आज की कुछ खास खवरे-
***************************
लखनऊ -नगर विकास विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की अध्य क्षता में बैठक, सभी क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान चले, कचरा संग्रहण, अपशिष्ट निस्तारण पर जोर, ‘संचारी रोग फैलने पर अधिकारियों पर एक्शन होगा’, लखनऊ मॉडल को प्रदेश में लागू करने के निर्देश, ‘प्रधानमंत्री के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक अभियान’, विशेष स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा
➡लखनऊ-UPSTF की 1 लाख के इनामी संग मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में आरोपी शंकर कन्नौजिया घायल, इलाज के दौरान शंकर कन्नौजिया मृत घोषित, कई हत्याओं का आरोपी था आजमगढ़ निवासी , कारतूस, मैगजीन, पिस्टल सहित हथियारों का जखीरा मिला, आजमगढ़ के थानाक्षेत्र जहानागंज के नरेहथा पुलिया की घटना
➡लखनऊ-प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन, विधि विभाग प्रतिनिधि चिंतन कार्यशाला शुरू हुई, प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मौजूद, यूपी कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की कार्यशाला
➡लखनऊ-पूजा पाल मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, BJP पूजा को हथियार बना इस्तेमाल कर रही- स्वामी, BJP यूज एंड थ्रो की नीति पर काम करती है- स्वामी, भाजपा पूजा पाल का यूज कर रही है- स्वामी प्रसाद, बाद में दूध में मक्खी की तरह बाहर कर देंगे- स्वामी, ‘भाजपा में बैकवर्ड की हैसियत गुलाम से ज्यादा नहीं’, राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा था- स्वामी, सपा ने पूजा को निकालने में ज्यादा समय लगाया- स्वामी, एक साल से ज़्यादा समय लगाया ये सपा की गलती- स्वामी, अखिलेश पर क्यों आरोप लगाए ये वही बता सकती हैं- स्वामी
➡सीतापुर-फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, ससुराल पर प्रताड़ित करने का आरोप, पत्नी से विवाद के बाद हुई थी कहासुनी, ससुरालीजनों से युवक की हुई थी कहासुनी, परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दी तहरीर, तंबौर थाना क्षेत्र के दरियाना गांव का मामला
➡वाराणसी-ऑटो में बैठी महिला संग चेन लूट , सोने की चेन छीनकर भागा बदमाश, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार, चेन गिरफ्तार, 19 अगस्त को हुई घटना, 23 अगस्त को मुठभेड़ , सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन का मामला
➡बांदा-आवासीय विद्यालय के लगभग 50 छात्र बीमार, सभी छात्र हुए वायरल का शिकार, जिला अस्पताल में बच्चों का कराया गया परीक्षण, विद्यालय में इंफेक्शन से वायरल फैलने की आशंका, अटल आवासीय विद्यालय अछरौंड गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद-चोरों ने देर रात घर को बनाया निशाना, छत के रास्ते घर में घुसे, 30 लाख की चोरी , एक ही मकान में रहते भाइयों के तीन परिवार , 2 लाख नगद, सोने चांदी के जेवर लेकर फरार , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरू , कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नगला गुलाब का मामला
➡इटावा-आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रदर्शन, प्रदर्शन व अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा
➡मेरठ-3 सेकंड में महिला से बदमाशों ने लूटी चैन, मंदिर जा रही महिला से बाइक सवार ने की लूट, बीच सड़क पर लूट की वारदात CCTV में क़ैद, हल्द्वानी निवासी महिला की चैन करीब 2 लाख की, बाइक सवार दोनों बदमाश लूट कर हुए फरार, पुलिस CCTV के आधार पर कर रही तलाश, सदर थाना क्षेत्र के रंजीतपुरी मोहल्ले में हुई वारदात
➡ग्रेटर नोएडा -ससुराल वालों ने बहू को जिंदा जलाया, गंभीर जली बहू की इलाज के दौरान मौत, बहन ने पीटते आग लगाते बनाया वीडियो, पति विपिन, सास अक्सर करते थे मारपीट, दो बहनों की एक ही घर में शादी हुई थी, 2016 में एक घर के 2 भाइयों से हुई शादी , कल पेट्रोल डालकर निक्की को जिंदा जलाया, आग लगाकर बहू को उतारा मौत के घाट , परिवार ने थाने में कार्रवाई की मांग की, सिरसा के कासना थाना क्षेत्र का मामला
➡कुशीनगर -तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, शीशा खुला होने से नहर में डूबी कार, चालक किसी प्रकार बचाई अपनी जान, पडरौना नगर में बलूचहां पुल के पास की घटना
➡मेरठ-युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, महीनो तक झांसा दे आरोपी ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर आरोपी ने दो बार कराया गर्भपात, आरोपी ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी, शादी की ज़िद करने पर आरोपी ने किया इंकार, शिकायत के बाद थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता ने SSP से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी है पीड़िता
➡फर्रुखाबाद -ग्रामीणों ने युवक को चोर समझकर पीटा, चोर समझकर बंधक बनाकर मारपीट की, युवक को खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा, थाना अध्यक्ष ने युवक को बताया मंदबुद्धि, थाना राजेपुर क्षेत्र बिरसिंहपुर का मामला
➡बलिया-भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर की पिटाई, विद्युत कर्मियों ने मुन्ना की पिटाई की, शिकायत लेकर पहुंचे मुन्ना की जमकर पिटाई, अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में पीटा गय, घायल मुन्ना बहादुर जिला अस्पताल में भर्ती, अधीक्षण अभियंता कार्यालय का मामला
➡बिजनौर -लिपिक पर किसानों का रुपया हड़पने का आरोप, सहकारी समिति लिपिक पर किसानों का आरोप , किसान रफीक, पत्नी हमीद ने रकम जमा कराई थी, रसीद मिलने के बावजूद बैंक में रकम जमा नहीं हुई, किसानों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, दोषी लिपिक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, बिजनौर के सहकारी समिति का मामला
➡सहारनपुर-नकली नोट गिरोह पर बड़ी सफलता, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मकान में बन रहे थे नकली नोट, पुलिस का छापा, 2.59 लाख रुपये के नकली नोट, दो लैपटॉप बरामद, थाना सदर बाजार, कुतुबशेर, सर्विलांस, SOG की कार्रवाई, रेलवे कॉलोनी स्थित मकान में बन रहे थे नकली नोट, थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फैली बीमारी का मामला, DM आशुतोष कुमार द्विवेदी ने दिया आदेश, CMO को बाढ़ ग्रस्त गांव में जाकर निरीक्षण का आदेश, सीएमओ अबनिद्र कुमार ने स्वयं मरीजों को देखा, मरीजों को देखकर उनको दवा कराई वितरित, फर्रुखाबाद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का मामला
➡कन्नौज -ऑनलाइन गेमिंग के जरिये ठगी का मामला, ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस हत्थे, गिरोह मे दिल्ली के 2, लखनऊ के 4 ठग शामिल, आजमगढ़, प्रतापगढ़, अमेठी,संतकबीर नगर का 1-1 ठग, पौने दो लाख कैश और दो कार बरामद, सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡मेरठ-स्पाइडर मैन बन युवक ने स्टंटबाज़ी की, स्पाइडर मैन बन घंटाघर पर चढ़कर स्टंट, मेरठ की कई इमारतो पर चढ़कर स्टंटबाज़ी, सामाजिक कार्यकर्ता ने की कार्रवाई की मांग, देहली गेट थाना क्षेत्र का वायरल वीडियो
➡पीलीभीत में सड़क हादसे में 4 की मौत, फॉर्च्यूनर कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, एक महिला, एक पुरुष समेत दो बच्चों की मौत, मौके पर चार की मौत कई अन्य गंभीर घायल, हादसे के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार, जहानाबाद क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
➡उन्नाव -शातिर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, घर के अंदर सुरंग बनाकर दाखिल हुए , नकदी, ज़ेवर समेत घर से लाखों का माल चोरी, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही जांच, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौना न्यामतपुर का मामला
➡दिल्ली-₹40,186 करोड़ बैंक घोटाले का मामला , अनिल अंबानी, RCOM के खिलाफ CBI केस, ₹40,186 करोड़ के कथित बैंक फ्रॉड की जांच शुरू, SBI की शिकायत पर CBI ने केस दर्ज किया, अनिल अंबानी, RCOM के खिलाफ केस दर्ज किया, CBI का आरोप- ₹2,925 करोड़ की धोखाधड़ी की गई, RCOM का खाता 2016 में NPA घोषित हुआ, 2020 में धोखाधड़ी का पता चला, 2023 में रिवर्स , अब 2025 में दोबारा फ्रॉड घोषित कर शिकायत दर्ज, सबसे बड़े कॉरपोरेट बैंक फ्रॉड्स में शामिल है मामला, CBI का देशभर में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू