आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡मेरठ- कांग्रेस नेता पूनम पंडित, उसके मंगेतर सपा नेता पर केस दर्ज, मंगेतर की गर्लफ्रेंड ने सपा नेता पर लगाए हैं गंभीर आरोप, अश्लील सामग्री से ब्लैकमेल किया, 50 लाख से ज्यादा वसूले, 4 साल तक ब्लैकमेल, यौन शोषण करता रहा सपा नेता दीपक, सगाई के बाद गर्लफ्रेंड संग लिव-इन एग्रीमेंट भी किया गया था, शादी के साथ गर्लफ्रेंड को भी साथ रखना चाहता था दीपक गिरी, आरोपी के घर जाने पर पीड़िता को बंधक बनाकर पीटा गया, पूनम पंडित पर भी पीड़िता ने धोखा देने के आरोप भी लगाए, पूनम से सगाई, गर्लफ्रेंड का तलाक केस फाइल करा दिया, सपा नेता दीपक के दो भाइयों, पिता के खिलाफ भी केस दर्ज, भावनपुर थाने में 13 धाराओं के तहत दर्ज हुआ है मुकदमा

➡रायबरेली- नटवरलाल के 5 सफाईकर्मी निलंबित, DPRO पर फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करने का आरोप, बैंक से कर्ज लेने में किये गए थे फ़र्ज़ी हस्ताक्षर, DPRO के नाम पर किये गए थे फ़र्ज़ी हस्ताक्षर, सौम्य शील सिंह के नाम पर किये गए थे हस्ताक्षर, मामला बैंक में पकड़ा जाने के बाद हुआ खुलासा, DPRO ने जांच के बाद कार्रवाई की, रोहनिया ब्लॉक में तैनात थे पांचों सफाईकर्मी, 3 माह के वेतन प्रमाणपत्र पर होने थे हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र में बनाये फ़र्ज़ी DPRO के हस्ताक्षर

➡कन्नौज- कन्नौज में महिला पर प्रेमी ने किया हमला, लिव इन रिलेशन में रह रही महिला, दोनों पिछले 8 साल से पति-पत्नी की तरह साथ थे, महिला ने इस दौरान एक बेटी को जन्म दिया, महिला का आरोप प्रेमी अब शादी से इंकार कर रहा, पीड़िता ने नूरआलम सहित 4 के खिलाफ तहरीर दी, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला

➡कन्नौज- मासूम बच्ची बिना बताए शादी में से बाजार चली गई, बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी सूचना, सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन मुस्कान, 1 घंटे की मेहनत के बाद टीम ने बच्ची को सकुशल ढूंढा, परिजनों को बेटी मिलते ही चेहरे पर खुशी की लहर, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡प्रतापगढ़- सड़क हादसे में दारोगा की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद दारोगा को डंपर ने कुचला, दारोगा महानंद तिवारी महिला थाना प्रतापगढ़ में थे, पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुटी, अंतू थाना के सराय वीरभद्र नेशनल हाईवे का मामला

➡हमीरपुर- फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, विवाद के पांच साल बाद पत्नी आई थी मिलने, पत्नी के मिलने आने के बाद लगा ली फांसी, अचानक फांसी लगाने का मामला बना संदिग्ध, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी, मौदहा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡कन्नौज- सौ शय्या अस्पताल में ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं, तीमारदार प्राइवेट में खरीद रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट बना सिर्फ शो पीस, गरीब मरीजों को प्लांट का कोई फायदा नहीं मिल रहा, ऑक्सीजन न मिलने से कई मरीजों की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन नहीं मिलने पर बाहर से सिलेंडर खरीदा गया

➡रायबरेली- तेज रफ्तार ई-रिक्शा, बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया, हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया, परिजन घंटों सरकारी एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, डॉक्टर, स्टाफ भी एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में फेल, तीमारदारों ने सीएचसी परिसर में हंगामा किया, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन का मामला

➡बुलंदशहर- 20 हजार के इनामी लुटेरे से मुठभेड़, थाना चोला व स्वाट टीम की कार्रवाई, मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में लगी गोली, ज्वेलर्स से लूट की वारदात को दिया था अंजाम, बाइक, एक तमंचा, कारतूस, नगदी बरामद, थाना चोला पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡ग्रेटर नोएडा- सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनवली में बवाल, BJP नेता ने साथियों के साथ बरसाई लाठी, दूसरे पक्ष पर जमकर बरसाए गए लाठी-डंडे, पुलिस के सामने धमकी देता दिखा प्रिंस पंडित, आधा दर्जन से ज़्यादा लोग मारपीट में शामिल, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, थाना सूरजपुर क्षेत्र के लखनावली इलाके का मामला

➡औरैया- बिधूना थाना पुलिस की गश्त के दौरान मुठभेड़, मंदिर के पास छिपे 3 बदमाशों को पुलिस ने घेरा, पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल, नगदी, 42 एटीएम कार्ड और तमंचा हुआ बरामद

➡नोएडा- दो गुट बीच सड़क पर आपस में भिड़े, युवक, युवतियां झगड़ा मारपीट करते दिखे, मारपीट में एक युवती सड़क पर ही बेहोश, कई लड़कों, लड़कियों को मारपीट में आई चोटें, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, थाना फेज 1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-6 में विवाद

➡हापुड़- व्यक्ति से 31 लाख की धोखाधड़ी का मामला, कथित बीजेपी नेता सजीव यादव 2 दिन से फरार, जमीन दिखाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार, पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल गया था संजीव, सिंभावली पुलिस संजीव यादव को नहीं पकड़ सकी, SP के आदेश पर संजीव यादव पर दर्ज हुई थी FIR, पुलिस कथित बीजेपी नेता की तलाश में जुटी

➡कानपुर देहात- हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गृहस्थी कुर्क, दो पक्षों के विवाद में घयाल महिला की हुई थी मौत, कोर्ट आदेश पर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई, चार आरोपी को पुलिस भेज चुकी है जेल, दो फरार, रसूलाबाद थाना क्षेत्र का मामला

➡ग्रेटर नोएडा- अस्पताल संचालक के भाई का शव मिला, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, शव को एक्सप्रेसवे पर फेके जाने की आशंका, मृतक संजय शर्मा जेवर गए थे निजी काम से, संजय शर्मा का एक्सप्रेसवे पर लहूलुहान शव मिला, शरीर पर कई जगह मिले चोटों के निशान, दनकौर थाना क्षेत्र की घटना

➡ग्रेटर नोएडा- रिटायर फौजी की हत्या मामले में अरेस्टिंग, पुलिस ने मृतक के भतीजे को किया गिरफ्तार, पटाखे जलाने को लेकर विवाद में की गई थी हत्या, भतीजे ने चाचा की ईंट मारकर हत्या की थी, दनकौर पुलिस ने आरोपी भतीजे को किया अरेस्ट

➡हापुड़- व्यक्ति से 31 लाख की धोखाधड़ी का मामला, कथित बीजेपी नेता संजीव यादव 2 दिन से फरार, जमीन दिखाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार, पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल गया था संजीव, सिंभावली पुलिस संजीव यादव को नहीं पकड़ सकी, SP के आदेश पर संजीव यादव पर दर्ज हुई थी FIR, पुलिस कथित बीजेपी नेता की तलाश में जुटी

➡कानपुर- ब्लाइंड मर्डर में पुलिस को मिली कामयाबी, दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, नौकरी में प्रमोशन, नौकरी से निकालने की वजह बनी, दोस्त के साथ मिलकर की गई थी निर्मम हत्या, पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, साइबर टीम और स्थानीय पुलिस ने खुलासा किया, गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में हुई थी घटना

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से 2 गौकश घायल, गोली लगने से गौकश मनसाद, शादाब घायल, कॉम्बिंग के दौरान जीशान को पुलिस ने किया अरेस्ट, अंधेरे का फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर मेहरबान फरार, गौकश से तमंचे कारतूस व गोकशी के उपकरण मिले, भोपा थाना क्षेत्र के बेहडा थ्रू के जंगलो में हुई मुठभेड़

➡संभल- 34 मकान अवैध रूप से बनाने का मामला, नगर पालिका की जमीन पर 34 अवैध मकान, कमिश्नर ने नगर पालिका को जारी किए आदेश, सभी मकान ध्वस्त करने के जारी किए आदेश, आगामी सोमवार के दिन होगी मुनादी, 24 घंटे में खाली करने होंगे मकान, नगर पालिका करेगी दोस्तीकरण की कार्रवाई, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर- SSP संजय कुमार वर्मा ने तबादला एक्सप्रेस चलाई, कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, चरथावल का नए थाना प्रभारी बने सत्यनारायण दहिया, शहर कोतवाली की कमान मिली बबलू सिंह वर्मा को, मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक बने ओम प्रकाश सिंह, भोपा थाना प्रभारी बनाए गए निरीक्षक जसवीर सिंह, फुगाना थाने का चार्ज अब विजय कुमार संभालेंगे, एएचटीयू प्रभारी बनाए गए SHO जय सिंह भाटी, भोपा प्रभारी मुनेश को नारकोटिक्स सेल में भेजा, नगर कोतवाल उमेश और विकास यादव हुए रिलीव

➡संभल- तत्कालीन सीओ को धमकी देने का मामला, यूट्यूबर मशकूर रजा को पुलिस ने किया अरेस्ट, अनुज चौधरी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी वसूलने की किसी व्यक्ति ने दी थी तहरीर, थाना हजरत नगर गड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡सहारनपुर- विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया हाथी, करंट लगने से हाथी की हुई दर्दनाक मौत, सूचना मिलने पर डीएफओ मौके पर पहुंचे, शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज के सुंदरपुर में हादसा

➡देहरादून- उत्तराखंड के 6 हजार गांव PMGSY से बाहर हो गए, केंद्रीय मानकों के चलते PMGSY से बाहर हो गए गांव, पीएमजीएसवाई योजना में केवल वही गांव शामिल होंगे, वही गांव शामिल होंगे, जिनकी आबादी 250 से अधिक है, इस मानक के चलते छोटे गांव योजना की सूची से बाहर, राज्य सरकार ने लगभग 200 गांवों के लिए राहत दी है, लगभग 5800 गांव अब भी सड़क कनेक्टिविटी से वंचित हैं

➡दिल्ली- NCR में हवा की गुणवत्ता खराब, आनंद विहार में AQI 430 दर्ज किया गया, वजीरपुर में AQI 406 दर्ज किया गया, अशोक विहार में AQI 369 दर्ज किया गया, लोधी रोड पर AQI 287 दर्ज किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *