हाथरस -आज दिनांक 23-11.2025 को पशु पालन विभाग के द्वारा विकास खण्ड हाथरस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पँचायत गँगचौली में पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन किया गया l

जिसका शुभारंभ डा०- सुधीर कुमार डवास उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कलवारी हाथरस सदर के द्वारा आरोग्य पशुमेला/ शिविर की शुरुआत की गई । तथा शिविर मे उपस्थित पशुपालकों को डा०- गोपाल सिंह पशुचिकित्सा अधिकारी मंडी समिति हाथरस के द्वारा गाय को पालने के बारे में तथा उससे होने वाले लाभ के बारे मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं पशु पालकों को दूध पीकर अपने गोवंश को निराश्रित न छोड़ने की अपील की l

साथ ही पशुपालकों को सहभागिता योजना के अंतर्गत गौशाला से गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं विभागीय योजनाओं का भरपूर फायदा उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया ।
उसके बाद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कलवारी सदर हाथरस डा०- सुधीर कुमार डवास के द्वारा पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण एवं विभिन्न रोगों से अपने पशुओं को बचाव हेतु जानकारी पशु पालको को प्रदान की गई ।
https://chat.whatsapp.com/LNfFP3gBk5o6f2hfSLFOrH?mode=wwt
तथा डा०- गोपाल के द्वारा पशुपालकों को विभाग के द्वारा चलाई जारही 1962नि:शुल्क एम्वुलेन्स सेवा तथा सरकार के द्वारा चलाई जारही विभिन्न योजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी दी ।

तथा डा०- गोपाल के द्वारा पशु पालको को अबगत कराया गया कि आप अपने पशुओं में समय से विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण, तथा अपने मादा पशुओं मे वर्गीकृत वीर्य के द्वारा समय से कृत्रिम गर्भाधान कराये तथा नर पशुओं मे ,बधिया करण तथा मादा पशुओं मे बांझपन की समस्या से बचाव व उपचार सम्वन्धी जानकारी दी तथा उनसे कहा कि यदि आपको पशुओ से सम्वन्धित कोई समस्या है तो आप निकटतम पशु चिकित्सालय, पशुसेवा केन्द्र तथा न्याय पँचायत स्तर पर पैरावेट/पशुमित्रो से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। उपरोक्त शिविर में लगभग 250 पशुओं का उपचार और पशुओं को पेट के कीढे मारने की दवा व मिनरल मिक्शचर पाऊडर वितरण किया गया उपरोक्त शिविर में पशु धनप्रसार अधिकारी ज्योति कुमारी व भागीरथ के साथ साथ विभागीय पैरावेट दिनेश कुमार शर्मा, अजनेश अग्निहोत्री, विपिन कुमार शर्मा, ललित कुमार शर्मा, यतेंद्र कुमार, अमर सिंह, भगवान सिंह, बंटी चौधरी, के साथ साथ गांव वासियों मे जितेन्द्र सिंह, शीलेन्द्र सिंह, तेजवीर सिंह, हरवेन्द्र सिंह. मोहन सिंह, हरी सिंह, बच्चू सिंह, सन्तोष कुमार, अशोक कुमार, रिंकू ,प्रेमपाल सिंह नरसी ,अशोक कुमार कुलदीप राहुल कुमार छोटेलाल संतोष कालूराम विनोद उमेश कुमार प्रेमचंद,कृष्ण गोपाल, संतोष.नरेन्द्र. उपेन्द्र. महेश चन्द्र. विकास दीक्षित. अमित कुमार इत्यादि लोग शिविर मे उपस्थित रहे ।

