दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. केजरीवाल ने ED के आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसी के चारों गवाहों का संबंध भाजपा से है. इनके बयान के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया. दरअसल, केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. कुछ दिन पहले ईडी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था. अब केजरीवाल ने भी इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया है.
शाहजहांपुर – कक्षा एक की छात्रा के साथ अश्लील हरकत,
वैन ड्राइवर पर लगा मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत का आरोप ,
वैन ड्राइवर और स्कूल प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज ,
पुलिस ने स्कूल वैन ड्राइवर को किया गिरफ्तार,
ग्रीन वैली स्कूल की वैन चलता है आरोपी ड्राइवर,
थाना राम चन्द्र मिशन क्षेत्र का मामला
*साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा! शिक्षा मंत्रालय ने CBSE को दिए निर्देश।*
नई दिल्ली। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं हो सकती हैं। शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से इसके लिए तैयारी करने को कहा है। हालांकि सेमेस्टर सिस्टम शुरू करने की योजना नहीं है। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारी साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर अगले महीने स्कूलों के प्राचार्यों के साथ परामर्श करेंगे। सीबीएसई फिलहाल तौर तरीके पर काम कर रहा है कि स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के शेड्यूल को प्रभावित किए बिना एक और परीक्षा को समायोजित करने के लिए अकादमिक कैलेंडर में किस तरह बदलाव किया जाए। सूत्र ने कहा, 2025-26 शैक्षणिक सत्र से बोर्ड परीक्षाओं के दो संस्करण आयोजित करने का विचार किया जा रहा है, लेकिन तौर-तरीकों पर अभी भी काम करने की जरूरत है।
हालांकि,सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने की कोई योजना नहीं है। पिछले साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों के पास प्रदर्शन सुधारने के लिए पर्याप्त समय और अवसर हो।
*1* अमित शाह की गुजरात में आज तीन जनसभाएं, भरूच, पंचमहल और गोधरा में जनसभा के बाद शाम को वडोदरा में होगा मेगा रोड शो
*2* 5 सालों बाद गुजरात पहुंची प्रियंका गांधी, वलसाड में कहा- हम सत्ता में रह चुके इसलिए सत्ता को समझते हैं, मोदी की तरह अहंकारी नहीं हैं
*3* प्रियंका बोलीं- PM मोदी अहंकारी, लोग उनसे डरते हैं, मेरी दादी-पिता को लोग डांट देते थे, लेकिन वो नाराज नहीं होते थे
*4* नहीं थम रही मणिपुर में हिंसा की आग; कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की जान गई
*5* राहुल का नाम आगे लेकिन मचल रहे रॉबर्ट वाड्रा… अमेठी में किस करवट बैठेगा ऊंट?
*6* देश की पुकार है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं…अमेठी से चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा का जवाब
*7* ‘मेरी गलती के लिए पीएम मोदी को सजा मत देना’, नाराज क्षत्रिय समाज के सामने केंद्रीय मंत्री परषोतम रूपाला की गुहार
*8* PM मोदी बोलेंगे तो CM की कुर्सी छोड़ दूंगा, हिमंता बोले- कांग्रेस वाले मेरे दोस्त, राहुल की यात्रा से BJP के वोट बढ़ेंगे
*9* ‘TMC को आतंकी संगठन घोषित किया जाए’, संदेशखाली में विदेशी हथियार मिलने के बाद ममता पर भड़के सुवेंदु अधिकारी
*10* हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय फिसला पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का पैर, आई हल्की चोट
*11* राजस्थान कांग्रेस का बड़ा एक्शन,शिव विधानसभा के पुर्व मंत्री अमीन खां और बालेंदु शेखावत को पार्टी से निकाला
*12* ओम बिरला और रविंद्र भाटी की सीट पर वोटर्स की फुर्ती के मायने क्या है?,राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट कोटा-बूंदी और बाड़मेर – जैसलमेर में इस बार बंपर वोटिंग हुई है, बिरला को उनके ही पुराने साथी रहे कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं सियासी जानकारों का कहना है इन दोनों जगह वोटर्स ने फुर्ती दिखाई है, ऐसे में परिणाम भी चौंकाने वाले हो सकते हैं
*13* तिहाड़ में स्वस्थ हैं अरविंद केजरीवाल, AIIMS के 5 डॉक्टरों ने किया हेल्थ रिव्यू… इंसुलिन लेते रहने की दी सलाह
*14* एक भी मुस्लिम नेता को टिकट न देने पर कांग्रेस में बगावत, महाराष्ट्र में बड़े मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा; ओवैसी की पार्टी बोली- हमारे साथ आओ हम देंगे सीट
*15* दक्षिण भारत में गहराया जल संकट, जलाशयों का स्तर घटकर सिर्फ 17 प्रतिशत बचा
*16* नैनीताल के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, मदद के लिए जमीन पर उतरी सेना, हेलीकॉप्टर भी बुलाए गए
*============================*