आज दिनांक-22-8-2025 को राम वैलफेयर ट्रस्ट की एक बैठक डा ०-दिनेशकुमार शर्मा के आवास स्थित गांव जलालपुर मे आयोजित की गई इस खवर को पूरी पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करे-डा०-दिनेशकुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐

हाथरस-आज दिनांक-22-8-2025 को रामवेलफेयर ट्रस्ट (रजि०)की एक आवश्यक बैठक डा०-दिनेश कुमार शर्मा निवासी गांव जलालपुर के आवास पर भारतीय मानवाधिकार मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सतेन्द्रचौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई  ।

उक्त बैठक मै भारतीय मानवाधिकार मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा डा०-दिनेशकुमारशर्मा को भारतीय मानवाधिकार मजदूर परिषद अलीगढ़ मण्डल का उपाध्यक्ष तथा सुनीता सिंह सैगर को भारतीय मानवाधिकार मजदूरपरिषद महिला प्रकोष्ठ का मण्डलअध्यक्ष अलीगढ़ मण्डल मनोनीत किया गया है । भारतीय मानवाधिकार मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा आज उक्त बैठक मे आईकार्ड व मनोनीतपत्र प्रदान किए गए तथा इन्हें अपने कार्यक्षेत्र मे अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त बैठक मे भारतीय मानवाधिकार मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्रचोधरी व राम वैलफेयर ट्रस्ट(रजि०)के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा०-राजेशकुमार व डा०-सचेन्द्र कुमार सिंह.धर्मवीरसिंह. महीपाल सिंह.अजनेश कुमार अग्निहोत्री के अलावा देवेश.करन.उमेश.सुनील. जयसिंह.राजकुमार.किशन सिंह.उमाशंकर दीक्षित.तथा महिलाओं मे रानी.अँजली.पुष्पा,नेत्रवती,सरिता.गीता.कुसुमलता हरदेवी इत्यादि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *