आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक्स पर किया पोस्ट, IAS इंद्रजीत सिंह की जमकर तारीफ की, स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ की तीसरी रैंक पर पोस्ट, यह स्वच्छता में एक नए युग की शुरुआत, IAS इंद्रजीत सिंह ने शहर की तस्वीर बदली है, शहर की स्वच्छता में सुधार के अथक प्रयास, यह शहर के लिए एक नया अध्याय है-
➡लखनऊ-नगर निगम में कूड़ा उठान में चल रहा बड़ा खेल, लॉयन इनवायरों कंपनी के कर्मचारियों ने किया खेल , रेलवे क्षेत्र में कूड़ा उठान में बड़ा खेल किया गया, यूजर चार्ज आपस में बांट लिया जा रहा था, QRT टीम ने छापेमारी कर एफआईआर दर्ज करवाई, जोनल इंचार्ज राहुल मौर्या समेत 4 कर्मचारियों पर FIR, लखनऊ के पारा थाने में FIR दर्ज करवाई गई
➡लखनऊ-दबंग बिल्डरों पर एलडीए ने की कार्रवाई, सील तोड़कर हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई, 2 बड़े कॉमर्शियल निर्माण दोबारा हुए सील, विनम्र और विभूति खण्ड में तोड़ी गई थी सील, सील तोड़कर दिन-रात चल रहा था निर्माण, LDA जोन 1 गोमतीनगर क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- अवैध पिस्टल,मैग्जीन,कारतूस के साथ गिरफ्तारी, 3 पिस्टल और 3 मैग्जीन और कारतूस बरामद, आरोपी आयुष सिंह और वैभव पांडे गिरफ्तार, अवैध शस्त्रों का क्रय विक्रय करने का आरोप , बरामद हथियारों की जानकारी जुटा रही पुलिस, लखनऊ के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- छत पर खेल रही बच्ची करंट से झुलसी, 6 साल की अलीना हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई, गंभीर हालात में लोकबंधु में कराया गया भर्ती, 11000 वोल्ट की लाइन ने बच्ची को झुलसाया, लाइन में अचानक सप्लाई आने से हुआ हादसा, लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- विजिलेंस टीम ने चलाया मॉर्निंग रेड अभियान, कई इलाकों में विद्युत चोरी पकड़ी गई, रसूल,मदेयगंज,रमबगिया में पकड़ी बिजली चोरी, 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई, विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्रवाई
➡फर्रुखाबाद- गंगा स्नान करते 6 युवक गंगा में डूबे , गहरे पानी में चले जाने से एक युवक डूबा , युवक को बचाने में दूसरा युवक पानी में कूदा, एक दूसरे को बचाने में 6 युवक गंगा में डूबे, सभी युवको को गोताखोरों ने सकुशल निकाला बाहर, थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट का मामला
➡बांदा- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को किया मजबूर, पत्नी ने पति को आत्महत्या के लिए किया था मजबूर, बेटी ने मां और उसके प्रेमी की पुलिस से की शिकायत , 6 मई 2025 को शहर कोतवाली में की थी शिकायत, आरोपी पत्नी गुड़िया, प्रेमी गोपालदास गिरफ्तार, शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुराम तालाब का मामला
➡बस्ती- पत्नी से प्रताड़ित पति ने जहरीला पदार्थ खाया, सलफास खाने के दौरान युवक ने बनाया वीडियो, आत्महत्या के प्रयास से पहले थाना अध्यक्ष को लिखा पत्र, ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप, युवक राज मिश्रा की इलाज के दौरान हुई मौत, हरैया थाना क्षेत्र के विजरा गांव का है मामला
➡बिजनौर- उद्घाटन से पहले बेपर्दा हुई नुमाइश की दुकान, नुमाइश की दुकानों में ग्राहकों की भीड़, नियम को ताक पर रखकर नुमाइश की दुकान खुली, उद्घाटन से पहले दुकान खुलने से राजस्व का नुकसान, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नियम का उल्लंघन, पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से दुकानें सजी, कोतवाली शहर के नुमाइश चौकी क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – सीएम योगी का प्रयागराज दौरा कल, सीएम सुबह 10:45 बजे प्रयागराज आयेंगे, सर्किट हाउस सभागार में करेंगे बैठक,, प्रयागराज, विंध्याचल मण्डल के सांसदों के साथ बैठ, विधायकों, सदस्य विधान परिषद के साथ बैठक, बैठक में विकास, समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे
➡फतेहपुर – हत्या के मामले में 2 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, दोनों आरोपियों पर 65-65 हजार का अर्थदंड लगाया, 2010 में दहेज के लिए मां-बेटी की हुई थी हत्या, पति और चचेरे ससुर को आजीवन कारावास की सजा, ASJ/FTC-2 कोर्ट अजय सिंह प्रथम ने सुनाई सजा, खागा कोतवाली क्षेत्र के त्यौंजा गांव की थी घटना
➡मुरादाबाद – मंडी सचिव को कार्यालय में घुसकर पीटने का मामला, पुलिस ने दर्ज नहीं किया कोई मुकदमा, पिटाई में सत्ताधारी पार्टी के लोगों के नाम, तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद खौफजदा कर्मचारी, डीएम के पास भी पहुंचे थे मंडी सचिव, 25 से 30 लोगों पर पिटाई के थे आरोप, सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों पर आरोप, मजझोला की मंडी पुलिस चौकी के सामने हंगामा
➡खटीमा- सीएम पुष्कर धामी एक बार फिर पहुंचे अपने गृह क्षेत्र, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर किया भव्य स्वागत , सीएम कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजन से मिले, समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश, सीएम धामी निजी आवास नगरा तराई में करेंगे विश्राम,. सुबह नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का करेंगे उद्घाटन
➡बदायूं -मदनलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, वित्तीय अनियमिताओं अनुशासनहीनता के चलते निलंबित, प्रबंध समिति की बैठक के बाद किया गया निलंबित, निलंबित अवधि में विद्यालय में प्रवेश किया वर्जित, प्रधानाचार्य ने छात्र निधियों का किया दुरुपयोग, प्रधानाचार्य का आरोप है कि 1991 से फर्जी रूप से प्रबंधक , मेरे और ऊपर लगाए गए आरोप निराधार, बिसौली नगर के मदनलाल इंटर कॉलेज का मामला
➡पीलीभीत-जिला पंचायत में सड़क निर्माण घोटाले में कार्रवाई, AMA हरमीक सिंह, अभियंता कल्पना सस्पेंड, अवर अभियंता गोपाल भी सस्पेंड, तीनों अफसरों ने ठेकेदार से मिलकर किया घोटाला, तीनों अधिकारी निलंबित, ठेकेदार पर FIR का आदेश, ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की अफसरों से की शिकायत, पूरनपुर के चंदुइया मनहरिया संपर्क मार्ग का मामला
➡उन्नाव-कलेक्ट्रेट में रिश्वतखोरी के मामले में बड़ा खुलासा, भ्रष्ट खान अधिकारी केबी सिंह पर कार्रवाई की संस्तुति , 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए 2 युवक, वरिष्ठ बाबू संतोष कुशवाहा की भूमिका भी संदिग्ध, एंटी करप्शन टीम ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ा था, कोतवाली में FIR दर्ज कर भेजा गया था जेल, वाहन मालिक से रिपोर्ट लगवाने के नाम पर मांगे थे पैस, डीएम ने केबी सिंह पर कार्रवाई की संस्तुति भेजी, बाबू के साथ अब खनन अधिकारी का हो सकता है निलंबन
➡कुशीनगर -तंबाकू सिगरेट तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, बोरे में 25 बंडल नकली तंबाकू सिगरेट बरामद, बोरे में नकली मोबाइल डिस्पले ग्लास भी बरामद, कंटेनर सहित कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपए बरामद, तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बांसी चौकी के पास गिरफ्तारी
➡मुरादाबाद-बेटी पैदा होने के छठे दिन मां की संदिग्ध मौत, मायके वालों का पति पर हत्या करने का आरोप, पति कमल पर गला घोंटकर हत्या का आरोप, बेटी पैदा होने से महिला का पति गुस्से में था, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा, आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, ठाकुरद्वारा कोतवाली के करनावाला जब्ती की घटना
➡सहारनपुर -खाद्य विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, गांव इमलिया के पास नकली पनीर फैक्ट्री पर छापा , नकली पनीर, घी, दूध पर की गई कार्रवाई, लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा था खिलवाड़ , पनीर के रूप में खिलाया जा रहा हैं सफेद जहर, करीब 7 कुंतल पनीर,400 लीटर दूध नष्ट किया, थाना देवबंद क्षेत्र के गांव इमलिया का मामला
➡कुशीनगर-गडहिया मस्जिद को बुलडोजर से किया जमींदोज, 8 जुलाई से पक्षकारों ने तोड़ने का शुरू किया था कार्य, सरकारी भूमि पर बनी थी अवैध गडहिया मस्जिद, गडहिया मस्जिद के पक्षकारों ने खुद चलाया बुलडोजर, गडहिया चिंतामणि स्थित गडहिया मस्जिद का मामला
———————————————————————————-