आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, मड़ियांव थाने में तैनात ऋतु ने फांसी लगाई, गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में रहती थी ऋतु, आज महिला सिपाही का शव फंदे से लटका मिला, एसआई गीता के साथ किराए पर रहती थी ऋतु
➡लखनऊ – यूपी में हफ्ते भर कहीं बारिश व धूप के आसार, 31 मई तक मौसम में होता रहेगा बदलाव, 23 जिलों में बादल गरजने के साथ आंधी की चेतावनी, गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी
➡लखनऊ – जूनियर एडेड भर्ती में स्कूल स्तर पर लागू होगा आरक्षण, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों का मामला , 390 पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण स्कूल स्तर पर होगा , पहले जिला स्तर पर आरक्षण लागू करने का था प्रस्ताव , TGT, PGT की तरह ही स्कूल स्तर पर लागू होगा आरक्षण , बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
➡बाराबंकी – युवक को दोस्तों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंका, शराब पिलाने के बाद चौथी मंजिल से फेंक दिया, युवक मोनू गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी, 20 हजार लूटकर नीचे फेंका, दोनों आरोपी फरार, नगर कोतवाली इलाका कांशीराम कॉलोनी की घटना
➡गोरखपुर – सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी, 1200 नवविवाहित जोड़ों को CM देंगे आशीर्वाद, मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे सीएम योगी, समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
➡मुरादाबाद – हिजबुल आतंकी उल्फत हुसैन को 10 साल की सजा, उल्फत हुसैन उर्फ मो. सैफुल इस्लाम को सजा मिली, ADJ-11 कोर्ट ने सुनाई सजा, 48 हजार लगा जुर्माना, जम्मू कश्मीर के पुंछ का रहने वाला है आतंकी उल्फत , 2002 में उल्फत सहित 4 आतंकवादी हुए थे अरेस्ट, निशानदेही पर हथियार, विस्फोटक सामग्री की थी बरामद, धार्मिक स्थल, भीड़ वाले इलाके आतंकियों के निशाने थे
➡हापुड़ – दोगुनी रकम का झांसा देकर सैकड़ों ग्रामीणों को ठगा, करोड़ो की ठगी कर गांव छोड़कर भागा नंदकिशोर, लॉटरी, समूह चलाकर जालसाज ने गरीबों को ठगा, डॉ अंबेडकर आर्थिक विकास समिति के नाम पर ठगा, समूह बना 3 सालों तक पैसा जमा कराने का झांसा, पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा का मामला
➡सोनभद्र – खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप, सोनभद्र में भ्रष्टाचार, अवैध खनन के गंभीर आरोप, भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने जांच की मांग की, जिला नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे से जांच की मांग, वसूली का संगठित नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया, यह नेटवर्क बिना परमिट वाहनों से वसूली करता है, अवैध वसूली न देने वालों के चालान किए जाते हैं
➡नोएडा – सेक्टर 30 चाइल्ड PGI में किशोरी से छेड़खानी मामला, परीक्षण के दौरान टेक्नीशियन पर छेड़खानी का आरोप, किशोरी ने 112 डायल पर कॉल कर पुलिस को बुलाया , पुलिस ने कार्रवाई करते टेक्नीशियन को हिरासत में लिया , अस्पताल प्रशासन ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया, थाना 20 क्षेत्र स्थित चाइल्ड PGI का मामला
➡गोरखपुर- 1200 जोड़ों के सामूहिक विवाह में सीएम योगी, आज जनता के द्वार पर खड़ी है सरकार- CM, बेटियों की पढ़ाई की राशि खाते में भेजी- सीएम, 2017 के पहले चेहरा देखकर राशि दी जाती थी-CM, सामूहिक विवाह में 20 हजार दिए जाते थे- सीएम, पहले सब कुछ हो जाने के बाद राशि दी जाती थी-CM, आज हम वर-वधु के कपड़े, गृहस्थी के सामान दे रहे- CM, 60 हजार की रकम कन्या के खाते में भेज रहे- सीएम, कन्या के जेवर, मेहमानों के भोजन की भी व्यवस्था-CM, सरकार अच्छी होती है तो विकास करती है- सीएम योगी, हमारी सरकार गरीबों के बारे में सोचती है- सीएम योगी
➡ग्रेटर नोएडा – अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का जून में भूमि पूजन संभव, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पहले चरण का नक्शा सौंपा, पहले चरण का नक्शा और ड्राफ्ट प्राधिकरण को सौंपा , यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनेगी फिल्म सिटी, 230 एकड़ जमीन पर 1510 करोड़ की लागत से निर्माण, पहले फिल्म इंस्टीट्यूट और शूटिंग सुविधा विकसित होगी, पहले चरण में 155 एकड़ में फिल्म सिटी, उससे जुड़ी सुविधा , दूसरे चरण में 75 एकड़ में व्यावसायिक गतिविधियों होंगी, विदेश से 50% कम लागत में यहा शूटिंग हो सकेगी- बोनी, ‘विशाल टैंक, अंडरवाटर सीन, सुनामी भी फिल्माई जा सकेगी’, ‘फिल्म फेस्टिवल के लिए 8000 क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी’
➡झांसी- मुआवजे के पैसों को लेकर मां-बाप का बंटवारा, 2 करोड़ 85 लाख की रकम गले की फांस बन गई, 4 भाइयों ने मां बाप का पैसों के लिए किया बंटवारा, छोटे बेटे के पास मां, 2 बड़े बेटों ने पिता को पास रखा, पुलिस ने कराया समझौता, फिर दोनों हुए अलग अलग, झांसी के रक्सा क्षेत्र इमलिया गांव का मामला
➡नोएडा- चाइल्ड PGI में किशोरी से छेड़खानी का मामला, परीक्षण के दौरान टेक्नीशियन पर छेड़ने का आरोप, पुलिस कार्रवाई करते हुए टेक्नीशियन को थाने ले गई, अस्पताल स्टाफ अपने कर्मचारी के लिए कर रहा प्रदर्शन, किशोरी ने गलत आरोप लगाकर फंसाया- अस्पताल स्टाफ, 250 से अधिक नर्सिंग स्टाफ कर रहा विरोध प्रदर्शन
थाना 20 क्षेत्र स्थित चाइल्ड PGI का मामला
➡आगरा – सरकारी नाले, रास्ते की जमीन को लेकर विवाद, दो पक्ष आमने-सामने, मारपीट गाली गलौज हुई, कब्जे की शिकायत पर पहुंचे SDM, राजस्व कर्मी, एसडीएम के सामने ही भिड़ गए दोनों पक्ष, SDM के सामने मारपीट, झगड़े का वीडियो वायरल, मारपीट, झगड़ा करने वालों पर होगी कार्रवाई- SDM
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव चचिहा रोड़ का मामला
➡कासगंज- नाबालिग से मंगेतर के सामने गैंगरेप, वसूली का मामला, अब जेल से बाहर नहीं आ पाएगा कासगंज का गब्बर गैंग, SP अंकिता शर्मा ने अखिलेश गब्बर पर दर्ज कराई गैंगस्टर, गब्बर और उसके साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज, 4 दिन पहले गब्बर एंड गैंग को मिली थी कोर्ट से जमानत, निचली अदालत से ही पॉक्सो, गैंगरेप में हो गई जमानत,. जमानत के बाद पुलिस पर लगे थे लचर जांच के आरोप , SP ने सख्ती दिखाते हुए दर्ज कराया गैंगस्टर का केस, डेढ़ महीने पहले नाबालिग से मंगेतर के सामने हुआ गैंगरेप
➡कानपुर – पार्किंग विवाद में की नरभक्षियों जैसी हरकत , विवाद में रिटायर्ड इंजीनियर की नाक चबा डाली , सोसाइटी के सचिव, फ्लैट मालिक में था विवाद, मालिक क्षितिज ने अपनी पार्किंग में गाड़ी देखी, दूसरे की गाड़ी खड़ी देख सचिव रूपेंद्र को बुलाया, क्षितिज ने पहले थप्पड़ मारे, फिर नाक काट ली, घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, बिठूर थाना क्षेत्र के रतन प्लैनेट अपार्टमेंट की घटना.
➡महोबा – महोबा में अवैध ब्लास्टिंग का वीडियो वायरल हुआ, पहाड़ों पर हैवी ब्लास्टिंग से कांप गया पूरा इलाका, खनन नियमों को दरकिनार कर की अवैध ब्लास्टिंग, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल, मजदूरों की जिंदगी को खतरे में डालकर अवैध खनन, शासन के आदेश का माफिया, प्रशासन पर असर नहीं, पहाड़ के आसपास दहशत में रहने को ग्रामीण मजबूर, कबरई के डहर्रा, जुझार, मकरबई,पहरा, दमोरा में अवैध ब्लास्टिंग
➡कन्नौज – आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित हुई बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, हादसे में बस सवार करीब 12 लोग हुए चोटिल, एक गंभीर घायल को हायर सेंटर किया गया रेफर, तालग्राम थाना क्षेत्र के 174 किमी कट पर हादसा
➡औरैया – BJP कार्यकर्ताओं पर एक लाख मांगने का आरोप, विकलांग से समझौते के नाम पर रकम मांगी, जिला सह संयोजक राहुल चौहान, अन्य पर आरोप, ख़रीदे हुए मकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने थाने पहुंचकर दिया शिकायती पत्र, बेला थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रकूलासार का मामला
➡हमीरपुर – विधवा के प्रेमी संतोष ने ही की थी महिला की हत्या, महिला को ईंट से कूचकर उतारा था मौत के घाट, दूसरे से अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने की थी हत्या, कल शव मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस का खुलासा, मृतक महिला मजदूरी कर करती थी अपना गुजारा, सदर कोतवाली मेरापुर के खेत में मिला था महिला का शव
➡मऊ – रात के अंधेरे में तोड़ी डॉ. अंबेडकर प्रतिमा, तनाव, अज्ञात मनबढ़ों के खिलाफ दलित समाज में गुस्सा , मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों को कराया शांत , डॉ. अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू , मुहम्मदाबाद गोहना के नगदोपुर चांद पट्टी का मामला
➡दिल्ली – बसपा चीफ मायावती ने सरकारी बंगला खाली किया, 35 लोधी स्टेट बंगला मायावती को आवंटित था, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर था आवंटित, माया के एकाएक बंगला खाली करने को लेकर चर्चा, बंगला खाली करने को लेकर सिक्योरिटी रीजन बताए गए, दूसरी तरफ राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर सवाल खड़े हुए, 20 मई को बंगले की चाबी CPWD को सौंप दी गई- सूत्र, जेड प्लस सिक्योरिटी यूनिट को भी जानकारी दे दी गई
➡दिल्ली – आज पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि, प्रियंका गांधी ने जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी, उनके महान योगदान को देश हमेशा याद रखेगा- प्रियंका, आधुनिक भारत के निर्माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि- प्रियंका
➡देहरादून – राज्य में वर्दीधारी सेवाओं के लिए अब एकीकृत परीक्षा, अभ्यर्थियों को मिलेगा इच्छानुसार सेवा चुनने का विकल्प , आरक्षी, उप निरीक्षक पदों के लिए बन रही नियमावली , पुलिस सहित सभी सेवाओं के लिए एग्जाम की तैयारी, यूनिफार्म सिविल कंबाइंड एग्जाम कराने की है तैयारी , बार-बार परीक्षा में लगने वाला समय, खर्च की होगी बचत, पसंद के विभाग में शामिल होने के लिए परीक्षा का मौका , पुलिस, परिवहन, आबकारी, सचिवालय सेवा विभाग होंगे शामिल
गांधीनगर- आतंकवाद और पाकिस्तान पर PM मोदी का प्रहार, इस बार हम नहीं पाकिस्तान सबूत दे रहा- पीएम, पाक को पता है वो लड़ाई में जीत नहीं सकता- पीएम, आतंकवाद के कांटे को निकालकर ही रहेंगे- PM मोदी, गोली का जवाब गोले से देना चाहिए- प्रधानमंत्री मोदी, आतंकी गतिविधियां पाक की सोची समझी रणनीति, 22 मिनट में आतंकवाद के 9 ठिकाने तबाह किए-PM, हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते हैं- पीएम मोदी, पाक में आतंकियों के जनाजे को स्टेट ऑनर-PM, हम हर हमले का सटीक जवाब देंगे- पीएम मोदी, पहले ही मुजाहिदों को मार देते तो ये दिन नहीं आता, अभी तो मैंने कुछ ज्यादा किया नहीं है- पीएम मोदी, थोड़ा सा पानी रोकने से ही पाकिस्तान बौखलाया-PM, हम डैम से तो अभी कचरा निकाल रहे हैं- पीएम मोदी.
➡लखनऊ- LDA जोन 5 में अवैध रो हाउस का निर्माण, नंद लाल बगिया में 83 अवैध रो हाउस बनकर तैयार, प्रवर्तन जोन 5 की कार्यशाली पर उठे सवाल, बिना मानचित्र और लेआउट के अवैध निर्माण, अयोध्या मार्ग पर गणेशपुर रहमानपुर में अवैध निर्माण, एलडीए जोन-5 के JE और AE की कार्यशैली संदिग्ध, हिमसिटी इन्क्लेव पार्ट 3 तिवारी गंज के पास रो हाउस
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में लागू की गई ‘राह वीर योजना’, सड़क हादसे में घायलों के मददगारों को मिलेगा इनाम, मददगार नागरिकों को अब यूपी सरकार इनाम देगी, पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई है ‘राह वीर योजना’, 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
➡लखनऊ- ऑटो-ईरिक्शा पर लिखना होगा नाम,मोबाइल नंबर, राज्य महिला आयोग ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखा, व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का किया अनुरोध, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी,टेम्पो पर लागू होगी व्यवस्था, ओला-उबर कैब,रैपिडो ऑटो पर लिखना होगा नाम, परिवहन विभाग से सख्ती से लागू कराने का अनुरोध.
➡लखनऊ- निलंबित महिला लेखाधिकारी को जेल भेजा गया, महिला लेखाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू, 12 हज़ार की रिश्वत लेते हुई थी अरेस्ट, विजिलेंस टीम ने लखनऊ में किया था अरेस्ट
➡प्रयागराज- पुलिस कस्टडी में अधेड़ हीरा लाल की मौत, चोरी के आरोप में पूछताछ को लाई थी पुलिस , हार्ट अटैक से हीरा लाल की मौत- पुलिस, मृतक का भाई श्याम लाल भी साथ में था, ग्रामीणों का पुलिस पिटाई से मौत का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नबावगंज के बढ़ौना गांव का मामला
➡लखनऊ- KGMU की VC सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री सम्मान, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी सम्मान, आज सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री से सम्मानित करेंगी, देश की पहली महिला बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ हैं सोनियां.
➡लखनऊ- अंसल कंपनी पर ठगी की 2 और FIR दर्ज , सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुई FIR, 2 पीड़ितों से फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ितों से 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी.
➡अम्बेडकरनगर- युवक की पिटाई करते महिला का वीडियो वायरल , खम्भे से हाथ बांधकर चप्पलों से पीटा , वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन का मामला.
➡रामपुर- अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका, कर्मचारी से 3 लोग भिड़े, सरकारी अभिलेख फाड़े, लाइसेंसी रिवॉल्वर से दी जानलेवा धमकी, पुलिस तीनों की तलाश में जुटी- SHO पवन शर्मा, थाना गंज पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया केस
➡बलिया- प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को लगाई आग, फिल्मी अंदाज में सुसाइड का प्रयास, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई, शादी के लिए प्रेमिका पर बना रहा था दबाव, ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, BHU वाराणसी के लिए रेफर हुआ , फेफना क्षेत्र के अमडरिया गांव की घटना
➡अलीगढ़ – शादीशुदा व्यक्ति ने बिहार की लड़की से की शादी, ₹50 लाख की जमीन बिकवाने के बाद छोड़ा- पीड़िता, प्राइवेट फोटो वायरल करने का पति पर आरोप, एसएसपी से महिला ने न्याय की लगाई गुहार, देहली गेट थाना इलाके के उस्मानपाड़ा का मामला
➡फतेहपुर – केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, पाकिस्तान पीओके हवाले नहीं करता तो युद्ध- अठावले, ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के हमले पर कहा, भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी की चांदी- अठावले, भारत की राजनीति में क्या करेंगे राहुल गांधी- अठावले
➡सीतापुर- श्रद्धालुओं पर विशेष समुदाय द्वारा अंडे फेंकने का मामला, विधायक ज्ञान तिवारी घटनास्थल पर पढ़ रहे हनुमान चालीसा, विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, भाजपा विधायक संग बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद, जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡रायबरेली- ढोंगी बाबा के खिलाफ महिला ने दी तहरीर, घर से जेवरात व पैसे ले जाने का आरोप, महिला ने दो लोगो के खिलाफ दी नामजद तहरीर, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कनहा गांव का मामला
➡बहराइच – कमरे में सफाई कर्मी की लाश मिलने का मामला, परिजनों ने जमीन विवाद में जताई हत्या की आशंका, 15 दिन पहले विपक्षियों से विवाद हुआ था- परिजन, बहाने से बुलाकर हत्या किए जाने की कही बात, मृतक गोपाल के पक्ष में उतरी भीम आर्मी, भीम आर्मी ने भी हत्या किए जाने की कही बात, मामले में दोषियों के विरुद्ध उठाई कार्रवाई की मांग, कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मक्कापुरवा का मामला
➡शाहजहांपुर- निजी मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्रों का हंगामा, पीजी डॉक्टरों पर लगाए अश्लीलता के गंभीर आरोप, डॉक्टरों पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया, कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन से की शिकायत, थाना तिलहर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡दिल्ली- वीर सावरकर को लेकर राहुल के खिलाफ याचिका, राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर की थी टिप्पणी, राहुल के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, टिप्पणी से स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान- याचिकाकर्ता, वीर सावरकर जैसे व्यक्तियों का सम्मान हो- याचिकाकर्ता, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान मौलिक अधिकार- याचिकाकर्ता, याचिका के मुद्दे मौलिक अधिकारों के दायरे में नहीं- SC, इससे याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकार प्रभावित नहीं हुए- SC, इस आधार पर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.
➡दिल्ली – मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी बीजेपी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 या 8 जून को पीसी करेंगे , पूरे देश में “संकल्प से सिद्धि तक” अभियान चलेगा, जनसंपर्क, पीसी कर सरकार के कामों की जानकारी देंगे
➡लखनऊ -यूपी पुलिस को डिजिटल सशक्तिकरण के लिए 2 पुरस्कार, डीजीपी प्रशांत कुमार को मिला डिजिटल विजनरी अवॉर्ड , दूरदर्शिता, नेतृत्व और डिजिटल नवाचारों के लिए अवार्ड, यूपी पुलिस को एक्सीलेंस इन डिजिटल मीडिया पॉलिसी अवार्ड, डिजिटल तकनीक से त्वरित निस्तारण के लिए सम्मान
➡लखनऊ में हजरतगंज के साहू सिनेमा के पास ट्रैफिक पुलिस ने एक खड़ी कार का चालान काट दिया, लेकिन चालान में गड़बड़ी सामने आई है। कार के नम्बर की जगह स्कूटी का नम्बर डाल दिया गया, और इसी कारण घर में खड़ी स्कूटी का चालान काट दिया गया। स्कूटी के मालिक आदेश ने जब चालान का मैसेज देखा, तो वह परेशान हो गए। चालान की रसीद पर कार की फोटो लगी हुई थी, लेकिन स्कूटी और कार के नम्बर में केवल एक अंक का फर्क था। आदेश, जो राजाजीपुरम के निवासी हैं, अब ट्रैफिक पुलिस से इस चालान को सही कराने की मांग कर रहे हैं।
➡बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक गैर समुदाय के शिक्षक ने एक हिंदू छात्रा को कोचिंग जाते समय अपहरण कर लिया। छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उनकी बेटी के लापता होने के बाद वे आत्मदाह की चेतावनी देंगे। पीड़ित पिता का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी शिक्षक की तलाश तेज कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों ने इस घटना की निंदा की है।
➡जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालवीयनगर में एक युवती के साथ छिनैती का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश ने युवती से सामान दिखाने के बहाने रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। यह घटना मकान के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे बदमाशों की पहचान में मदद मिल सकती है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और पुलिस अब बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
➡अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के अलहदादपुर गांव में चार मुस्लिम युवकों को पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी, भानु प्रताप को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों पर धार्मिक उन्माद फैलाने और गंभीर हमले का आरोप है। पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है, और पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सतर्क है।
➡गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में एक महिला ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना इलाके में शोक की लहर पैदा कर गई है।
➡बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन के बाहर एक महिला सिपाही पर उसके पति ने हमला कर दिया। इस घटना में महिला हेड कांस्टेबल शीतल गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनके इलाज की प्रक्रिया जारी है। यह घटना पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस अब आरोपी को पकड़ने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।
➡अयोध्या- सिविल लाइन स्थित बीजेपी कार्यालय तिराहे के पास सेनगर कोतवाली की पुलिस को मिली सफलता, अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
➡सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक वैन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार आठ लोग घायल हो गए। घायल कार सवारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा इतनी भीषण था कि इसमें साइकिल सवार व्यक्ति की जान चली गई, और वैन में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
➡सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक भंडारा कार्यक्रम के दौरान अचानक एक भैंस घुस आई। भैंस ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में कई अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यह घटना गांव में शोक की लहर लेकर आई है और स्थानीय प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने की बात की है।
➡सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के सालेनाग गांव में एक युवक को घर पर सोते समय सर्प ने डंस लिया। युवक के परिजन उसे तुरंत झाड़-फूंक कराने के लिए लेकर गए, लेकिन इलाज के अभाव में युवक की हालत बिगड़ गई। समय पर चिकित्सा न मिलने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। यह घटना इलाके में शोक का माहौल बना गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने चिकित्सा सुविधा की अहमियत को फिर से उजागर किया है, खासकर सर्पदंश जैसी घटनाओं में त्वरित इलाज की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
➡हमीरपुर के सदर कोतवाली इलाके के अकील तिराहे पर नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी होने से जाम की स्थिति बन गई है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से गाड़ियों को हटवाने में नाकामी के कारण रोजाना आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण यातायात रुक जाता है, जिससे लोगों को समय पर अपने काम पर पहुंचने में मुश्किल हो रही है। स्थानीय लोग और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन की तरफ से जल्द ही इस समस्या का समाधान न किया गया तो यह और बढ़ सकती है।
➡देवरिया के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के रजला गांव में एक बारात के दौरान परछावन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने गांव में सनसनी मचा दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बीच विवाद की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
➡संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव अचलपुर में एक दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली ने टैम्पू को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला होमगार्ड सहित 2 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घटना की गंभीरता को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।
➡श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के गोसाईपुरवा गांव में एक दुखद घटना हुई, जहां एक व्यक्ति ई-रिक्शा चार्ज करते समय करंट लगने से घायल हो गया। करंट लगने के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना गांव में शोक की लहर लेकर आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की बात की है।
➡अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के सिरवारन गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि किसी ने उनकी जान ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव के आसपास के हालात और कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। यह घटना गांव में हलचल का कारण बन गई है, और इलाके में पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है।
➡महराजगंज में डीएम संतोष कुमार ने महाव नाले का निरीक्षण किया और इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सिचाईं और वन विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि किसी भी दशा में बांध टूटने नहीं चाहिए। डीएम ने अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने और नाले की मरम्मत व देखभाल पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और संरचना को लेकर गंभीर बातचीत की गई, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। डीएम ने इस मुद्दे पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
➡संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव अचलपुर में एक दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली ने टैम्पू को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला होमगार्ड सहित 2 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घटना की गंभीरता को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।
➡संतकबीरनगर के कोतवाली क्षेत्र के कांटे-मुंडेरवा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, लेकिन दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली। इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
➡गोंडा -पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने खाया जहर, उमरी पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप, युवक की मां का पुलिस पर गंभीर आरोप, थाने बुलाकर पुलिस ने युवक को दी थर्ड डिग्री- मां, एसपी ने मामले की जांच के दिए आदेश, उमरी बेगमगंज के लिलोईखुर्द का मामला
➡अलीगढ़ -प्राइवेट बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल, उपचार के लिए घायल अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना इगल इलाके के जारौठ गांव की घटना
➡गाजियाबाद-पुलिस की दबिश में सिपाही की हत्या का मामला, एक और आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, आरोपी अब्दुल रहमान से तमंचा रिकवर किया गया, पुलिस ने घायल अब्दुल रहमान को अस्पताल भेजा, मसूरी इलाके में झील के पास हुई मुठभेड़
➡देवरिया-तेज रफ्तार मिट्टी लदा ट्रैक्टर नहर में पलटा, ट्रैक्टर सवार 2 लोगर घायल,अस्पताल में भर्ती, गौरी बाजार थाने के चरियांव खास का मामला
➡गोंडा -पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने खाया जहर, उमरी पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप, युवक की मां का पुलिस पर गंभीर आरोप, थाने बुलाकर पुलिस ने टॉर्चर किया- मां, एसपी ने मामले की जांच के दिए आदेश, उमरी बेगमगंज के लिलोईखुर्द का मामला
➡मिर्जापुर-मंडलायुक्त ने 7 अधिकारियों के स्पष्टीकरण मांगा, IGRS पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक मिलने पर नाराजगी, मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता से सम्पर्क करें, गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक हो निस्तारण, राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा में सख्त निर्देश
➡संतकबीरनगर-सीएम योगी ने सड़क हादसे का लिया संज्ञान, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों का समुचित इलाज कराया जाए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की
➡लखनऊ- LDA जोन 5 में अवैध रो हाउस का निर्माण, नंद लाल बगिया में 83 अवैध रो हाउस बनकर तैयार, प्रवर्तन जोन 5 की कार्यशाली पर उठे सवाल, बिना मानचित्र और लेआउट के अवैध निर्माण, अयोध्या मार्ग पर गणेशपुर रहमानपुर में अवैध निर्माण, एलडीए जोन-5 के JE और AE की कार्यशैली संदिग्ध, हिमसिटी इन्क्लेव पार्ट 3 तिवारी गंज के पास रो हाउस
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में लागू की गई ‘राह वीर योजना’, सड़क हादसे में घायलों के मददगारों को मिलेगा इनाम, मददगार नागरिकों को अब यूपी सरकार इनाम देगी, पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई है ‘राह वीर योजना’, 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
➡लखनऊ- ऑटो-ईरिक्शा पर लिखना होगा नाम,मोबाइल नंबर, राज्य महिला आयोग ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखा, व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का किया अनुरोध, ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी,टेम्पो पर लागू होगी व्यवस्था, ओला-उबर कैब,रैपिडो ऑटो पर लिखना होगा नाम, परिवहन विभाग से सख्ती से लागू कराने का अनुरोध.
➡लखनऊ- निलंबित महिला लेखाधिकारी को जेल भेजा गया, महिला लेखाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू, 12 हज़ार की रिश्वत लेते हुई थी अरेस्ट, विजिलेंस टीम ने लखनऊ में किया था अरेस्ट
➡प्रयागराज- पुलिस कस्टडी में अधेड़ हीरा लाल की मौत, चोरी के आरोप में पूछताछ को लाई थी पुलिस , हार्ट अटैक से हीरा लाल की मौत- पुलिस, मृतक का भाई श्याम लाल भी साथ में था, ग्रामीणों का पुलिस पिटाई से मौत का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नबावगंज के बढ़ौना गांव का मामला
➡लखनऊ- KGMU की VC सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री सम्मान, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी सम्मान, आज सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री से सम्मानित करेंगी, देश की पहली महिला बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ हैं सोनियां.
➡लखनऊ- अंसल कंपनी पर ठगी की 2 और FIR दर्ज , सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुई FIR, 2 पीड़ितों से फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ितों से 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी.
➡अम्बेडकरनगर- युवक की पिटाई करते महिला का वीडियो वायरल , खम्भे से हाथ बांधकर चप्पलों से पीटा , वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन का मामला.
➡रामपुर- अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका, कर्मचारी से 3 लोग भिड़े, सरकारी अभिलेख फाड़े, लाइसेंसी रिवॉल्वर से दी जानलेवा धमकी, पुलिस तीनों की तलाश में जुटी- SHO पवन शर्मा, थाना गंज पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया केस
➡बलिया- प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को लगाई आग, फिल्मी अंदाज में सुसाइड का प्रयास, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई, शादी के लिए प्रेमिका पर बना रहा था दबाव, ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, BHU वाराणसी के लिए रेफर हुआ , फेफना क्षेत्र के अमडरिया गांव की घटना
➡अलीगढ़ – शादीशुदा व्यक्ति ने बिहार की लड़की से की शादी, ₹50 लाख की जमीन बिकवाने के बाद छोड़ा- पीड़िता, प्राइवेट फोटो वायरल करने का पति पर आरोप, एसएसपी से महिला ने न्याय की लगाई गुहार, देहली गेट थाना इलाके के उस्मानपाड़ा का मामला
➡फतेहपुर – केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, पाकिस्तान पीओके हवाले नहीं करता तो युद्ध- अठावले, ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के हमले पर कहा, भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी की चांदी- अठावले, भारत की राजनीति में क्या करेंगे राहुल गांधी- अठावले
➡सीतापुर- श्रद्धालुओं पर विशेष समुदाय द्वारा अंडे फेंकने का मामला, विधायक ज्ञान तिवारी घटनास्थल पर पढ़ रहे हनुमान चालीसा, विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, भाजपा विधायक संग बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद, जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡रायबरेली- ढोंगी बाबा के खिलाफ महिला ने दी तहरीर, घर से जेवरात व पैसे ले जाने का आरोप, महिला ने दो लोगो के खिलाफ दी नामजद तहरीर, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कनहा गांव का मामला
➡बहराइच – कमरे में सफाई कर्मी की लाश मिलने का मामला, परिजनों ने जमीन विवाद में जताई हत्या की आशंका, 15 दिन पहले विपक्षियों से विवाद हुआ था- परिजन, बहाने से बुलाकर हत्या किए जाने की कही बात, मृतक गोपाल के पक्ष में उतरी भीम आर्मी, भीम आर्मी ने भी हत्या किए जाने की कही बात, मामले में दोषियों के विरुद्ध उठाई कार्रवाई की मांग, कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मक्कापुरवा का मामला
➡शाहजहांपुर- निजी मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्रों का हंगामा, पीजी डॉक्टरों पर लगाए अश्लीलता के गंभीर आरोप, डॉक्टरों पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया, कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन से की शिकायत, थाना तिलहर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡दिल्ली- वीर सावरकर को लेकर राहुल के खिलाफ याचिका, राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर की थी टिप्पणी, राहुल के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, टिप्पणी से स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान- याचिकाकर्ता, वीर सावरकर जैसे व्यक्तियों का सम्मान हो- याचिकाकर्ता, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान मौलिक अधिकार- याचिकाकर्ता, याचिका के मुद्दे मौलिक अधिकारों के दायरे में नहीं- SC, इससे याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकार प्रभावित नहीं हुए- SC, इस आधार पर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.
➡दिल्ली – मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी बीजेपी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 या 8 जून को पीसी करेंगे , पूरे देश में “संकल्प से सिद्धि तक” अभियान चलेगा, जनसंपर्क, पीसी कर सरकार के कामों की जानकारी देंगे