हसायन विकास खण्ड के गांव महासिहपुर मे चकबन्दी के विरोध को लेकर लगातार अनशन जारी- सी.पी.सिंह

सिकन्दराराऊ.  – हसायन- ब्लॉक के गांव महासिंह पुर  में चकबंदी प्रकिया के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन बीसवें दिन भी जारी रहा। जिसमें
बीसवें दिन अनशन  पर सुनील कुमार बैठे।

आपको बतादेकिअनशन पर बैठे किसानों के चेहरे पर बीस मई को जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद  हल्की सी उम्मीद की किरण नजर आई थी। लेकिन वो समय गुजरने के बाद अव किसानों के चेहरे पर मायुसी महसूस हो रही है।
अनशन पर बैठे किसान सुनील कुमार का कहना है कि ” हमें डी एम साहब से मिले आज चार दिन हो गये। उन्होंने हमारे सामने चकबंदी अधिकारियों से कहा था कि गांव में जाकर आप रिपोर्ट बनाइए और वोटिंग कराइए। उसके बाद मेरे पास आइये। मगर चार दिन बीतने के बाद भी आज तक ना तो कोई चकबन्दीअधिकारी गांव में आया और ना ही हमारे गांव के किसी भी किसान से सम्पर्क किया गया। इससे किसानों का प्रशासन की मनसा पर सवाल उठाना लाजमी है। अनशन पर बैठे किसानों का कहना है कि हम अभी दो चार दिन औरचकबंदी अधिकारियों का इंतजार करेंगे उसके बाद हम अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे। अब भी हमारा संकल्प वही है कि हमारा ये अनशन चकबंदी प्रकिया के निरस्त होने तक चलता रहेगा।”
गौरतलब है कि आपको बतादे कि ग्राम महासिंहपुर में पिछले साल से चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है मगर अधिकतर किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसके लिए किसान पिछले एक वर्ष से जगह जगह प्रार्थना पत्र दे चुके हैं मगर आज तक कोई सुनवाई ना होने पर सभी किसानों के द्वारा पिछले महीने की 24 तारीख को किसानों के द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय पर ज्ञापन दिया था।फिर एक बार किसानों के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र की अनदेखी किए जाने से नाराज किसानों ने 5 मई से अपना क्रमिक अनशन शुरू किया था। अनशन पर बैठे
उपस्थित व्यक्तियो मे मुख्य रूप से सुनील कुमार, पुष्पेंद्र सिंह ,प्रशांत कुमार,श्यामवीर सिंह ,ललित कुमार ,गुलशन कुमार ,रेशम पाल सिंह ,हरेंद्र सिंह दिनेश कुमार,कृष्ण कुमार, लोकेश कुमार ,सत्यवीर सिंह,बलबीर सिंह,राजवीर सिंह, रामपाल सिंह,देवेंद्र कुमार ,चरण सिंह,संदीप कुमार, ,महेश कुमार,मुकेश कुमार,पंकज कुमार आदिलोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *