हाथरस- विकास खण्ड हाथरस क्षेत्र के गांव जलालपुर मे गणेश चतुर्थी केशुभ अवसर पर भगवान गणेश शोभायात्रा का आयोजन गांव वासियों के द्वारा बढे उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर महिला व पुरुषों मे गणेश चतुर्थी के अवसर पर काफी उत्साह देखने को मिला गांव वासियों के द्वारा गणेश प्रतिमा को विधि विधान के अनुसार पूजन कर डी.जे के साथ पूरे गांव मे शोभायात्रा को निकाला गया ।
तथा शोभायात्रा मे भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पूरा आनंद लिया इस शोभायात्रा मे सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भाग लिया
https://chat.whatsapp.com/BgMMZMFjcTxA7ywRo372Dr?mode=ems_copy_t
उक्त कार्य क्रम को सफल बनाने मे किशन दीक्षित उर्फ गोलू की मुख्य भूमिका रही उक्त कार्य क्रम मे भाग लेने वालो मे मुख्य रूप से उपस्थित जनो मे
किशन दीक्षित,गगनदीक्षित,गौरवदीक्षित ,मयंक दीक्षित ,गोविन्द द्विवेदी ,अंकित दीक्षित ,पवन, हरिओम, केशव एवं समस्त ग्राम वासीयो का पूर्ण सहयोग रहा ।