आज की कुछ खास खवरे –
➡लखनऊ- लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, डालीबाग स्थित अलाया होम्स अपार्टमेंट को LDA तोड़ेगा, अपार्टमेंट के तीन अवैध तलों को एलडीए तोड़ेगा,शासन ने फ्लैट खरीदार की अपील खारिज की, जिसके बाद एलडीए यह कार्रवाई करेगा, एलडीए बिल्डर को नोटिस जारी करेगा, 15 दिन में अवैध मंजिलों को खाली करना होगा
➡लखनऊ- प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन , बिजली काटौती, निजीकरण विरोध में होगा प्रदर्शन, सभी जिला, तहसील पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा
➡कन्नौज- अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, संदिग्धों की चेकिंग में विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने किया गिरफ्तार
➡अलीगढ़- SSP संजीव सुमन ने आठ थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव,बन्ना देवी थाना इंचार्ज पंकज मिश्रा को सिविल लाइन थाने का बनाया इंचार्ज
➡हापुड़- युवती को सोशल मीडिया पर युवक से हुआ प्यार, 500 किलोमीटर दूर प्यार का इजहार करने आई युवती, पंजाब के चंडीगढ़ से हापुड़ के सिंभावली पहुंची युवती, दूसरे समुदाय के युवक से युवती को हुआ प्यार, सिंभावली पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी सूचना
➡सहारनपुर- श्रावण मास कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने किया निरीक्षण
➡कुशीनगर- , किसानों ने रात में खाद की कालाबाजारी पकड़ी, बोलेरा, टेम्पो से खाद की हो रही थी कालाबाजारी , खाद सहित गाड़ी पकड़कर पुलिस को दो सूचना , खड्डा से महराजगंज जा रही थी खाद की खेप , चोरी से खाद बेच रहे सचिव प्रहलाद फरार- किसान, खड्डा की सहकारी गन्ना विकास समिति का मामला
➡सहारनपुर – मई 2017 में हुई शब्बीरपुर हिंसा मामला शब्बीरपुर हिंसा कांड में आज होगी सुनवाई नगीना सांसद चंद्रशेखर समेत 10 आरोपी सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही शब्बीरपुर में दो जातियों में संघर्ष हुआ था थाना बड़गांव क्षेत्र का था मामला
➡कन्नौज- इंजेक्शन लगने के बाद बिगड़ी हालत, स्टाफ और डॉक्टर ने अस्पताल से भगाया, दूसरे डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत किया घोषित, गुरसहायगंज के तेराजाकेट में अस्पताल की घटना
➡हापुड़- जिले में नए सर्किल रेट लागू होने से पहले रजिस्ट्री कार्यालय में लगी भीड़, पुराने रेटों पर ही रजिस्ट्री कराने वालों का रजिस्ट्री कार्यालय में ताता लगा, प्रशासन ने 1 अगस्त से नए न्यूनतम सर्किल रेट लागू करने की करी है घोषणा, रजिस्ट्री कार्यालय में वेबसाइट की गति धीमी होने से हुई परेशानी
➡लखनऊ- ,गैर विवादित मामलों में 45 दिन में दाखिल खारिज, देरी होने पर डीएम और कमिश्नर होंगे जिम्मेदार, गैर विवादित मामलों में 45 दिन में नामांतरण होगा, विवादित मामलों में 90 दिनों में फैसला देना होगा, दाखिल खारिज मामले में देरी पर हाईकोर्ट नाराज
➡बागपत- तेंदुआ का शव मिलने से हड़कंप, किसानों ने वन विभाग को दी सूचना, बड़ौत वन रेंज ने शव बरामद किया, रमाला थाना क्षेत्र गोपालपुर का मामला
➡मुंबई- अनिल अंबानी और RCom फ्रॉड घोषित, अब होगी CBI जांच, SBI ने RCom को फ्रॉड घोषित किया, SBI ने दर्ज कराई CBI में शिकायत, RCom पर 2,227.64 करोड़ का बकाया कर्ज, 786.52 करोड़ की बैंक गैर-फंडेड गारंटी लंबित, 2016 से डिफॉल्ट में चल रही थी कंपनी
——————————————————————————–