आज सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
————————————-
➡लखनऊ- झारखंड के पकड़े गए गिरोह से खुलासा, बच्चों से चोरी करवाते थे मोबाइल फोन, चोरी हुए मोबाइल से कराते थे साइबर ठगी, बांग्लादेश में बेचे चोरी के 5 हज़ार मोबाइल, बच्चा चोर गिरोह ने चोरी किए हजारों मोबाइल, हैंडलर कॉक्स बाजार के रास्ते पहुंचाता बांग्लादेश, कानपुर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ में गिरोह सक्रिय, साइबर क्राइम सेल ने पकड़ा है झारखंड का गिरोह
➡लखनऊ- शहर से हटाई जाएंगी अवैध बस्तियां, 7 दिनों में कार्य पूरा करने के निर्देश, नगर निगम की जमीनों से हटाई जाएंगी अवैध बस्तियां, प्रशासन ने कई बस्तियों को चिन्हित किया, अभियान चलाकर खाली कराई जाएंगी बस्तियां, भिक्षावृत्ति कराने वालों के खिलाफ दर्ज होगी FIR, जरूरतमंदों को सुरक्षित आवास मुहैय्या कराने के निर्देश
➡लखनऊ- अर्थ डे पर लोहिया पार्क में हुआ कार्यक्रम, चिंतन एनवायरमेंट रिसर्च ग्रुप की ओर से कार्यक्रम, कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने लिया भाग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक, तख़्ती बैनर लेकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश, पृथ्वी की रक्षा करने के लिए सभी को किया जागरूक
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता, आज दोपहर 1.30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे अखिलेश
➡आगरा – होटल में युवक द्वारा खुद को आग लगाने का मामला, 8 अप्रैल को हुई थी घटना, इलाज के दौरान युवक की मौत, होटल में महिला मित्र से मिलने पहुंचा था, लगाई थी आग, खुद को आग लगा होटल में भागते CCTV हुआ था वायरल, मृतक की पत्नी ने महिला मित्र, भाई पर दर्ज कराया केस, मौत से पहले युवक ने महिला मित्र के खिलाफ दिए थे बयान, ब्लैकमेल कर महिला मित्र वसूल चुकी थी 1.40 लाख रुपये, लगातार रुपये, शादी का दबाव बना रही थी महिला मित्र, ज्वलनशील पदार्थ लेकर होटल मिलने पहुंचा था युवक, प्रेमी को आग से बचाने के दौरान महिला मित्र भी झुलसी थी, प्रेम जाल में फंसा महिला करती थी ब्लैकमेल- मृतक की पत्नी, मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस, कार्रवाई में जुटी पुलिस, थाना हरिपर्वत घटिया होटल किंग पार्क एवेन्यू का मामला
➡अमेठी- मुर्गी फार्म पर दलित युवक की हत्या का मामला, मामले में पुलिस ने 2 नामजद को गिरफ्तार किया, दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई में जुटी, हत्या की असली वजह का अभी नहीं हुआ खुलासा, जामों थाना क्षेत्र के पूरे अल्प सिंह गांव का मामला
➡हापुड़- टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों की गुंडई, कार सवार गुंडों ने टोल कर्मचारी को पीटा, टोल से गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था विवाद, टोल बूथ में घुसकर गुंडों ने टोल कर्मचारी को पीटा, कर्मचारी को पीटते हुए गुंडे सीसीटीवी कैमरे में कैद , पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र छिजारसी टोल का मामला
➡झांसी- खदान में मिला राज मिस्त्री का शव, रामगोपाल प्रजापति के रूप में मृतक की पहचान, बहन से बोल कर आया था आज मेरा आखरी दिन, पत्नी की बेवफाई से परेशान था राज मिस्त्री, पत्नी घर बेचकर बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी, रक्सा थाना क्षेत्र के गांव डेली का मामला
➡आगरा – युवक के साथ अस्पताल में मारपीट का मामला, अस्पताल संचालक सहित 12 के खिलाफ केस दर्ज, युवक अभिषेक के पिता ने कराया मुकदमा दर्ज, अस्पताल के स्टाफ द्वारा युवक से की गई थी मारपीट, मारपीट में युवक हुआ था गंभीर घायल, दबंग किस्म का है अस्पताल संचालक डॉक्टर अमित सिंह, आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की घटना
➡बस्ती- अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ट्रक को मारी टक्कर, ट्रक बीच सड़क पर पलटा, रोड पर फैली रील, NHAI टीम, पुलिस ने चालक को मलबे से निकाला बाहर, चालक गंभीर घायल, श्रीराम अस्पताल अयोध्या में भर्ती, लखनऊ से गोरखपुर जा रहा था ट्रक, परशुरामपुर के नेशनल हाईवे घघौवा चौके के पास हादसा
➡ललितपुर-= भाई की मौत का क्लेम पाने के लिए की भाभी से शादी, गर्भवती पत्नी को छोड़कर दूसरी लड़की के साथ फरार देवर, पीड़ित महिला अधिकारियों से लगा रही न्याय की गुहार, एसपी ने हर सम्भव मदद का पीड़ित को दिया भरोसा, ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र एक गांव का मामला
➡हापुड़ – हापुड़ में सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला, सीडीओ हिमांशु गौतम मामले में करेंगे पूछताछ, CDPO, सुपरवाइजर, 17 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पूछताछ, CDPO, सुपरवाइजर की लापरवाही के चलते हुई कालाबाजारी, केंद्रों पर बच्चों को वितरण होने वाले राशन की हुई थी कालाबाजारी, बाजार में बेचने के लिए लाया गया था दलिया, चने की दाल, हापुड़ एसडीएम ने छापा मारकर पकड़ी थी राशन भरी गाड़ी, सीडीओ की पूछताछ के बाद खुलेगे कालाबजारी के कई राज़
➡ग्रेटर नोएडा – सोसाइटी में एंट्री को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, बिना स्टीकर के गाड़ी ले जाने को लेकर हुआ विवाद, गाड़ी रोके जाने पर गार्ड से बहस के बाद किया हमला, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और लात-घूंसे, सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर केस दर्ज, दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, थाना बिसरख के आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी की घटना
➡हापुड़ – संदिग्ध हालत में 4 माह की गर्भवती की मौत , घर के अंदर पड़ा मिला महिला का शव, मायके का ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप , मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया, मामले में पति समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, थाना धौलाना के गांव ककराना का मामला
➡अलीगढ़- विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम का बड़ा कारनामा , 5 साल पहले मर चुके 179 लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट, 179 मृतकों पर ही दर्ज करा दी बिजली चोरी की रिपोर्ट, अदालत में समीक्षा पर सामने आई इंजीनियरों की लापरवाही, कोर्ट ने पुनः विवेचना के लिए भेजे सभी मुकदमे, विजिलेंस ने खामोशी से लगा दी थी मामलों में एफआर, 2023 से अब तक मृत 179 लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट, कोर्ट ने बिजली विभाग की लापरवाही मानते सभी FR अस्वीकार कीं
➡मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर दंगे में सोहनवीर हत्याकांड का मामला, जिला कोर्ट ने सभी 16 आरोपियों को किया बरी, पंचायत से लौटते वक्त अपहरण-हत्या का था मामला, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया दोषमुक्त, आरोप साबित नहीं कर पाया अभियोजन पक्ष-कोर्ट, 7 सितंबर 2013 में पंचायत के बाद हुई थी हत्या, नंगला मंदौड़ पंचायत से घर लौटते वक्त हुई थी हत्या, भोपा के भोकरहेड़ी निवासी थे किसान सोहनवीर
➡बरेली- बरेली से सामने आया चौंकाने वाला मामला, 25 साल से फर्जी अधिकारी बनकर वसूली, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर की वसूली, राम प्रसाद का सामना असली अफसर से हुआ, असली अफसर से बोला- 25 साल से कर रहा हूं वसूली, मेरा आज तक कोई कुछ नहीं कर पाया- नकली अफसर, आरोपी के खिलाफ असली खाद्य निरीक्षक ने दर्ज कराई FIR, मुकेश ने बारादरी थाने में दर्ज कराई आरोपी के खिलाफ FIR
➡आगरा – रेलवे से नहीं मिली NOC,मेट्रो सुरंग बनाने का काम रुका, SN मेडिकल से मनकामेश्वर स्टेशन तक बननी थी सुरंग, रेलवे ट्रैक के कारण मेट्रो को नहीं मिली एनओसी, सितंबर के बाद ही RBS स्टेशन तक मेट्रो चलने की संभावना, पहले कॉरिडोर में SN मेडिकल से मनकामेश्वर के बीच ट्रैक, मनकामेश्वर स्टेशन के बीच बिजलीघर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक, 2 महीने बाद भी रेलवे से सुरंग की खुदाई को नहीं मिली NOC, आरबीएस, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज स्टेशन का निर्माण पूरा , तीनों स्टेशनों पर तेजी से चल रहा है सिविल कार्य
➡प्रयागराज- प्रयागराज में युवक की हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, दोस्त के बुलाने पर साथ में गया था युवक, शराब पार्टी के बाद कहासुनी के बाद हुई हत्या, दोस्त पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों की तहरीर पर दोस्त पुलिस हिरासत में, करछना थाने के देवरी गांव की सनसनीखेज वारदात
➡रामपुर – शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, घर का सामान जलकर राख, लेंटर भी चटका, आग से 40 लाख के नुकसान का है आंकलन, बेटी के शादी का दहेज, कपड़ा आदि जलकर राख, घर के सभी लोग छत से होते हुए बाहर निकले, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, बुगदारी साहब मोहल्ले की में आग लगने की घटना
➡बदायूं – जमीन पर टूटी पड़ी हाई टेंशन लाइन से किसान की मौत, लाइन की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत , ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की, मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों की भीड़ जुटी, बिल्सी थाना क्षेत्र के धनौली गांव की घटना
➡रायबरेली- PPP मॉडल पर विकसित होगा शहर का बस अड्डा, जल्द ही बस अड्डे को चमकाने का कार्य होगा शुरू, शासन स्तर से राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेज को दिया गया कार्य, अस्थाई अड्डा संचालन के लिए तलाशी जा रही है भूमि, ग्राउंड फ्लोर पर संचालित होगा बस अड्डा, ऊपर दो मंजिला मल्टीफ्लैक्स मॉल भी बनेगा
➡देवरिया- अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकराई, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़े, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, बरहज क्षेत्र के कापरवार रुद्रपुर मार्ग का मामला
➡दिल्ली- जगतपुरी में युवक की हत्या से मची सनसनी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस , पुलिस को मिली खून से लथपथ युवक की लाश, मृतक युवक की उम्र 20-22 साल होने की आशंका, मामले में आगे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.
➡दिल्ली- पीएम मोदी का आज से सऊदी अरब का दौरा, आज से 2 दिनों के सऊदी दौरे पर पीएम मोदी, रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर होंगे अहम करार, सऊदी अरब के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे PM, भारत-सऊदी के बीच ऐतिहासिक संबंध- पीएम मोदी
————————————————————————————