आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

अभी तक की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलेगा। सीएम योगी ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को समर्पित यह अभियान खेती में बदलाव का प्रतीक बनेगा। किसानों को आधुनिक तकनीक, जानकारी और योजनाओं से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसानों को बीज तक नहीं मिलते थे, अब सम्मान निधि, उन्नत बीज और तकनीक से किसानों को मजबूती दी जा रही है।

➡बदायूं: कदरचोक थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी पिकअप एक्सल टूटने से खाई में पलट गई। हादसे में 25 लोग सवार थे, जिनमें से करीब 20 घायल हो गए हैं, कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत कार्य तेजी से जारी है।

➡अयोध्या- 5 जून को CM करेंगे सरयू महोत्सव का उद्घाटन, CM योगी से महंत शशिकांत दास ने की मुलाकात, सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष हैं महंत शशिकांत दास , सरयू महोत्सव के लिए सीएम को किया आमंत्रित, 5 जून से 11 जून तक 7 दिवसीय होगा सरयू महोत्सव, संतों का प्रतिनिधिमंडल CM योगी से मिला , सरयू महोत्सव के शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित.

➡लखनऊ- शक्ति भवन पर बिजली कर्मियों का धरना, प्रदर्शन, बिजली निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शक्ति भवन पर तैनात, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की

➡लखनऊ- शक्ति भवन पर बिजली कर्मियों का धरना, प्रदर्शन, बिजली निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शक्ति भवन पर तैनात, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की

➡लखनऊ- ईट भट्ठे की आड़ में बेची जा रही प्राइवेट जगहों पर मिट्टी, एसडीएम ने मौके पर की छापेमारी, नियमों का उल्लंघन कर हो रहे खनन को पकड़ा,प्राइवेट प्लाटिंग साइडो में डाली जा रही थी मिट्टी,3 डम्फर, जेसीबी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, निगोहां थाना क्षेत्र के राती गांव का मामला

➡लखनऊ- ऑस्ट्रेलिया की MONASH यूनिवर्सिटी के साथ MoU, सीएम योगी की मौजूदगी में MoU हस्ताक्षर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी रहे मौजूद

➡लखनऊ- विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, 29 मई से 12 जून तक चलेगा अभियान,किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह- सीएम, खेती में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ -सीएम, खेती से जुड़ी जानकारी दी जाएगी- सीएम,किसानों को जागरूक किया जाएगा- सीएम, किसानों को तकनीक से जोड़ा जा रहा -सीएम, किसानों को सम्मान निधि से फायदा- सीएम, पहले किसानों को बीज नहीं मिलते थे -सीएम

➡कन्नौज – स्वीमिंग पूल हादसे के बाद सख्त हुए डीएम, डीएम ने शुरू कराई स्वीमिंग पूल की जांच, 21 अवैध रूप से संचालित स्वीमिंग पूल बंद, मानको के मुताबिक होगा स्वीमिंग पूलों का संचालन-DM, खेल अधिकारी, सीएमओ करेंगे मानको की जांच-DM

➡दिल्ली- पूर्व सीएम आतिशी, सौरभ भारद्वाज की पीसी, कल BJP सरकार को 100 दिन पूरे होंगे- आतिशी, BJP ने दिल्ली वालों का जीवन बर्बाद किया-आतिशी, दिल्ली में बिजली की कटौती हो रही – आतिशी, ये सरकार ऐसी है कि 100 दिन 100 झूठ- सौरभ, BJP सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही – सौरभ

➡दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “अब बात सिर्फ POK पर होगी।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा होकर रहेगा और वो दिन दूर नहीं जब POK खुद कहेगा, मैं भारत हूं। रक्षा मंत्री ने दोहराया कि POK भारत का अभिन्न अंग है, और सरकार इसे लेकर पूरी तरह गंभीर है।

—————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *