आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-सपा से निष्कासन पर बोले राकेश प्रताप सिंह, राम और राष्ट्र का विरोध ठीक नहीं- राकेश, मैं हमेशा राम और राष्ट्र के साथ हूं – राकेश, मैं सपा की कार्रवाई का स्वागत करता हूं- राकेश, मैं पार्टी से निकाला गया, मैं खुश हूं – राकेश, सपा में धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़- राकेश, मैं कभी सपा के साथ काम नहीं करूंगा- राकेश, मैं हमेशा सनातन, सनातनियों के साथ हूं- राकेश

➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ में बड़ा रेल हादसा टला, हमसफर एक्सप्रेस से लोहे की होर्डिंग टकराई, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, मल्हौर स्टेशन के पास होर्डिंग ट्रेन से टकराई, रविवार सुबह की घटना बताई जा रही है

➡लखनऊ-RTE के तहत दाखिला न देने वाले स्कूलों को नोटिस, विभाग ने निजी स्कूलों को भेजा नोटिस, एडमिशन न देने पर रद्द की जाएगी NOC, 3000 से अधिक बच्चे एडमिशन का कर रहे इंतजार, RTE के तहत 25% सीटों पर देना होता है एडमिशन

➡लखनऊ-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने की कार्रवाई, उर्वरक आपूर्ति में अनियमितता पर एक्शन, 2 प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित, एक को नोटिस, इटौजा, बीकेटी, गोसाईगंज की दुकानों पर कार्रवाई, लापरवाही,कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं-

➡लखनऊ-साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के दावे खोखले, सिटी स्टेशन रोड पर मूंगफली मंडी के पास जलभराव, सीवर ओवरफ्लो होने से सड़क पर भर रहा है पानी, नाले में कचरा, सीवर का पानी रोड पर बह रहा

➡श्रावस्ती -इकौना में अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन, दर्जनों मकानों पर कल चल सकता बुलडोज़र, सरकारी जमीन अतिक्रमण को हटाने के लिए तैयारी, बेचूबाबा, इकौना में चिन्हित किए दर्जनों अवैध निर्माण, आज कराई मुनादी, कल दोपहर तक का अल्टीमेटम, अतिक्रमण न हटाने पर नगर पंचायत चलाएगा बुलडोज़र, कई लोगों ने खुद हटाना शुरू किया सामान

➡ग्रेटर नोएडा -27वी मंजिल से गिरकर दो कारीगरों की मौत, UPVC ग्लास लगाते समय बड़ा हादसा, सेफ्टी उपकरण ना होने से दोनों मजदूर नीचे गिरे, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, परिजन मुआवज़ा देने की कर रहे मांग, दनकौर स्थित एफ एंप्रिरियर होम सोसायटी की घटना

➡मिर्जापुर-अदवा बांध के पिचिंग कार्य में भ्रष्टाचार, 3.50 करोड़ की लागत से बांध में पिचिंग कार्य, पिचिंग कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया, ढाई किमी पत्थर का डिवाइडर हुआ खराब, मिट्टी के ऊपर पत्थर का डिवाइडर बनाया, प्रताप कंट्रक्शन के घटिया काम पर कार्रवाई नहीं

➡मेरठ -मजदूर के नाम 68 लाख का आयकर नोटिस, कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, नोटिस वापिस ना करने पर अज्ञात पर केस दर्ज, आसिफ के पैनकार्ड से सिद्धि नाम की कंपनी, 2023 में पहला नोटिस, फिर आया दूसरा नोटिस, मामला निस्तारण की गुहार, चुप बैठे रहे अफसऱ, कोर्ट के आदेश पर साइबर थाने में दर्ज हुआ केस

➡गुजरात-विसावदर विधानसभा उपचुनाव में AAP को बढ़त, AAP के गोपाल इटालिया को 13वें राउंड में बढ़त, गोपाल इटालिया को 47044 मत मिले, बीजेपी उम्मीदवार को 37417 मत मिले, विसावदर में आप उम्मीदवार 9627 वोट से आगे

➡बाराबंकी-युवक ने अपने पिता पर डाला खौलता पानी, मेंथा टंकी से निकला गर्म पानी डालकर किया जख्मी, माता पिता के शादी तय करने से नाराज था युवक, युवक राहुल ने पिता रामनाथ पर गर्म पानी डाला, झूलसे पिता को लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी, टिकैतनगर के गांव जमीना की घटना

➡देहरादून-उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर लगी रोक, नैनीताल हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाई, हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाई, आरक्षण पर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था, आरक्षण प्रक्रिया पर सरकार जवाब न दे सकी, आगे न हो चुनाव की कोई प्रक्रिया, आरक्षण पर स्थिति साफ ना होने की वजह से रोक

➡मैनपुरी -100 से ज़्यादा अवैध एक्सरे सेंटर चल रहे, रिकॉर्ड में सिर्फ 3 सेंटर पंजीकृत, बाकी ग़ैरकानूनी, CMO ऑफिस, जिला अस्पताल के पास भीअवैध सेंटर, हाईस्कूल फेल लोग बना रहे हैं एक्सरे रिपोर्ट, एक्सरे के नाम पर 300 से 700 रुपये तक वसूली, प्राइवेट सेंटर जा रहे मरीज़, सरकारी सेंटरों पर फिल्में नहीं, एक्सरे सेंटर पर सादे कागज पर दी जा रही रिपोर्ट

➡देवरिया-नगर पंचायत गौरी बाजार के विकास की खुली पोल, बारिश से हाईवे पर भरा पानी,नालियां हुई चोक, जल निकासी न होने से मोहल्लों में भरा पानी, राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानियां , कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, देवरिया-गोरखपुर, हटा-रुद्रपुर मार्ग का मामला

➡वाराणसी-हरहुआ पुलिस चौकी के SI, सिपाही पर कार्रवाई, अधिवक्ता से अभद्रता मामले में लाइन हाजिर, अमर चंद्र शुक्ला, सिपाही उपेंद्र कुमार पर कार्रवाई, अधिवक्ता अलीम ने लगाया था अभद्रता का आरोप, घटना पर अधिकारियों ने दिए थे जांच के आदेश, दोषी पाए जाने पर दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

➡इस्लामाबाद-ट्रंप के नोबेल नॉमिनेशन पर पाकिस्तान भड़का, ट्रंप के नोबेल शांति पुरस्कार नामांकन पर विवाद, जनरल असीम मुनीर और ट्रंप मीटिंग की आलोचना , पूर्व राजदूत मलीहा लोधी का बयान, ‘नोबेल के नाम पर बम बरसाने वाले माफी मांगे’

➡तेहरान-इजराइल का ईरान पर बड़ा हमला, ईरान के 6 मिलिट्री एयरबेस तबाह, ड्रोन विमानों से इजरायल ने हमला किया, 15 फाइटर जेट और एक हेलिकॉप्टर तबाह जिनमें F-14, F-5 और AH-1 शामिल है
————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *