हाथरस-आज दिनांक-26-10-2025 को राम वैलफेयर ट्रस्ट(रजि०) की एक आवश्यक बैठक अपने कार्यालय स्थित मकान नँ०-18 निकुंज मोहन कालौनी सिकन्दराराऊ रोड हाथरस पर आहुत की गई ।
जिसमें कु०-अँजली को राम वैलफेयर ट्रस्ट केद्वारा हाथरस जिला प्रभारी बनाया गया तथा यश कुमार व गौरव कुमार को राष्ट्रीय कार्य कारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया इसके साथ ही अर्जुन सिंह को राम वैलफेयर ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत किया गया ।
सभी मनोनीत किए गये सदस्यों को भारतीय मानवाधिकार मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सतेन्द्र सिंह तथा राम वैलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा०-राजेश कुमार के द्वारा आईकार्ड व फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया । तथा सभी मनोनीत नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने पद के अनुरूप क्षेत्र मे कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उपर्युक्त बैठक मे बरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये उपरोक्त बैठक मे मुख्य रूप से भारतीय मानवाधिकार मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सतेन्द्र सिंह तथा राम वैलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा०-राजेश कुमार व राष्ट्रीय महासचिव डा०-सचेन्द्र सिंह व राष्ट्रीय सचिव धर्म वीर सिंह व दिल्ली से आई श्रीमती चन्द्र प्रभा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रही ।





