आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की  कुछ खास बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव का हुआ आयोजन, संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल, सीएम योगी भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद,
1 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में मनेगा उत्सव.

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आज का दौरा, चरक जम्बूर हॉस्पिटल का उद्घाटन कार्य़क्रम, सुबह 10 बजे उपमुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,
डिफेंस एक्सपो ग्राउंड,वृंदावन योजना, लखनऊ में कार्यक्रम.

➡ लखनऊ-अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर, वाहन की टक्कर से युवक बुरी तरह घायल, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार,
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, दुबग्गा पुलिस ने युवक को कराया भर्ती.

➡ लखनऊ-घंटाघर क्षेत्र में सैकड़ो दुकाने देर रात तक खुली, सड़कों पर लग रही भारी भीड़, भीड़ के कारण लग रहा भारी जाम,
पर्यटक क्षेत्रीय निवासी और राहगीर परेशान, 24 नवंबर से लखनऊ में धारा 163 है लागू, नियमों को दरकिनार कर जुट रही भारी भीड़.

➡लखनऊ-आजमगढ़ के मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खां मामला, मामले में UP सरकार की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन, विदेशी नागरिकता छिपाकर वेतन लिया, संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण S.N. पांडेय निलंबित, तत्कालीन DMO साहित्य निकष सिंह, लालमन, प्रभात सस्पेंड,
आरोपी अधिकारी गाजियाबाद, बरेली में DMO पद पर तैनात रहे, शमशुल ने 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ली थी, फिर भी 2017 तक वेतन-पेंशन लेता रहा आरोपी, मदरसा प्रबंधन, अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ भुगतान, शमशुल कई देशों की यात्रा कर पाकिस्तान भी गया, S.N. पांडेय को झांसी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया, 16.59 लाख की रिकवरी के आदेश पहले ही जारी…

➡लखनऊ-मुख्य न्यायाधीशों का 26वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, सीएम योगी ने किया अतिथियों का स्वागत, 5-कालिदास मार्ग पर किया अतिथियों का स्वागत
सरकारी आवास पर अतिथियों के साथ किया रात्रिभोज.

➡लखनऊ- एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती शुरू, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया, 24 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू
आवेदन एनआईसी पोर्टल पर होंगे, 253 प्रधानाध्यापक पदों पर भर्ती, 1262 सहायक अध्यापक पदों के लिए चयन, बेसिक शिक्षा निदेशक ने दिशा-निर्देश जारी किए.

➡ लखनऊ-सीसी लिमिट मंजूरी में देरी पर यूको बैंक पर कार्रवाई, उपभोक्ता आयोग ने बैंक को 2 लाख क्षतिपूर्ति का आदेश, मानसिक कष्ट पर 10 हजार, खर्च पर 5 हजार देने का निर्देश, 30 दिन में भुगतान न करने पर 12% वार्षिक ब्याज लगेगा, 27 फरवरी 2024 को स्वप्ना गर्ग ने दायर किया था मामला.

 

➡ लखनऊ-KGMU के 3 डॉक्टरों ने अमेरिका में रचा इतिहास, वाशिंगटन डीसी में हुई द लिवर मीटिंग में शोधपत्र चयन, हेपेटोबिलियरी मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स के वरिष्ठ संकाय पहुंचे , अजय पटवा, सुधीर वर्मा, संजीव वर्मा ने किया प्रतिनिधित्व, दुनिया भर के हेपेटोलॉजिस्ट, ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ हुए शामिल.

 

➡ हरदोई- महिला एडीएम की तबीयत बिगड़ी,अत्यधिक कार्य का दबाव बताया जा रहा,चल रही वीसी के दौरान एडीएम को चक्कर आया,
एडीएम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, अत्यधिक तनाव के चलते तबियात बिगड़ी- डॉक्टर.

➡ बहराइच- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज़ रफ्तार बाइक, अंडा लदा ठेले की टकराई, हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत,
खलील नामक व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है बाइक, बहराइच कोतवाली नगर इलाके का मामला.

➡ इटावा- नशे में धुत डंपर चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, डायल 112 पुलिस कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, हादसे में पुलिसकर्मी समेत 5 लोग घायल, गंभीर घायलों को सैफई PGI रेफर किया गया, पुलिसकर्मी सुरेन्द्र की इलाज के दौरान मौत, डंपर चालक पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, कोतवाली जसवंतनगर क्षेत्र का मामला.

➡ इटावा-आगरा-कानपुर हाईवे पर बड़ी लूट, कार सवार व्यापारी पर 4 लुटेरों का हमला, कार रुकवाकर व्यापारी से की मारपीट, ढाई लाख की 2 तोले की सोने की चेन लूटी, लुटेरे 2 बाइकों पर सवार होकर फरार, व्यापारी ने लुटेरों की बाइक की फोटो खींची, कोतवाली जसवंतनगर क्षेत्र का मामला.

➡ झांसी-किसान की सदमे से मौत, किसान पर 10 लाख का कर्ज था, धान की फसल पूरी तरह बर्बाद, कई दिनों से डिप्रेशन में था किसान, डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित किया, मोंठ थाना क्षेत्र का मामला.

➡ झांसी -बेकाबू बाइक की टक्कर से दुकानदार की मौत, परशुराम प्रजापति दुकान के बाहर खड़े थे, हादसे में परशुराम गंभीर घायल हुआ था,
परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, इलाज के दौरान परशुराम ने दम तोड़ा, टक्कर मारकर बाइक सवार मौके से फरार, नवाबाद क्षेत्र के कोछाभांवर के पास का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *