आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡दिल्ली- आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र,, संसद में भारी हंगामें के पूरे आसार, संसद में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, पहलगाम हमले पर विपक्ष घेरने की तैयारी में, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर हंगामे के आसार, ट्रंप के बयानों पर हंगामा होना तय, सुबह 11 बजे शुरू होगी संसद की कार्यवाही

➡लखनऊ- लखनऊ में चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला, पुलिस मुख्यालय के अधिकारी मो. तारिक से हुई ठगी, 46,459 रुपए साइबर ठगों ने धोखाधड़ी से ठगे, फर्जी लिंक पर क्लिक करा कर हुई धोखाधड़ी, पीजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

➡लखनऊ- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, आरोपी सूरज सोनी पर है 17 मुकदमे दर्ज, सीतापुर का रहने वाला है आरोपी सूरज, साउथ जोन के कृष्णानगर में मुठभेड़

➡सीतापुर- सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों का उमड़ा जनसैलाब,सावन मास के दूसरे सोमवार को देवदेवेश्वर धाम नैमिषारण्य से होकर कांवड़ियों का विशाल जत्था बाबा श्यामनाथ मंदिर की ओर बढ़ता नज़र आया

➡बहराइच- नहर में उतराता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया, मटेरा क्षेत्र के कोरियनपुरवा गांव स्थित नहर का मामला

➡रुड़की – दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव,मामूली कहासुनी के बाद हुआ पथराव,तनाव की स्थिति देख भारी पुलिस तैनात ,रिक्शा तेज चलाने को लेकर विवाद हुआ , पथराव में दो राहगीर भी चोटिल हुए, रुड़की के मंगलौर का किला मोहल्ले का मामला

➡लखनऊ- दुकानदार की कारस्तानी से गुल हुई बिजली, चौक के कई इलाकों की गुल हुई बिजली, दुकानदार के गड्ढा खोदने से केबल कटा, केबल कटने से 2 हजार घरों की बिजली गुल, मंसूर नगर कश्मीरी मोहल्ला कटरा में छाया अंधेरा, 6 घंटे की मशक्कत के बाद सही हुई बिजली

➡मेरठ – हत्या में वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 साथियों के साथ मिलकर सुनील की हत्या की थी, बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद, थाना मवाना पुलिस की बदमाश कैफ से हुई मुठभेड़

➡अलीगढ़ – कार सवार कांवड़ियों ने 3 कांवड़ियों को रौंदा, कार ने पैदल चल रहे 3 कांवड़ियों को रौंदा, पैदल चल रहे दंपति समेत 3 कांवड़ियों को रौंदा, अन्य कांवड़ियों ने कार सवार कांवड़ियों को पीटा, मौके पर मची भगदड़, सूचना के बाद पहुंची पुलिस, सासनी गेट थाना के मथुरा के हाईवे की घटना

➡रायबरेली- एसपी डॉ यशवीर सिंह ने देर रात फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस,एक साथ 22 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,8 उपनिरीक्षको के बदले कार्यक्षेत्र

➡मेरठ- कांवड़मार्ग में आधी रात पहुंचे DIG कलानिधि नैथानी,ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का किया उत्साहवर्धन,टैंक चौराहा, मोदीपुरम तिराहा की ट्रैफिक व्यवस्था देखी

➡लखनऊ- 27 जुलाई को RO/ARO की होगी परीक्षा, 75 जिलों के 2382 केंद्रों पर होगी परीक्षा, परीक्षा में 10.76 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, एक पाली में आयोजित होगी RO/ARO परीक्षा, RO/ARO परीक्षा के लिए चाक-चौबंद तैयारी

➡लखनऊ- UP में अवैध धर्मांतरण के तार जाकिर नाईक से जुड़ रहे, विदेशों से फंडिंग के तार जाकिर नाईक से जुड़ रहे हैं,खुफिया एजेंसियां के अलावा ED को कुछ सुराग हाथ लगे, फंडिग में PFI, सिमी की भी अहम भूमिका शामिल, मामले में ED और ATS गहनता से कर रही जांच

➡दिल्ली- 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज होगी सुनवाई, आरक्षण नियमों में हुई विसंगति प्रकरण पर सुनवाई, आज मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

———————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *