आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-

➡लखनऊ-दिल्ली, पटना से आने वाली उड़ाने रहीं निरस्त, लखनऊ आने वाली दो उड़ाने निरस्त हुई, ख़राब मौसम के कारण उड़ाने हुई निरस्त, ख़राब मौसम से कई विमान हुए देरी का शिकार, अमौसी एयरपोर्ट में दुबई के लिए उड़ान हुई बहाल

➡लखनऊ जिला अधिकारी ने लिया बड़ा निर्णय, गरीब बच्चों की शिक्षा में अवरोधक बनने वालो पर FIR हो, RTE के माध्यम से गरीब बच्चों को एडमिशन दिया जाए, RTE के तहत एडमिशन न लेने वाले स्कूलों पर होगी FIR

➡लखनऊ-विजिलेंस ने दो अभियंताओं पर किया मुकदमा दर्ज, आय से अधिक संपत्ति का मामला किया दर्ज, पांच अन्य के खिलाफ जल्द रिपोर्ट दर्ज होने की आशंका, इसके अलावा करीब 11 अभियंता रडार पर हैं , अभियंताओं ने कार्रवाई को निजीकरण के विरोध से जोड़ा, पॉवर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष की संपत्तियों की भी जांच हो-अभियंता

➡लखनऊ-ग्राम पंचायतों का परिसीमन आज से शुरू, यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी शुरू, ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन, परिसीमन प्रक्रिया, 28 से 30 जून के बीच जनसंख्या निर्धारण, 12 से 14 जुलाई के बीच अंतिम सूची जारी, 2,300 से अधिक ग्राम पंचायतें होंगी प्रभावित, परिसीमन के कारण कई ग्राम पंचायतें हटेंगी, परिसीमन से कई ग्राम पंचायतें नगर क्षेत्र में होंगी शामिल, 8 जुलाई तक भेजें पुनर्गठन का प्रस्ताव – शासन

➡लखनऊ-कम फीस में प्रोफेशनल कोर्स करेंगे विदेशी स्टूडेंट, LU ने बीटेक, BBA और बीसीए की फीस घटाई, 48% तक लखनऊ विश्वविद्यालय ने फीस घटाई

➡लखनऊ-पीजीआई में दलालों का गिरोह सक्रिय, मरीजों को ठगने वाले 6 युवक गिरफ्तार, अस्पताल के मुख्य गेट पर करते थे दलाली

➡लखनऊ-शाइन सिटी की 2 दर्जन संपत्तियां चिन्हित, ईडी ने चिन्हित की शाइन सिटी की संपत्तियां, निवेशकों की रकम लौटाने की कवायद शुरू, लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में संपत्तियां चिन्हित

➡लखनऊ-IAS अफसर अभिनव गोपाल ने रचा इतिहास, इंग्लिश चैनल को अभिनव ने तैरकर पार किया, गाजियाबाद CDO अभिनव गोपाल 2020 बैच के IAS, 11 घंटे 19 मिनट में 55 KM दूरी तैरकर पार की, इंग्लिश चैनल अटलांटिक महासागर का एक हिस्सा है

➡लखनऊ-बिजली निजीकरण आंदोलन से जुड़ी खबर, आंदोलन से जुड़े 2 अभियंताओं पर मुकदमा दर्ज, विजिलेंस जांच में आय से अधिक संपत्ति मामला, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में FIR, इन अभियंताओं ने आंदोलन में भूमिका निभाई थी, अभियंता ललित सिंह और एक अन्य पर केस दर्ज, 66 लाख से अधिक संपत्ति, 75 लाख से ज्यादा की खरीद, बिजली अभियंताओं ने सरकार से की मांग, पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष की संपत्तियों की जांच की मांग, महासंघ का एलान,बिना पक्ष सुने कार्रवाई नहीं मान्य

➡लखनऊ-स्कूल खुलने से पहले RTO ने जारी की रिपोर्ट, जान से खिलवाड़ कर रहे वाहनों की सूची जारी, शहर में 183 स्कूली वाहन खराब, 258 वाहनों के परमिट फिटनेस हुए खत्म, खराब वाहनों पर बच्चे मिले तो होगी FIR

➡गोरखपुर-गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम, फरियादियों की समस्या सुन रहे सीएम योगी, समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश

➡लखनऊ-4 परियोजना प्रबंधकों व 3 JE को प्रतिकूल प्रविष्टि, पीएम कृषि सिंचाई योजना 2.0 की समीक्षा मामला, नहीं दे पाए थे पिछले पांच वर्षों के कार्यों का विवरण

➡लखनऊ-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का कल कार्यक्रम, अल्पसंख्यकों का पैगाम मोदी के साथ मुसलमान, अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े नेता रहेंगे शामिल

➡लखनऊ-परिषदीय विद्यालयों में की जाएगी भर्ती, 8800 ECCE एजुकेटरों की भर्ती होगी, 3 से 6 साल के बच्चों को देंगे शिक्षा, 11 महीने की संविदा पर रखे जाएंगे एजुकेटर

➡लखनऊ-GST चोरी रोकने में लापरवाही पर एक्शन, तीन सहायक आयुक्त सचल दल से हटाए गए, गोरखपुर,कुशीनगर के सहायक आयुक्त पर एक्शन, सचल दल के कई अफसरों की मिली शिकायतें, रमेश कुमार पांडेय को टैक्स ऑडिट का काम मिला

➡सीतापुर -विवाद सुलझाने गए कांस्टेबल को दबंगों ने पीटा, आधा दर्जन नामजद, कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, कांस्टेबल को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा था, मकान बनने के विवाद पर पहुंची थी पुलिस, दोनों पक्षों को रोकने के प्रयास में पुलिस से उलझे दबंग, कांस्टेबल अन्य साथियों के साथ जान बचाकर भागे, तालगांव थाना क्षेत्र धोधी गांव का मामला

➡सीतापुर -सीएचसी पर भाजपा विधायक मनीष रावत का छापा, कहा- सिधौली में रहना है तो ड्यूटी पूरी करना है, निरीक्षण में मिलीं अनियमितताएं और लापरवाही, जनपद के सिधौली स्वास्थ्य केंद्र का पूरा मामला

➡सहारनपुर-गंगोह विधायक पर समलैंगिक होने का आरोप, BJP नेत्री कोमल गुर्जर ने लगाया गंभीर आरोप, BJP विधायक चौधरी किरत सिंह गुर्जर पर आरोप, MLA पर एक लड़की के शोषण का भी आरोप , समलैंगिक होने, बाकी सभी आरोपों के सबूत, कोमल ने गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई थी, MLA के दबाव में पुलिस ने पंचायत रोकी, महापंचायत में पहुंचे लोगों को पुलिस ने भगाया, फिलहाल कोमल गुर्जर को BJP ने निष्कासित किया

➡अयोध्या-मुस्लिम युवक ने मन्दिर में अपनाया सनातन धर्म, मन्दिर में पूजा पाठ कर अपनाया सनातन धर्म, मुस्लिम युवक ने बताया अब उसका नाम कृष्णा यादव, सनातम धर्म की खूबसूरती देख कर अपनाया सनातन धर्म, मिठाई की दुकान पर कार्य करता है मुस्लिम युवक

➡कौशाम्बी -पीएम आवास योजना में जमकर धांधली, लाभार्थियों को दो से तीन आवास देने का आरोप, अपात्रों को दिए आवास, कर्मचारियों पर वसूली का आरोप, सुनील तिवारी ने CDO से मामले की शिकायत की , DM ने परियोजना निदेशक को मामले की सौंपी जांच, सरसवां ब्लॉक के भगवत पुर गांव का मामला

➡अमरोहा- पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट से 5 की मौत का मामला, आरोपी फैक्टरी मालिक सैफुर्रह्मान गिरफ्तार, फुलझड़ी की जगह बनाये जाते थे अवैध विस्फोट, अतरासी कला में स्थित फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट, रजबपुर थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

➡आगरा -40 वर्षीय व्यक्ति का शव यमुना नदी किनारे मिला, हत्या कर शव फेंके जाने की जताई जा रही आशंका, हत्या, आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही पुलिस, अहमदाबाद निवासी भावेश जोशी के रूप में हुई पहचान, थाना एत्मादौला यमुना ब्रिज के पास का

➡देहरादून-मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, 29-30 जून के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली में अलर्ट, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले भी अलर्ट

➡मेरठ-पंचायत में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मारपीट, समझौता नहीं होने पर की गई हथियारों से फायरिंग, दुकान के विवाद में समझौते के लिये बैठी थी पंचायत, 6 से अधिक लोगों पर फायरिंग मारपीट का आरोप, दूसरे पक्ष पर जबरन दुकान नाम कराने का आरोप, फायरिंग मारपीट की घटना में तीन लोग घायल, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के भोपाल सिंह कोठी की घटना

➡देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपलब्धि, CM के रूप में 3 साल 358 दिन का कार्यकाल, भाजपा में अबतक का सबसे लंबा CM कार्यकाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत 3 साल 357 दिन CM रहे थे, ND तिवारी के बाद धामी का सबसे लंबा कार्यकाल

➡महोबा-ऑनलाइन PUBG गेम बना इश्क का पुल, पत्नी बोली पति को 55 टुकड़ों में काट दूंगी, यूपी के महोबा में चौंकाने वाला मामला, PUBG खेलते-खेलते पंजाब निवासी युवक से प्यार, पति को शक हुआ तो घर में मचा बवाल, पत्नी ने अपने पति को दी खौफनाक धमकी, तुम्हारे 55 टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी – पत्नी, धमकी देने के बाद महिला प्रेमी के साथ फरार, शहर कोतवाली के भटीपुरा मोहल्ले का मामला

➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना, अनावश्यक यात्रा से बचें, प्रशासन से जारी दिशानिर्देशों का पालन करें, PCS परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षार्थियों से अपील, समय से पहले परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें

➡चित्रकूट -बन रही इंटरलॉकिंग रोड की एजिंग वाल टूटी, घटिया बालू , सीमेंट और ईंट के इस्तेमाल का आरोप, मानिकपुर ब्लॉक क्षेत्र ग्राम पंचायत चरदहा का मामला

➡लखनऊ-एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ-दुबई फ्लाइट बहाल, अब लखनऊ से शनिवार सुबह विमान टेकऑफ करेगा, IX-193 फ्लाइट सुबह 8:50 पर दुबई रवाना होगी

➡मुंबई-शेफाली जरीवाला की मौत पर उठे सवाल, प्लास्टिक सर्जरी या टैटू बना मौत की वजह?, 42 वर्षीय शेफाली की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही, असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी शेफाली ने हाल ही में एक नया टैटू बनवाया था, क्या शेफाली को उससे कोई रिएक्शन हुआ?, क्या प्लास्टिक सर्जरी, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट जानलेवा?

➡प्रयागराज -देवरी गौशाला में अनियमिताओं का मामला, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी को डीएम ने निलंबित किया, बीडीओ का ट्रांसफर कर उनके खिलाफ जांच बैठाई, सामाजिक कार्यकर्ता अमित पांडेय ने की थी शिकायत, यमुनापार के मांडा क्षेत्र में ग्राम सभा भवानीपुर का मामला

➡उन्नाव -नाबालिग से अश्लील हरकत पर हंगामा, गांव में तनाव, मासूम से दुकानदार नौसाद ने की शर्मनाक हरकत, आरोपी की करतूत का ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गांव में बढ़ते तनाव को देखते पुलिस बल तैनात, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मामला

➡बरेली-तेंदुए ने गाय पर किया हमला, बंद पड़ी खेतान फैक्ट्री में गाय पर हमला, चौकीदार अजय ने घटना का वीडियो बनाया, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजड़े, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव का मामला

➡आगरा-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, सांप के जोड़े को पीटकर मारने का मामला, सांपों को मारकर जलाने के मामले में केस दर्ज, वन विभाग ने तीन के खिलाफ मुकदमा कराया, वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज, पिनाहट क्षेत्र के विप्रावली नहर का मामला

➡नोएडा -कैशलेस इलाज स्कीम में बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा, नोएडा के निजी हॉस्पिटल को लगाई 9 करोड़ की चपत, आरोपियों ने 182 करोड़ का किया अब तक लेनदेन, दिल्ली में आचार बेचने वाले सागर का इस्तेमाल किया, जालसाजी के लिए सागर चौहान के खाते का इस्तेमाल, खाता इस्तेमाल करने के बदले 10,000 प्रतिमाह देते थे, मास्टर माइंड वैभव अस्पताल में रिकवरी ऑफिसर था, वैभव कुमार का दोस्त अंकुर भी नेटवर्क में शामिल था, बैंक खाते में एक करोड़ 9 लाख का ट्रांजैक्शन किया, साइबर क्राइम टीम ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट, अलग-अलग अस्पतालों को 182 करोड़ की चपत लगाई, अन्य बैंक खाते और खाताधारक भी पुलिस की रडार पर

➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, ऑयल सेक्टर मीट कार्यक्रम में सीएम, तेल, गैस अर्थव्यवस्था की नींव है- सीएम, ईंधन की आवश्यक्ता काफी महत्वपूर्ण-CM, पीएम के नेतृत्व में देश की साख बढ़ी है- CM, हर क्षेत्र में भारत की भागीदारी भी बढ़ी- सीएम, ऑयल सेक्टर अपने टारगेट तक पहुंच रहा- CM

➡लखनऊ में आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मन की बात” कार्यक्रम करेंगे। यह कार्यक्रम बूथ स्तर तक सुना जाएगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चिनहट में कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहीं मंत्री धर्मपाल सिंह खुर्रम नगर में “मन की बात” सुनेंगे। प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता बूथों पर जनसंपर्क के साथ कार्यक्रम को सुनेंगे।

➡लखनऊ में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गोमती नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने नदी की सफाई में घोटाले के आरोप लगाए। आप नेताओं का कहना है कि सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। पार्टी प्रवक्ता इरम रिजवी ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है, जवाबदेही तय होनी चाहिए।

➡प्रयागराज में यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई तक चार दिनों में दो पालियों में आयोजित होगी। पहले सत्र का समय सुबह 9 से 12 और दूसरा सत्र 2:30 से 5 बजे तक रहेगा। 15 केंद्रों पर 6102 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार रूट मैनेजर तैनात किए गए हैं।

➡मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी। दोनों आरोपी दो दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वांछित थे। क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। मौके से बाइक, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए। SP ने पुलिस टीम को ₹10,000 का इनाम दिया। घटना थाना एलाउ क्षेत्र की है।

➡मैनपुरी के एलाउ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। दोनों अपराधी दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित थे। क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग और सर्विलांस टीम की कार्रवाई में बाइक, दो तमंचे व उपकरण बरामद हुए। SP ने पुलिस टीम को ₹10,000 का इनाम दिया। दोनों आरोपी मैनपुरी के ही निवासी हैं।

➡फिरोजाबाद के टूंडला में आगामी त्योहारों को लेकर DIG ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान SSP सौरभ दीक्षित और SP सिटी रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने सतर्कता के निर्देश दिए हैं।

➡गोंडा के नवाबगंज के लौव्वावीरपुर गांव में नागिन डांस कर रहे युवक तिलकराम को सांप ने काट लिया। सर्पदंश से घायल तिलकराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक सांप के सामने नागिन डांस करता दिख रहा है।

➡शामली में छेड़छाड़ के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोपी ने जंगल में दोस्तों के साथ रेप की कोशिश की थी। पीड़िता के पिता ने कैराना कोतवाली में केस दर्ज कराया था। मुठभेड़ कंडेला मार्ग पर हुई।

➡कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र के जरौली इलाके में दबंगों ने एक युवक के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दीं। युवक की बेरहमी से पिटाई कर उससे थूक चटवाया और चप्पल भी चटवाई। पीड़ित के साथ अप्राकृतिक कर्म व लूटपाट की गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

➡बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र के थैलियां गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पांच दबंगों ने युवक पर फायरिंग कर दी। कैसरगंज के बदरखा गांव निवासी दिनेश गोली लगने से घायल हो गया। करीब एक माह पूर्व दोनों पक्षों पर FIR दर्ज हुई थी। घायल की तहरीर पर शिव, राजू पांडेय, दीना, रघुनंदन समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

➡नोएडा में पुलिस चेकिंग के दौरान सेक्टर 58 थाना पुलिस की बदमाश से सेक्टर 57 के पास मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बदमाश पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

➡हापुड़ में गढ़ कोतवाली पुलिस की दो इनामी गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान 25 हजार का इनामी गौ तस्कर अनस घायल हो गया, जबकि गुलाम नबी को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से अवैध हथियार और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

➡उधम सिंह नगर – सीबीएसई बोर्ड 12वीं में रुद्रपुर की कृतिका मदान स्टेट टॉपर, कृतिका मदान की ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान , कृतिका मदान ने 12वीं में 99.4% अंक हासिल किए, ,सीएम धामी ने कृतिका को फोन पर बधाई और शुभकामनाएं दी तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी कृतिका को बधाई दी है

➡उत्तरकाशी के यमुनोत्री क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने से सिलाई बैंड के पास भारी नुकसान हुआ है। घटना में 8 से 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। राहत और बचाव के लिए SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। क्षेत्र में भारी तबाही के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है।
———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *