आज की कुछ खास खवरे-
******************(*******(
*साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा! शिक्षा मंत्रालय ने CBSE को दिए निर्देश।*
नई दिल्ली। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं हो सकती हैं। शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से इसके लिए तैयारी करने को कहा है। हालांकि सेमेस्टर सिस्टम शुरू करने की योजना नहीं है। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारी साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर अगले महीने स्कूलों के प्राचार्यों के साथ परामर्श करेंगे। सीबीएसई फिलहाल तौर तरीके पर काम कर रहा है कि स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के शेड्यूल को प्रभावित किए बिना एक और परीक्षा को समायोजित करने के लिए अकादमिक कैलेंडर में किस तरह बदलाव किया जाए। सूत्र ने कहा, 2025-26 शैक्षणिक सत्र से बोर्ड परीक्षाओं के दो संस्करण आयोजित करने का विचार किया जा रहा है, लेकिन तौर-तरीकों पर अभी भी काम करने की जरूरत है।
हालांकि,सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने की कोई योजना नहीं है। पिछले साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों के पास प्रदर्शन सुधारने के लिए पर्याप्त समय और अवसर हो
*1* अमित शाह की गुजरात में आज तीन जनसभाएं, भरूच, पंचमहल और गोधरा में जनसभा के बाद शाम को वडोदरा में होगा मेगा रोड शो
*2* 5 सालों बाद गुजरात पहुंची प्रियंका गांधी, वलसाड में कहा- हम सत्ता में रह चुके इसलिए सत्ता को समझते हैं, मोदी की तरह अहंकारी नहीं हैं
*3* प्रियंका बोलीं- PM मोदी अहंकारी, लोग उनसे डरते हैं, मेरी दादी-पिता को लोग डांट देते थे, लेकिन वो नाराज नहीं होते थे
*4* नहीं थम रही मणिपुर में हिंसा की आग; कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की जान गई
*5* राहुल का नाम आगे लेकिन मचल रहे रॉबर्ट वाड्रा… अमेठी में किस करवट बैठेगा ऊंट?
*6* देश की पुकार है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं…अमेठी से चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा का जवाब
*7* ‘मेरी गलती के लिए पीएम मोदी को सजा मत देना’, नाराज क्षत्रिय समाज के सामने केंद्रीय मंत्री परषोतम रूपाला की गुहार
*8* PM मोदी बोलेंगे तो CM की कुर्सी छोड़ दूंगा, हिमंता बोले- कांग्रेस वाले मेरे दोस्त, राहुल की यात्रा से BJP के वोट बढ़ेंगे
*9* ‘TMC को आतंकी संगठन घोषित किया जाए’, संदेशखाली में विदेशी हथियार मिलने के बाद ममता पर भड़के सुवेंदु अधिकारी
*10* हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय फिसला पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का पैर, आई हल्की चोट
*11* राजस्थान कांग्रेस का बड़ा एक्शन,शिव विधानसभा के पुर्व मंत्री अमीन खां और बालेंदु शेखावत को पार्टी से निकाला
*12* ओम बिरला और रविंद्र भाटी की सीट पर वोटर्स की फुर्ती के मायने क्या है?,राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट कोटा-बूंदी और बाड़मेर – जैसलमेर में इस बार बंपर वोटिंग हुई है, बिरला को उनके ही पुराने साथी रहे कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं सियासी जानकारों का कहना है इन दोनों जगह वोटर्स ने फुर्ती दिखाई है, ऐसे में परिणाम भी चौंकाने वाले हो सकते हैं
*13* तिहाड़ में स्वस्थ हैं अरविंद केजरीवाल, AIIMS के 5 डॉक्टरों ने किया हेल्थ रिव्यू… इंसुलिन लेते रहने की दी सलाह
*14* एक भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर कांग्रेस में बगावत, महाराष्ट्र में बड़े मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा; ओवैसी की पार्टी बोली- हमारे साथ आओ हम देंगे सीट
*15* दक्षिण भारत में गहराया जल संकट, जलाशयों का स्तर घटकर सिर्फ 17 प्रतिशत बचा
*16* नैनीताल के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, मदद के लिए जमीन पर उतरी सेना, हेलीकॉप्टर भी बुलाए गए
*पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पुलिस ने कराए 292 रूम बुक*
15 लाख से अधिक का आया खर्चा
किसी ने भी नहीं दिया होटल का पैसा
होटेल एसोसिएशन ने की लिखित शिकायत
रूम चेक आउट करते समय पुलिसकर्मियों से मांगे पैसे
तो कहा पुलिस से नहीं जाते कोई पैसे
रूम और खाना भी खूब उड़ाया फ्री
अब इस बात को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया
लखनऊ तक इसकी गूंज पहुंची है
मामले को निपटाने में लगे है अफसर
अब होटेल व्यपारियों की आपस की चैट भी वायरल
पुलिस से पैसे मांगने पर नहीं दिए
कहा पुलिस से पैसे कोई नहीं मांगता है
अब व्यपारियों ने कहा पैसा नहीं मिला तो हम करेंगे प्रदर्शन
➡लखनऊ – BKT में कठवारा गांव के लोग अब करेंगे मतदान, ग्राम वासियों ने मतदान बहिष्कार का बैनर उतारा, गांव की समस्या के समाधान का मिला आश्वासन, प्रशासनिक अफसरों ने बात कर मतदान की शपथ दिलाई
➡गोरखपुर- नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल ने किया निरीक्षण,बरसात में जल भराव को रोकने के लिए किया निरीक्षण, डोमिनगढ़ नाले का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश, नालों की प्रथम चक्र की सफाई 15 मई तक पूर्ण हो- नगर आयुक्त, नालों पर किया गया अतिक्रमण स्वयं हटा लें-नगर आयुक्त.
➡ललितपुर- गल्ला मंडी विभाग में मरम्मती कार्य में 78 लाख का बन्दरबांट, चबूतरों ,पेयजल, नाली निर्माण कार्य के लिए आया था पैसा, कागजों में खानापूर्ति कर निकाल लिया सरकारी योजना का पैसा,पानी के लिए हो रही परेशानी, हजारों मजदूर घर से ला रहे पानी, अधिकारी, ठेकेदार ने किया सरकारी पैसों का बन्दरबांट, जांच कर भ्रष्ट दोषियों पर कार्रवाई की मांग, जनसूचना अधिकार से खुली भ्रष्टाचार की पोल.
➡अयोध्या – रमा वर्मा ने बांसुरी परीक्षा में यूपी में किया टॉप, रमा वर्मा ने माता पिता और गुरु को दिया धन्यवाद,सदर तहसील में कार्यरत शीतला वर्मा की बेटी है रमा,शीतला वर्मा भी हैं अवधि नाटक मंच के बड़े कलाकार
➡कुशीनगर – दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत, मौत से नाराज एक पक्ष के लोगों ने की सड़क जाम , दूसरे पक्ष के अन्य लोगों को जेल भेजने की मांग ,पुलिस एक व्यक्ति को पकड़ कर भेज चुकी है जेल , पड़रौना-कुशीनगर सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को मनाने में जुटी , दुर्गेश ने अपने चचेरे बाबा पर लाठी से किया था वार , अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया था मृत घोषित , कसया थाना क्षेत्र के साखोपार का मामला
➡ललितपुर- दो किशोरियों से शिक्षक ने किया रेप, पांच और ग्यारह वर्षीय किशोरियां हैं दोनों सगी बहनें, पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर पर किया केस दर्ज, आरोपी अनिल राठौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मासूमों को जिला महिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा, ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ले का मामला.
➡महोबा – शराबी दूल्हे से परेशान दुल्हन ने शादी से किया इंकार,मंडप में दुल्हन की बुआ से छींटाकशी करने पर भड़की दुल्हन,MP के पनपुरा से बारात लेकर केमाहा पहुंचा था दूल्हा ,दुल्हन के इंकार के बाद लौटी बारात , परिजनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग, श्रीनगर थाना क्षेत्र के केमाहा गांव की घटना.
➡सोनभद्र – संयुक्त निदेशक पंचायती राज एस के सिंह पहुंचे सोनभद्र, संयुक्त निदेशक पंचायती राज ने ग्रामीणों की शिकायत पर की जांच, ओडीएफ प्लस दो गांव में तकनीकी टीम के साथ की जांच, सरकारी योजनाओं के तत्व कार्यों का किया गया तकनीकी निरीक्षण, सरकारी कामों में धांधली की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे , चोपन ब्लाक के पनारी, म्योरपुर ब्लाक के पिंडारी गांव में की जांच, दोनों में गांव में विकास योजनाओं के कामों में मिली कमियां, आज भी संयुक्त निदेशक की टीम दो गांव में करेगी जांच, जांच के आधार पर शासन को दी जाएगी रिपोर्ट.
➡वाराणसी – मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई, मानव श्रृंखला बनाकर निकाली गई जागरूकता रैली, एलपीजी सिलेंडर वाहनों पर टैग लगाकर किया रवाना, डीएम और सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चे भी हुए शामिल, वाराणसी में अंतिम चरण में होगा मतदान, मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
➡दिल्ली- रोहिणी इलाके में मिलनसार अपार्टमेंट में लगी आग, सुबह 6 बजे के करीब मिलनसार अपार्टमेंट में लगी आग,दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं,दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका.
➡दिल्ली- आप विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत,प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर दर्ज केस में जमानत, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्ला को जमानत दी, वक्फ बोर्ड में नियुक्ति में अनियमितताओं से जुड़ा केस. ED ने जांच में शामिल नहीं होने पर शिकायत दर्ज कराई थी.
*UPSC में चयनित युवाओं को मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने किया सम्मानित*
*सम्मान समारोह में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता हासिल करने वाले पांच अधिकारियों किया सम्मानित।*
*लखनऊ 27 अप्रैल, 2024*
*स्मार्ट सिटी के सभागार में मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, सुश्री गूंजीता अग्रवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वर्ष 2024 UPSC क्रैक करने वाले जनपद लखनऊ के युवाओं को सम्मानित किया। सम्मान समारोह आयोजित कर मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने युवाओं से कहा कि जीवन में विद्यालय हमारे करियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहां हमारे गुरु हमें उचित मार्ग बताकर हमारा जीवन प्रशस्त करते हैं। इससे कहीं ज्यादा माता-पिता का दायित्व होता है जिसमें मां की भूमिका बहुत ही बड़ी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अनुशासित रहकर अपने कार्य के प्रति कृत संकल्प होकर अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर योजनाबद्ध होकर हमें बढ़ना चाहिए।*
*सम्मान समारोह के अवसर पर यूपीएससी एआईआर-1 हासिल करने पर आदित्य श्रीवास्तव को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि ऑल इंडिया रैंक 1 पाकर उनकी सफलता न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता का उदाहरण भी देती है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने प्रतिष्ठित जेईई परीक्षा उत्तीर्ण की और आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उनके पास एम0टेक0 की डिग्री भी है। साथ ही यूपीएससी 2022 परीक्षा में 136 रैंक के साथ आईपीएस के लिए चुना गया। उन्होंने अपने आईपीएस प्रशिक्षण के साथ-साथ यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा के लिए अध्ययन जारी रखा।*
*अनिमेष वर्मा को यूपीएससी एआईआर 38 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि यह बेहद खुशी और प्रशंसा की बात है कि उल्लेखनीय उपलब्धि उनके अटूट समर्पण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और असाधारण नेतृत्व गुणों का प्रमाण है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी दिल्ली में अनिमेष वर्मा की शैक्षिक नींव ने उनकी सफलता की नींव रखी। शिक्षाविदों से परे, हॉकी और प्रकृति के प्रति उनका जुनून एक सर्वांगीण व्यक्तित्व को दर्शाता है।*
*मृणाल कुमार को यूपीएससी एआईआर 197 हासिल करने पर बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि मृणाल कुमार के समर्पण, दृढ़ता और सार्वजनिक सेवा के जुनून ने उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रेरित किया है। हम सार्वजनिक सेवा के नेक कार्य में उनकी निरंतर सफलता और योगदान की उत्सुकता से आशा करते हैं।*
*यूपीएससी एआईआर 212 हासिल करने पर अमितेज पांगती को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि अमितेज पांगती की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मजबूत पृष्ठभूमि है और उनमें सार्वजनिक सेवा के प्रति गहरा जुनून है। उन्होंने यूपीएससी के साथ एक दृढ़ यात्रा शुरू की। चार प्रयासों और चार मुख्य परीक्षाओं सहित चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वे कायम रहे और 212 की प्रभावशाली रैंक हासिल की।*
*यूपीएससी एआईआर 416 हासिल करने पर आदित्य हृदय उपाध्याय को बधाई देते हुए मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य हृदय उपाध्याय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 416 की सराहनीय रैंक हासिल की है, साथ ही वह आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, आदित्य की यात्रा लचीलेपन और विकास को दर्शाती है ।
*मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।*
➡लखनऊ- शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद का बयान, इमाम खुमैनी के नाम पर किताब में गलत वर्णन पर बोले,इमाम खुमैनी ने इंसानियत के लिए काम किया है-जवाद , किताब में सद्दाम, नितिन याहू बाइडेन का नाम नहीं-जवाद, अमेरिका की साजिश के तहत काम किया गया है-जावद, निंदा करते हैं,इसको हटाया जाए वरना प्रदर्शन करेंगे-जावद
➡लखनऊ- लड्डू खाकर बच्चों के बीमार होने का मामला,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने किया निरीक्षण ,नखास स्थित हाजी साहब की दुकान का किया टीम ने निरीक्षण ,बेसन और खोये का नमूना जांच के लिए लिया गया ,दुकान से नमूने इकट्ठा करके जांच के लिए भेजे गए,जांच आने के बाद हाजी मिष्ठान पर होगी कार्रवाई ,नखास स्थित है हाजी साहब की है मिठाई की दुकान , पहले भी लड्डू खाकर कई लोग पड़ चुके हैं बीमार
➡लखनऊ- लखनऊ में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर, केकेसी डिग्री कॉलेज में हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर बना, मास्टर ट्रेनर्स देंगे मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग, केकेसी के 40 कमरों में लगाए गए स्मार्ट बोर्ड, 29 अप्रैल से शुरू होगी मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग, डीएम ने ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण.
➡प्रयागराज – मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हमले के मामले में सुनवाई, विवेचक नारायण का एमपी एमएलए कोर्ट में दर्ज़ हुआ बयान, समय के अभाव के चलते अभी पूरा बयान नहीं हो पाया दर्ज, 2 मई को दुबारा कोर्ट ने विवेचक को बयान के लिए बुलाया, 2010 में नंद गोपाल नंदी पर रिमोट बम से हुआ था हमला, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हमले में गंभीर घायल हुए थे, नंदी के गनर राकेश, पत्रकार विजय की हमले में गई थी जान, मुट्ठीगंज के बहादुरगंज में शिव मंदिर के पास हुआ था हमला, माफिया विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा पर जानलेवा हमले का आरोप.
➡मैनपुरी- सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का बयान ,भाजपा झूठ, भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी पार्टी है- डिंपल ,बीजेपी ने 10 सालों में कोई काम नहीं किया- डिंपल ,बीजेपी जुबानी जंग से लोगों को उकसा रही है- डिंपल ,लोग अब जानकार और जागरूक हो गए- डिंपल ,सब लोग सपा को वोट करने जा रहे- डिंपल यादव, मैनपुरी से सभी का साथ, समर्थन मिल रहा- डिंपल
➡रायबरेली- लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा,तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा ,बाइक सवार दंपति समेत 2 मासूम बच्चों को रौंदा ,बस की टक्कर से ललित की हुई दर्दनाक मौत ,बाइक सवार मासूम बेटी सहित दंपति गंभीर घायल,सभी घायलों को इलाज की अस्पताल में कराया भर्ती ,टक्कर मारने के बाद बस चालक बस लेकर फरार , भदोखर क्षेत्र के अंतर्गत कुचरिया के पास की घटना
➡उन्नाव- भारत समाचार की खबर का दमदार असर,CHC में मोबाइल की लाइट से इलाज करने का मामला ,खबर चलने के बाद अपर निदेशक ने लिया संज्ञान ,अपर निदेशक जीपी गुप्ता ने किया सीएचसी का निरीक्षण, जीपी गुप्ता ने जनरेटर न चलाने पर जताई नाराज़गी, पुरवा सीएचसी का मामला
➡जौनपुर – श्री कला सिंह रेड्डी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गईं,मेरे पति को जमानत तो मिल गई- श्रीकला सिंह रेड्डी ,सजा बरकरार रहने से वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे- श्रीकला ,मेरे पति की हत्या का प्रयास कर सकते हैं- श्रीकला , किसी फर्जी केस में फंसाने की साज़िश कर सकते हैं- श्रीकला, मेरे सिंदूर, मंगलसूत्र की रक्षा की जाए- श्रीकला सिंह रेड्डी, ये लड़ाई जौनपुर के सम्मान की रक्षा के लिए है- श्रीकला
➡कानपुर देहात- कानपुर देहात के रोड शो में बोले अखिलेश यादव,इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया-अखिलेश ,100 करोड़, 500 करोड़, हजार करोड़ चंदा वसूला-अखिलेश , बीजेपी वालों से पूछो तो इनको बेहोशी छा जाती है-अखिलेश
➡बहराइच – बहराइच में चलती सवारी कार बनी आग का गोला,चालक से चलती कार से कूदकर बचाई जान,मौके पर दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू,देखते ही देखते सफारी कार जलकर हुई राख , नानपारा भवानियापुर रामगढ़ी के पास हादसा.
➡गाज़ियाबाद-BSF रिटायर्ड अफसर ने छात्र को गोली मारकर की हत्या,बीटेक के छात्र की गोली मारकर की हत्या,रिटायर्ड अफसर ने लाइसेंसी पिस्टल से मारी कई गोलियां ,हत्या के बाद 112 को कॉल कर किया सरेंडर ,एबीएस कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है विपुल,बीएसएफ अफसर की बेटी से छात्र का है प्रेम संबंध ,किसी बात को लेकर छात्र का हुआ था लड़की से विवाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना के सिम्फनी सोसाइटी की घटना
➡सीतापुर -NH-24 से गुजरा सांसद धनंजय सिंह का काफिला ,जौनपुर से बरेली जेल भेजे जा रहे हैं धनंजय सिंह ,सैकड़ों वाहन धनंजय की एंबुलेंस के पीछे-पीछे दौड़ते दिखे ,बाईपास पर मुस्तैद रही पुलिस, कई पॉइंट बनाए , महोली नगर कोतवाली के बाईपास का मामला.
➡कानपुर – भीषड़ सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में 2 पुरुष, एक महिला की मौत, 2 घायल, पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती ,डाक्टर ने घायलों को कानपुर के लिया किया रेफर, बिधनू क्षेत्र के माधव बाग बजार के सामने का मामला.
➡सोनभद्र – पिकअप वाहन से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय हादसा , दो ऑक्सीजन सिलेंडर आपस में टकराने से विस्फोट,सिलेंडर उतार रहा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल ,सीआईएसएफ जवानों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल ,बीजपुर क्षेत्र के तीन नंबर वाच टावर के पास की घटना
➡कन्नौज – पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, पत्नी को किया गिरफ्तार , पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, पत्नी के प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव को सड़क किनारे फेंक था, मृतक के मां ने जताई थी हत्या की आशंका, दर्ज कराया था केस, गुरसहायगंज कोतवाली इलाके की घटना.
➡फतेहपुर – नाबालिग किशोरी का पुलिस नही लगा सकी सुराग, चांदपुर थाने में एक महीने पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी, किशोरी के परिजन थाने और चौकी के काट रहे चक्कर, किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन, चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव का मामला.
➡मेरठ – किसान यूनियन के पदाधिकारी का थाने में धरना प्रदर्शन, थाना परिसर में दरी बिछा धरने पर बैठे किसान नेता, गोली कांड में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में धरना, जिला अध्यक्ष के कार्यालय पर हुई थी फायरिंग, थाना पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़े आरोपी, कंकरखेड़ा थाने में धरने पर बैठे किसान यूनियन के अधिकारी.
➡उन्नाव- रेप के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, रेप के मुकदमे में जेल में बंद आरोपी ने लगाई फांसी, बैरक के पंखे से गमछे में लटककर की आत्महत्या, जेल में आत्महत्या से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, जेल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रेप के आरोप में 13 अप्रैल से जेल में बंद था आरोपी, मृतक दही थाना क्षेत्र के गजौली का रहने वाला था, उन्नाव जिला कारागार का मामला.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर किया पोस्ट ,नैनीताल क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर किया पोस्ट ,धामी ने वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया,जंगलों में आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी-धामी , वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रहे हैं-धामी
➡हल्द्वानी- सीएम धामी ने वनाग्नि को लेकर की बैठक, हल्द्वानी के एफटीआई सभागार में बैठक की, वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, पेयजल की किल्लत को लेकर भी दिये निर्देश, जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए, बैठक में कुमाऊं कमिश्नर,डीएम रहे मौजूद, जल्द जंगलों में आग को काबू किया जाए-सीएम, अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें-सीएम, आग बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही-धामी.
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस के घोषणापत्र में विदेशी ताकतों का हाथ- अनुराग, ‘कांग्रेस के हाथ के साथ-साथ विदेशी ताकतों का भी हाथ’ ,आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहते हैं-अनुराग , देश को परमाणु हथियार से खत्म करना चाहते हैं-अनुराग, देश को जातिवाद और क्षेत्रवाद में बांटना चाहते हैं-अनुराग,टुकड़े-टुकड़े’ गैंग ने कांग्रेस को पूरी तरह से घेर लिया है-अनुराग ,कांग्रेस की विचारधारा को हाईजैक कर लिया है-अनुराग, हमने मुसलमानों को समान रूप से सभी अधिकार दिए-अनुराग
➡दिल्ली-भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटा,नामी वकील उज्ज्वल निकम को दिया टिकट,मुंबई उत्तर मध्य से उज्ज्वल निकम को टिकट