आज की बड़ी खबरें……………….
➡हमीरपुर – चिटफंड कंपनी के खिलाफ गुलाबी गैंग का प्रदर्शन. कंपनी पर महिलाओं की जमा पूंजी हड़पने का आरोप, संपत पाल के नेतृत्व में मौदहा तहसील में हुआ प्रदर्शन, अचीवर्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर कार्रवाई की मांग, कंपनी संचालक रणजीत सिंह शाखाएं बंद कर फरार, महिलाओं ने चेताया, रकम नहीं लौटी तो देशव्यापी आंदोलन, एसडीएम ने ज्ञापन लेकर जांच का दिया आश्वासन
➡प्रतापगढ़- पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, चोरी की बाइक भी बरामद की गई , गायघाट अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा, नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्जकर भेजा जेल
➡बाराबंकी – दुष्कर्म के आरोपी कैलाश को 20 साल की सजा, साथ ही 20 हजार के अर्थदंड से किया गया दण्डित , अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश ने दी सजा, थाना सतरिख में दर्ज था रेप और पोक्सो का केस
➡सीतापुर- पेशी पर आया कैदी लॉकअप से फरार, पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा था, कोर्ट के बाहर से लोगों ने कैदी को पकड़ा, पुलिस ने हिरासत में लेकर लॉकअप में किया बंद, जिला कोर्ट में जेल से पेशी पर आया था कैदी
➡हापुड़- गड्ढे में भरे पानी में गिरी डेढ़ साल की मासूम, मासूम बच्ची मरियम की पानी में डूबने से मौत, रास्ते में खुदे हुए गड्ढे में भरे पानी से गई जान, नगर क्षेत्र के शिवगढ़ी का मामला
➡मैनपुरी – पुरानी रंजिश में दबंगों ने किसान को पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, किसान को जिला अस्पताल में कराया भर्ती ,पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, फरार तीन आरोपियों की जल्द होगी अरेस्टिंग ,दन्नाहार थाना क्षेत्र के फतेहपुर की घटना
➡प्रतापगढ़- नवरात्रि के पहले दिन माता के मंदिर में उमड़े भक्त, बेल्हा देवी मंदिर में कपाट खुलते श्रद्धालुओं का तांता, नारियल, चुनरी, फल, मिठाई का भोग लगाकर किया श्रृंगार, पहले दिन शैलपुत्री के पूजन के साथ शुरू हुई नवरात्रि, नवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल एलर्ट
➡हरदोई- अवैध पटाखा से भरा पिकअप पकड़ा गया, वाहन सहित आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, बिना लाइसेंस पटाखा लेकर जा रहा थे ,पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने जैकलीन की याचिका खारिज , अभिनेत्री की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाखिल थी याचिका
➡अमेठी – सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सौंपा मोबाइल ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग को सौंपा 4 मोबाइल ट्रांसफार्मर , विद्युत समस्यायों को देखते हुए सौंपा , जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना ,गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम
➡मैनपुरी – सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन , बेसिक शिक्षा टीचर वेलफेयर एसोसिएशन को दिया ज्ञापन ,प्रधानमंत्री के नाम शिक्षकों ने डीएम को दिया ज्ञापन ,शिक्षकों ने कचहरी पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन
➡देहरादून – बेरोजगार युवा परेड मैदान में एकत्रित, भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप ,आरोप लगाते हुए सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे, मामले की सीबीआई से जांच की मांग की, अधिकारियों पर नक़ल माफियाओ से मिलीभगत का आरोप
➡श्रावस्ती- वर्दीधारी बनकर ठग ने की ठगी की वारदात , गल्ला व्यापारी से 40 हजार की ठगी की, ठगी कर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार, सिपाही बनकर बोला- ‘सरसों बेचनी है, थाने चलो’, थाने के नाम पर विश्वास दिलाकर झांसे में लिया, थाने ले जाकर दिया धोखा और हड़प ली रकम,व्यापारी ने पुलिस से कार्रवाई की लगाई गुहार,गिलौला थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, जीएसटी बचत महोत्सव शुरू- अश्विनी , जरूरत का हर सामान सस्ता- अश्विनी, यूपीए के समय टैक्स टेरर था- अश्विनी,जूते-चप्पल पर जीएसटी घटकर 5% हुई, लोगों में खुशी की लहर- अश्विनी वैष्णव, मिडिल क्लास के बजट में बचत हुई- वैष्णव,पूरे देश के लिए ये अवसर है- वैष्णव , बचत का अच्छा प्रभाव आया है- अश्विनी, विपक्ष के साथी इससे खुश नहीं है.
➡जालौन – ग्रामीणों, छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी दी, CO, प्रभारी निरीक्षक, महिला सिपाहियों ने किया जागरूक, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी, महिला सशक्तिकरण व साइबर हेल्पलाइन नंबर बताए, कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी में आयोजन
➡रायबरेली- सभापति की विकास भवन सभागार में बैठक, मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति, मछली पालकों की समस्याओं को सुना, कहा- पालकों की समस्याओं को देखा जा रहा
‘बन्द हो रही सोसायटी की शिकायतें भी आई’
➡उन्नाव- लापता मासूम का शव तालाब में मिला, दादा के घर से निकला था मासूम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद की घटना
➡वाराणसी – फ्लाइट का कॉकपिट खोलने की कोशिश , बेंगलुरु से वाराणसी आ रहा था विमान , हाईजैक के डर से कैप्टन ने नहीं खोला, कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी, एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1086 में घटना, एयरपोर्ट पर CISF ने 8 को हिरासत में लिया, सभी से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है, यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया- CISF, वाराणसी की फूलपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की
➡बांदा- महिला को ससुर और पति ने पीटा, कोर्ट की तारीख कर वापस लौट रही थी, महिला का मारपीट और अभद्रता का आरोप, दहेज़, घरेलू हिंसा का मामला कोर्ट में लंबित, मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल , महिला ने SP आफिस में लगाई न्याय की गुहार, एसपी ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन, कोतवाली नगर के जामा मस्जिद की घटना
➡बांदा- कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, बांदा विकास प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए, जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
➡कानपुर देहात- ग्राम पंचायत बिगही में भ्रष्टाचार का मामला, 1.94 लाख की धनराशि के दुरुपयोग का खुलासा, मामले में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति, जिला पंचायत राज अधिकारी ने लिया संज्ञान, गंभीर अनियमितता मानते हुए कार्रवाई की सिफारिश , रिपोर्ट जिलाधिकारी कानपुर देहात को प्रेषित हुई
————————————————————————————