आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे माँ का दिल इस लेख को पूरा पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐

*💐आज की कहानी💐*

,💐*एक माँ का दिल💐*******************
एक बेरोजगार बेटे की माँ ,उसकी जेब रोज टटोलती थी । बेटा , चोरी से कभी कभी देख लेता और सोचता काश नौकरी मिल जाती और मैं अपनी माँ की पैसो की प्यास बुझा पता।
https://chat.whatsapp.com/BEvdz9lSuwPHC8WWqQQZ3E?mode=ac_t
पर माँ तो जेब में सल्फास की गोलियाँ ढूँढती थी ,कहीं बेटा तंग हो कर खा न ले। बेटा सोचता था बेरोजगार होना भी एक अभिशाप है। शायद दुनिया में नौकरी न करना भी सब से बड़ा पाप है।

माँ की भावनाओं को वो न समझ पाया और एक दिन बेरोजगारी से तंग होकर सल्फास की गोली ले आया। उसने सोचा कि माँ रोज जेब टटोलती है ,पैसा नहीं पाती है और शर्म से कुछ नहीं बोलती है।

शाम को बेटे ने जैसे ही गोली को होठों से लगाया तो माँ का दिल बड़े जोर से धड़का। माँ का दिल जल उठा और ऊबाल खाया । माँ दौड़ी-दौडी गई बेटे के पास और बोली-
क्या हुआ बेटा क्यों उदास है,
तू आज बहुत दुखी है,मुझे ये अहसास है। मेरा सब कुछ तू ही है
बेटा ये याद रखना तू मेरा अनमोल धन है तेरा कोई मोल नहीं
इस दुनिया में तेरे से बढ़ कर
मेरे लिए कुछ और नहीं

माँ रो कर बोली जिस दिन तुम हमसे रिश्ता तोड़ दोगे उस दिन हम भी दुनिया छोड़ देगे।

बेटा भी इतने पर रो पड़ा और बोला माँ आप मुझे इतना प्यार करती हो तो सच बोलना आप मेरे जेब में क्या देखती थी।
माँ और जोर से रो पड़ी बोली बेरोजगारी क्या है, ये बेटा मैं जानती हूँ, तेरी रग-रग को पहचानती हूँ । कहीं नादानी में कुछ कर न ले ,कहीं खा कर कुछ गोलियाँ अपनी जान ना देना दे तेरे जेब में मै रोज उन गोलियों को ढूढ़ती थी।

बेटा और जोर से रो पड़ा।
माँ बोली आज तेरी जेब देखना भूल गई। बेटा मेरा दिल अभी बहुत जोर से भपका इस लिए तेरे पास आई हूँ और जेब की तरफ जैसे ही माँ ने हाथ बढाया बेटा रोते हुए बोला माँ तू जो ढूढ़ रही है यहाँ है मेरे मुठी में।

आज जो थोडा सा देर कर देती तो मुझे शायद नहीं पाती। मैं भी कितना पागल हूँ मै सोचता था माँ जेब में पैसे देखती है और वो ख़ुशी मै आप को 1 महीना हो गया नहीं दे पाया इस लिए माँ मैंने ये कदम उठाया।

माँ तो माँ ही होती है। *ये बात याद रखना अगर माँ कुछ गलत भी आप के साथ कर रही है तो उसमे भी आप की भलाई ही होगी । आपकी माँ से ज्यादा आपकी परेशानी कोई और नहीं समझ सकता ।अगर आप के जीवन मे कोई भी परेशानी है तो प्लीज कोई गलत कदम उठाने से पहले माँ को अपनी परेशानी बतायें।*

*यह ग्रुप एक प्रेरणा स्रोत और जिंदगी जीने के नजरिया को जाहिर करता है इस ग्रुप में हर रोज धार्मिक, प्रेरणादायक कहानियां और आत्मविश्वास से जुड़ी गाथा भेजी जाती है कृपया इस ग्रुप को लिंक से जॉइन करें*🚩
*💐आप सभी अपने दोस्तों को जोड़ने के लिए भी इस लिंक को शेयर कर सकते है!!👇
*राम रक्षा स्तोत्र मंत्र*
*राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे । सहस्त्रनाम ततुल्यं रामनाम वरानने ।।*
*सदैव प्रसन्न रहिये!!*
*जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *