ले के मकान में हुई थी चोरी,शाहाबाद कोतवाली की नईवस्ती गौशाला मार्केट का मामला.
➡बरेली-चकबन्दी लेखपाल मोहित चौधरी का वीडियो वायरल, 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, वीडियो में रिश्वत की बात कर रहा लेखपाल मोहित चौधरी, चकबन्दी सीओ के नाम पर मांग रहा किसान से रिश्वत, डांडिया नगला गांव में तैनात है लेखपाल मोहित चौधरी, बहेड़ी थाना क्षेत्र के तहसील स्थित चकबन्दी ऑफिस का वीडियो
➡झांसी-पुलिस पर अधिवक्ता को नंगा करके पीटने का आरोप,डेबिट कार्ड के बहाने बुलाकर पिटाई करने का आरोप,झांसी में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया,बड़ी संख्या में वकीलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, DM को ज्ञापन देकर पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग.
➡उन्नाव -मंत्री राकेश सचान का विपक्ष पर हमला , विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं- राकेश सचान, विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा-राकेश सचान ,‘अखिलेश यादव के पास कहने के लिए कुछ नहीं है’,अखिलेश मुद्दों पर बात नहीं करते हैं- राकेश सचान,‘डबल इंजन की सरकार में बहुत विकास के कार्य हुए’
➡अयोध्या- रामनवमी पर अयोध्या नगर निगम की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम,रामपथ पर बिछेगी मैट, धर्मपथ पर बनेंगे शिविर,पानी के लिए 243 स्थानों पर हुई व्यवस्था,34 मोबाइल टॉयलेट भी लगाए जाएंगे.
➡अयोध्या-मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की संतों ने की मांग, रामनवमी और नवरात्र को देखते हुए संतों ने की मांग, रामनगरी के संतों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रमीट की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग
➡देवरिया-देवरिया DM दिव्या मित्तल की सराहनीय पहल , सुप्रसिद्ध देवरही माता मंदिर में झांकी का आयोजन, 9 स्वरूप माता रानी की झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र, 5 बजे से 7 बजे तक दुर्गा सप्तशती का होगा पाठ, 3 अप्रैल को माता का होगा भव्य जागरण कार्यक्रम , अष्टमी के दिन होगी जमकर आतिशबाजी
➡लखनऊ-चैत्र नवरात्रि का पहला दिन कल, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा , 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की होगी पूजा, कल सुबह 6.13 से 10.22 तक कलश स्थापना का मुहूर्त, 4 घंटे 8 मिनट के बीच की जाएगी कलश स्थापना, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 से 12.50 बजे तक होगा, कल के दिन दुर्गा चालीसा, सप्तशती का पाठ करें, मां शैलपुत्री की सवारी गाय,मिठाई,खीर से भोग लगाएं, मां शैलपुत्री पर्वतों के राजा हिमालय की पुत्री हैं, उन्हें त्रिशूल धारण किए देवी के रूप में पूजा जाता है, कल के दिन “ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः“ मंत्र का जाप करें, इस मंत्र का जाप करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, नवरात्रि के पहले दिन का शुभ रंग लाल
➡लखनऊ-सरकार के 8 साल पूरे होने पर आलमबाग में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहे मौजूद, कई विकास कार्यों का ब्रजेश पाठक ने लोकार्पण किया , घर-घर संपर्क अभियान में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी रहे मौजूद
➡लखनऊ-इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव, सपा नेता,धर्मगुरु भी इफ्तार पार्टी में शामिल , इफ्तार पार्टी के बाद बोले अखिलेश यादव, यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है-अखिलेश, यूपी का हाल पूछने वाला कोई नहीं-अखिलेश, जहां IAS फरार हो वहां के लिए क्या बात करें-अखिलेश, सपा प्रवक्ता हैदर अब्बास ने किया था आयोजन
➡लखनऊ-सपा महिला सभा की महासचिव बनीं विजय लक्ष्मी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने सौंपा मनोनयन पत्र , मोहनलालगंज की रहने वाली हैं विजय लक्ष्मी
➡लखनऊ-नवरात्र में मंदिर के आस-पास मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी, 500 मीटर की परिधि में मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी, इस परिधि के बाहर भी लाइसेंस के शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें, शर्तों के अधीन संचालित होंगी दुकानें, खुले में नहीं बिकेगा मीट , रामनवमी के दिन भी सभी दुकानें बंद रहेंगी
➡लखनऊ-आगामी त्यौहार को देखते हुए फ्लैग मार्च , हजरतगंज इलाके में पुलिस का फ्लैग मार्च , नवरात्रि, ईद को लेकर पुलिस की सतर्कता , एडीसीपी के नेतृत्व में सड़क पर उतरी पुलिस, भीड़भाड़ वाले इलाके में लिया गया जायजा
➡अयोध्या-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का कार्यक्रम, अग्निकांड के पीड़ितों से मिलेंगे संजय निषाद, सदर तहसील के रामपुर फुवारी माझा पहुंचेंगे, 28 मार्च को 17 घरों में लगी थी भीषण आग, पीड़ित परिजनों से मिलेंगे मंत्री संजय निषाद, थोड़ी देर में पीड़ितों के घर पहुंचेंगे संजय निषाद
➡गाजियाबाद-हरनंदीपुरम योजना को लेकर बड़ी खबर, जिला प्रशासन और जीडीए की बड़ी बैठक, प्रस्तावित 8 गांवों की जमीनों को लेकर फैसला, 5 गांवों की जमीन 4 गुना रेट पर बैनामा होगी, मथुरापुर, भनेड़ा, शमशेर, नंगला मोहन फिरोजपुर, चंपत नगर की जमीन का बैनामा करने की सहमति, योजना के लिए 400 करोड़ की धनराशि रिलीज , योजना के पहले फेज में 3 गांवों को छोड़ा गया, DM की अध्यक्षता में बैठक, GDA वीसी रहे मौजूद
➡बस्ती-आदर्श उपाध्याय के घर पहुंचे अजय राय, मृतक आदर्श उपाध्याय के परिजनों से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर अजय राय ने साधा निशाना, अपने हाथ से कोई अपना हाथ बांधकर दिखा दे-अजय , पुलिस की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत का आरोप, थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को किया जा चुका है लाइन हाजिर, एक दारोगा और एक सिपाही को किया गया है निलंबित
➡अयोध्या-हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निकली शोभायात्रा , प्रमुख मठ-मंदिरों के साधु-संतों ने किया प्रतिभाग, हनुमान जी का निशान भी शोभायात्रा में शामिल रहा, शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स रही तैनात
➡अहमदाबाद-IPL में आज गुजरात और मुंबई के बीच भिड़ंत, मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी
➡अलीगढ़ -नौ देवी मंदिर में पूर्ण व्यवस्थाएं, रोज हजारों की तादात में दर्शन करते हैं भक्तगण, सिद्धपीठ मंदिर नौदेवी में दर्शन करते है भक्तगण, महिलाओं,पुरूषों के लिए दर्शन की अलग-अलग व्यवस्थाएं
➡नोएडा -तेज़ रफ़्तार कार ने3 गाड़ियों में टक्कर मारी, एक बाइक, एक स्कूटी और एक कार क्षतिग्रस्त, हादसे के दौरान स्कूटी सवार युवक कार के नीचे फंसा, लोगों की मदद से कार के नीचे दबे युवक को निकाला गया, पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया , थाना सेक्टर-39 इलाके का मामला
➡ललितपुर-आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, शहरों के पॉश इलाकों में डीआईजी का फ्लैग मार्च, नवरात्रि, ईद को लेकर ललितपुर पुलिस सतर्कता, DIG झांसी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी पुलिस, जनता को सुरक्षा देने का पुलिस ने दिलाया भरोसा, ड्रोन कैमरे से भीड़भाड़ वाले इलाके लिया जाएगा जायजा, घंटाघर से लेकर आजाद चौक तक किया गया फ्लैग मार्च
➡आगरा -सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग , शॉर्ट सर्किट से भीषण आग की आशंका, थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची , फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास , थाना जगदीशपुरा बिचपुरी क्षेत्र का मामला
➡हमीरपुर -चित्रकूट बांदा मंडल के DIG राजेश एस हमीरपुर पहुंचे, त्योहारों के चलते आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की, पुलिस लाइन सहित SP कार्यालय का भी निरीक्षण किया, त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए
➡आगरा -मां कैला देवी की 11वीं बस यात्रा रवाना, ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, निः शुल्क बस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं., 67 बसों से 4000 श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना, समाजसेवी अतुल तिवारी ने की बस यात्रा रवाना, ताजगंज टीडीआई से पास से हुई यात्रा रवाना, यात्रा में बुजुर्गों का रखा जाएगा विशेष ध्यान
➡हमीरपुर-हत्या के मामले में 4 सगे भाइयों को उम्रकैद, 15 साल पुराने मामले में 4 भाइयों को उम्रकैद, आरोपियों पर 5-5 हजार का लगाया गया अर्थदंड , थाना मुस्करा के गहरौली में 2009 में हुई थी हत्यामृतक के बेटे ने 4 भाइयों पर केस दर्ज कराया था, विशेष न्यायाधीश डकैती कोर्ट ने सुनाई सजा
➡देवरिया-खामपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का किया खुलासा , एक सप्ताह पूर्व एक अभियुक्त गिरफ्तार , बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम , सर्राफा व्यापारी से चांदी के लूटे थे गहने
➡वाराणसी-वाराणसी में श्रद्धालुओं ने की मां गंगा की आरती, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने की मां गंगा की आरती, देश की प्रगति व मंगलकामनाओं की गई प्रार्थना
➡वाराणसी -महामना एक्सप्रेस को मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी, एलएचबी कोच के साथ रवाना हुई महामना एक्सप्रेस, वाराणसी से नई दिल्ली के लिए संचालित होती है ट्रेन, पहली बार लगाया गया एलएचबी कोच , वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन, मंत्री रविन्द्र जायसवाल,दयाशंकर मिश्र ने दिखाया हरी झंडी
———————————————————————————–