आज की कुछ खास खवरे देखे-
“””””””””””””””””””””””””””””””
➡लखनऊ- नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने दिये निर्देश, बड़े मंगल के भंडारे को लेकर दिशा निर्देश दिये , नगर निगम में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, शहरवासियों का नगर निगम में पंजीकरण कराना होगा
➡लखनऊ- हुसैनाबाद ट्रस्ट की लापरवाही से पानी की मशीन खराब, काज़मैन में लगी पानी की मशीन लंबे वक़्त से खराब, मशीन खराब होने से भीषण गर्मी में लोग परेशान, काज़मैन आने वाले श्रद्धालु गर्मी में हो रहे परेशान, हुसैनाबाद ट्रस्ट के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी
➡संतकबीरनगर – नाथनगर के मेंहनिया में मतदान का बहिष्कार, सड़क की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार, BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद पहुंचे मेंहनिया गांव,m ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी से जताई नाराजगी, प्रवीण पहुंचे गांव, ग्रामीणों ने कहा क्या आप ही हैं सांसद, नाथनगर के मेंहनिया में बूथ संख्या 2 का मामला
➡बलिया – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , बलिया लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा, देश में एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार-CM, अबकी बार 400 पार-सीएम योगी आदित्यनाथ, 400 पार की बात करने पर विपक्ष को चक्कर आते हैं-CM.
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, विपक्षी गठबंधन की राजनीति हिंदू विरोधी- सीएम योगी, रावण के समय में ऋषि, मुनियों को धमकाते थे- सीएम, वैसा ही काम विपक्ष के लोग करते हैं- सीएम योगी, OBC का हक मुस्लिमों में बांटा जा रहा- सीएम योगी, बंगाल में ममता बनर्जी OBC समुदाय से माफी मांगे- सीएम, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए- सीएम, कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला सराहनीय है – सीएम योगी
➡जालौन- अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापेमारी, एसडीएम और सीओ ने की छापेमारी, अवैध खनन करते हुए पकड़ी गई जेसीबी, छापे में 2 मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद,जालौन कोतवाली के प्रतापपुरा के पास का मामला
➡बहराइच- नहर में नहा रहे 5 दोस्त डूबे, एक की मौत, 4 दोस्त बाहर निकलकर मौके से हुए फरार, गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद निकाला शव, शहर के खत्रीपुरा का रहने वाला था मृतक रियाज, चिलवरिया स्थित सरयू नहर में हुआ हादसा
➡संभल – 17 वर्षीय किशोर को लगा करेंट, मौत, निजी नल कूप पर पानी पीने गया था किशोर, किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची थाना पुलिस, परिजनों की नलकूप स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग , थाना हजरत नगर गड़ी क्षेत्र का मामला.
➡गोरखपुर- कमिश्नर और DIG आनंद कुलकर्णी ने किया निरीक्षण, खजनी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, संतकबीरनगर लोकसभा में पड़ता है खजनी विधानसभा, कानून-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये , SDM शिवम सिंह और CO ओंकार तिवारी रहे मौजूद.
➡बदायूं- विवाहिता को दहेज की मांग कर घर से निकाला, विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाला, खून में लथपथ थाने पहुंची विवाहिता ने लगाई गुहार , पति समेत ससुराल के सभी लोगों पर लगाया आरोप , हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया रेफर, बिल्सी थाना क्षेत्र के बमेढ़ गांव का मामला.
➡आगरा- गोवा में तैनात नेवी अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत , गोवा में एयर क्राफ्ट इंजीनियर पद पर थे तैनात , शुक्रवार को गोवा से परिजनों को मिली मौत की सूचना, 7 माह पहले हुई थी श्याम यादव की शादी, मौत की सूचना के बाद परिवार में मचा कोहराम, एत्मादपुर के नगला हंसराज निवासी थे श्याम यादव ,, आज देर रात तक पार्थिव शरीर पहुंच सकता है गांव.
➡संतकबीरनगर – मेंहनिया गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया, सड़क की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कुल 10 मत ही पड़े
➡दिल्ली – मतदान के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, जनता ने जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी- राहुल, युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरी- राहुल, महिलाओं को हर माह 8500 रुपए – राहुल गांधी, मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना- राहुल, राहुल गांधी ने लोगों से मतदान की अपील की
➡दिल्ली- पाकिस्तान के फवाद चौधरी पर भड़के केजरीवाल, वोटिंग वाली तस्वीर के ट्वीट पर केजरीवाल नाराज, अपना देश संभाले फवाद चौधरी – केजरीवाल, आतंक के प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं- केजरीवाल
—————————————————————————-