हाथरस जनपद मे क्षेत्र मे निराश्रित घूम रहे गौवँश कोसँरक्षित करने एवं टैगिंग हेतु जिलाधिकारी द्वारा बैठक मे सम्वन्धित को दिये दिशानिर्देश उक्त खवर को पूरी पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

हाथरस- हाथरस 24 मई जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने शहरी क्षेत्र मे विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश के संरक्षण हेतु एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक मे मुख्य पशुचिकित्सधिकारी ने शासन की मंशानुसार सड़क एवं बाजार के क्षेत्र में विचरण कर रहे गौवंशों को संरक्षित करने हेतु एक विशेष अभियान चलाकर गौवंशों को नजदीकी गौ आश्रय स्थलों /गौशालाओं मे संरक्षित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर पालिका परिषद की टीम (ग्वाल),व पशुचिकित्सको एवं पैरावेटो की संयुक्त टीम बनाकर ग्राम कुँवरपुर, व इगलास रोड़ की तरफ गौवंश के संरक्षण हेतु रवाना की गयी। गौवंश को पकड़ने के उपरान्त पराग डेयरी सासनी एवं अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल कैलोरा, (हाथरस) मे उतारते समय गौशाला के गेट पर सभी गौवंश की टैगिंग करने एवं संरक्षण के फोटो ग्रुप मे शेयर करने हेतु सम्वन्धित को निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त शहरी क्षेत्र की प्राईवेट गौशालाऐं व श्री कृष्ण गौशाला, बागमूला चौराहा एवं श्री बालाजी गौशाला इगलास रोड़ टुकसान मे संरक्षित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार एक बार फिर से क्षेत्र मे पशुओं की टैगिंग प्रारम्भ किये जाने एवं 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर पशुपालको के द्वार पर जाकर टैंगिग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे समस्त पशुओं को टैग लगाने के उपरान्त भारत पशुधन एप पर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इसके द्वारा किसी भी पशुपालक के आधार को भारत पशुधन एप पर फीड कर उसके समस्त पशुओं के टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, व पशुधन बीमा की जानकारी ली जा सकती है। वर्तमान मे यह देखने मे आया कि कुछ पशुपालकों के द्वारा जानकारी के अभाव या अन्य किसी कारणवश पशुपालको ने अपने पशुओं के टैग निकाल दिये है । जिसके कारण पशुपालन विभाग ने एक बार फिर से इस टैगिग योजना को शुरू किया है।
https://chat.whatsapp.com/BE3wUv2YB63DeY1hixFx55
अत: इस सम्वन्ध मे क्षेत्र के समस्त पशुपालको से अपील है कि अपने समस्त पशुओ को टैग अवश्य लगवाये यदि कोई पशुपालक अपने पशु को टैग नहीं लगवाता है तो ऐसे पशुपालक को किसी भी विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त नही होगा, तथा ऐसे पशुपालक विभाग के द्वारा चलाई जारही समस्त योजनाओं के लाभ से वंचित रह जायेंगे ।उक्त बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (प्रभारी) राम किशोर वर्मा, व गौंशाला प्रभारी यशूराज शर्मा, डा०- गोपाल सिंह पशुचिकित्साधिकारी मण्डी समिति हाथरस व अन्य अधिकारियों द्वारा बैठक मे प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *