आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*
******************************
➡लखनऊ- मायावती BJP विधायक की टिप्पणी पर नाराज, बीजेपी विधायक राजेश चौधरी पर कार्रवाई की मांग, बीजेपी विधायक ने मायावती पर अनर्गल टिप्पणी की थी, मुझपर टिप्पणी बीजेपी का कोई षड्यंत्र है – मायावती, BJP विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो जवाब देंगे- माया, अगले एसेंबली और उपचुनाव में जनता जवाब देगी- माया, BJP का विधायक दिमागी बीमार, इलाज कराएं – माया, अखिलेश का धन्यवाद, उन्होंने मुझे ईमानदार कहा- माया, माया ने बीजेपी से अपने विधायक पर एक्शन की मांग की, राजेश चौधरी ने डिबेट में मायावती पर टिप्पणी की थी, माया को CM बनाना बीजेपी की गलती थी – राजेश चौधरी, मायावती यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रहीं – राजेश चौधरी, इसी बयान पर माया-अखिलेश ने मिलकर BJP पर अटैक किया

➡लखनऊ- 1 सितंबर से शुरू होगा BJP का सदस्यता अभियान, राज्य से लेकर बूथ स्तर तक बीजेपी ने बनाई रणनीति, यूपी में 3 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया, बूथ पर बीजेपी ने 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा, 1.68 लाख बूथ पर 200-200 नए सदस्य बनाए जाएंगे, MP को 20 हजार, MLA को 10 हजार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य, वर्चुअल संवाद की जगह व्यक्तिगत संपर्क से जोड़ने का फैसला

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा देश के लिए खतरा, कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन किया, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो से देश को खतरा, क्या कांग्रेस कश्मीर में अलग झंडे का समर्थन करती है, क्या धारा 370 को वापस लाने का समर्थन करती है कांग्रेस, क्या NC के वादों का कांग्रेस समर्थन करती है.

➡रायबरेली- बेखौफ दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की, पूर्व प्रधान, उनके समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, धारदार हथियार से पीड़ित परिवार पर बोला हमला, पुलिस की मौजूदगी में कई राउंड फायरिंग की गई, मौजूद पुलिस की गाड़ी में भी जमकर की तोड़फोड़, हमले में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल, आरोपी पक्ष के लोग भी मारपीट में हुए घायल, बचाव के लिए आरोपी पक्ष पहुंचा एसपी ऑफिस, पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल भेजा, भदोखर थाना क्षेत्र के भखरवारा गांव की घटना.

➡कौशाम्बी – गांव में कई राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप , प्रधान के गुर्गों ने कई राउंड फायरिंग की, मामूली बात को लेकर अवैध असलहे से फायरिंग, फयरिंग में पड़ोस का एक बच्चा हुआ घायल, प्रधान ने पीड़ित परिवार के घर पर चढ़ाई की, प्रधान के पति, बेटों ने गांव मे दहशत फैलाई , फायरिंग कर सभी आरोपी मौके से हुए फरार , कोखराज थाना की निधियांवा गांव का मामला.

➡मुरादाबाद – डॉक्टर द्वारा दलित नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी डॉक्टर के परिवार के 3 मदरसों को किया गया सील, आरोपी शाहनवाज के परिवार के 3 मदरसों को किया गया सील, मदरसों के प्रबंधक आरोपी डॉक्टर शाहनवाज के पिता हैं शकील, अल्पसंख्यक अधिकारी, एसडीएम, सीओ की मौजूदगी में कार्रवाई, मदरसों के दस्तावेजों की प्राथमिक जांच के बाद 3 मदरसे सील.

➡हमीरपुर – मोबाइल की दुकान से 1 दर्जन स्मार्टफोन,कैश चोरी, दुकान में घुसकर चोरों ने 1 दर्जन स्मार्टफोन किए चोरी, चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, 2 नकाबपोश चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, हमीरपुर के बिंवार थाना कस्बे का मामला.

➡बरेली- बेरली में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने, मजदूर के घर का 2 महीने का 6,44,799 रुपये बिल आया, पहले मजदूर का आया था 20 हजार रुपये का बिल, सही करवाने पर कम करने की जगह बढ़ा दिया बिल, मजदूर के घर में न इनवर्टर है न ही वॉशिंग मशीन, पहले महीने में आता रहा 400 से 500 रुपए का बिल, बिल सही करवाने के लिए उपभोक्ता लगा रहा चक्कर, बरेली के किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक का मामला.

➡बागपत – बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पक्ष के बीच मारपीट, जिला उपाध्यक्ष ने पैसे के लेनदेन को लेकर लगाया आरोप, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप,जिला मंत्री सतपाल में विवाद, शहर कोतवाली क्षेत्र के यमुना रोड कॉलोनी का मामला.

➡बुलन्दशहर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट, डॉक्टर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, नाराज डॉक्टरों ने की अस्पताल में हड़ताल, ओपीडी सेवाएं बंद, डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, शिकारपुर कोतवाली प्रभारी पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप, आरोपी अस्पताल की महिला संविदा कर्मचारी का बताया जा रहा पति, बुलंदशहर के शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡रायबरेली- दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक पर किया हमला, दबंगों ने युवक की बहन से गाली-गलौज की थी , विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर किया हमला, थानेदार पर पीड़ित को थाने से भगाने का आरोप, घायल पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़वाल गांव की घटना

➡हापुड़- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, 5 साल के बेटे ने खोला मां की हत्या का राज, मसूरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, पति ने मुंह दबाकर की थी पत्नी रुखसार की हत्या, 19 अगस्त को पति शाहनवाज ने पत्नी की हत्या की थी, ससुराल में बीमारी के चलते मौत होने की दी थी खबर, परिजनों ने मसूरी थाने में दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, पुलिस ने कब्र से निकाला कर महिला का पोस्टमार्टम कराया था, पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला सद्दीकपुरा की रहने वाली थी रुखसार

➡कानपुर – जबरन दुकानें बंद कराने पर दर्ज हुई एफआईआर, सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद पर एफआईआर दर्ज, फजल महमूद समेत 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, बिना अनुमति भारत बंद का आह्वान कर नारेबाजी की थी, थाना कोतवाली पुलिस ने दर्ज की सभी के खिलाफ FIR

➡अमरोहा – अमरोहा में सिपाही का कारनामा आया सामने , नाम बदलकर सिपाही ने थाने में ले ली तैनाती , सिपाही ने अंकित कुमार बनकर ले ली तैनाती, अंकित मलिक से अंकित कुमार बनकर ली तैनाती, SP ने सिपाही अंकित मलिक को किया था लाइन हाजिर, सिपाही के कारनामे का पता चलते ही SP ने की कार्रवाई, अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने की कार्रवाई

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में बड़ा रेल हादसा होने से बचा, अराजक तत्वों ने ट्रैक पर रखा पेड़ का भारी बोटा, इंजन के अंदर पेड़ का बोटा फंसने से इंजन हुआ जाम, ट्रेन को रोक कर हटाया गया रेलवे ट्रैक से पेड़ का बोटा, बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बोटा रखने की आशंका , अराजक तत्वों ने भटासा रेलवे स्टेशन की सीमेंट पटिया तोड़ी, जीआरपी, आरपीएफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी, फर्रुखाबाद के रेलवे स्टेशन भटासा के पास का मामला.

➡बिजनौर – नहर में पानी पीता दिखाई दिया गुलदार का बच्चा, खेत गए किसान ने गुलदार का बनाया वीडियो , गुलदार के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पहले भी जलीलपुर क्षेत्र में दिख चुका हैं गुलदार, गुलदार की बढ़ती संख्या से किसान परेशान, जिले के चांदपुर क्षेत्र के जलीलपुर नहर का मामला

➡संभल – कोचिंग पढ़कर घर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, 3 युवकों पर छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ का आरोप, छात्रा से छेड़छाड़ करते एक आरोपी CCTV कैमरे में कैद, लोगों ने मौके से 2 युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, सदर कोतवाली क्षेत्र के सरथल पुलिस चौकी के पास का मामला

➡बागपत- नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी, प्राइवेट कंपनी ने नौकरी के नाम पर ठगी की, आरोपी ने युवक से की 22 हजार रुपये की ठगी,, रुपए वापस मांगने पर आरोपी दे रहा धमकी, मेरठ जिले का रहने वाला हैं ठगी का आरोपी, बालैनी क्षेत्र के मविकला गांव पीड़ित विकास.

➡हापुड़ – मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने युवक को पीटा, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया गंभीर घायल, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पीड़ित परिजनों ने 5 आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया केस, हापुड़ के थाना सिंभावली के हारौड़ा के पास का मामला.

➡वाराणसी- सड़क किनारे सीवर के चेंबर में उतरा एक व्यक्ति, चेंबर पर ढक्कन न होने से आए दिन होते हैं हादसे, सीवर के चेंबर में पानी भरने से गढ्ढे में गिरते हैं लोग, आए दिन हादसों से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, व्यक्ति ने नगर निगम के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर व्यक्ति का वीडियो हुआ वायरल, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सिरगोवर्धन का मामला.

➡आगरा – क्रिकेट बैट के जरिए हो रही थी गांजे की तस्करी, क्रिकेट बैट को खोखला कर भरा गया था गांजा, चैकिंग के दौरान पकड़ा गया गांजा तस्कर, बैट पर था कट का निशान, वजन में था 2 गुना, क्रिकेट बैट खोलकर देखा तो निकला गांजा,, अभियुक्त से 1 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद, आरोपित के जूते और मोजे से भी गांजा बरामद, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का मामला.

➡महराजगंज- नेपाल सड़क हादसे में 27 की मौत, 16 गंभीर घायल, ड्राइवर, कंडक्टर का शव नेपाल से भारत लाया जा रहा, 25 अन्य मृतकों का शव नेपाल से मुंबई ले जाया जाएगा, 51 यात्रियों को ADM की निगरानी में भारत लाया जा रहा, महाराजगंज से सभी यात्री गोरखपुर के लिए रवाना होंगे, बार्डर पर यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, शाम 4 बजे तक सभी यात्री महराजगंज पहुंच जाएंगे-DM, घायल 16 यात्रियों का काठमांडू हॉस्पिटल में इलाज जारी.

➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवक के शव की नहीं हो सकी अबतक शिनाख्त, शहर कोतवाली के सर्वोदय नगर के पास का मामला.

➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया, BJP के एजेंडे पर CBI कठपुतली बनकर नाच रही- सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल की जमानत मामले में बोले सिसोदिया, CBI कोर्ट में कहती है कि हमारा जवाब तैयार नहीं, सुनवाई को 14 दिन आगे बढ़ाने की बात करती है सीबीआई, कितनी भी साजिश करो, एक दिन जीत सच्चाई की होगी.
लखनऊ।
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा अपडेट ।
पेपर आउट कराने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार।
एसटीएफ ने फैजाबाद रोड लखनऊ से भदोही के अनिरुद्ध मोदनवाल को किया गिरफ्तार।

अभ्यर्थियों से रकम वसूलने के ट्रांजैक्शन का स्टेटमेंट बरामद।

आरोपी के मोबाईल से रकम वसूली का स्क्रीनशॉट बरामद।
टेलीग्राम चैनल पर एक – एक लाख रुपए में पेपर देने के नाम पर की ठगी।
रकम वसूली के लिए
क्यूआर कोड, फोन पे नंबर आरोपी ने उपलब्ध कराया था।
गूगल से पुराना पेपर डाउनलोड कर एडिट कर अभ्यर्थियों को बेचा।
गिरोह के मास्टरमाइंड अभय श्रीवास्तव की तलाश में जुटी एसटीएफ।

➡लखनऊ- पूर्व डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने सीएम से की मुलाकात , आज सीएम से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की,यूपी में प्रारंभ हो रहा टी-20 लीग पर चर्चा की ,डीएस चौहान ने सीएम को टी-20 लीग से अवगत कराया ,UP IPL के नाम से मशहूर T 20 लीग मैच शुरू हो रहे हैं,25 दिसंबर से इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग ,कल बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में उद्घाटन होगा , डीएस चौहान ने सीएम को पूरे फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी

➡लखनऊ- नेपाल से छोड़े गये पानी ने यूपी में मचाई तबाही, सीएम के बाढ़ प्रभावितों की मदद पर बोले पीड़ित,सीएम ने बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे बढ़ाये थे हाथ ,बाढ़ प्रभावितों को मिली हर सभंव राहत जताया आभार हर सभंव राहत मिलने पर सीएम का जताया , भार, सीएम ने हमें सहायता राशि दी,खुद भी साझा किया-किसान

➡लखनऊ- मलेरिया, डेंगू और वायरल फीवर को लेकर बड़ी बैठक,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने छुट्टियां कैंसिल की ,15 दिसंबर तक नगर निगम कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल ,जोनल अफसरों को जोन में सख्त निगरानी के आदेश ,संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लिया गया फैसला,प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव होगा , आम जनता से घरों से साफ-सफाई रखने की अपील की

➡लखनऊ- हिंदू संगठनों ने निकाली जन आक्रोश रैली,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आक्रोश ,हाथों में तख्ती लेकर सामाजिक सद्भाव का दे रहे संदेश , हज़ारों की संख्या में इकठ्ठा हुए हिन्दू संगठन के लोग, हजरतगंज के परिवर्तन चौक पर निकाली गई रैली

➡लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने किया वृक्षारोपण, गांधी भवन गेट नंबर 3 के पास वृक्षारोपण किया ,स्कूली बच्चों द्वारा भी पौधारोपण कराया गया , यूपी गांधी स्मारक निधि द्वारा आयोजित कार्यक्रम

➡आगरा – आगरा में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला,पुलिस ने भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा को भेजा जेल ,प्रेमचंद कुशवाहा मुख्य आरोपित का सहयोगी बताया जा रहा ,कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल ,दुष्कर्म के आरोपी को शांति भंग की धारा में भेजा जेल-कांग्रेस प्रेमचंद को पुलिस प्रशासन द्वारा बचाने की कोशिश का आरोप, ,164 के अवलोकन न होने के चलते भेजा था 151 में जेल-एसीपी 164 के बयानों के बाद बड़ाई गई एससी-एसटी एक्ट की धारा-एसीपी, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की कांग्रेस ,महानगर अध्यक्ष ने की मांग ,पीड़िता के परिवार से मिले कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ,दो दिन पहले किशोरी के साथ हुई थी दुष्कर्म की घटना भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं प्रेमचंद कुशवाहा, आगरा के थाना सदर ताल फिरोज खां का मामला

➡अलीगढ़ – नगर निगम के सभागार में जमकर हुआ हंगामा, सभागार में कार्यकारिणी के चुनाव के दौरान हंगामा,पार्षदों ने सदन में हंगामा करते हुए जमकर की तोड़फोड़ ,चुनाव के दौरान नगर आयुक्त और महापौर बीच से गायब ,सदन में सपा पार्षदों ने की नारेबाजी, पार्षदों ने फेंकी कुर्सिया,सपा पार्षदों का आरोप नगर आयुक्त और महापौर पर आरोप , ‘आयुक्त और महापौर नहीं करना चाहते कार्यकारिणी का चुनाव’

➡सहारनपुर – ओवरलोडिंग और अवैध वसूली को लेकर हंगामा,बवाल,PTO वीवी शुक्ला ने लगाया हमले का आरोप ,खनन की गाड़ी रोकने पर हमले का आरोप लगाया ,ट्रक ड्राइवर ने 50 हजार की वसूली का आरोप लगाया , ट्रक ड्राइवर ने कहा, हर महीने पैसे दिए जाते हैं, बीच सड़क PTO और ट्रक ड्राइवर में होता रहा हंगामा,ट्रक ड्राइवर के वीडियो बनाने पर निकल गए वीवी शुक्ला ,PTO वीवी शुक्ला ने कहा,मेरी गाड़ी पर हमला किया गया , सहारनपुर में देवबंद थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना

➡मेरठ- रेशम कारोबारी के घर 50 लाख की डकैती का मामला,सपा और व्यापारी नेताओं ने SSP ऑफिस को घेरा ,जल्द खुलासे की मांग को लेकर किया गया घेराव ,जल्द खुलासा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी , बदमाशों ने परिवार को गन पॉइंट पर लेकर डाली डकैती,घर में डकैती कर परिवार को धमकी देकर गए बदमाश , थाना लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का मामला

➡आगरा- बेटे-बहू के झगड़े से परेशान पिता नदी में कूदा ,पुलिस यमुना नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश में जुटी ,बेटे से झगड़े के बाद मायके एटा चली गई थी बहू ,मायके में ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न की दी थी तहरीर ,पुलिस में शिकायत और झगड़े से परेशान पिता नदी में कूदा,फाउंड्री नगर का निवासी जयकेश मजदूरी का काम करता था , आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र का मामला

➡फ़िरोज़ाबाद – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, प्रदेश भर में चलाया जा रहा सदस्यता अभियान-भूपेंद्र,उप चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी-भूपेंद्र ,अच्छे प्रत्याशियों को टिकट देने का काम करेंगे-भूपेंद्र ,कार्यकर्त्ता का सम्मान बीजेपी में ही है- भूपेंद्र चौधरी,अन्य दल कार्यकर्त्ता की अनदेखी करते है- भूपेंद्र चौधरी ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को कश्मीर मुद्दे पर घेरा , भूपेंद्र चौधरी ने जनता के हित में मत रखने की बात कही

➡गाजियाबाद – स्कूल टीचर का धर्मांतरण कराने वाला फैसल गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन की धाराओं में फैसल खान पर केस दर्ज ,स्कूल के HR ने कराया धर्म परिवर्तन,फोन से चैट रिकवर ,ऑनलाइन वेबसाइट से नमाज पढ़ाने की दी जा रही थी ट्रेनिंग ,ब्रेनवाश करके नमाज पढ़ाने की दी थी ट्रेनिंग,महिला के पति ने कविनगर थाने में दर्ज कराया केस , डिजिटल एविडेंस मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई

➡श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत , सांप के डसने से किसान की मौत की आशंका ,खेत से घर लौटने पर बिगड़ी थी तबीयत ,इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत ,भिनगा कोतवाली के दुधवनिया गांव की घटना

➡बिजनौर – प्रश्न पत्र की सील खुली होने के आरोप का मामला, पेपर की सील खुली मिलने का 5 छात्रों ने लगाया आरोप,दो प्रश्न पत्र की सील खुली पाई गई- पुलिस अधीक्षक ,प्रश्न पत्र के पैकेजिंग की कमी के कारण खुली मिली सील ,पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड को सील खुली पाई जाने की दी सूचना, बिजनौर के केपीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का मामला

➡बदायूं – बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान , 20 से अधिक स्थानों पर बिजली चेकिंग अभियान ,बिजली बिल बकायदारो के पास भी पहुंची टीम ,बिल्सी एसडीओ, अवर अभियंता ने चलाया चेकिंग अभियान , बिल्सी नगर समेत बादशाहपुर गांव में चेकिंग अभियान

➡बांदा- 11 हजार लाइन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत,चालक ट्रक में चढ़कर कर रहा था कुछ काम ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , शहर कोतवाली के तिंदवारी रोड का मामला

➡बदायूं- युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, युवक का पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव ,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी , मूसाझाग थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव के जंगलों की घटना

➡सहारनपुर- पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार ,कब्जे से 9 बाइक, 4 किलो तांबे के तार बरामद ,तीनों बदमाश थाना नकुड़ क्षेत्र के रहने वाले , चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री का 25 अगस्त को महाराष्ट्र,राजस्थान दौरा,जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे ,11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे ,लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र भी देंगे पीएम मोदी ,प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे ,प्रधानमंत्री 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण वितरित करेंगे ,में राजस्थान उच्च न्यायालय का प्लेटिनम जयंती समारोह ,पीएम जयंती समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे , जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय का प्लेटिनम जयंती समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *