आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-……….*
********************************
➡लखनऊ-सुभासपा MLA बेदीराम पर एक और बड़ा खुलासा, पेपर लीक मामले में बेदीराम पर सबसे बड़ा खुलासा, 2014 में STF ने गैंगस्टर कार्रवाई की संस्तुति की थी, अपराध से अर्जित करोड़ों की संपत्ति STF ने ट्रेस की थी, तत्कालीन IG सुजीत पांडे ने गैंग का धागा खोला दिया था, भारत समाचार पर खुलासे के बाद से बेदीराम अंडर ग्राउंड, राजभर की पार्टी का पेपर लीक माफिया बेदीराम अंडर ग्राउंड, पेपर लीक मामले में बेदीराम पर 9 केस, जेल तक काटी, MLA बेदीराम का पेपर लीक गैंग कई राज्यों में फैला है.

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से मांगा प्रस्ताव, 4 नए लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए सीएम ने मांगा प्रस्ताव, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेस-वे विस्तार जरूरी- CM, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जेवर एयरपोर्ट तक होगी गंगा एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी, चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण की कार्यवाही होगी तेज, दिसंबर 2024 तक तैयार कर लें गंगा एक्सप्रेस-वे- सीएम, जमीन अधिग्रहण का तत्काल मुआवजा दिया जाए- सीएम.

➡लखनऊ-MLA बेदीराम का EC को दिया शपथ पत्र वायरल, चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में चौंकाने वाले खुलासे, बेदीराम पर पेपर लीक की 9 FIR, जेल तक जा चुके हैं, MLA बेदीराम पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी में केस, पेपर लीक केस में जेल गए थे सुभासपा MLA बेदीराम, बेदीराम के वायरल वीडियो के बाद शपथ पत्र वायरल, अब रोज बेदीराम के एक-एक कारनामें सामने आ रहे हैं.

➡लखनऊ-सेंगोल विवाद पर सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, सपा ने इतिहास,संस्कृति का सम्मान नहीं किया- CM, राजदंड को लेकर की गई टिप्पणी निंदनीय हैं- CM, सपा नेताओं की टिप्पणी उनकी अज्ञानता दर्शाती है- CM, विशेषकर तमिल संस्कृति के प्रति अज्ञानता दर्शाती है- CM.

➡लखनऊ-लखनऊ में सब्जी के भाव में आई तेजी, आलू, लहसुन, प्याज, टमाटर के दाम बढ़े, लहसुन 250 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए किलो, आलू 35 रुपए, प्याज 50 रुपए प्रति किलो, सब्जी महंगी होने से लोगों के बजट पर असर.

➡लखनऊ- नाका के इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज में चल रहा बड़ा खेल, स्कूल में छात्रों की संख्या 50, शिक्षकों की संख्या 17, कम छात्र होने के बावजूद स्टाफ बढ़ाने की बेकरारी, 2021 में तत्कालीन DIOS ने स्कूल प्रबंध समिति पर आपत्ति की थी, आपत्ति जताने के बाद वेतन भुगतान पर भी आपत्ति जताई थी.

➡प्रतापगढ़- पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता पर जमीन कब्जाने का आरोप , शिकायतकर्ता परिजनों के साथ विवादित जमीन पर पहुंचा, सूचना पर सीओ शिव कुमार वैश्य फोर्स के साथ पहुंचे, कई महिलाएं बोतल में पेट्रोल भरकर जमीन पर पहुंची, महिलाओं ने पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेलने की कोशिश की, बोतल छीनते समय महिला सिपाही की आंख में पड़ा पेट्रोल, जमीन को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत, कोतवाली देहात के कटरा मेदनीगंज इलाके का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- इंटरनेशनल फिल्म सिटी का कन्सेशन हुआ साइन, बोनी कपूर, भूटानी ग्रुप के पदाधिकारी रहे मौजूद, यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया कन्सेशन साइन, बोनी कपूर, भूटानी ग्रुप ने भी किया कंसेशन साइन, फिल्म सिटी के निर्माण पर भी हो रही है चर्चा, 6 महीने के अंदर शुरू हो जायेगा निर्माण कार्य, 3 साल के अंदर बनाया जायेगा फिल्म सिटी , 1000 एकड़ में किया जायेगा फिल्म सिटी का निर्माण.

➡सीतापुर- ग्राम सभा की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जे का प्रयास, जमीन पर रह रहे लोगों को हटाने का दबंग कर रहे प्रयास, 20 वर्षों से अधिक रह रहे हैं पीड़ित परिवार, दबंग के खिलाफ पीड़ित परिवार ने की शिकायत, शिकायत करने के बाद भी कब्जा करने का कर रहे प्रयास, थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके का मामला.

➡बलरामपुर- शराबियों का अड्डा बना बलरामपुर का विकास भवन, विकास भवन के कमरों,गैलरी में शराब,बीयर की बोतलें, जिले के विकास भवन परिसर में गंदगी का लगा अंबार, शाम में विकास भवन में लगती है शराबियों की महफिल, CDO संजीव मौर्य बोले जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई.

➡कानपुर – नगर निगम में सेवामुक्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी कर रहे काम, नाम बदल कर काम कर रहे सेवामुक्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी, पूर्व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने दिया था कार्यमुक्ति का आदेश, मई 2023 को शासन के आदेश के बाद दिया था आदेश, 21 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को किया था कार्यमुक्ति आदेश.

➡मैनपुरी- निरीक्षण के दौरान एसीएमओ पर हुए हमले ने पकड़ा तूल, एसीएमओ सुरेंद्र कुमार, डॉ राज विक्रम पर हुआ था हमला, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी ओपीडी रहेंगे बंद, चिकित्सकों द्वारा अल्टीमेटम देने के बाद प्रशासन में हड़कंप , जनपद के सभी सीएससी, पीएससी पर दिखा विरोध प्रदर्शन.

➡अलीगढ -सिविल लाइन पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सरकारी बिजली के तार चोरी करने वाले 5 अभियुक्तों अरेस्ट, पुलिस ने बिजली के कटे हुए तारों के 4 बंडल किए बरामद, पुलिस पकड़े गए माल की कीमत लाखों रुपयों में बता रही, अलीगढ़ की थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा.

➡बरेली -22 जून को इज्जतनगर में गोली कांड मामला, आरोपी बिल्डर राजीव राणा ने सरेंडर किया, पुलिस के सामने खुद पहुंचा बिल्डर राजीव राणा, राणा के होटल पर चल रही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई, होटल, मकान के दस्तावेज लेकर पहुंचा राजीव राणा, राणा ने कहा पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही, सिटी स्टार होटल को बुलडोजर से गिराया जा रहा, अबतक 21 लोग गिरफ्तार, लेकिन राणा फरार था.

—————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *