आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज शाम तक की देश व राज्यों से बड़ी खबरें –
*=============================*
*1* लोकसभा में राहुल बोले-21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बना, उसका चिह्न PM छाती पर लगाकर चलते हैं; अंबानी-अडाणी के नाम पर हंगामा

*2* राहुल गांधी का ससंद में सरकार पर बड़ा हमला,राहुल गांधी बोले, मोदी सरकार ने बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती पर घोंपा छुरा

*3* राहुल गांधी ने भाषण के बीच में वित मंत्री निर्मला सीतारमण की और इशारा करते हुए कहा कि कमाल है आप मुस्कुरा रही है लेकिन यह मुस्कुराने की बात नहीं है, कहा 20 अफसरों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया है मतलब बजट का जो हलवा है उसे बांटने का काम 20 लोगों ने किया है

*4* राहुल गांधी ने महाभारत काल के चक्रव्यूह का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था, उनके नाम कर्ण, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वथामा और शकुनि थे। राहुल ने आगे कहा, ‘आज भी चक्रव्यूह में छह लोग हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अदाणी कंट्रोल कर रहे हैं।’ इस बीच लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी को टोक दिया

*5* महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा गया। चक्रव्यूह कमल के आकार जैसा था। आज भी वैसा ही चक्रव्यूह रचा जा रहा है और प्रधानमंत्री कमल का निशान अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया- राहुल गांधी

*6* तो क्या अंबानी और अडानी को A1-A2 कहूं; स्पीकर ओम बिरला के ऐतराज पर राहुल गांधी

*7* मीडिया वालों को आपने पिंजरे में बंद कर दिया है, उन्हें निकाल दीजिए सर; स्पीकर से फिर भिड़े राहुल 

*8* सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत देने के हाईकोर्ट के फैसले में दखल से किया इनकार, ED की याचिका खारिज

*9* सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई 5 अगस्त तक टली, ED ने सुप्रीम कोर्ट से जवाब दाखिल करने समय मांगा; 16 महीने से जेल में हैं

*10* बाबा रामदेव को लगा अदालत से नया झटका, दवा पर वापस लेना होगा दावा

*11* बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाने के फैसले को झटका! सुप्रीम कोर्ट का पटना हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक से इनकार

*12* कोचिंग अब धंधा, अखबारों में विज्ञापन देखिए; छात्रों की मौत पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

*13* दिल्ली कोचिंग हादसा- 1 इंजीनियर टर्मिनेट, 1 सस्पेंड, अब तक 7 गिरफ्तार; AAP-भाजपा का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन चलाई

*14* यूपी BJP में छिड़े घमासान पर केशव और भूपेन्‍द्र चौधरी ने तोड़ी चुप्‍पी; बोले-हमेशा बड़ा रहेगा संगठन  

*15* राजस्थान के नागौर में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, किसी को नहीं आता था तैरना, यह घटना केराप गांव की है

*16* ऑल टाइम हाई से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 पर बंद, निफ्टी भी फ्लैट रहा

*17* पहली तिमाही में अडाणी विल्मर का मुनाफा ₹312 करोड़, एक साल पहले ₹78 करोड़ नुकसान हुआ था, कमाई 9.51% बढ़ी; 6% चढ़ा शेयर
*सचिवालय से रिपोर्ट*-
************************
आधा दर्जन IAS दिल्ली जाने की तैयारी में,
दो ACS, एक प्रमुख सचिव और 3 सचिव शामिल,
दो को तो मिल चुकी राज्य सरकार की मंजूरी,
एक ACS थे पिछली सरकार में पावरफुल,
प्रमुख सचिव को इस सरकार में नहीं तरजीह,
एक सचिव जा रहे संवैधानिक ऑफिस में,
उधर 1996 बैच के राजेश यादव लौट रहे वापस,
एक और सीनियर IAS के वापसी की चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *