आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
*************************
➡लखनऊ-जुलाई में 13 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, पदों पर भर्ती के लिए जारी होगा विज्ञापन, 15 दिन में विभिन्न विभागों के समूह ग की भर्ती, 180 से अधिक अधियाचन यूपीएसएसएससी को मिले.

➡लखनऊ-गोमतीनगर में ईको पर्यटन पर आधारित ’’संवाद-2024’’ कार्यक्रम , ईको पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम, आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरकरी हाल में कार्यक्रम.

➡वाराणसी-पीएसी के जवान और छात्रों में जमकर हुई मारपीट, पीएसी जवान से विवाद के बाद शिकायत करने गए थे छात्र, आगबबूला हुए पीएसी के जवानों ने छात्रों को पीटा , परिसर में छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जाने का आरोप, विश्वविद्यालय प्रशासन व कई थानों की पुलिस टीम पहुंची, पीएसी के जवानों के खिलाफ छात्र कर रहे है प्रदर्शन, छात्रों के समझाने में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस, चीफ प्रॉक्टर ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर का पूरा मामला.

➡लखनऊ-हेलो राइड कंपनी की 5.35 करोड़ की संपत्तियां जब्त, ईडी ने कंपनी के अध्यक्ष, निदेशकों और एजेंटों पर एक्शन, ₹5.35 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अस्थायी तौर पर जब्त की, इनमें एक चल और 20 अचल संपत्तियां शामिल हैं, 2.38 करोड़ की 28 अचल अस्थायी संपत्तियों को कुर्क किया , अब तक कुल अब ₹7.73 करोड़ की संपत्ति जब्त की.

➡लखनऊ-अब अंसल एपीआई से भी वसूला जाएगा गृहकर, नगर निगम को सालाना 20 करोड़ की होगी आय, शासन स्तर पर लिया गया है यह फैसला, अंसल एपीआई टाउनशिप से भी नगर निगम गृहकर लेगा, पहले कॉलोनी को रखरखाव के लिए टेकओवर भी करेगा, तीन माह में पूरी होगी इसके बाद टैक्स वसूली शुरू होगी.

➡लखन-चौक उपकेंद्र के बिजली कर्मियों का हुआ विरोध-देर रात बिजली चेकिंग करने का हुआ विरोध, रात में घरों में सीढ़ियां लगाने से लोग हुए नाराज़, बिजली कर्मियों से जनता ने जताई नाराज़गी, पुराने लखनऊ के कई इलाकों में लोगों ने किया विरोध.

➡लखनऊ-निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉ संजय कुमार निषाद करेंगे प्रेसवार्ता, अपने सरकारी आवास पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में करेंगे चर्चा, सुबह 11 बजे 1 विक्रमादित्य मार्ग में करेंगे प्रेसवार्ता.

➡लखनऊ-सपा प्रवक्ता फ़ख़रूल हसन चांद के परिवार के साथ मारपीट , लाउंड्री ठेकेदार और कर्मचारियों ने लोहे के राड डंडों से पीटा, सपा प्रवक्ता के बहनोई और दो भांजो को मारा पीटा गया, परिवार के कई सदस्यों के सिर में गंभीर चोट लगी, बलरामपुर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में इलाज के लिये पहुंचे, चारबाग़ प्लेटफार्म नंबर 6 की है पूरी घटना.

➡लखनऊ-UP-112 का दूसरे चरण में हो रहा है प्रवेश , सीएम योगी द्वारा कल किया जाएगा शुभांरभ, कल सुबह 9.30 बजे 5, कालिदास मार्ग में कार्यक्रम.

➡लखनऊ-महापौर सुषमा खर्कवाल अस्पताल में भर्ती, पेट में दर्द की शिकायत के चलते भर्ती हुई महापौर, डॉक्टरों ने स्टोन होने के चलते भर्ती किया, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन.

➡लखनऊ-सिर पर मानसून, चोक पड़े आधे से ज्यादा नाले, बरसात में जलभराव बनेगा लोगों के लिए मुसीबत, 353 बड़े नालों में 134 नाले ही साफ हो पाए, नाले बनाने का काम भी नहीं हो सका पूरा.

➡लखनऊ-हलाल प्रमाणपत्र जारी करने में चार के खिलाफ चार्जशीट, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी शामिल, एसटीएफ को मामले में मिले है अहम सबूत, जांच जारी, अध्यक्ष समेत चार पदाधिकारियों के नाम है शामिल.

➡लखनऊ-सहारा स्टेट में दो अरब की जमीन से हटाया कब्जा, कॉलोनी में 20 साल से लावारिस पड़ी थी 11 बीघा जमीन, लोगों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से कराए थे निर्माण, नगर निगम टीम को हल्के विरोध का करना पड़ा सामना.

➡लखनऊ-पीजीआई में बच्चों की किडनी से जुड़ी बीमारी का होगा इलाज, तीन वर्षीय डीएम नेफ्रोलॉजी की भी शुरू होगी पढ़ाई, शुरू होगा पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी विभाग , 20 बेड के विभाग में वेंटिलेटर, डायलिसिस की सुविधा.

➡जालौन-एसओजी टीम व पुलिस की शातिर बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, 1 गिरफ्तार, कब्जे से 3 तमंचे, 2 कारतूस व 1 बाइक की बरामद, आस पास के जिलों में राहगीरों के साथ लूटपाट करते थे, तीनों बदमाशों पर विभिन्न थानों में कई मुकदमें हैं दर्ज , दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पहली बार महिला थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने की मुठभेड़, जालौन के रेंडर थाना क्षेत्र के कमसेरा के पास हुई मुठभेड़.

➡बलरामपुर-भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल, एक ही बाइक पर वापस आ रहे थे तीनों युवक, सीएचसी गैसड़ी में चल रहा सभी घायलों का इलाज , पचपेड़वा थाना क्षेत्र के कोहार गड्डी के निवासी है सभी.

➡आगरा-पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर चोरी, रात्रि के समय जानवर चोरी कर ले गए चोर, घटना को अंजाम देने गाड़ी से आए थे चोर, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, रात्रि में पुलिस गस्त करने का देती है हवाला, थाना बरहन क्षेत्र के आवल खेड़ा का पूरा मामला

➡झांसी -ब्यूटी पार्लर में दुल्हन को गोली मारने का मामला, मामले में आरोपी प्रेमी दिलीप ने लगाई फांसी, मौत, दुल्हन को गोली मारकर फरार था आरोपी दिलीप, एमपी के मुरैना के श्री काशीबाई वैश्य धर्मशाला में किया सुसाइड, झांसी के सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र की पूरी घटना.

➡सीतापुर -शराब के नशे में मुख्यमार्ग पर युवक का ड्रामा, ट्रक के आगे लेटकर आत्महत्या का किया प्रयास, राहगीरों ने युवक को पकड़कर सड़क के किनारे पहुंचाया, करीब बीस मिनट तक सड़क के बीचों बीच लेटा रहा युवक, महमूदाबाद थाना क्षेत्र के सिधौली मार्ग का मामला

➡दिल्ली-लोकसभा स्पीकर के लिए आज होगा मतदान, आज सुबह 11 बजे स्पीकर के लिए मतदान होगा, स्पीकर पर नहीं बनी विपक्ष और सरकार में सहमति, स्पीकर के लिए विपक्ष उतारेगा अब उम्मीदवार, स्पीकर के लिए के. सुरेश होंगे विपक्ष के उम्मीदवार , के सुरेश ने लोकसभा स्पीकर के लिए नामांकन किया, ओम बिरला ने NDA प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया, 17वीं लोकसभा में भी बिरला लोकसभा स्पीकर थे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे, NDA के ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश

➡नई दिल्ली-स्पीकर पद के बहाने गठबंधनों की एकजुटता की कड़ी परीक्षा, भाजपा-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना चुनाव, , 48 वर्षों में पहली बार नहीं बनी है सहमति, लोकसभा अध्यक्ष का आज होगा चुनाव, एक दूसरे के खेमे में सेंध लगाने की कोशिश, राजग के पक्ष में 293 सांसदों का बहुमत, ।

➡लखनऊ-सुभासपा विधायक बेदी राम का बड़ा राज उजागर, ओपी राजभर के करीबी बेदी राम का राज सामने आया, MLA बेदी राम पेपर लीक मामले में जेल काट चुके हैं, जिसके साथ बेदी राम ने जेली काटी उसी ने खुलासा किया, एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बेदी राम का राज खुला, बेदी राम को सबसे बड़े पेपर लीक गिरोह का सरगना बताया, बेदी राम यूपी के गाजीपुर की जखनिया सीट से MLA हैं, बेदी राम पर बाराबंकी में जमीन घोटाले का भी आरोप है, खुलासे के बाद बेदी राम से कोई पूछताछ नहीं की गई, बेदी राम ने इस मामले में चुप्पी साधी, कोई सफाई नहीं दी.

➡लखनऊ-दुनिया के नंबर एक पैरा शटलर बने IAS सुहास एलवाई, विश्व रैंकिंग में IAS सुहास एलवाई ने हासिल की उपलब्धि, फ्रांस के लुकास मजूर को एसएल-4 एकल वर्ग में पीछे छोड़ा, पेरिस ओलंपिक में बतौर शीर्ष शटलर मैदान में उतरेंगे सुहास, उत्तर प्रदेश में खेल सचिव हैं IAS अफसर सुहास एलवाई.

➡लखनऊ -मुख्यमंत्री ने लापरवाह मंडलायुक्तों की रिपोर्ट तलब की, राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही पर रिपोर्ट तलब, तहसीलदार से लेकर डीएम की रिपोर्ट पहले ही हो चुकी तलब, 18 मंडलों में 4619 राजस्ववाद के मामले विचाराधीन हैं, 1 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष से काम के 1633 मामले लंबित , 3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम 1342 मामले लंबित , अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, विंध्याचल और आगरा मंडल में सबसे ज्यादा लंबित केस, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, सहारनपुर, चित्रकूट धाम का प्रदर्शन बेहतर.

➡लखनऊ-पुलिस भर्ती को लेकर मुख्य सचिव ने डीएम को भेजे निर्देश, पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 27 जून तक केंद्रों की मांगी सूची, 2 श्रेणी में किया जाना है एग्जाम सेंटर्स का चयन, सरकारी स्कूल, कॉलेज, वित्त पोषित संस्थाएं शामिल, नगरीय क्षेत्र के 10 किमी की रेंज में होगा परीक्षा सेंटर.

➡लखनऊ-UP में युवाओं को रोजगार के मिलेंगे अवसर, जुलाई में 13 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, अवर अभियंता सिविल के 4612 पदों पर भर्ती, प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पदों पर भर्ती, जेई सिविल के 2847 पदों पर होगी भर्ती, सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर होगी भर्ती.

➡सुल्तानपुर-मानहानि मामले में राहुल गांधी केस में आज सुनवाई, गृहमंत्री अमित शाह पर राहुल ने टिप्पणी की थी, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान टिप्पणी की थी, बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में दाखिल किया था परिवाद
मामले में 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे राहुल गांधी, सुल्तानपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस.

➡लखनऊ-लखनऊ में 160 करोड़ से सुधरेगी बिजली व्यवस्था, मध्यांचल विद्युत निगम में लेसा को राशि आवंटित की, चारों ज़ोन को 40-40 करोड़ की राशि आवंटित की गई, नए फीडर का निर्माण व नए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ेगी, चौक, हुसैनगंज, राज भवन, राजाजीपुरम में होगा काम, ऐशबाग़, अमीनाबाद, आलमबाग डिवीजन में होगा काम.

➡मेरठ -बिजली अफसरों को बंधक बनाकर धमकाने का मामला, JE के खिलाफ केस दर्ज होने की तस्दीक से मुकरी पुलिस, थानेदार सिविल लाइन बोले ‘पहले जांच होगी तब होगा केस’, थानेदार ने मंगलवार दोपहर केस दर्ज करने की पुष्टि की थी, बिजली चीफ, SE, XEN को ऑफिस में बनाया था बंधक, अफसरों को बंधक बनाकर जिंदा जलाने की धमकी दी गई, केस दर्ज कराने के लिए सोमवार को SSP से मिले थे अफसर, 5 दिन ट्रांसफार्मर ना लगने पर निलंबित JE ने खाया था जहर, ऊर्जा राज्यमंत्री के क्षेत्र में JE ने नहीं लगने दिया था ट्रांसफार्मर, MD से बैठक में राज्यमंत्री के दखल के बाद निलंबित हुआ था JE.

➡ललितपुर-FIR के बाद भी मिट्टी, मौरंग का अवैध खनन जारी, डीएम के आदेश को दीपक गुप्ता ने दरकिनार किया, स्थानीय पुलिस, खनन अधिकारी की मिलीभगत से खेल, किसानों के सैकड़ों एकड़ खेत को दीपक गुप्ता ने खोदा, MO अमितोष वर्मा को डीएम की कार्रवाई का डर नहीं है, रात-दिन जेसीबी की मदद से बिना अनुमति खनन जारी, डीएम ने सभी एसडीएम को अवैध खनन की जांच दे रखी , एक ही गांव में 17 किसानों की कृषि भूमि पर अवैध खनन, रेलवे लाइन के लिए ठेकेदार दीपक गुप्ता खनन कर रहा है, सिलगन,सिवनी,रोड़ा, कुआंतला,बिरारी, रजवारा में अवैध खनन.

➡फतेहपुर-फतेहपुर पुलिस ओवरलोड वाहनों से करती है वसूली, अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, मौरंग लदे वाहनों से अवैध वसूली करती है पुलिस, खखरेरू थाना क्षेत्र के पहिना बाबा चौराहे का वीडियो.

➡मेरठ -फर्जी आयुष्मान कांड पर सरकारी सिस्टम की कुम्भकर्णी नींद, 2021 में खुलासे के बाद जून-2024 में दर्ज हो सका है मुकदमा, 2021 में मुरादाबाद, कानपुर निवासियों के आयुष्मान मिले थे, बिना जांच, बिना FIR के अफसरों ने दबाये रखा बड़ा घोटाला, एक बार चिठ्ठी भेजकर दो साल तक चुप रहे जिले के सीएमओ, मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल ने जानबूझकर नही कराई FIR, पुलिस ने भी 6 महीने में दो बार मिली तहरीर पर कुंडली मारी, यूपी के कई जिलों से जुड़े घोटाले में FIR के बाद भी चुप्पी है, बड़ी जांच ऐजेंसी को केस सौंपने के बजाय ठंडे बस्ते में डाला, सरकारी कार्रवाई से बचने के लिए अफसरों ने केस दबाया था.

➡देहरादून-चार ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला, बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटके थे सभी,ट्रैकरों ने प्रशासन से लगाई थी मदद की गुहार , एसडीआरएफ टीम को तत्काल रेस्क्यू के लिए भेजा किया, कठिन परिस्थितियों में भी चार लोगों की जान बचाई.

➡दिल्ली-मंत्री पंकज चौधरी के आवास पर यूपी के NDA सांसदों का नाश्ता, स्पीकर के चुनाव से पहले NDA सांसदों को नाश्ते पर बुलाया, बिहार के सांसद केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह के आवास पहुंचेंगे, उत्तराखंड,हरियाणा के सांसद मंत्री मनोहर लाल के घर पहुंचेंगे, सुबह नाश्ते पर वोटिंग प्रक्रिया समझाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *