आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी् ्ख.्व.रे ——–/-//-……………..*

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण, सुबह 10.35 बजे लखनऊ से रवाना होंगे सीएम योगी, हरदोई, शाहजहांपुर, हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर जाएंगे सीएम, सभी जगह निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे सीएम, 11.05 से 11.25 तक बिलग्राम, हरदोई में करेंगे निरीक्षण, 12.05 बजे जलालाबाद,शाहजहांपुर में निर्माण का निरीक्षण, 1.35 बजे आलमनगर बांगर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में निरीक्षण करेंगे

➡लखनऊ- रोडवेज बस में डीजल चोरी का मामला आया सामने, चालक सहित 2 लोगों को रंगेहाथ किया गया अरेस्ट, अबतक 1.80 लाख लीटर की डीजल की चोरी की थी, करीब सवा करोड़ का डीजल बेचा जा चुका था, कैसरबाग बस अड्डे के बुकिंग क्लर्क ने किया खुलासा, संविदा चालक, डीजल खरीदने वाले को रंगेहाथ पकड़ा, बहराइच डिपो की बस से डीजल निकालते हुए पकड़ा था, रोडवेज अफसरों ने वजीरगंज थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया , चालक दो साल से बसों से डीजल चोरी कर रहा था

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा, FCI का टेंडर दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी , गोमतीनगर निवासी सैयद रफत मुईन ने दर्ज कराया केस, 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी की, कब्जे से 2 फोन, घड़ी, 1500 नकद, फर्जी आधार कार्ड बरामद, FCI का फर्जी पहचान पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद

➡लखनऊ- हज यात्रा 29 अप्रैल को से होगी शुरू, हज हाउस में ही मिलेगी सऊदी रियाल प्राप्त करने की सुविधा, हज यात्री 29 अप्रैल से देश से रवाना होने शुरू हो जाएंगे, 268 हज यात्री चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रवाना होंगे.\

➡लखनऊ- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का बयान, ब्राह्मणों पर हमले जारी है- माता प्रसाद पांडेय, बलरामपुर में पुजारी की हत्या की गई- माता प्रसाद , क्या यूपी में ब्राह्मण होना पाप है?- माता प्रसाद, ब्राह्मणों पर हमले थम नहीं रहे- माता प्रसाद पांडेय, योगी सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है- माता प्रसाद

➡लखनऊ- दिल्ली से लखनऊ आ रहे विमान की कूलिंग ठप, एयर इंडिया की फ्लाइट में एसी कूलिंग हुई थी ठप , घुटन के हालात बनने पर यात्रियों ने किया हंगामा, घटना पर एयरलाइन प्रशासन ने खेद जताया, एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-2460 का है मामला

➡लखनऊ- DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस विभाग को अलर्ट करते हुए कहा , अराजक तत्व बिगाड़ सकते हैं यूपी का माहौल- डीजीपी , धार्मिक स्थलों पर रहें विशेष सतर्क- डीजीपी प्रशांत कुमार, नेपाल बॉर्डर, सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर पर हो चेकिंग- डीजीपी, सभी टोल प्लाजा पर भी निगरानी की जाए- प्रशांत कुमार, संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन से निगरानी की जाए- डीजीपी

➡रायबरेली- सड़क के किनारे पड़ी मिली दो युवतियां, गंभीर रूप से घायल है दोनों युवतियां, हॉस्टल में रहने वाली बताई जा रही दोनों युवतियां, प्रतापगढ़ के सांगीपुर की रहने वाली है युवतियां, दोनों को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया CHC, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी, बछरावां थाना क्षेत्र के पहुरावा के पास की घटना

➡मथुरा – भाजपा नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या का मामला, मामले में शामिल दो शूटरों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों शूटरों के पैर में लगी गोली , दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, बाइक हुई बरामद, एसओजी, थाना गोविंद नगर पुलिस ने की कार्रवाई.

➡रायबरेली- , किसान से राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेने का मामला, वीडियो में विजय कुमार ओझा किसान से ले रहे रिश्वत, खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच में दोषी पाए गए राजस्व निरीक्षक विजय कुमार ओझा, राजस्व निरीक्षक विजय कुमार ओझा को किया गया निलंबित, ऊंचाहार तहसील में तैनात था रिश्वतखोर विजय कुमार ओझा

➡संभल – भाजपा नेता राजेश सिंघल समेंत 3 लोगों पर केस दर्ज, राजेश के निजी सुरक्षा कर्मियों का फोटो हुआ था वायरल , सुरक्षा कर्मियों के हाथ में रिवाल्वर का फोटो हुआ था वायरल , वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने किया केस दर्ज, 2 निजी सुरक्षा कर्मियों, बीजेपी नेता राजेश पर केस दर्ज, फोटो में हथियार बताया जा रहा राजेश का लाइसेंसी हथियार, थाना असमोली में किया गया मुकदमा दर्ज

➡अलीगढ़ – भाजपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के भतीजे पर हुआ हमला, पूर्व ब्लाक प्रमुख लाल सिंह के भतीजे पर दबंगों ने चलाई गोली, BJP के पूर्व बूथ अध्यक्ष चंचल पर दबंगों ने चलाई गोली, घर के बाहर खड़े चंचल के ऊपर दबंगों ने चलाई गोली, दबंगों द्वारा चलाई गई गोली से बाल बाल बचे चंचल, घटना के बाद दबंग गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए, चंचल ने थाना खैर पहुंचकर दबंग के खिलाफ दी तहरीर , अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के तकीपुर गांव की घटना

➡कुशीनगर – खेत में पराली जलाने से लगी भीषण आग , खेत जलने के बाद से आबादी की तरफ बढ़ी आग , आग से उठे धुएं से लोगों को हो रही परेशानी, लोगों की शिकायत के बाद जगा प्रशासन, दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू, कसया के वार्ड नंबर 26 शहीद अमित त्रिपाठी नगर का मामला

➡फिरोजाबाद- जिला पंचायत सदस्य विनोद हत्याकांड का खुलासा, टूंडला पुलिस, SOG/सर्विलांस टीम ने की अरेस्टिंग, संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को पकड़ा, मुठभेड़ में अभियुक्त अंकित गोली लगने से घायल, कब्जे से अवैध असलहा और हथियार बरामद, थाना टूंडला के मोहम्मदाबाद में कल हुई थी हत्या, बैम्बू वाटर पार्क के सामने से अभियुक्त गिरफ्तार

➡दिल्ली- पीएम मोदी आज मन की बात करेंगे, मन की बात का 121वां एपिसोड होगा, सुबह 11 बजे मन की बात का होगा प्रसारण, पहलगाम हमले पर बोल सकते है पीएम मोदी.

➡लखनऊ – शिक्षा निदेशालय में आग पर अखिलेश यादव का पोस्ट, ‘प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में आग लगी, या लगाई गई?’, ‘तकनीकी कारणों से घटित हादसा, या वजह कुछ और?’, शंका समाधान के लिए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो- अखिलेश

➡लखनऊ – राजधानी में मौसम का बदला मिजाज़, गर्म मौसम से लोगों को मिली राहत, राजधानी लखनऊ का मौसम सुहावना, तेज धूप के बाद आसमान में छाये बादल, 2 दिन सामान्य बना रहेगा मौसम, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

➡बाराबंकी – पहलगाम आतंकी हमले पर स्वतंत्र देव सिंह का बयान, ‘किसी चीज की अति हो जाती है तो केंद्र निर्णय लेता है’, ‘पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे’, आतंकवादियों को नानी याद आ जाएगी- स्वतंत्र देव सिंह, पीएम मोदी के मन की बात सुनने पहुंचे थे स्वतंत्र देव, लोनीकटरा क्षेत्र के कबूलपुर बूथ पहुंचे थे स्वतंत्र देव सिंह

➡प्रयागराज – साज़िश की आग में झुलसी शिक्षा निदेशालय की फाइलें, शिक्षा निदेशालय में लगी आग महज़ हादसा नहीं लग रही, आग में संवेदनशील एडेड स्कूल के रिकॉर्ड्स जलकर राख, क्या एडेड स्कूल की भर्तियों के रिकॉर्ड जलाने की साजिश हुई ?, विभाग ने स्थिति साफ नहीं की, बड़े अफसरों की भूमिका पर सवाल

➡प्रयागराज- शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, फाइलें राख, दो महत्वपूर्ण अनुभागों में आज तड़के आग लगी, आग ने उन सेक्शनों को निशाना बनाया- सूत्र, जहां एडेड स्कूलों से जुड़ी संवेदनशील फाइलें थीं, कमरे के अंदर रखी सभी फाइलें जलकर हुईं राख, खासतौर पर ऐसे समय में भीषण आग लगी है, जब कई एडेड स्कूलों की जांच प्रक्रियाएं चल रही थीं, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, फायर ब्रिगेड मौके पर, आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश- अधिकारी, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से निदेशालय में आग की आशंका, लेकिन अग्निकांड में साजिश से भी इंकार नहीं किया जा रहा, सिविल लाइंस क्षेत्र के शिक्षा निदेशालय में लगी आग

➡प्रयागराज – डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, मूर्ति पर डाला गया तरल पदार्थ, खुरचा गया, BSP कार्यकर्ताओं ने दिया धरना,कार्रवाई की मांग, आरोपी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में, मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपी युवक, सिविल लाइंस के हाईकोर्ट चौराहे का मामला

➡पीलीभीत- आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर DM,SP का दौरा, इंडो नेपाल बॉर्डर पर डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण, APF नेपाल, सशस्त्र सीमा बल, पुलिस बल के साथ निरीक्षण, डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अभिषेक यादव ने मीटिंग की, सुरक्षा बलों को बॉर्डर पर सतर्क रहने के दिए गए निर्देश, थाना हजारा इलाके के इंडो नेपाल बॉर्डर का मामला

➡प्रयागराज – रविवार सुबह शिक्षा निदेशालय में अचानक लगी आग, आग लगने से निदेशालय की सैकड़ों फाइलें जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत से पाया काबू, एक प्रथम और द्वितीय अनुभाग में आग लगी थी आग, एडेड स्कूलों से जुड़ी फाइलें रखे अनुभाग में लगी थी आग, एडेड स्कूलों से जुड़ी संवेदनशील फाइलें जलकर राख हुईं, सामान्य दो अनुभाग, केंद्रीय अनुभाग भी प्रभावित हुआ, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका, अग्निकांड में साजिश से भी इंकार नहीं किया जा रहा, शिक्षा निदेशालय में ऐसे समय में भीषण आग लगी , जब कई एडेड स्कूलों की जांच प्रक्रियाएं चल रही थीं, आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश- अधिकारी

➡मथुरा – घर के बाहर सो रहे भाई बहन को मारी गोली, अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, 23 साल के अंकित के पेट में लगी गोली, बहन शालू के पैर को छूकर निकली गोली , इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, अंकित की हालत गंभीर हायर सेंटर आगरा रेफर, घर के बाहर सो रहे थे दोनों भाई बहन, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना मगोर्रा इलाके के सौंख कस्बे की घटना

➡बलिया – दबंगों ने IPL मैच देखने के दौरान मारी गोली, युवक को गोली मारने से इलाके में मचा हड़कंप , IPL देखने के दौरान हमलावरों ने मारी गोली- युवक, किसी तरह मौके से भागकर बचाई जान- युवक, काफी देर बाद ASP पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, पीड़ित युवक ने तीन हमलावरों के नाम भी बताए, नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव का मामला

➡सीतापुर – बाइक सवार मजदूरों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, कंपनी में मजदूरी के लिए जा रहे थे मजदूर, हादसे में 4 मजदूरों को आई गम्भीर चोटें, साथी मजदूरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, गम्भीर घायल मजदूर को हायर सेंटर रेफर किया, पुलिस ने रोडवेज बस, ड्राइवर को कब्जे में लिया, रामपुरकला थाना क्षेत्र के कंदुनी गांव का मामला

➡बस्ती- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, शव देख कर परिजनों के उड़े होश, रो रोकर बुरा हाल, सूचना पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक की पहचान विमल चौधरी के रूप मे हुई, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परासी गांव की घटना.

➡बस्ती – आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बनाया वीडियो, निमंत्रण में लोगों से कहासुनी की बात कह रहा व्यक्ति, कहासुनी के बाद आए लोगों ने पीटकर दी थी गालियां, पिटाई और गालियों से आहत होकर आशीष ने दी जान, आम के पेड़ पर लटकता मिला था आशीष का शव, पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा बडहपेड़ा का मामला

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, गंगा एक्सप्रेसवे सबसे लंबा एक्सप्रेसवे- सीएम, गंगा एक्सप्रेसवे का सीएम ने जायजा लिया, विकास कार्यक्रम में बोल रहे सीएम योगी, इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा- CM योगी, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे-सीएम योगी, एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया

➡संभल- मानसिक विक्षिप्त चढ़ा डीजल ट्रेन के डिब्बे पर, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट मे आने से झुलसा , RPF ने कराया सरकारी अस्पताल मे भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, चंदौसी रेलवे स्टेशन के निकट का मामला

➡अल्मोड़ा – हेड कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी, हेड कांस्टेबल अनिल रावत बागेश्वर के रहने वाले थे , उधमसिंहनगर से ट्रांसफर होकर अल्मोड़ा आए थे, लोवर लिंक रोड के पास लाश पड़ी होने की सूचना मिली, हेड कांस्टेबल की मौत के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस ने पड़ताल कर बॉडी को मोर्चरी में रखवाया

➡दिल्ली- NIA ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथों में ली, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच NIA के हवाले की गई, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में NIA टीम जांच में जुटी, अपराध स्थल पर साक्ष्य इकट्ठा कर रही NIA की टीम, प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी कर रही है एनआईए की टीम, प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच हो रही है, फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी NIA टीम की सहायता करने में जुटे.

➡दिल्ली – पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, आतंकी हमले से मन में गहरी पीड़ा- पीएम मोदी, आतंकी हमला कायरता को दर्शाता है- पीएम मोदी, आज हर भारतीय का खून खौल रहा है- पीएम मोदी, हमले से हर एक भारतीय गुस्सा है- प्रधानमंत्री मोदी, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना- पीएम मोदी, आतंक के खिलाफ संकल्प मजबूत करना है- पीएम मोदी, पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ भारत के साथ है- पीएम, पूरा देश आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ- PM, लोगों ने आतंकी हमले में अपने परिजनों को खोया- PM, दुश्मनों को J&K का विकास पंसद नहीं आया- पीएम मोदी, पीड़ितों को न्याय मिलेगा, मिलकर ही रहेगा- पीएम मोदी, एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है- PM नरेंद्र मोदी, आतंकियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे- प्रधानमंत्री मोदी, आतंकियों के आका चाहते हैं कश्मीर तबाह हो- PM मोदी ,ये हमला आतंकियों की हताशा दिखाता है- पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की- PM

➡हरिद्वार – चारधाम यात्रा को लेकर 25 चिकित्सा सहायता केंद्र तैयार, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बैठक की, चारधाम यात्रा में 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट स्थापित किए जा रहे , 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच होगी, 60 विशेषज्ञ डॉक्टर, 40 एमबीबीएस चिकित्सक विशेषज्ञ तैनात , बद्रीनाथ मार्ग पर 5, यमुनोत्री मार्ग पर 2 अतिरिक्त केंद्र स्थापित

——————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *