आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें

आज दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – लखनऊ सुपर जाइंट्स ने किया बड़ा बदलाव, IPL में अपने पहले मैच से बड़ा बदलाव किया, LSG ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया, गेंदबाज मोहसिन खान चोट लगने से बाहर हुए, शार्दुल ठाकुर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है

➡लखनऊ – पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, राम जी सुमन ने सही बात कही है- स्वामी, बाबर के साथ राणा सांगा की भी बात हो-स्वामी, औरंगजेब के साथ गोडसे की भी बात हो-स्वामी, मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा ऐसे बयान देती है-स्वामी , हम मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन करते हैं-स्वामी , सिर्फ 2 जाति के लोग सरकार में सुरक्षित है-स्वामी

➡मेरठ- मेरठ का बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड मामला, ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी के खिलाफ जांच शुरू , साहिल के घर में कल कराई थी “कुछ कैमरों” की एंट्री, पुलिस जांच में शामिल साहिल के घर गए थे “कुछ कैमरे”, इसी घर में रात भर लाश के टुकड़ों संग सोए थे आरोपी, बैग में सौरभ का सिर, दोनों हाथ लेकर आए थे आरोपी, SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शुरू कराई है जांच, लखनऊ कनेक्शन से “कुछ कैमरों” को दी गई थी एंट्री, साहिल के घर के पास अब पुलिस ने शुरू की है जांच, मोहल्ले में CCTV कैमरे खंगाल रही है थाना पुलिस, 19 मार्च को खुलासे के वक्त भी खुला था साहिल का घर, पुलिस ने ताले लगाने के बाद “कैमरों” के लिए खोला था घर

➡मेरठ – मेरठ का खौफनाक सौरभ कुमार हत्याकांड, कसोल के होटल में रुके थे हत्यारे मुस्कान,साहिल, खुद को पति-पत्नी बताकर रुके थे मुस्कान, साहिल, होटल के कमरे से बाहर ही नहीं निकलते थे दोनों, होटल के कमरे में ही खाना खाते थे मुस्कान, साहिल, 10 मार्च से 16 मार्च तक होटल में रुके दोनों हत्यारे,. होटल के स्टाफ अमन कुमार ने बताया दोनों का व्यवहार, होटल में सिर्फ साहिल ने जमा करी थी आईडी- स्टाफ, ‘मुस्कान ने होटल में आईडी देने में की थी नाकानी’,कत्ल के बाद शिमला,मनाली और कसोल घूमें थे दोनों, सबूत जुटाने के लिए हिमाचल प्रदेश गई है मेरठ पुलिस, जहां-जहां मुस्कान,साहिल गए वहां तहकीकात कर रही पुलिस, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुई थी खौफनाक वारदात

➡मेरठ – सौरभ कुमार हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, करीब 1 घंटे तक हुआ था सौरभ कुमार का पोस्टमार्टम, बेरहमों ने दिल पर तीन वार किए, फिर गर्दन काटी, फिर बेरहम हत्यारों ने आखिर में दोनों हथेली काट दी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का भी दिल दहल गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई जगह वार के खुलासे, बेहोश करने के बाद की गई थी सौरभ कुमार की हत्या, पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर किया था कत्ल, ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुआ था खौफनाक हत्याकांड

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से मिली राहत, बुलंदशहर,मथुरा,हाथरस,इटावा में बारिश का अलर्ट, अलीगढ़,कासगंज,बदायूं,मैनपुरी,फिरोजाबाद,कन्नौज, फर्रुखाबाद,औरैया, हरदोई में बारिश का अलर्ट, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, शनिवार को भी 10 जिलों में बारिश,ओले गिरे

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, भाजपा में आखिर चल क्या रहा है?- अखिलेश, ‘भाजपा क्या करेगी इसकी चिंता हम नहीं कर रहे’, ‘BJP की नाकामी जनता तक पहुंचाने के लिए तैयारी कर रहे’, कोई जिला बचा नहीं जहां से लूट की खबर नहीं आई- अखिलेश, विवादित जमानों पर कब्जा कर लिया गया है- अखिलेश, अयोध्या में भाजपा नेताओं ने जमीनें कब्जाई- अखिलेश, ‘अयोध्या की महिला लखनऊ आई यहां उसकी हत्या कर दी’, अधिकारी, कर्मचारी सब लूट में लगे हैं- अखिलेश यादव, ‘गाजियाबाद में उन्हीं का विधायक क्या आरोप लगा रहा’, सोचिए आप ये हालत है उत्तर प्रदेश की- अखिलेश यादव, ‘अयोध्या में SDM शिवम पर पैसे का दबाव बना रहा था’, ‘एसडीएम ने इतना परेशान किया कि बाल तक कटवा दिए’, उस युवक की जान तक चली गई है- अखिलेश यादव, ‘गाजियाबाद में विधायक के कपड़े फाड़ दिए पुलिस ने’

➡दिल्ली – गुजरात उपचुनाव के लिए आप प्रत्याशी का ऐलान ,गोपाल इटालिया को ‘आप’ ने अपना प्रत्याशी बनाया

➡दिल्ली – केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान, 1 अप्रैल से देश में नई टोल कलेक्शन प्रणाली लागू, 1 अप्रैल से देश में लागू होगी नई टोल नीति- गडकरी, नई टोल नीति से जनता संतुष्ट होगी-नितिन गडकरी, टोल को लेकर अब नहीं उठेंगे सवाल-नितिन गडकरी, संसद सत्र के कारण विस्तृत जानकारी से इनकार किया

➡लखनऊ – सीएम योगी करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा, आगामी त्योहारों को देखते हुए करेंगे समीक्षा , प्रमुख सचिव गृह,प्रमुख सचिव CM भी होंगे शामिल, DGP प्रशांत कुमार,ADG एलओ अमिताभ यश रहेंगे मौजूद, प्रदेश भर के पुलिस अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे , 75 जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नर भी जुड़ेंगे, ADG,IG और DIG भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे, प्रदेश भर के जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे, शाम 7 बजे 5 केडी सीएम आवास पर होगी समीक्षा

➡कानपुर – CM योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो स्टेशन किया निरीक्षण, चुन्नीगंज अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण, अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगा मेट्रो का दूसरा चरण , चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक दूसरा चरण होगा शुरू , CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग देखी व्यवस्था

➡कन्नौज – 3 बच्चों की विधवा मां को शादी का झांसा दिया, विधवा महिला को झांसा देकर किया यौन शोषण, एक साल तक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकरा, घर पहुंचकर शादी की बात कहने पर घर से भगाया, परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज कर भगाया, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगायी न्याय की गुहार, CM दरबार से चिट्ठी आने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, रेप, धमकी देकर अपमानित करने का मुकदमा दर्ज, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला

➡अयोध्या – CM योगी आदित्यनाथ ने अयोध्यावासियों को दी सौगात, अयोध्यावाले भी ले सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय, IPL मैच का आनंद, डाभासेमर में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम 80% बनकर हुआ तैयार, जल्द ही अयोध्या में भी होंगे स्टार खिलाड़ियों के दीदार, स्टेडियम 2 महीने में खेल विभाग को होगा स्थानांतरित, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, हॉकी, वालीबॉल मैच होंगे आयोजित, डाभासेमर स्टेडियम में होंगी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं

➡रायबरेली – भारी वाहनों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डम्पर को रोककर ग्रामीणों ने की नारेबाजी, शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान- ग्रामीण, ‘अक्सर भारी वाहनों के आवागमन से होते हैं हादसे’, भदोखर थाना क्षेत्र दरियापुर से एम्स लिंक मार्ग का मामला

➡भदोही – कथित भाजपा नेता के दबंगई का वीडियो वायरल, महिलाओं से छेड़छाड़, बदसलूकी का वीडियो वायरल, जिला पंचायत सदस्य वार्ड 11 मुनेश्वर गुप्ता का वीडियो, विवादों से मुनेश्वर का अक्सर पुराना नाता रहा है

➡बुलंदशहर – 80 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की मासूम से रेप किया, छत पर खेलते समय दलित मासूम से किया दुष्कर्म, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा, पीड़ित बच्ची का पड़ोसी बताया जा रहा है आरोपी बुजुर्ग, पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, नरसैना थाना क्षेत्र बुगरासी चौकी क्षेत्र के एक गांव की घटना

➡अमेठी – अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का मनाया गया जन्मदिन, भाजपा सह मीडिया प्रभारी अरूण मिश्रा ने मनाया जन्मदिन, ग्रामीणों क्षेत्रों में छोटे छोटे बच्चों के साथ मनाया गया जन्मदिन, सैकड़ों बच्चों को मिष्ठान वितरण कर भेंट किया शिक्षण समाग्री, मुसाफिरखाना के रंजीतपुर में मनाया स्मृति ईरानी का जन्मदिन

➡महोबा – सब्जी मंडी के पीछे झाड़ियों में लगी आग, आग की चपेट में आने से तीन दुकानें जली, मंडी के पीछे पान बरेजा की ओर बढ़ रही थी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू, कूड़ा जलाना बताया जा रहा आग लगने का कारण, सदर कोतवाली क्षेत्र के झलकारी तिराहा की घटना

➡सहारनपुर – BJP नेता द्वारा परिवार को गोली मारने का मामला, तीनों मृतक बच्चों के आज हो रहे हैं पोस्टमार्टम , डॉ. के पैनल की निगरानी में किए जाएंगे पोस्टमार्टम , तीनों के पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी , हैवान बने योगेश ने पत्नी, 3 बच्चों को मारी थी गोली, तीनों मासूम बच्चों की मौके पर ही हो गयी थी मौत , मरने वालों में दो बेटे और एक मासूम बेटी है शामिल , लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर मारी थी गोलियां , BJP नेता को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था , अवैध संबंधों के शक में घटना को दिया था अंजाम , पत्नी नेहा गंभीर हालत में चंडीगढ़ PGI के लिए रेफर, थाना गंगोह के गांव सांगाठेडा में हुई थी खौफनाक घटना

➡झांसी – झांसी में बेकाबू कार ने बुजुर्ग को उछालकर मारा, मौत का LIVE सीसीटीवी फुटेज का VIDEO वायरल, बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की पॉल कॉलोनी

➡अम्बेडकरनगर – सड़क के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, मिट्टी के ऊपर गिट्टी डालकर बनाई जा रही सड़क , गिट्टी में डामर की मात्रा कम होने से उखड़ रही सड़क , ग्रामीणों ने घटिया सड़क का वीडियो बनाकर वायरल किया , ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, महारुआ थाना क्षेत्रके जैतूपुर से अभ्याचनपुर तक बन रही सड़क

➡मेरठ – मेरठ का खौफनाक सौरभ कुमार हत्याकांड, जेल में बंद मुस्कान की जेल अधीक्षक से गुहार , ‘परिवार नाराज है, सरकारी वकील दिलाया जाए’ , अपना केस लड़ने के लिए कोर्ट से मांगा सरकारी वकील , मुस्कान ने जेल अधीक्षक से की है लिखित प्रार्थना, साहिल ने सरकारी वकील पर अभी निर्णय नहीं लिया , चिकित्सा परीक्षण में दोनों नशे के आदी मिले हैं , दोनों आरोपियों का डॉक्टर ने शुरू किया है इलाज, जेल अधीक्षक डॉक्टर की देख-रेख में चल रहा इलाज, मुस्कान और साहिल की जेल में काउंसलिंग भी जारी है, योगा, प्रार्थना जैसी एक्टिविटीज में दोनों शामिल किए गए

➡आगरा – आगरा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 45वें अखिल भारतीय रबी तेल तिलहन सेमिनार में पहुंचे , भाजपाइयों ने किया स्वागत, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग, 45वें दो दिवसीय सेमिनार का शनिवार को हुआ था शुभारंभ, सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात भी करेंगे ओम बिड़ला, 1200 से अधिक व्यापारी, उद्योगपतियों को करेंगे संबोधित , नेशनल चैंबर के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे ओम बिड़ला, कार्यक्रम में ओम बिड़ला संग प्रो.एसपी सिंह बघेल भी पहुंचे, कार्यक्रम में व्यापारी और उद्योगपति रखेंगे अपनी समस्याएं, तेल मिलर उत्पादन में मिलावट, गुणवत्ता को लेकर होगा मंथन

➡आगरा – प्रॉपर्टी डीलर के घर पर किया पथराव, फायरिंग, पथराव, फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल, घर के बाहर खड़े दबंग कर रहे पथराव, फायरिंग, अंदर से पीड़ितों ने वीडियो बनाकर किए वायरल , पुरानी रंजिश में पथराव, फायरिंग करने का आरोप , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस , पीड़ित की तहरीर पर नामजद केस दर्ज, जांच शुरू , थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

➡दिल्ली – डियर पार्क में युवक-युवती के शव लटके मिले, शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड बता रही, सुरक्षा गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया, दोनों शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी,साउथ वेस्ट दिल्ली के डियर पार्क का मामला

➡दिल्ली – विहिप का डेलीगेशन सफदरजंग मकबरे जाएगा, सफदरगंज और हुमायूं के मकबरे का करेंगे दौरा, दोपहर 12 बजे विहिप का डेलीगेशन करेगा दौरा

➡दिल्ली – बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की 26 को बैठक, 26 मार्च को बिहार चुनाव को लेकर अहम बैठक , दिल्ली में संजय जायसवाल के आवास पर बैठक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हो सकते हैं शामिल, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े बैठक में शामिल होंगे, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे

—————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *