आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-एयर इंडिया ने दिल्ली की 2 उड़ानें 25 दिनों तक रद्द की, लखनऊ से दिल्ली के बीच 2 फ्लाइटें 25 दिन के लिए निरस्त, टिकट बुक करने वालों को रिफंड,बाद में यात्रा करने का विकल्प दिया, फ्लाइटें निरस्त करने की वजह ऑपरेशन कारणों को बताया, अहमदाबाद हादसे के बाद से एयर इंडिया की कई फ्लाइटें निरस्त, लखनऊ से संबंधित 13 से अधिक फ्लाइटें अचानक निरस्त हुई हैं

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान, पंचायत चुनाव समय पर होंगे, पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी की जा रही, ‘वोटर लिस्ट से लेकर परिसीमन का काम किया जा रहा’, हमारा दल पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, पंचायत चुनाव हम लोग अपने दम पर लड़ेंगे, अखिलेश यादव को विकास से कोई मतलब नहीं, ‘सपा सरकार में पिछड़ों,दलितों की तरफ ध्यान नहीं दिया’

➡लखनऊ-शाइन सिटी मामले में एक और चार्जशीट दाखिल होगी, करोड़ की सम्पत्ति कम्पनी की कुर्क कर चुकी है ईडी, शाइन सिटी पर चार्जशीट पहले भी दाखिल हो चुकी है, हड़पी रकम से राशिद के परिजनों के नाम खरीदी गई सम्पत्तियां, निवेशकों के अरबों रुपये लेकर कंपनी फरार है, कंपनी के अफसरों पर एक और चार्जशीट दाखिल होगी, राशिद नसीम के परिवार की बेहद करीबी महिला का नाम, ईडी मामले में अब तक 6 चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है

➡ईरान-ईरान की परमाणु एजेंसी का तीखा हमला, अमेरिका और इज़राइल पर तीखा हमला किया, ‘न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन’, ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने हमलों को “जघन्य आक्रामकता” बताया, ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी IAEA पर भी गंभीर आरोप लगाए , यह हमला उनकी “उपेक्षा और शायद मिलीभगत” के कारण संभव हुआ-ईरान, न्यूक्लियर शहीदों के खून से बनी तकनीक खत्म नहीं की जाएगी-ईरान

➡एटा -अज्ञात कारणों से व्यक्ति ने खुद को गोली मारने मामला, घायल सचिन की इलाज के दौरान हुई मौत, आगरा SN मेडिकल कॉलेज में हुई व्यक्ति की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया था अस्पातल में भर्ती, सचिन को जाना था दिल्ली उससे पूर्व मारी खुद को गोली, सकीट क्षेत्र के गांव कुंवारी बड़ी चिलमापुर का मामला

➡लखनऊ -अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विवेचना शुरू करने की मांगी अनुमति, SIT ने गृह विभाग को भेजा पत्र, बयान में आया था अभिषेक का नाम, सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी से कमीशन मांगने का मामला, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे निलंबित IAS अधिकारी की मुश्किलें बढ़ रही, एसआइटी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी, अभिषेक प्रकाश के खिलाफ जांच शुरू किए जाने की अनुमति मांगी

➡लखनऊ-यूएफएचएल के संचालक अनिल मिठास पर ठगी का आरोप, बिल्डर अनिल मिठास ने कई शहरों में संपत्तियां खरीदी थी, इन संपत्तियों में निवेशकों की रकम डायवर्ट की गई थी, संपत्तियां दिल्ली, नोएडा, मेरठ समेत अन्य शहरों में स्थित , ईडी ने 25.94 करोड़ रुपये की 12 संपत्तियां जब्त की थी, ईडी को अनिल मिठास की कुछ और संपत्तियों का पता चला, इन संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

➡बिहार-बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला आया, सचिन दूबे ने अपनी ही चाची से विवाह कर लिया, भतीजे ने चाची आयुषी कुमारी से विवाह कर लिया, आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी, आयुषी कुमारी की पहली शादी से एक संतान भी है, भतीजे सचिन से गांव के ही मंदिर में शादी की, चाची ने लवर भतीजे संग मंदिर में लिए फेरे

➡देवरिया-रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भटनी थाना क्षेत्र के सिसवा के पास की घटना

➡दिल्ली-पहलगाम हमले में NIA को बड़ी कामयाबी, आतंकियों के 2 पनहगार गिरफ्तार किए गए, दोनों ने लश्कर आतंकियों को पनाह दिया था, दोनों ने पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह दिया था, परवेज अहमद और बशीर अहमद को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों ने 3 आतंकियों के बारे में जानकारी दी

➡बुलंदशहर-रोड किनारे खड़ी कार में दूसरी कार ने मारी टक्कर, रोड पर जा रही महिलाएं बाल बाल बची, पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, एक्सीडेंट कर युवक मौके से हुआ फरार, बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला

➡शामली-प्रशासनिक जांच में जलभराव,बिजली की मिली समस्याएं, डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट निरीक्षण करने पहुंचे

➡बनत में प्रधानमंत्री शहरी आवासों में निरीक्षण करने पहुंचे हामिद हुसैन, डूडा की इंजीनियरों की टीम सर्वे के बाद स्टीमेट सौंपेंगी, टीम सर्वे के बाद स्टीमेट बनाकर डीएम को सौंपेंगी

➡हमीरपुर-MLA मनोज प्रजापति ने SDO को लगाई फटकार, बरसते पानी के बीच SDO मो. शहजाद खान को लगाई फटकार, विधायक मनोज प्रजापति ने SDO मो. शहजाद खान से कहा, यहां का अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहा है- विधायक, लगातार पावर कट से लोग परेशान है- विधायक, जनता की शिकायत पर पावर स्टेशन पर पहुंचे थे MLA, 2 हफ्ते से लगातार पावर कट के चलते जनता है परेशान, बारिश के चलते सुमेरपुर पावर स्टेशन की 33 की लाइन हो जाती ब्रेक डाउन

➡चित्रकूट -PWD द्वारा बनाई गई सड़क में हुआ भ्रष्टाचार, बनाई गई सड़क जगह जगह से उखड़ी, ग्रामीणों ने रोड की गुणवत्ता का बनाया वीडियो, वीडियो में पैर मारने से उखड़ती दिख रही रोड, मऊ अंतर्गत ज़ोरवारा करही संपर्क मार्ग का मामला

➡बाराबंकी -NHAI की बड़ी लापरवाही से हो सकता बड़ा हादसा, अयोध्या हाईवे पर अधूरे पड़े काम से हो रही दुर्घटनाएं, हैदरगढ़ ओवरब्रिज की सर्विस लेन का काम है अधूरा, हैदरगढ़ ओवरब्रिज सर्विस लेन पर आए दिन हो रहे हादसे, हाईवे अथॉरिटी की तरफ से नहीं लगाया गया चेतावनी बोर्ड, रॉन्ग साइड से वाहनों के आने से हो रहे हादसे

➡बागपत-फैक्ट्री पर छापा मारने गई GST की टीम पर हमला, फैक्ट्री मालिक सुनील ने GST टीम पर किया हमला, सिपाही मोहित के साथ मारपीट कर फाड़ी वर्दी, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुआ आरोपी, फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हुआ आरोपी, GST विभाग के अधिकारियों ने कई ट्रक को किया सीज, बिल से अधिक माल भेजकर हो रही थी GST की चोरी, बागपत क्षेत्र के पाली स्थित बतासा बनाने की फैक्ट्री का मामला

➡बागपत -रिवाल्वर के साथ युवक का वीडियो वायरल, युवक ने दोस्त को वीडियो कॉल कर दिखाई पिस्टल , गाना लगाकर युवक ने वीडियो किया वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस, दोघट थाना क्षेत्र के कान्हड़ गांव का मामला

➡रायबरेली-दिव्यांग प्रेमी के साथ रफूचक्कर पत्नी, शादी के 6 साल बाद दिव्यांग प्रेमी के साथ पत्नी फरार, पत्नी की तलाश में दर-दर घूम रहा पति दीपक, मायके, ससुराल के लोग भी नीलम की तलाश में जुटे, वर्ष 2019 में हुआ था दीपक का नीलम से विवाह, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा का मामला

➡केदारनाथ धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह, श्रद्धालु 6KM का अतिरिक्त पैदल मार्ग तय कर रहे, केदारनाथ धाम के लिए अतिरिक्त चलना पड़ रहा, बारिश के कारण मुनकटिया के पास मार्ग बाधित हुआ , अतिरिक्त 6KM का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है, मलबा आने से शटल सेवा का मार्ग अवरुद्ध हो गया था

➡मेरठ -दलितों की गरीब बस्ती में फैला डायरिया,1 मौत, नगर निगम के जहरीले पानी से डायरिया फैला , 50 से ज्यादा लोग 15 दिन में डायरिया से पीड़ित, एक ही गली में बदबूदार पानी फैला रहा बीमारी , नगर निगम अब टैंकरों से सप्लाई कर रहा पीने का पानी, स्वास्थ्य विभाग ने गली के बाहर लगाए हेल्थ कैंप , वाटर सप्लाई के सैंपल जांच के लिए लैबोरेट्री भेजें, शास्त्रीनगर के बौद्ध बिहार वाली गली का मामला

➡लखनऊ-एयर इंडिया ने दिल्ली की 2 उड़ानें 25 दिनों तक रद्द की, लखनऊ से दिल्ली के बीच 2 फ्लाइटें 25 दिन के लिए निरस्त, टिकट बुक करने वालों को रिफंड,बाद में यात्रा करने का विकल्प दिया, फ्लाइटें निरस्त करने की वजह ऑपरेशन कारणों को बताया, अहमदाबाद हादसे के बाद से एयर इंडिया की कई फ्लाइटें निरस्त, लखनऊ से संबंधित 13 से अधिक फ्लाइटें अचानक निरस्त हुई हैं

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान, पंचायत चुनाव समय पर होंगे, पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी की जा रही, ‘वोटर लिस्ट से लेकर परिसीमन का काम किया जा रहा’, हमारा दल पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, पंचायत चुनाव हम लोग अपने दम पर लड़ेंगे, अखिलेश यादव को विकास से कोई मतलब नहीं, ‘सपा सरकार में पिछड़ों,दलितों की तरफ ध्यान नहीं दिया’

➡लखनऊ-शाइन सिटी मामले में एक और चार्जशीट दाखिल होगी, करोड़ की सम्पत्ति कम्पनी की कुर्क कर चुकी है ईडी, शाइन सिटी पर चार्जशीट पहले भी दाखिल हो चुकी है, हड़पी रकम से राशिद के परिजनों के नाम खरीदी गई सम्पत्तियां, निवेशकों के अरबों रुपये लेकर कंपनी फरार है, कंपनी के अफसरों पर एक और चार्जशीट दाखिल होगी, राशिद नसीम के परिवार की बेहद करीबी महिला का नाम, ईडी मामले में अब तक 6 चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है

➡ईरान-ईरान की परमाणु एजेंसी का तीखा हमला, अमेरिका और इज़राइल पर तीखा हमला किया, ‘न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन’, ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने हमलों को “जघन्य आक्रामकता” बताया, ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी IAEA पर भी गंभीर आरोप लगाए , यह हमला उनकी “उपेक्षा और शायद मिलीभगत” के कारण संभव हुआ-ईरान, न्यूक्लियर शहीदों के खून से बनी तकनीक खत्म नहीं की जाएगी-ईरान

➡एटा -अज्ञात कारणों से व्यक्ति ने खुद को गोली मारने मामला, घायल सचिन की इलाज के दौरान हुई मौत, आगरा SN मेडिकल कॉलेज में हुई व्यक्ति की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया था अस्पातल में भर्ती, सचिन को जाना था दिल्ली उससे पूर्व मारी खुद को गोली, सकीट क्षेत्र के गांव कुंवारी बड़ी चिलमापुर का मामला

➡लखनऊ -अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विवेचना शुरू करने की मांगी अनुमति, SIT ने गृह विभाग को भेजा पत्र, बयान में आया था अभिषेक का नाम, सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी से कमीशन मांगने का मामला, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे निलंबित IAS अधिकारी की मुश्किलें बढ़ रही, एसआइटी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी, अभिषेक प्रकाश के खिलाफ जांच शुरू किए जाने की अनुमति मांगी

➡लखनऊ-यूएफएचएल के संचालक अनिल मिठास पर ठगी का आरोप, बिल्डर अनिल मिठास ने कई शहरों में संपत्तियां खरीदी थी, इन संपत्तियों में निवेशकों की रकम डायवर्ट की गई थी, संपत्तियां दिल्ली, नोएडा, मेरठ समेत अन्य शहरों में स्थित , ईडी ने 25.94 करोड़ रुपये की 12 संपत्तियां जब्त की थी, ईडी को अनिल मिठास की कुछ और संपत्तियों का पता चला, इन संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

➡बिहार-बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला आया, सचिन दूबे ने अपनी ही चाची से विवाह कर लिया, भतीजे ने चाची आयुषी कुमारी से विवाह कर लिया, आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी, आयुषी कुमारी की पहली शादी से एक संतान भी है, भतीजे सचिन से गांव के ही मंदिर में शादी की, चाची ने लवर भतीजे संग मंदिर में लिए फेरे

➡देवरिया-रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भटनी थाना क्षेत्र के सिसवा के पास की घटना

➡दिल्ली-पहलगाम हमले में NIA को बड़ी कामयाबी, आतंकियों के 2 पनहगार गिरफ्तार किए गए, दोनों ने लश्कर आतंकियों को पनाह दिया था, दोनों ने पाकिस्तानी आतंकियों को पनाह दिया था, परवेज अहमद और बशीर अहमद को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों ने 3 आतंकियों के बारे में जानकारी दी

➡बुलंदशहर-रोड किनारे खड़ी कार में दूसरी कार ने मारी टक्कर, रोड पर जा रही महिलाएं बाल बाल बची, पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, एक्सीडेंट कर युवक मौके से हुआ फरार, बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला

➡शामली-प्रशासनिक जांच में जलभराव,बिजली की मिली समस्याएं, डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट निरीक्षण करने पहुंचे

➡बनत में प्रधानमंत्री शहरी आवासों में निरीक्षण करने पहुंचे हामिद हुसैन, डूडा की इंजीनियरों की टीम सर्वे के बाद स्टीमेट सौंपेंगी, टीम सर्वे के बाद स्टीमेट बनाकर डीएम को सौंपेंगी

➡हमीरपुर-MLA मनोज प्रजापति ने SDO को लगाई फटकार, बरसते पानी के बीच SDO मो. शहजाद खान को लगाई फटकार, विधायक मनोज प्रजापति ने SDO मो. शहजाद खान से कहा, यहां का अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहा है- विधायक, लगातार पावर कट से लोग परेशान है- विधायक, जनता की शिकायत पर पावर स्टेशन पर पहुंचे थे MLA, 2 हफ्ते से लगातार पावर कट के चलते जनता है परेशान, बारिश के चलते सुमेरपुर पावर स्टेशन की 33 की लाइन हो जाती ब्रेक डाउन

➡चित्रकूट -PWD द्वारा बनाई गई सड़क में हुआ भ्रष्टाचार, बनाई गई सड़क जगह जगह से उखड़ी, ग्रामीणों ने रोड की गुणवत्ता का बनाया वीडियो, वीडियो में पैर मारने से उखड़ती दिख रही रोड, मऊ अंतर्गत ज़ोरवारा करही संपर्क मार्ग का मामला

➡बाराबंकी -NHAI की बड़ी लापरवाही से हो सकता बड़ा हादसा, अयोध्या हाईवे पर अधूरे पड़े काम से हो रही दुर्घटनाएं, हैदरगढ़ ओवरब्रिज की सर्विस लेन का काम है अधूरा, हैदरगढ़ ओवरब्रिज सर्विस लेन पर आए दिन हो रहे हादसे, हाईवे अथॉरिटी की तरफ से नहीं लगाया गया चेतावनी बोर्ड, रॉन्ग साइड से वाहनों के आने से हो रहे हादसे

➡बागपत-फैक्ट्री पर छापा मारने गई GST की टीम पर हमला, फैक्ट्री मालिक सुनील ने GST टीम पर किया हमला, सिपाही मोहित के साथ मारपीट कर फाड़ी वर्दी, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुआ आरोपी, फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हुआ आरोपी, GST विभाग के अधिकारियों ने कई ट्रक को किया सीज, बिल से अधिक माल भेजकर हो रही थी GST की चोरी, बागपत क्षेत्र के पाली स्थित बतासा बनाने की फैक्ट्री का मामला

➡बागपत -रिवाल्वर के साथ युवक का वीडियो वायरल, युवक ने दोस्त को वीडियो कॉल कर दिखाई पिस्टल , गाना लगाकर युवक ने वीडियो किया वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस, दोघट थाना क्षेत्र के कान्हड़ गांव का मामला

➡रायबरेली-दिव्यांग प्रेमी के साथ रफूचक्कर पत्नी, शादी के 6 साल बाद दिव्यांग प्रेमी के साथ पत्नी फरार, पत्नी की तलाश में दर-दर घूम रहा पति दीपक, मायके, ससुराल के लोग भी नीलम की तलाश में जुटे, वर्ष 2019 में हुआ था दीपक का नीलम से विवाह, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा का मामला

➡केदारनाथ धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह, श्रद्धालु 6KM का अतिरिक्त पैदल मार्ग तय कर रहे, केदारनाथ धाम के लिए अतिरिक्त चलना पड़ रहा, बारिश के कारण मुनकटिया के पास मार्ग बाधित हुआ , अतिरिक्त 6KM का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है, मलबा आने से शटल सेवा का मार्ग अवरुद्ध हो गया था

➡मेरठ -दलितों की गरीब बस्ती में फैला डायरिया,1 मौत, नगर निगम के जहरीले पानी से डायरिया फैला , 50 से ज्यादा लोग 15 दिन में डायरिया से पीड़ित, एक ही गली में बदबूदार पानी फैला रहा बीमारी , नगर निगम अब टैंकरों से सप्लाई कर रहा पीने का पानी, स्वास्थ्य विभाग ने गली के बाहर लगाए हेल्थ कैंप , वाटर सप्लाई के सैंपल जांच के लिए लैबोरेट्री भेजें, शास्त्रीनगर के बौद्ध बिहार वाली गली का मामला
——————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *