आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*
********************************
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, साहिबजादा जोरावर सिंह की स्मृति में कार्यक्रम आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, साहिबजादा दिवस पर ऐतिहासिक समागन कार्यक्रम, वीर बाल दिवस का आज कार्यक्रम होंगे आयोजित, सुबह 11 बजे से 5 केडी सीएम आवास पर कार्यक्रम
➡लखनऊ – समाजवादी पार्टी का पीडीए चर्चा अभियान आज से, 26 दिसंबर से सेक्टरवार पीडीए चर्चा का आयोजन करेगी, इसमें संविधान को बचाने की शपथ दिलाई जाएगी, आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, अभियान गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले तक चलेगा
➡लखनऊ – चिनहट पुलिस ने आरोपी युवको किया गिरफ्तार, फायरिंग करने वाले दो आरोपी युवकों को पकड़ा, शादी समारोह में विदाई के दौरान की थी फायरिंग, फायरिंग करने का वीडियो हुआ था वायरल
➡लखनऊ – पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी बदमाश गिरफ्तार, बदमाश शमीम व आकाश गौतम मुठभेड़ में गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में बदमाश शमीम के पैर में लगी गोली, दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें, कृष्णा नगर के विजय नगर इलाके में हुई मुठभेड़
➡लखनऊ – पुलिस की लुटेरे बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, अमन सिंह व वीर यादव को घायलावस्था में गिरफ्तार , घायल हुए बदमाशों को भेजा गया सीएससी अस्पताल , गोमतीनगर के नीरज चौक पर बदमाशों ने की थी लूटपाट , महिला के साथ चेन लूट की घटना को दिया था अंजाम, बदमाशों के पास से असलहा मोबाइल व कार बरामद , जनेश्वर मिश्रा पार्क पुल के नीचे गोमती नगर पुलिस की मुठभेड़
➡लखनऊ अपडेट – पुलिस की लापरवाही से हो सकता है हादसा , बिना बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस कर रही चेकिंग, क्रिसमस डे पर हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस सख्त , समिट बिल्डिंग रोड पर पुलिस का चेकिंग अभियान,चेकिंग में युवक ने कार चढ़ाने का किया प्रयास , इंस्पेक्टर विभूतिखंड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश , विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील सिंह रोकने का कर रहे थे प्रयास, विभूति खंड की समिट बिल्डिंग के पास का मामला
➡लखनऊ – राजधानी लखनऊ में क्रिसमस की रही धूम, बड़ी संख्या में क्रिसमस सेलिब्रेट करने चर्च पहुंचे लोग , भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के थे पुख्ता इंतज़ाम , चर्च को क्रिसमस के दिन भव्य तरीके से सजाया गया, चर्च पहुंचे लोगो में क्रिसमस को लेकर दिखा उत्साह
➡वाराणसी – घर से नाराज होकर निकली युवती से रेप का मामला, पुलिस ने आरोपी सहित छेड़खानी के 3 आरोपी पकड़े, बिहार का रहने वाला है दुष्कर्म का आरोपी कल्लू, दोस्त के कमरे पर युवती से दुष्कर्म का आरोप , शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी हुए थे फरार, बुधवार की रात सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज का मामला
➡प्रयागराज – अग्नि अखाड़े का आज महाकुंभ क्षेत्र में छावनी प्रवेश, संत,महंत, महामंडलेश्वर शोभायात्रा के जरिए करेंगे प्रवेश, घोड़े, ऊंट, रथ-पालकी में सवार होकर महाकुंभ में पहुंचेंगे, सुबह 11 बजे चौफटका आश्रम से शुरू होगी शोभायात्रा
➡ललितपुर – सरकारी मैरिज ब्यूरो के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला, मैरिज ब्यूरो खोल ठगी करने वाली 8 लड़कियां गिरफ्तार , अटल सेवा संस्थान के नाम से 300 लोगों को ठगा था, अनमैरिड लड़के लड़कियों को शादी कराने के नाम पर वसूली, शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल की जांच ने किया भंडाफोड़ , 20 मोबाइल, सिम कार्ड, लेखा जोखा व एक लाख रुपए सीज , झांसी की निवासी बताई गई गिरफ्तार की गई युवतियां
➡बलरामपुर – भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का जन्म शताब्दी समारोह, कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम डीएम व विधायकगण ने लिया भाग, लखनऊ के लोक भवन में आयोजित समारोह का हुआ प्रसारण, रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया गया प्रसारण, सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
➡वाराणसी – घर से नाराज होकर निकली युवती से रेप का मामला, पुलिस ने आरोपी सहित छेड़खानी के 3 आरोपी पकड़े, बिहार का रहने वाला है दुष्कर्म का आरोपी कल्लू, दोस्त के कमरे पर युवती से दुष्कर्म का आरोप , शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी हुए थे फरार, बुधवार की रात सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज का मामला
➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल और चार गिरफ्तार, टीटू, सादिक, शाहनवाज, शाहरुख व मुन्ना गिरफ्तार, बदमाशों से तमंचा-कारतूस व चोरी की 8 बाइक मिली, 2 स्कूटी, वाहन काटने के उपकरण चेचिस भी मिले, यूपी के पांच जनपदों में शातिर चोरों पर 14 केस दर्ज, शाहपुर थाने के बरवाला रोड पर हुई थी मुठभेड़
➡बहराइच – बहराइच पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 नवंबर को सर्राफा दुकान पर की थी चोरी , गजाधरपुर चौराहे पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, पुलिस व बदमाशों के बीच जमकर हुई फायरिंग, एक बदमाश असलम के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, दूसरे बदमाश को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, तीसरा बदमाश भागने में कामयाब, तलाश जारी, फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे की घटना
..प्रयागराज-
➡BJP मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा से बदसलूकी मामला
➡पुलिसकर्मियों पर लगा आरोप,बीजेपी नेता धरने पर बैठे
➡दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद धरना समाप्त
➡DCP ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया
➡मेयर गणेश केसरवानी,नगर अध्यक्ष धरने पर बैठे थे
➡️….कन्नौज – भूसे के साथ मृत नील गाय को ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार,वन्य जीव अधिनियम के तहत की हुई है गिरफ्तारी, मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र का मामला.
➡️ ….दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा को रोकने के लिए एक फर्जी केस मेरे ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने आज तक ईमानदारी से काम किया है और ईमानदारी से काम करेंगे। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अगर इनकी एजेंसियां मुझे झूठे केस में गिरफ्तार करती है तो अंत में जीत सच्चाई की होगी। मुझे न्याय व्यवस्था और संविधान पर भरोसा है कि झूठे केस के बाद भी हमें बेल मिलगी…दिल्ली की जनता सब देख रही है, दिल्ली की जनता भाजपा को जवाब देगी।”
➡️…झांसी – कांशीराम गोदाम के पास हो रहा जुआ
➡पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआरियों को पकड़ा
➡49 हज़ार रूपये कैश, ताश के पत्ते बरामद
➡प्रेमनगर के तलैया मोहल्ले का मामला
➡️…राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक ने नीतीश कुमार के साथ भविष्य में किसी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले RJD विधायक भाई विरेंद्र ने कहा: “राजनीति परिस्थिति का खेल है, हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए. अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे.”
RJD विधायक का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.
➡️ ….आगरा –
➡आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर भीषण हादसा
➡तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
➡हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत
➡मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था युवक
➡युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
➡फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा मार्ग की घटना
➡️….कन्नौज – कन्नौज पुलिस हुई शत-प्रतिशत डिजिटल, पुलिस ऑफिस के बाद अब थाना कार्यालयों में डिजिटल कार्य, ई ऑफिस लागू करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना कन्नौज, पुलिस महानिदेश प्रशांत कुमार ने किया वर्चुअल उद्धघाटन, ई ऑफिस का उद्देश्य कन्नौज पुलिस को आधुनिक बनाना.
➡️ ….पुष्पा-2 के निर्माताओं और फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन भगदड़ पीड़ित के परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता देने की बात कही है। सहायता में जहां अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दिए हैं वहीं फिल्म के निर्माता मैथरी मूवीज ने 50 लाख रुपये की सहायता की है। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है।
👉अल्लू अर्जुन के पिता और जाने-माने निर्माता अल्लू अरविंद ने बुधवार को तेजा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उनका ही उपचार अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित से मुलाकात के बाद अल्लू अरविंद ने मीडिया को बताया कि चेक तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंप दिया गया है।
➡️….रायबरेली- रायबरेली में युवक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, युवक द्वारा महिलाओ को पीटने का वीडियो वायरल, वीडियो में एक युवक कई महिलाओं से कर रहा मारपीट, घर में घुसकर मारपीट करते दिख रहा युवक, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡️ ….रायबरेली
➡जमीनी विवाद को लेकर हुए बवाल का मामला
➡पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज किया केस
➡पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह समेत 11 पर दर्ज केस
➡दूसरे पक्ष से राजकुमार सिंह समेत 8 लोगों पर केस
➡मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
➡घायलों का जिला अस्पताल व सीएचसी में चल रहा इलाज
➡महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव की घटना.
*1* पीएम आज सुपोषित पंचायत अभियान का करेंगे शुभारंभ, भारत मंडपम में वीर बालकों से भी करेंगे मुलाकात
*2* स्पीकर ओम बिरला बोले- नए सांसदों को अटलजी के आचरण और व्यवहार से सीखने की जरूरत
*3* कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय महाधिवेशन, पार्टी ‘नव सत्याग्रह’ शुरू करेगी; 100 साल पहले यहीं अधिवेशन में महात्मा गांधी अध्यक्ष चुने गए थे
*4* महात्मा गांधी और आंबेडकर का महत्व नहीं जानती भाजपा, कर्नाटक में 27 को कांग्रेस की ‘महा’ रैली
*5* अंबेडकर विवाद पर अमित शाह को मिला NDA का साथ! कांग्रेस को एक्सपोज करने की बनाई रणनीति
*6* चुनावी प्रक्रिया को बगैर समझे मतदान प्रतिशत पर संदेह जताना गलत, विपक्ष के सवालों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब
*7* अरुणीश चावला रेवेन्यू सेक्रेटरी बनाए गए, बजट से 5 हफ्ते पहले सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, बजट टीम पूरी हुई
*8* संसद के सामने खुद को आग लगाने वाला 95% झुलसा, UP के बागपत का रहने वाला; पुलिस को मौके से 2 पेज का अधजला नोट मिला
*9* ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता मलयालम लेखक एमटी वासुदेव नायर का निधन, कोझिकोड में होगा अंतिम संस्कार; केरल में 2 दिन का राजकीय शोक
*10* यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का आज आखिरी दिन, ये टोटल 9.60 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,915 रुपए
*11* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- कंगारुओं का पहला विकेट गिरा, जडेजा ने सैम कोंस्टास को पवेलियन भेजा, लंच तक स्कोर 112/1
*12* एमपी-यूपी और राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी, गुलमर्ग से भी ठंडा रहा श्रीनगर, पारा माइनस 6°; लाहौल-स्पीति में फंसे 100 टूरिस्ट को पुलिस ने निकाला
*==============================*