हसायन विकास खण्ड के गांव महासिहपुर मे चकबन्दी प्रक्रिया को लेकर चलेआरहे अनशन को आज उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देकर आज तेईसवें दिन समापन कराया-सी.पी.सिंह रिपोर्टर

सिकन्दराराऊ-हसायन ब्लॉक के गांव महासिंह पुर में चकबंदी प्रकिया के विरोध में चल रहे किसानों के क्रमिक अनशन को तेइसवे दिन उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ के द्वारा अनशन परे बैठे किसान बलवीर सिंह को पानी पिला कर खत्म कराया गया ।


आपको बताये कि कल ग्रामीणों के द्वारा सांसद से मुलाकात के बाद आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी सिकंदरा राऊ चकबंदी की पूरी टीम के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे।

और ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी को बताया कि मुझे आपके पास जिलाधिकारी महोदय ने खुद भेजा है। मैं उनकी तरफ से आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि जो हमने यहाँ देखा है । कि ज्यादातर किसान चकबंदी नहीं चाहते हैं।हम उसी के अनुरूप शासन के लिए चकबंदी खत्म करने का प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं और इस बीच हम आपको आश्वासन देते हैं कि आपके गांव में चकबंदी प्रकिया से जुड़ा कोई कार्य नहीं किया जायेगा।


उपजिलाधिकारी के द्वारा यह सब बताने के बाद सभी अनशन कारियो के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने सांसद जी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

इससे पहले गांव में सुबह से ही बाहर रह रहे किसान आना शुरू हो चुके थे। इसके बाद दोपहर तक किसी भी अधिकारी के गांव में ना आने से बाहर से आए किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी गई।उनका कहना था कि हमें आज बड़ी मुश्किल से छुट्टी मिली है।अगर आज कोई नहीं आया तो हम कल तक नहीं रुक सकते।
गौरतलब है कि ग्राम महासिंहपुर में पिछले साल से चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है मगर अधिकतर किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं।

इसके लिए किसान पिछले एक वर्ष से जगह जगह प्रार्थना पत्र दे चुके हैं मगर आज तक कोई सुनवाई ना होने पर सभी किसानों के द्वारा पिछले महीने की 24 तारीख को किसानों के द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय पर ज्ञापन दिया था।फिर एक बार अपने प्रार्थना पत्र की अनदेखी किए जाने से नाराज किसानों ने 5 मई से अपना क्रमिक अनशन शुरू किया था। जिसे आज तेईसवें दिन उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ के द्वारा एकत्रित किसानों को आश्वस्त कर अनशन को समाप्त कराया ।अनशन मे उपस्थित व्यक्ति चन्द्रपाल सिंह,विष्णु दत्त सारस्वत,संदीप कुमार पुष्पेंद्र सिंह ,प्रशांत कुमार,श्यामवीर सिंह ,ललित कुमार ,गुलशन कुमार ,रेशम पाल सिंह ,हरेंद्र सिंह दिनेश कुमार,कृष्ण कुमार, लोकेश कुमार ,सत्यवीर सिंह,सचिन कुमार, रामपाल सिंह,देवेंद्र कुमार ,चरण सिंह ,महेश कुमार,मुकेश कुमार,पंकज कुमार आदिथे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *