आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे वात्सल्य इस लेख को पूरा पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐

*वात्सल्य*
*******************************
भक्ति के संप्रदाय, प्रार्थना को मूल्य देते हैं, तो तीन शब्द समझ लेना, तो ही वात्सल्य समझ में आयेगा-

१- प्रार्थना,
२- प्रेम और,
३- वात्सल्य।

*प्रार्थना होती है*, जो अपने से बड़ा है- परमात्मा, उसके प्रति।
प्रार्थना में एक मांग होती है। प्रार्थना शब्द में ही मांग छिपी है। इसलिए मांगनेवाले को हम प्रार्थी कहते हैं। मांगा उससे जा सकता है जिसके पास हमसे ज्यादा हो, अनंत हो, तो प्रार्थना सिर्फ भगवान से की जा सकती है। लेकिन महावीर की व्यवस्था में भगवान की कोई जगह नहीं है- प्रार्थना की कोई जगह नहीं।

*दूसरा शब्द है- ‘प्रेम’*
*********************************
प्रेम होता है सम अवस्था, सम स्थितिवाले लोगों में- एक स्त्री में, एक पुरुष में, दो मित्रों में, मां-बेटे में, भाई-भाई में। परमात्मा ऊपर है, प्रार्थी नीचे है, लेकिन प्रेमी साथ-साथ खड़े हैं। परमात्मा से सिर्फ मांगा जा सकता है, उसको दिया तो क्या जा सकता है! देने को हमारे पास कुछ भी नहीं है। उसके सामने हम निपट भिखारी हैं, समग्ररूपेण भिखारी, देंगे क्या ? देने को कुछ भी नहीं है। अपने को भी दें तो भी वह देना नहीं है, क्योंकि हम भी उसी के हैं, तो देना क्या है ?
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55

उससे हम सिर्फ मांग सकते हैं, सिर्फ मांग सकते हैं। उसके सामने हम सिर्फ भिखारी हो सकते हैं, इसलिए महावीर कहते हैं, परमात्मा की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि परमात्मा के कारण सारा संसार भिखारी हो जाता है। प्रेम में हम लेते हैं, देते हैं, क्योंकि दोनों समान हैं। जिसको तुम प्रेम करते हो, तुम देते भी हो; लेकिन देते तुम इसीलिए हो कि मिले। जो तुम्हें प्रेम करता है, वह भी देता है; लेकिन देता इसीलिए है कि मिले, वापस हो। तो प्रेम में लेन-देन है। परमात्मा की तरफ से इकतरफा है; सिर्फ मिलता है; देने को हमारे पास कुछ भी नहीं है। प्रेमी लेते-देते हैं।

*और तीसरा- ‘वात्सल्य*’
***********************************
यह ठीक प्रार्थना का उलटा है। वात्सल्य का अर्थ है- ‘तुम दो’
इसलिए कहते हैं, मां का वात्सल्य होता है, बेटे की तरफ। बेटा क्या दे सकता है ? छोटा-सा बेटा है, अभी पैदा हुआ, चल भी नहीं सकता, बोल भी नहीं सकता, कुछ लाया भी नहीं, बिलकुल नंग-धड़ंग चला आया है। हाथ खाली है। वह देगा क्या ? इसलिए समान तल तो है नहीं, मां का और बेटे का। और मांग भी नहीं सकता, क्योंकि मांगने के लिए भी अभी उसके पास बुद्धि नहीं है, तो मां का वात्सल्य है। मां उसे जो प्रेम करती है वह सिर्फ देने-देने का है। मां देती है, वह लौटा भी नहीं सकता। उसको अभी होश ही नहीं लौटाने का। वात्सल्य का अर्थ है- ‘तुम दो जैसे मां देती है।’

तो महावीर कहते हैं, प्रार्थना नहीं, प्रेम नहीं बस वात्सल्य। तुम तो लुटाओ, जो तुम्हारे पास है, दिये चले जाओ, इसकी फिक्र ही मत करो कि किसको दिया। बस इसकी फिक्र करो कि दिया। तो जो तुम्हारे पास हो, वह तुम देते चले जाओ, कुछ तुम्हारे पास बाहर का देने का न हो तो भीतर का दो। वस्तुएं न हों तो अपना प्राण बांटो, अपना अस्तित्व बांटो, पर दो और देते रहो! तो जैसे भक्ति के रास्ते पर प्रार्थना सूत्र है, ठीक उससे विपरीत, ध्यान के रास्ते पर वात्सल्य सूत्र है।

भक्ति के रास्ते पर तुम भिखारी होकर भगवान के मंदिर पर जाते हो; ध्यान के रास्ते पर तुम सम्राट होकर, तुम बांटते हुए जाते हो, तुम देते हुए जाते हो! तुम मांगते नहीं। क्योंकि मांग में तो आकांक्षा है- वह तो पहले ही चरण में समाप्त हो गई। अब तुम्हारे पास जो कुछ है, तुम उसे बांटते हो, और जब तुम बांटते हो, तब तुम पाते हो कि और आने लगा! अनंत ऊर्जा उठने लगी! तुम्हारे सब जलस्रोत खुल जाते हैं, तुम्हारे झरने सब फूट पड़ते हैं, जितना तुम्हारे कुएं से पानी उलीचा जाता है, तुम पाते हो। उतना ही नया पानी आ रहा है। सागर तुममें अपने को उंडेलने लगता है। तो लुटाओ ! ‘दोनों हाथ उलीचिए, यही सज्जन को काम।’ कबीर ने कहा है- उलीचो! महावीर का वात्सल्य वही है, जिसको कबीर कहते उलीचना कहते हैं।

*अगर आप चाहते है आप के साथ साथ आप अपनो को भी यह आध्यात्मिक लाभ देना चाहते हैं तो आप उन्हें भी इस लेख को भेज सकते हैं या शेयर कर सकते हैं*

सतयुग में ध्यान
त्रेता में यज्ञ
द्वापर में पूजन
और कलयुग में महामंत्र का जप करने मात्र से ही जीवों का उद्धार हो जाएगा।
*सदा जपे महामंत्र*
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *