आज की बड़ी खबरें……………….*
***************************
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सीएम योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर दौरा आज,767 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण,1500 युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित करेंगे,मत्स्य आहार प्लांट के स्थापना के लिए देंगे अनुदान,127 परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे,4 विधानसभा क्षेत्र में 76 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
➡लखनऊ-युवक अभय ने गोली मारकर की आत्महत्या,पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी,काफी दिनों से बीमार चल रहा था मृतक युवक,
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला,मौके पर एसीपी अलीगंज के साथ फोरेंसिक टीम मौजूद,असलहे को कब्जे में लेकर शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बाल निकुंज स्कूल के पास का मामला.
➡कानपुर- रईसज़ादे कार सवारों का दिखा एक बार फिर कहर,ओवर स्पीड की वजह से कार पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी,ओवर स्पीड कार चला रहे रईसजादो से नहीं सम्भली कार,जनपद के पुराने गोविंद पुरी पुल का है पूरा मामला.
➡मुरादाबाद- युवक की हत्या कर खेत में दबाया गया शव,शव को दबाने से पहले चेहरे को जलाया गया,दुर्गंध आने पर लोगों ने दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर की घटना.
➡ जालौन-युवकों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट,मारपीट में युवकों ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत,सरेराह हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल,दो गुटों में हुई मारपीट का वीडियो आया सामने,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड इंद्रानगर का मामला.
➡महराजगंज-नशे में धुत कार चालक ने बाइक में मारी टक्कर,भीड़ ने कार चालक व उसके साथी को घेरा,भीड़ देखकर घबराए आरोपियों ने निकाला असलहा,
पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में लिया,घायल बाइक सवार युवक को भेजा गया अस्पताल,सदर कोतवाली स्थित नगर चौराहे का मामला.
➡एटा-दुकान के विद्युत मीटर में लगी भीषण आग,आग लगने से बाजार में मची अफरा तफरी,समय रहते दुकानदार और लोगों ने पाया काबू,
एटा-कोतवाली नगर क्षेत्र के बाबूगंज बाजार की घटना.
➡बदायूं- तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा,हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल,डॉक्टर ने दो युवकों को किया मृत घोषित,घायल युवक गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर,हादसे के बाद रोडवेज बस को पुलिस ने लिया कब्जे में,
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,वजीरगंज थाना क्षेत्र के वनकोटा के पास का मामला.
➡संतकबीरनगर-तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा,हादसे में युवक घायल, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती,हादसे के बाद कार सवार मौके से हुआ फरार,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,कोतवाली खलीलाबाद के मीट मंडी रोड की घटना.
➡आगरा- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,बदमाश के लगी गोली,अस्पताल में भर्ती,पांच घंटे में पुलिस ने किया सिकंदरा लूट का खुलासा,
तमंचे के बल पर हुई लूट में महिला हुई थी घायल,बदमाश आकाश ने बंधक बनाकर की थी लूटपाट,लूटी हुई ज्वेलरी,नकदी, तमंचा, कारतूस बरामद,
सिकंदरा पुलिस से हुई है बदमाश की मुठभेड़.
➡उन्नाव-बाढ़ का पानी बना मुसीबत, एक और व्यक्ति डूबा,खेत से सब्जी तोड़ने के लिए निकला था बुजुर्ग,शाम तक वापस घर न लौटने पर परिजनों ने खोजा,
खोजबीन के दौरान पानी पर उतारता मिला बुजुर्ग का चप्पल,डूबने की आशंका के चलते ग्रामीणों ने ढूंढना शुरू किया,पुलिस गोताखोर टीम सर्च अभियान में जुटी
कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के रामपुर गांव के पास का मामला.
➡बहराइच-जनपद में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ,CCTV में तेंदुए को देखे जाने से मचा हड़कंप,तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो हुआ वायरल,
खैरीघाट के राजापुर कला गांव में देखा गया तेंदुआ.
➡उन्नाव-पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश हुआ ढ़ेर,सुल्तानपुर डकैती का आरोपी मुठभेड़ में ढेर हुआ,एसटीएफ लखनऊ और उन्नाव पुलिस के साथ मुठभेड़,
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के सिर में लगी गोली,अभियुक्त को जिला अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस,डॉक्टर ने बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित किया,
अमेठी जनपद के जनापुर का रहने वाला है बदमाश,पुलिस ने बदमाश के शव को मोर्चरी में रखवाया,जिले के अचलगंज थाना के बेथर में हुई मुठभेड़.
➡रायबरेली-साइकिल चोरी करते हुए चोर तीसरी आंख में हुआ कैद,पैसे निकालने गई लड़की की चोर ने साइकिल चोरी की,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की काली करतूत,सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोर की तलाश में जुटी पुलिस,बछरावां थाना क्षेत्र के छोटकवा खेड़ा गांव की घटना.
➡रायबरेली-पुरानी रंजिश में घर में घुसकर दबंगों ने मचाया उत्पात,घर में अकेली महिला की जमकर की पिटाई की,लाठी डंडो से महिला को बेराहमी से पीटा, हालक गंभीर,अस्पताल में चल रहा घायल महिला का इलाज,शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मशापुर मजरे ढेकवा गांव की घटना.
➡अमेठी-पुलिस मुठभेड़ में आरोपी राजा हुआ घायल,बदमाश के बायें पैर में लगी है गोली,हत्या के मामले में वांछित था अभियुक्त राजा,
चेकिंग के दौरान घेराबंदी करते समय हुई मुठभेड़,एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ,घायल को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी फुरसतगंज,
नसीराबाद रोड पर लोहिया पुल के पास से पकड़ा गया.
➡गाजियाबाद-15 चौकी प्रभारियों समेत 19 दारोगाओं के हुए तबादले,कमिश्नरेट के ग्रामीण ज़ोन के डीसीपी ने किए तबादले.
➡नोएडा-सोसायटी में सीनियर सिटीज़न के बीच जमकर मारपीट,मामूली कहसुनी के बाद शुरू हुई आपस में मारपीट,महिलाओं का गुट भी आपस में भिड़ा,
सेक्टर फ़ेज 3 थाने के पैन ओसीस सोसायटी का मामला.
➡ दिल्ली-तिरुपति में विहिप की मार्गदर्शक मंडल की बैठक आज,विहिप में केंद्रीय नेताओं के समेत साधु संत होंगे शामिल,तिरुपति प्रसाद विवाद के साथ अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा.
——————————————————————————