आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे देखे-
***************************
➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का बयान, कांग्रेस संविधान की धज्जियां उड़ा रही है-बेबीरानी, कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही-बेबीरानी, ‘कांग्रेस संविधान के रक्षक होने का ढोंग कर रही है.

➡लखनऊ-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रिक्शे पर भूली महिला को पर्स वापस लौटाया, ज्वैलरी और पैसों से भरा था महिला का पर्स, 5 लाख से ज्यादा का था पर्स में नगदी और ज़ेवर, रिक्शा चालक कमरुद्दीन ने पर्स परिवार को लौटाया, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज चौकी का मामला.

➡देवरिया-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, आजादी के अमृतकाल का ये पहला चुनाव है-सीएम, 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ-सीएम, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं- सीएम योगी, ‘रामलला के विराजमान होने के बाद पहला चुनाव, पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बना- सीएम, सपा नेता ने राम मंदिर को बेकार बताया-सीएम, भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है- सीएम योगी, आपके वोट से राम मंदिर का निर्माण हुआ- सीएम, भारत तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा-सीएम, कांग्रेस के समय में आतंकी हमले होते थे-सीएम, यूपी में माफिया का राम नाम सत्य किया-सीएम, सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी-सीएम, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं-सीएम, नए भारत का नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं-सीएम, पहले गरीब भूख से मरता था-सीएम योगी, आज 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन- सीएम.

➡कानपुर – अशोक केसरवानी और उनके साथियों ने मारपीट की, केसरवानी और उनके साथियों ने दुकानदार को पीटा, व्यापारी की दुकान में घुसकर की जमकर मारपीट, अशोक केसरवानी,जीतू केसरवानी का इलाके में आतंक, सिगरेट की बिक्री के विवाद में जमकर मारपीट की, कानपुर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र की घटना.

➡हमीरपुर -छत से गिरकर युवक की मौत का मामला, मृतक के परिजनों ने स्टेट हाईवे पर रखा शव, युवक का शव रखकर स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, युवक की सोते समय छत से गिरकर हुई थी मौत, परिजनों ने गांव के 2 युवकों पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस व सीओ सदर के आश्वासन के बाद मामला शांत, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के भैस्ता में हुई थी युवक की मौत.

➡कौशांबी-BJP प्रत्याशी का स्ट्रांग रूम में जाने के आरोप का मामला, जिलाधिकारी राजेश राय का मामले में बयान, DM ने सपा जिलाध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताया, ओसा मंडी स्ट्रांग रूम में कोई भी गाड़ी नहीं गई- डीएम
BJP प्रत्याशी मॉनिटर स्क्रीन तक गए थे – डीएम, स्ट्रॉंग रूम के 100 मीटर पहले स्क्रीन लगी है- डीएम, डिप्टी DEO, ARO मंझनपुर भी मौके पर थे – डीएम, सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव का आरोप निराधार- डीएम.

➡कौशांबी – BJP प्रत्याशी का स्ट्रांग रूम के अंदर जाने का मामला, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय का बयान, सपा जिलाध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताया ,‘ओसा मंडी स्ट्रांग रूम में कोई भी गाड़ी नहीं गई’, ‘बीजेपी प्रत्याशी मॉनिटर रूम, CCTV स्क्रीन तक गए’,सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने लगाए थे आरोप.

➡इटावा – इटावा में मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़, 36 वर्षीय व्यक्ति ने बच्ची से की छेड़छाड़, पुलिस ने नशे में आरोपी को किया गिरफ्तार, इटावा के थाना सैफ़ई क्षेत्र की घटना

➡इटावा – राशन डीलर की मनमानी से राशन धारकों में आक्रोश, राशन डीलर धारकों को मानक से कम दे रहा राशन, विरोध पर डीलर ने राशन धारकों को धक्का मारकर निकाला, कई जगह डीलर द्वारा घटतौली का मामला आ रहा सामने, राशन धारकों ने जिला पूर्ति अधिकारी से की शिकायत, थाना बसरेहर क्षेत्र के ग्राम बुलाकिपुर का मामला.

➡मैनपुरी – देह व्यापार की शिकायत करने पहुंची महिलाएं, शिकायत करने महिलाएं पहुंची एसपी ऑफिस, मोहल्ले की महिला पर देह व्यापार करने का आरोप, दबंग महिला के खिलाफ लोगों ने दिया प्रार्थना पत्र, शहर कोतवाली क्षेत्र के पीपल घाट रोड की घटना.

➡बिजनौर – SP ऑफिस पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला का पति से चल रहा घरेलू विवाद, पति की गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा, एसपी ने महिला को भिजवाया महिला थाने, पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने का मामला.

➡एटा – संदिग्ध हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने सीएचओ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एटा के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी का मामला.

➡प्रतापगढ़ – मतदान के लिए बनाई गई 1902 पोलिंग पार्टियां रवाना, जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की देखरेख में रवाना, जिले में छठवें चरण में 25 मई को कराया जाएगा मतदान, कुल 1230 मतदान केंद्र व 1902 मतदेय स्थल बनाए गए, 1833312 मतदाता सांसद चुनने के लिए करेंगे मतदान.

➡आगरा – पार्किंग के पैसे मांगना युवक को पड़ा भारी, वकीलों ने युवक की जमकर पिटाई की, विनायक मॉल में पार्किंग को लेकर विवाद, पुलिस ने पहुंचकर मामले को कराया शांत, पुलिस वकील, पार्किंग ठेकेदार को लाई थाने, पुलिस ने दोनों पर की शांति भंग की कार्रवाई, आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र का मामला.

➡जालौन-युवक का जंगल में शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, पुलिस ने 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुरचौली का मामला.

➡दिल्ली – काशी के बुद्धिजीवियों को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, 2000 बुद्धिजीवियों, वरिष्ठ नागरिकों को लिखा पत्र, पीएम मोदी ने BJP के पक्ष में मतदान की अपील की, 7वें चरण में 1 जून को वाराणसी में वोटिंग होनी है.

➡दिल्ली – BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान, स्वाति केस में केजरीवाल कुछ नहीं बोलते- भाटिया, अरविंद केजरीवाल महिला विरोधी हैं – भाटिया,‘CM का कर्तव्य था कि वो पीड़ित महिला के साथ खड़े रहते’, महिला विरोधी केजरीवाल का चरित्र सामने आएगा- भाटिया, उत्तर प्रदेश में 80 में 80 सीटें आएंगी – गौरव भाटिया, साइकिल पंचर है, अखिलेश की नींद गायब- गौरव भाटिया

➡देहरादून – सीएम धामी ने दिल्ली से वर्चुअल बैठक की, चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने बैठक की, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें अधिकारी- CM, चारधाम यात्रा में लापरवाही पर होगा एक्शन- CM, चारधाम यात्रा की निरंतर मॉनिटरिंग हो- CM धामी, ACS आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी गठन.

➡हल्द्वानी – ठेकेदार धनंजय गिरी को पुलिस ने अरेस्ट किया, हल्द्वानी शहर का सबसे चर्चित ठेकेदार धनंजय गिरी, लंबे समय से चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहा था, पुलिस और SOG ने उंचापुल क्षेत्र से गिरफ्तारी की.
*अयोध्या*

*राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में अहम फैसला*

राम मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध

पूर्ण रूप से मोबाइल पर लगाया गया प्रतिबंध

आम जनमानस के लिए पहले से ही था प्रतिबंध

वीआईपी, वीवीआईपी के मोबाइल पर भी प्रतिबंध

आईजी और कमिश्नर भी बैठक में रहे शामिल.
*दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में*

2627 जगहों पर कुल 13641 मतदान केंद्र बनाए गए

70 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगाई गई

13,641 EVM में 27,342 पोस्टल यूनिट इस्तेमाल होगी

चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा पर होगी वोटिंग

पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली,उत्तर पश्चिमी दिल्ली में वोटिंग होगी

पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में होगी वोटिं

➡लखनऊ -बिजली विभाग की लापरवाही बच्ची पर पड़ी भारी, बच्ची के दोनों हाथ काटे गए,बच्ची की जान पर बनी, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई थी बच्ची, बच्ची की हालत गम्भीर, हॉस्पिटल में काटे गए दोनों हाथ, 2 दिन पहले हुई थी घटना, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बरौरा हुसैनबाड़ी की घटना.

➡लखनऊ- यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, डीजीपी मुख्यालय से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हुए, 8840 SSI, SI और 68191 हेड कांस्टेबलों की तैनात, 49000 होमगार्ड,49 कंपनी PAC, 229 कंपनी CRPF तैनात, BSF,ITPB,CRPF,CISF,RPF,PRD जवान ड्यूटी में लगाए गए , 17121 मतदान केदों के 28171 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग, 508 फ्लाइंग स्क्वायड,552 स्टैटिक्स सर्विलांस टीम तैनात.

➡रायबरेली -जिला अस्पताल में फायर सिस्टम का पाइप लीक, अस्पताल परिसर जलमग्न, तीमारदार मरीज परेशान, एक्स रे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड कक्ष तक पहुंचा पानी, अस्पताल प्रशासन ने कड़ी मशक्कत से लीकेज किया बंद , डायलिसिस सेंटर में लगा फायर सिस्टम का हुआ था लीक.

➡देवरिया -सांसद डॉ.रमापति राम त्रिपाठी को मंच पर नहीं मिली कुर्सी, नाराज सांसद को काफी देर तक भाजपा नेताओं ने मनाया, मंच पर गुस्से में दिखे सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी, पथरदेवा के गढरामपुर कस्बे में हो रही थी BJP की जनसभा.

➡प्रयागराज -श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई, शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष, पोषणीयता के बिंदु पर शाही ईदगाह कमेटी ने रखा पक्ष, 27 मई को 11.30 बजे से फिर होगी मामले में सुनवाई, शाही ईदगाह कमेटी ने वाद की पोषणीयता पर सवाल उठाए.

➡एटा -एटा में बीडीओ पर जानलेवा हमले का मामला, एक और आरोपी अमन का अवैध कब्जा ध्वस्त, 20 मई को हमलावरों ने बीडीओ पर किया हमला, अवागढ़ में BDO की गाड़ी रोककर किया था हमला, अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर कराया कब्जा मुक्त , थाना अवागढ़ क्षेत्र के नगला खना का मामला.

➡नोएडा -एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंटबाजी का वीडियो, रील में थार गाड़ी लोगों कुचलने का डर दिखा रही, वायरल वीडियो में लोग कार से बचते नज़र आ रहे , पुलिस ने थार कार का 35 हज़ार का किया चालान, पुलिस ने थार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, थाना सेक्टर-126 क्षेत्र का वायरल वीडियो.

➡गोंडा -डिप्टी सीएम के निर्देशों का गोंडा में बड़ा असर , 35 सालों की समस्या से मुक्त हुआ जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में अब लो वोल्टेज की दिक्कत नहीं , पहले बिजली होने पर भी चलता था जनरेटर, आए दिन बंद रहती थीं अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीन, जिला अस्पताल की बिजली अब CMO से अलग, ट्रायल बेसिस पर अलग हुई बिजली की लाइन, अब सीएमओ और सीएमएस देंगे अपना-अपना बिल , अस्पताल की बिजली का अलग होगा स्विचयार्ड.

➡बागपत -कोर्ट ने BJP विधायक योगेश धामा को सुनाई सजा, आरएलडी के आधा दर्जन नेताओं को भी सुनाई सजा, एक महीने की सजा,100-00 रुपये का लगाया जुर्माना, कोर्ट से ही विधायक और नेताओ को दी गई जमानत, 2007 में चुनाव में अचार संहिता उल्लंघन का मामला.

➡हरदोई -सांडी हरदोई मार्ग पर कार में लगी आग, बीच सड़क पर कार बनी आग का गोला, कार सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, कार सवार दम्पति की मौके पर हुई मौत, पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी थी आग, फायर ब्रिगेड सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची, साण्डी थाने के कान्हा गौशाला के पास हादसा.

➡फतेहपुर-किशनपुर के मझिगवां मौरंग खदान में अवैध खनन, खनन माफिया सुधीर तिवारी को प्रशासन का डर नहीं, अनिरुद्ध तिवारी, सुधीर तिवारी को प्रशासन का संरक्षण, यमुना नदी की जलधारा में हैवीवेट पोकलैंड मशीनें उतारी, नदी की जलधारा में अवैध खनन फतेहपुर प्रशासन चुप, NGT के नियमों की खनन माफिया उड़े रहे हैं धज्जियां, मौरंग भरी ओवरलोड गाड़ियां खदान से निकाली जा रहीं. खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता का सिंडिकेट को संरक्षण, जिले अवैध खनन, ओवरलोड ट्रकों की कहीं जांच नहीं.

➡बस्ती-सपा MLA,BJP ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के बीच नोकझोंक, दोनों में भ्रमण के दौरान नोकझोंक का वीडियो वायरल, बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस के सामने शराब, पैसे बांटने का आरोप लगाया, सपा विधायक कवींद्र चौधरी पर शराब बांटने का आऱोप, कवींद्र चौधरी, दुष्यंत सिंह एक दूसरे पर आरोप लगा रहे, वीडियो में पुलिस विधायक को गाड़ी में बैठाकर रवाना, गौर थाना क्षेत्र के अजगवा का बताया जा रहा वीडियो.

मथुरा- मथुरा में 3 शव मिलने से मचा हड़ंकप, रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले तीन शव, रेलवे ट्रैक पर 1 महिला, 2 किशोरियों के शव मिले, मृतकों की नहीं हुई अभी तक कोई शिनाख्त, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना हाईवे इलाके के बाजना पुल के पास की घटना.

➡प्रयागराज- CJM द्वारा झूठी FIR दर्ज कराने पर हाईकोर्ट सख्त, बिजली विभाग के अधिकारियों पर दर्ज FIR निरस्त, ये जज बनने लायक़ नहीं- हाईकोर्ट, बांदा CJM के द्वारा दर्ज एफआईआर निरस्त की.

➡बुलन्दशहर- अज्ञात कारणों से कबाड़ा भरे कैंटर में आग लगी, आसपास रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, कबाड़ा और कैंटर जल कर खाक हो गया, मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित मदरसे के पास का मामला.

➡देहरादून-चारधाम यात्रा में अबतक 52 श्रद्धालुओं की मौत, बद्रीनाथ में 14,केदारनाथ में 23 श्रद्धालुओं की मौत, गंगोत्री में 3 और यमुनोत्री में 12 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ में बीते 10 साल में 350 यात्रियों की मौत हुई.

➡दिल्ली- दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, 7 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 2627 जगहों पर कुल 13641 मतदान केंद्र बनाए गए, 70 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगाई गई, 13,641 EVM में 27,342 पोस्टल यूनिट इस्तेमाल होगी, चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा पर होगी वोटिंग, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली,उत्तर पश्चिमी दिल्ली में वोटिंग होगी, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में होगी वोटिंग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *