आजकी कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- छठ पूजा के बीच यात्रियों को झटका, पटना जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइटें रद्द, फ्लाइट नंबर 6E-797, 6E-799 कल नहीं उड़ीं, दोनों उड़ानें रविवार को भी रद्द रहीं, दो दिन उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराज़गी, कई यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराई, तारीख बदली, दिल्ली, अहमदाबाद की फ्लाइटें भी लेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की रियाद फ्लाइट भी देर से रवाना

➡हापुड़- रद्दी के गोदाम में लगी भीषण आग, अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, आग लगने से मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, देहात क्षेत्र के तगासराय का मामला

➡पटना- आज शाम पटना में महागठबंधन की प्रेसवार्ता, बिहार चुनाव के लिए जारी होगा घोषणा पत्र, पटना में आज शाम 4:30 बजे जारी होगा घोषणा पत्र

➡गाजियाबाद- छठ व्रत के मद्देनजर आज रहेगा अवकाश, जिला प्रशासन ने की अवकाश की घोषणा , आज जिले के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे

➡श्रावस्ती- मंत्री नितिन अग्रवाल श्रावस्ती का दौरा आज, दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे मंत्री नितिन अग्रवाल, विभिन्न बैठकें व समीक्षा करेंगे मंत्री नितिन

➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC में शिक्षामित्रों के मानदेय पर सुनवाई, अवमानना याचिका पर हुई अहम सुनवाई, कोर्ट ने कहा सरकार जल्द ले निर्णय, मानदेय बढ़ाने को बनी समित, समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई हो, विवेकानंद की अवमानना याचिका पर सुनवाई, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने हलफनामा दाखिल किया, समिति की बैठक 21 अक्टूबर को हुई थी, बैठक में मानदेय बढ़ाने पर हुआ विचार
समिति ने रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी, समिति की सिफारिश पर शीघ्र फैसला करे सरकार-HC

➡बहराइच- जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, पुलिस ने 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2 लखीमपुर, 5 बहराइच के जुआरी अरेस्ट, कब्जे पास से 33 हजार 250 रुपए बरामद, बरामद 13 बाइकों को कब्जे में लिया गया, रुपईडीहा इलाके के वीरपुर सोरहिया का मामला

➡अयोध्या- अयोध्या में छठ पर्व का समापन आज, उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी पूरी, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सरयू घाट पर उमड़ी, सूर्य उदय का समय प्रातः 5:33 बजे, सुबह 6:30 बजे तक अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से

➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट, छिनैती करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने गैंग के सदस्यों की तस्वीरें की जारी, ऑटो में बैठी महिलाओं को बनाते थे निशाना, पर्स, गहने, नकदी उड़ाकर हो जाते थे फरार

➡रायबरेली- रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक पक्ष के 6 से अधिक लोगों ने किया हमला, दबंगों के हमले से एक पक्ष के 3 लोग घायल, एक घायल की हालत ज्यादा नाजुक, थाने में दोनों पक्षों का हुआ था लिखित समझौता, समझौते के बाद भी दबंगों ने किया हमला, भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे दलसिंह ,बेला भेला की घटना

➡झांसी- बिना रुके 24 घंटे तक लगातार बारिश होती रही,मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन रिमझिम बरसात की संभावना जताई,आज और कल के लिए तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी

➡बुलंदशहर- धूमधाम से मनाया जा रहा छठ मैया का पर्व, मुंडाखेड़ा गंग नहर किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ , श्रद्धालु कर रहे हैं छठ मैया की पूजा-अर्चना, सूर्योदय से पहले श्रद्धालु कर रहे अर्ध्य अर्पण, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और प्रशासन अलर्ट

➡झांसी- बिजली बिलों में गड़बड़ी का मामला, 2 सुपरवाइजर, 67 मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त, जांच में बिलिंग में भारी अनियमितता मिली, 4.94 लाख उपभोक्ताओं के बिलों की हुई जांच, 1.95 लाख बिल पाए गए मानक से बाहर, जांच में स्मार्ट मीटर को मिली क्लीन चिट, मुख्य अभियंता के.पी. खान के निर्देश पर कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *