आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे शिवरात्रि से जुड़ी आवश्यक जानकारी देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐

आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे-
*महाशिवरात्रि* से जुड़ी आवश्यक जानकारी-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐
मो०-9219872282
💐7417960100


*ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ॥*
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
यह है भगवान शिवशंकर को समर्पित शिव गायत्री मन्त्र ! जिसका जाप करने मात्र से ही मनुष्य को ज्ञान, बुद्धि और परम शान्ति के साथ ही भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

भगवान शिव से शक्ति के मिलन की तिथि महाशिवरात्रि आने को है। इस दिन महादेव के भक्तों का उल्लास कैलाश की चोटी के समान चरम पर होता है। तो आइए इस शुभ अवसर पर जानते हैं कि इस वर्ष महाशिवरात्रि कब मनाई जाएगी।

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। महा शिवरात्रि के दिन भक्त ‘कठिन व्रत’ और चारों प्रहर में भगवान शिव की ‘विशेष पूजा’ करते हैं।

| महाशिवरात्रि का शुभ समय ? |

• वर्ष 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025, बुधवार को मनाई जाएगी।

• चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025, बुधवार को 11:08 AM पर प्रारंभ होगी।

• चतुर्दशी तिथि का समापन 27 फरवरी 2025, गुरुवार को 08:54 AM पर होगा।

27 फरवरी की रात्रि के चारों प्रहर के पूजा मुहूर्त:

• रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय 05:58 पी एम से 09:04 पी एम तक

• रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:04 पी एम से 12:11 ए एम, तक (27 फरवरी)

• रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 12:11 ए एम से 03:17 ए एम, तक (27 फरवरी)

• रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:17 ए एम से 06:23 ए एम, तक (27 फरवरी)

निशिता काल पूजा समय 11:46 पी एम से 12:35 ए एम, तक (27 फरवरी) अवधि – ०० घण्टे 50 मिनट्स

पारण का शुभ समय
27 फरवरी को, शिवरात्रि पारण का समय – 06:23 एएम से 08:54 एम तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *