आज की बड़ी खबरें……………………………………………….
**************************************
➡लखनऊ- आईटी मेट्रो स्टेशन के नीचे दुकान में लगी आग, मेट्रो स्टेशन के नीचे गिफ्ट शॉप में लगी आग, पुलिस-फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर मौजूद
➡मेरठ – सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे, पत्नी ने सबसे पहले सौरभ के दिल पर किये थे 3 वार, बेरहमी से सौरभ के दिल में घुसाया गया था चाकू, दिल चीरने के बाद, काटा था सौरभ का सिर, ड्रम में घुसाने के लिये शरीर के छोटे-छोचे टुकड़े किए थे , पुलिस ने जांच के लिए एक टीम हिमाचल रवाना की, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रूह कांपी, मुस्कान को फांसी की मांग करने वाली मां निकली सौतेली, पुलिस ने चाकू,दवा, ड्रम वाले दुकानदारों से की पूछताछ, 12वीं पास सौरभ के लंदन जाने की हो रही जांच, दर्जनों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है पुलिस, साक्ष्य जुटाकर कड़ी सजा दिलाना पुलिस का लक्ष्य-एसपी, ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरापुरम में हुई थी वारदात
➡मिर्जापुर- दुर्घटना में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, ट्रेन दुर्घटना में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर , जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर मचा कोहराम, एसएसबी जवान की पत्नी का सैन्य अधिकारियों पर आरोप, मानसिक बीमारी से जूझ रहे जवान को अधिकारियों ने नहीं दी छुट्टी, मृतक की पत्नी पार्थिव शरीर को लेने से कर रही इनकार , मृतक जवान की पत्नी ने बच्चों की नौकरी की मांग की, कछवा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव का मामला
➡मेरठ- जेल पहुंची हत्यारिन पत्नी मुस्कान हुई बेचैन, जेल में बेचैनी से राते काट रही मुस्कान, साहिल, पहले दिल खाने से मुस्कान, साहिल ने किया इनकार, जेल अधिकारियों के समझाने पर अगले दिन खाया खाना, हत्यारे प्रेमी युगल ने जेल में साथ रहने की मांग की, अलग अलग बैरक में रखे गये मुस्कान और साहिल, नशे की लत को देखते मुस्कान, साहिल का हुआ चेकअप, मेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद है दोनों
➡गोंडा – तरबगंज में जमीनी विवाद में चला हथगोला, हथगोले की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, हथगोला चलाने वाला बुजुर्ग का ही पाटीदार, दोनों के बीच दीवाल उठाने का था विवाद, छत पर हथगोला फेंकने से बुजुर्ग की मौत, सूचना पर पुलिस ने गांव को छावनी में बदला , बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पीड़ित का पाटीदार 2 सगे भाइयों पर आरोप, तरबगंज थाना क्षेत्र के शीशव गांव का मामला.
➡मेरठ- जुमे की नमाज में काजी की कुर्सी पर बवाल, स्वयंभू काजी कारी शफीक को भीड़ ने घेरा, हंगामे के बाद मस्जिद से कारी को निकाला गया, पुलिस सुरक्षा के बीच मस्जिद में आए थे कारी शरीक, मौलाना खुर्शीद ने जुमे की नमाज अता कराई, कारी शफीक को तकरीर के लिए माइक नहीं मिला, कोतवाली के शाही जामा मस्जिद का है मामला
➡नोएडा – 32 लाख 30 वर्ग मीटर के स्पोर्ट्स सिटी स्कैम में कार्रवाई, बिल्डरों और प्राधिकरण अधिकारियों पर CBI ने दर्ज की FIR, 2009 से 2015 तक 10 हज़ार करोड़ से अधिक का स्कैम, 4 बिल्डरों को सेक्टर 78,79,101 और 150 में मिली थी जमीन, नियमों को ताक पर रखकर ज़मीन 84 बिल्डरों को बेची गई , 70% स्पोर्टस,30 % पर रेज़िडेंशियल कॉमर्शियल करना था विकसित , अफसरों की मिलीभगत से हाईराइज़ बिल्डिंग्स बना दी गई , अधिकारियों-बिल्डरों की मिलीभगत से नक्शे भी एप्रूव किए गए, परियोजना में NOC ना मिलने से हजारों फ्लैट खरीदार भी फंसे, लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के निदेशक पर CBI में FIR, नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी,कई बिल्डरों दर्ज हुई FIR, आवंटी बिल्डरों पर प्राधिकरण का 10500 करोड़ बकाया.
➡अमरोहा- खेल शिक्षक ने बीआरसी केंद्र पर खाया जहर, जहर के सेवन के बाद शिक्षक की हालत बिगड़ी, शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में उत्पीड़न का मैसेज किया, उसके बाद शिक्षक वैभव गुप्ता ने खाया जहर, स्कूल के अन्य शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप, शिक्षक को अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया , निरयावली भूड़ के परिषदीय विद्यालय में तैनात है वैभव
➡कानपुर देहात: दुकान के कर्मचारी का रुपये चोरी करते वीडियो हुआ वायरल . कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर में बीज भंडार की दुकान से कर्मचारी द्वारा रुपये चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ। दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी, और पुलिस अब कार्रवाई में जुटी है।
➡बलिया: बिहार पुलिस ने शराब तस्करी का किया खुलासा, बिहार पुलिस और ALTF टीम ने बैरिया माझी पुल के रास्ते शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। संयुक्त छापेमारी में लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब से लदी पिकअप बरामद की गई। तस्करी में बैरिया पुलिस की साठगांठ की भी जानकारी सामने आई है।
➡कानपुर: संदिग्ध हालात में धागा फैक्ट्री में लगी आग, चकेरी थाना क्षेत्र के आनन्द नगर इलाके में एक धागा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फैक्ट्री नियमों की अनदेखी कर चल रही थी, जिससे आस-पास के घरों के परिवारों को बाहर भागना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡गाजीपुर: डबल मर्डर से सनसनी , गाजीपुर के उचौरी गांव में दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश में दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। अज्ञात बदमाशों ने युवकों को निशाना बनाया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
➡झांसी: पार्टी में महिला की निर्मम हत्या, पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार की भतीज बहू संगीता की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, पति रविन्द्र और मृतका के बॉयफ्रेंड रोहित ने मिलकर गला घोंटकर हत्या की। घटना के वक्त दोनों शराबी हालत में घर के अंदर थे। पुलिस ने दरवाजा खोलकर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। मृतका की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
➡लखीमपुर – लखीमपुर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया, XEN जल निगम योगेंद्र कुमार नीरज पर गंभीर आरोप, XEN ने कुर्सी के प्रभाव से करोड़ों का काम भाई को दिलाया, जल जीवन मिशन में काम कर रही बड़ी फर्म पर दबाव बनाया, 200 से ज्यादा परियोजनाओं पर काम भाई को दिलवाया, नियम ताक पर रखकर योगेंद्र ने पद का दुरुपयोग किया, शिकायतकर्ता ने जल निगम से लेकर CM तक शिकायत की, BJP के सदर और कसता MLA ने भी CM को पत्र लिखा, योगेंद्र वर्मा, सौरभ सिंह सोनू ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा
➡हरदोई – 7 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति, विधायक अलका सिंह अर्कवंशी के प्रयास से स्वीकृति, CM ने सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया को दी स्वीकृति, संडीला विधायक ने सीएम का जताया आभार, विधायक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जानकारी
➡दिल्ली- राज्यसभा में बोल रहे गृह मंत्री अमित शाह, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि- अमित शाह, शहीदों के परिवारों ने धैर्य दिखाया- शाह, जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता-शाह, कई अपराध देश की सीमा के बाहर से हो रहे-शाह, गृह मंत्रालय ने आवश्यक बदलाव किए- शाह, समय के हिसाब से बदलाव जरुरी था- शाह, हमने सुरक्षाबलों का आत्मविश्वास बढ़ाया-शाह, पिछले 10 साल में कई परिवर्तन हुए- शाह, आतंकवाद,नक्सलवाद,उग्रवाद नासूर बन गए थे-शाह, हमने इन तीनों समस्याओं का सामना किया-शाह, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस- अमित शाह, हमें समस्याएं विरासत में मिली- अमित शाह, जम्मू कश्मीर की समस्या नासूर- अमित शाह, आतंकी हमले को पहली की सरकार भूल जाती था-शाह, हमने हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया-शाह, हमने J&K से अनुच्छेद 370 को खत्म किया-शाह, पहले वोट बैंक की वजह से अनुच्छेद 370 नहीं हटा-शाह, पिछली सरकारों की कोई जवाबदेही नहीं थी-शाह, हमने लाल चौक पर तिरंगा फहराया- अमित शाह
➡दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान, 21 मार्च लोकतंत्र के विजय का दिन है, आज से 48 साल पहले इमरजेंसी हटाई गई थी – वीरेंद्र सचदेवा। उन्होंने कहा, “लोगों को कांग्रेस की यातनाएं सहनी पड़ी थीं, लेकिन आज का दिन हमारे लोकतंत्र की शक्ति और स्वतंत्रता का प्रतीक है।
➡लखनऊ- प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने किया औचक निरीक्षण, जोन-1, जोन-4,जोन-7 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, जोन-1 में सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी, हजरतगंज के नरही में गंदगी,अतिक्रमण देखने को मिला, जोन-1 के जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस, SFI मुकेश और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस , 3 दिन के वेतन कटौती के भी आदेश दिए गए हैं, कार्यदायी संस्था पर 10 हजार जुर्माना लगाया गया
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, टीम भावना से ही सफलता मिलती है-सीएम, यूपी सहकारिता विभाग ने अच्छा प्रयास किया-CM, हमारे 16 सहकारी बैंक बन्द हो गए थे- सीएम, इससे अन्नदाता किसान प्रभावित था- सीएम,. बलरामपुर में नया सहकारी बैंक शुरू करेंगे-CM, पीएम मोदी ने सहकारिता को एक नई जान दी-CM, हमारे बैंक लाभांश कमाने को तैयार हो गए हैं-CM, बैंक का वित्त मंत्री से अच्छा तालमेल होता है-CM, CM ने कैश क्रेडिट 15 लाख करने की घोषणा की, 32 हजार से अधिक युवाओं को ऋण मिला-CM, हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा-सीएम.
➡लखनऊ – लखनऊ के मलिहाबाद में युवती की हत्या का मामला, मलिहाबाद पुलिस-सर्विलांस टीम ने 1 आरोपी को पकड़ा, दुबग्गा निवासी आरोपी दिनेश कुमार को किया अरेस्ट, लूट के बाद दुष्कर्म का विरोध करने पर हुई थी हत्या, हत्या में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा पुलिस ने बरामद किया, मुख्य आरोपी ऑटो चालक अजय अभी भी फरार है, गिरफ्तार दिनेश और मुख्य आरोपी अजय भाई है, गिरफ्तार दिनेश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है, फरार आरोपी ऑटो चालक अजय पर 23 मुकदमे दर्ज है, आलमबाग से लेकर मलिहाबाद तक CCTV खंगाले गए, सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से हुई गिरफ्तारी
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेस में यूपीएसटीडीसी ने शुरू की तैयारी, प्रदेश के 14 राही पर्यटक आवास गृहों संचालित होंगे, वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा संचालन, 15 वर्षों की लीज पर दिए जाने की तैयारी शुरू, आगरा, फतेहपुर सीकरी, बिठूर में पर्यटक आवास गृह, गाजीपुर, नवाबगंज, झांसी, बरेली में पर्यटक आवास गृह
➡लखनऊ- मलिहाबाद में महिला की हत्या का मामला , फरार आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित, फरार ऑटो चालक अजय पर 1 लाख इनाम, पुलिस कमिश्नर ने 1 लाख का इनाम किया घोषित, एक आरोपी दिनेश कुमार की आज हुई गिरफ्तारी, पुलिस की कई टीम अजय की तलाश में जुटी
➡बहराइच – नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों का हल्ला बोल, सभासदों ने जमकर किया प्रदर्शन और नारेबाजी, प्रदर्शन कर DM, SP राम नयन सिंह को सौंपा ज्ञापन, नगर पंचायत पति पर सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, नगर पंचायत जरवल, तस्लीम बानो के पति है प्रतिनिधि मिथुन, नगर पंचायत पति पर FIR दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं, DM ने SDM को मामले की जांच करने के दिए निर्देश
➡मेरठ – मेरठ का बहुचर्चित सौरभ कुमार मर्डर केस , कत्ल के बाद शिमला गई मुस्कान का ऑडियो, मुस्कान ने साहिल के लिए मंगाया था बर्थडे केक, कैब ड्राइवर को ऑडियो भेजकर मंगाया केक, कैब ड्राइवर को फोन पर कॉल करने से मना किया था, होटल के रिसेप्सन पर केक छोड़ने के लिए कहा था, कैब ड्राइवर ने पुलिस अफसरों को बताई थी घटना
➡मेरठ- सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या का मामला, आरोपी मुस्कान की मां कविता का बयान, अपने माता-पिता से कभी कुछ मत छिपाओ-कविता, मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है- कविता, मैं उससे पूछती थी कि उसे क्या परेशानी है-कविता, 2 साल में उसका 10 किलो वजन कम हुआ-कविता, उसने बहुत बातें छिपाईं,इसीलिए वो जेल में है-कविता, हमें नहीं पता कि उसका ब्रेनवॉश किया गया- कविता.
➡श्रावस्ती – फर्जी अध्यापक को अदालत ने सुनाई सजा , अध्यापक को 5 साल 11 महीने का कारावास , कोर्ट ने 10 हज़ार 500 का जुर्माना भी लगाया , फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने का आरोप, फर्जी अध्यापक शोभानाथ पर गिलौला थाने में मुकदमा, विवेचना के बाद कोर्ट में आरोप पत्र किया था दाखिल , संतकबीरनगर जिले का रहने वाला है फर्जी अध्यापक
➡हरदोई- हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह की 2 महिला को पकड़ा, 19 मार्च को हरदोई से चोरी हुआ बच्चा बरामद, सीतापुर से भी 3 वर्षीय दो अन्य बच्चे किए थे चोरी, चोरी हुए बच्चे को आंध्र प्रदेश से किया बरामद, बच्चे को लेकर हरदोई पहुंची पुलिस टीम, हैदराबाद से बरामद कर 3 सदस्यों को किया अरेस्ट, गिरोह की मास्टरमाइंड महिला शारदा अभी भी फरार, बच्चे पाकर परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद, पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने दी जानकारी
➡अम्बेडकरनगर- बकरी चुराने गई नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म, गांव के ही 2 युवकों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पीड़िता के भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया , घटना में शामिल दोनों आरोपी को किया गया अरेस्ट, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡सीतापुर – व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर्ज वापस न कर पाने से परेशान था व्यक्ति, व्यक्ति ने अपनी शादी के लिए लिया था 1 लाख , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामपुर कला थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡अलीगढ़ – सूदखोर से परेशान युवती ने खुद को कमरे में किया बंद, सूदखोर पर परिवार के सदस्य को बंधक बनाने का आरोप, पीड़ित ने बमुश्किल भागकर बचाई जान, अब पीड़ित फरार, सूदखोर का महिलाओं को उठा ले जाने का ऑडियो वायरल, क्वार्सी थाना इलाके के शांति नगर का मामला.
➡हमीरपुर – हमीरपुर में भारत समाचार की खबर का असर, XEN मीटर राकेश कुमार आगरा मुख्यालय से अटैच, भारत समाचार पर चली खबर तो आगरा मुख्यालय अटैच, MLA मनोज प्रजापति ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, भारत समाचार की खबर का एमडी DVVNL ने लिया संज्ञान, मीटर के नाम पर वसूली, जनता को प्रताड़ित किया था
➡कन्नौज – मंत्री असीम अरुण के औचक निरीक्षण से हड़कंप, निर्माणाधीन संपर्क मार्ग का मंत्री ने किया निरीक्षण, निर्माण में कई खामियों को दूर करने के दिए निर्देश, संबंधित इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश, मानीमऊ नेरा मार्ग से गोल कुआं तक बन रहा मार्ग
➡प्रतापगढ़- बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते पकड़ा गया, विजिलेंस टीम ने जेई कमल कश्यप को रंगेहाथ पकड़ा, आख्या-कनेक्शन जोड़ने के नाम पर मांगे 5000 रुपये, राजेश शुक्ला की शिकायत पर विजिलेंस टीम पहुंची, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ केस, हथिगवां के महेवा मोहनपुर के पास से JE को पकड़ा
➡मिर्जापुर – घर में घुसकर दबंगों ने महिला की पिटाई की, होमगार्ड के घर में छत से घुसे दबंगों ने की पिटाई, होमगार्ड का जवान न्याय के लिए भटक रहा, एक सप्ताह के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अदलहाट थाना क्षेत्र के श्रीपुर ग्राम का मामला.
➡बुलंदशहर- भट्ठा संचालक से 2.50 करोड़ की फिरौती मामला, फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, कब्जे से 3 फोन, घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद, आरोपियों ने भट्ठा संचालक के बेटे पर की थी फायरिंग, एक युवक से मोबाइल लूटकर रंगदारी मांग रहे थे, पुलिस ने जेवर मार्ग स्थित रामगढ़ी गेट से पकड़ा, पीड़ित रामेश्वर की तहरीर पर मामला हुआ था दर्ज .
्् योगी भ्रष्टाचार पर सख्त,अब तक लगभग 12 आईएएस अधिकारियों को किया निलंबित*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में ताकतवर समझे जाने वाले आईएएस पर हाथ डालने से सरकारें बचती थीं,लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन आईएएस अधिकारियों पर हाथ डालने से बिल्कुल गुरेज नहीं किया,जो भ्रष्टचार में शामिल थे।कल गुरुवार को आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सीएम ने निलंबित कर दिया। 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश सचिव औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के सीईओ हैं।अभिषेक प्रकाश के पास इस समय महत्वपूर्ण विभाग है।अभिषेक प्रकाश पर हुई कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में जबरदस्त हड़कंप मचा है।
योगी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के मामले में अब तक लगभग 12 आईएएस अधिकारियों को निलंबित किया है।घनश्याम सिंह,देवी शरण उपाध्याय,टीके शीबू,सुनील वर्मा,देवेन्द्र पांडेय,अमर नाथ उपाध्याय,केदार सिंह,प्रेम प्रकाश सिंह,शारदा सिंह,जितेंद्र बहादुर सिंह,कुमार प्रशांत और अभिषेक प्रकाश हैं।
अलीगढ़ में साल 2024 में 35 भूखंडों के पट्टे मनमाने तरीके के बहाल करने का मामला सामने आया था।इसमें 2012 बैच के आईएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय का नाम भ्रष्टाचार को लेकर सामने आया,इसके बाद देवीशरण उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया।साल 2022 में सोनभद्र के डीएम टीके शीबू को निलंबित किया गया था।पद का दुरुपयोग करने के मामले में औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा को निलंबित किया गया था।हालांकि इन दोनों अधिकारियों को अब बहाल कर दिया गया है।
उन्नाव में डीएम रहे देवेंद्र कुमार पांडेय पर शिक्षा विभाग में हुई खरीद में अनियमितता के आरोप लगे।महाराजगंज के डीएम अमरनाथ उपाध्याय को गो सरंक्षण में धांधली के आरोप में निलंबित किया गया,केदारनाथ सिंह को पर्यटन विभाग में रहते हुए और शारदा सिंह को भी ओबीसी कोटे पर भर्ती नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया।
साल 2018 में अनाज घोटाले में डीएम रहते हुए जितेंद्र बहादुर सिंह और सरकारी गेहूं खरीद में गड़बड़ी के आरोप में फतेहपुर के डीएम रहते हुए कुमार प्रशांत को निलंबित किया गया था।गोरखपुर शहर की सफाई-व्यवस्था में सुधार न होने और सफाई कर्मियों के आए दिन होते उग्र आंदोलन से नाराज सीएम योगी ने नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया था।
नगर आयुक्त को निलंबित करने के साथ उनका चार्ज डीएम को दे दिया गया था। इस मामले की जांच कमिश्नर को सौंपी गई।नगर आयुक्त पर बिना काम कराए ठेकेदारों को लाखों रुपए पेमेंट करने का भी आरोप लगा। इन तमाम बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कर सीएम योगी ने ये संदेश दिया है कि करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी और भ्रष्टाचार करने वाले चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हो उन पर कार्रवाई होगी।
➡लखनऊ- नौकरी के नाम पर जालसाजी का आरोपी अरेस्ट, धोखाधड़ी करके जालसाज पर रुपए हड़पने का आरोप, 15 फर्जी वीजा आरोपी के पास से बरामद हुए, विदेशों में नौकरी की लालच देता था आरोपी, सिद्धार्थनगर निवासी हारून की गिरफ्तारी हुई, लोगों को विदेश में अच्छे पैकेज का देता था झांसा, सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡लखनऊ- मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर फेंका गया, क्षेत्रीय लोगों में गोवंश का सिर मिलने से आक्रोश, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक नीरज बोरा, मौके पर मदेयगंज थाने की पुलिस फोर्स मौजूद, मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास का मामला.
➡बांदा – कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों में हुई थी कहा सुनी, दबंग ने युवक को कार से कुचलकर किया था घायल, पुलिस ने केस दर्ज कर दबंग को नहीं पकड़ा, दबंग की धमकी से परेशान है पीड़ित परिवार, परिवार गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचा SP ऑफिस, एसपी ने परिवार को न्याय का दिया भरोसा , कोतवाली नगर के स्वराज कलोनी का मामला
➡बाराबंकी – बिजली विभाग टीम के साथ ग्रामीण ने की अभद्रता, बकाया बिल वसूलने ने गई थी बिजली विभाग टीम , अभद्रता, गाली-गलौज के कारण टीम वापस लौटी, विद्युत विभाग ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली बदोसराय के शहरी गांव का मामला
➡वाराणसी – भारतीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पहुंचे वाराणसी , काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन-पूजन- कांबली, काशी आकर बहुत अच्छा लगा- विनोद कांबली, मोदी-योगी की जोड़ी बहुत अच्छी है- विनोद कांबली, काशी पहली बार आया हूं सबने बहुत प्यार दिया, रोहित, विराट के ट्रोल होने पर बोले विनोद कांबली, रोहित शर्मा और विराट कोहली को अकेला छोड़ों.
➡उन्नाव- गंगाघाट के 3 युवकों पर युवती ने लगाया आरोप, बदनियती से झाड़ियों में खींचकर छेड़छाड़ का आरोप, शिवम, अखिलेश और एक अज्ञात पर आरोप लगा, पूर्व में भी युवती दुष्कर्म का लगा चुकी है आरोप, पुलिस मामले में करा चुकी है समझौता, कार्रवाई न होने पर मनबढ़ युवकों ने की छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन, गंगाघाट कोतवाली के पोनी गांव का है मामला
➡बाराबंकी – मंदिर की जमीन पर जल निकासी को लेकर विरोध, ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का विरोध, जल निकासी के लिए PWD बनवा रहा पुलिया, पुलिया को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, पुलिया का पानी मंदिर की भूमि पर निकालने से नाराज, पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर कराया शांत, पुलिया बंद करने के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, कोतवाली बदोसराय के बरदरी गांव का मामला.
➡मिर्जापुर – पत्रकार को डॉक्टरों की तहरीर पर पुलिस थाने लाई, स्वास्थ्य केंद्र पर खबर कवर करने गया था पत्रकार , थाने लाकर क्षेत्रीय पत्रकार को जमीन पर बैठाया, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बैठे धरने पर, राजगढ़ थाने पर क्षेत्रीय पत्रकार भी धरने पर बैठे, राजगढ़ थानाध्यक्ष के व्यवहार से नाराज है पत्रकार, दो घंटे से थाने पर धरना दे रहे सभी पत्रकार
➡फर्रुखाबाद- रेप पीड़िता की गलत रिपोर्ट भेजने पर कोर्ट की कार्रवाई, बीएनएस धारा 229 के तहत कार्रवाई का दिया था आदेश , सबूतों को गलत रूप से पेश करने पर कोर्ट हुआ सख्त, बाल पॉक्सो अपर जिला न्यायाधीश ने कार्रवाई के दिए आदेश, एसपी आलोक समेत एसओ बलराज के खिलाफ हुई कार्रवाई, रेप पीड़िता के मुकदमे में झूठे साक्ष्यों को किया गया पेश , पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश ने आदेश किया पारित , सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय पर पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस पीड़िता की मां पर बना रही दवाव, थाना मऊदरबाजा का मामला
➡सीतापुर – इमरजेंसी से डाक्टर गायब, मरीज की मौत , देर रात मां को लेकर सीएचसी पहुंचा था बेटा , इलाज के अभाव में महिला की मौत, वीडियो वायरल , मामले पर पर्दा डालने के प्रयास में दिखे CHC अधीक्षक, डाक्टर इमरजेंसी में था- सीएचसी अधीक्षक, मृत मरीज को लेकर CHC आए थे परिजन- अधीक्षक, महोली नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला,
➡मेरठ- हत्यारे साहिल-मुस्कान की मौज मस्ती के वीडियो वायरल, सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने दिन-रात शराब पी, पब में नशे में धुत मुस्कान-साहिल का वीडियो आया सामने, साहिल नशे में मस्त हो नाच रहा,मुस्कान बना रही वीडियो, मनाली शिमला में मेरठ पुलिस की टीम कर रही जांच,l जिन होटलों में मुस्कान,साहिल रुके वहां मेरठ पुलिस पहुंची, सौरभ की लाश ड्रम में भर दोनों निकले थे मनाली शिमला
➡कासगंज- एसपी ने पीड़ितके चेहरे पर लौटाई मुस्कान,m पीड़ित से बैनामे के नाम पर हुई ठगी का निस्तारण, ऑनलाइन 40 लाख रुपये की ठगी का निस्तारण, पीड़ित व्यक्ति के बैंक से लौटवाये 40 लाख रुपये, रुपये पाकर पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर आई मुस्कान, सदर कोतवाली इलाके के मामो क्षेत्र का मामला
➡मैनपुरी – सपा सांसद डिंपल यादव इफ्तार पार्टी में पहुंची , करहल सपा चेयरमैन अब्दुल नईम की थी पार्टी , इफ्तार पार्टी में सपा कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम, सरकार महिलाओं के सम्मान पर ध्यान नहीं दे रही, महिलाओं पर प्रदेश में जुल्म अत्याचार हो रहे-डिंपल, आवाज़ उठाने वालों को सरकार जेल भेज रही-डिंपल
➡इटावा- शराबी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी, हत्या करने के बाद खुद आरोपी बेटा थाने पहुंचा, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना चौबिया क्षेत्र के रमपुरा मूंज की घटना
➡कानपुर- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 लोगों की मौत , सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर की घटना
➡सीतापुर – व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, कमलापुर के पतारा कला गांव निवासी था मृतक, संदिग्ध हालत में मौत होने पर कराया पोस्टमार्टम, मृतक हिमाचल प्रदेश में कर रहा था मजदूरी, जनपद के कमलापुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡बागपत- जंगल में किसान की गला रेतकर निर्मम हत्या, 2 आरोपियों ने फोन कर मृतक के बेटे को जानकारी, बेटे को फोन पर शव को उठा ले जाने की कही बात, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सिंघावली अहीर थाने के बसौद गांव का मामला
➡हरिद्वार – हरिद्वार में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने आज फिर 4 मदरसों को किया सील, लालढांग और गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में कार्रवाई, मदरसा फजूल इस्लाम अधूरे दस्तावेजों पर बंद हुआ, सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कार्रवाई जारी, SDM अजयवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ की कार्रवाई
➡हरिद्वार – हरिद्वार में भी मेरठ जैसी घटना आई सामने, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग साजिश रच मौत की नींद सुलाया, 24 घंटे में पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट किया, 18 मार्च को शाहपुर महाडी में व्यक्ति का शव मिला था, पथरी थाना क्षेत्र के शीतलाखेड़ा का मृतक व्यक्ति
—————————————————————————–